ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस कैसे शुरू करें। How to start organic products Business in india

Organic products Business in india, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस

How to start Organic Products Business in india

आज के टाइम में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं और वह अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होते जा रहे हैं जिसके चलते लोग अपने स्वास्थ्य से संबंधित ऐसे Organic Products को ज्यादा वैल्यू देते हैं जिनका कोई भी साइड इफेक्टट (Side effects) नहीं है 

जिनके अंदर कोई भी केमिकल (chemical) मिला नहीं होता है अपने शरीर को हर तरह के नुकसान से बचाने के लिए ज्यादातर लोग ऑर्गेनिक प्रोडक्ट (Organic Products) का इस्तेमाल करते हैं जिसके वजह से ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है

इसी मांग को देखते हुए अगर आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का Business शुरू करोगे तो उसमें आपको अत्यधिक फायदा होने के बहुत मौके मिल जाएंगे अगर आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस। 

(Organic products Business)

आपको बता दें कि अभी के समय में ज्यादातर लोग केमिकल (chemical) के बने प्रोडक्ट का उपयोग कम करते हैं और बहुत सारे लोग तो ऐसे हैं जो केमिकल प्रोडक्ट को बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करते अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर लोग Organic Products की ओर आकर्षित हो जा रहे हैं 

क्योंकि ऑर्गेनिक प्रोडक्ट ऐसे होते हैं जिनमें किसी भी तरह का कोई केमिकल मिला हुआ नहीं होता एकदम प्रकृतिक (Natural) होते हैं इसलिए इनसे कोई भी साइड इफेक्ट होने की संभावना नहीं होती। या ना के बराबर होती है 

अगर देखा जाए तो chemical product organic products से सस्ते होते हैं लेकिन केमिकल प्रोडक्ट से इंसान के स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है जिसको देखते हुए केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना ही करें तो बेहतर है इसलिए ऑर्गेनिक प्रोडक्ट लोगों की पसंद बनता जा रहा है।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बिजनेस की सूची। 

(Organic product list)

हम आपको कुछ Organic Products के व्यवसाय यहां पर बताने जा रहे हैं जैसे

Organic किचन गार्डन बिजनेस

Organic फार्मिंग बिजनेस

Organic Juice stall Business

Organic स्नैप बार बिजनेस

Organic वेजिटेबल होलसेल बिजनेस

Organic सब्जी फार्मिंग बिजनेस

Organic fruits farming Business

Organic हेल्थ सप्लीमेंट बिजनेस

Organic बेबी फूड बिजनेस

Organic बॉडी एवं skin केयर प्रोडक्ट व्यवसाय

Organic डेहरी प्रोडक्ट्स बिजनेस

Organic Food store business plan

Organic आचार और जैन का व्यवसाय

Organic हैंड प्रेस अॉयल बिजनेस

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बिजनेस के लिए लाइसेंस। 

(License for Organic Products Business)

अगर आप Organic Products का बिजनेस करने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको ऑर्गेनिक ट्रेड एसोसिएशन से license और परमिट लेने की आवश्यकता होगी और इसके साथ-साथ आपको कुछ कानूनी कार्यवाही भी पूरी करनी पड़ेगी 

अगर आप चाहते हैं कि आपका Business बिना किसी अड़चन के अच्छा चले, किसी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े तो उसके लिए कानूनी कार्रवाई को अनदेखा न करिये।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के व्यवसाय में लागत। 

(Investment in Organic Products Business)

अगर आप Organic प्रोडक्ट का Business शुरू करना चाहते हैं तो वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप छोटे स्तर से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर बड़े स्तर से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं 

अगर आप छोटे स्तर से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप ₹50,000 से लेकर 100,000 तक के बजट (Investment) में यह बिजनेस बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं अगर आप यह बिजनेस बड़े स्तर से शुरू करना चाहते हैं एक Professional के रूप में यह बिजनेस करना चाहते हैं तो उसने आपका 1,000,000 से 1,500,000 लाख रुपए का बजट (Investment) आ जाएगा।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के बिजनेस के लिए जगह का चुनाव 

(Choose location for business)

अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है जगह (Location) का चुनाव करना अगर आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पर लोग आराम से पहुंच सके 

इस बात का भी खास ध्यान रखें कि आप अगर Organic Products का Business कर रहे हैं तो उस जगह पर दूसरा किसी और का ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस नहीं होना चाहिए क्योंकि यहां पर आपका Compitition बढ जाएगा 

इसलिए आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी की जहां पर आप अपना ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू कर रहे हैं वहां पर दूसरा ऐसा कोई बिजनेस ना हो, अगर आप ऐसी जगह का चुनाव करेंगे तो आपका बिजनेस एकदम अच्छा चलेगा।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के व्यवसाय के लिए स्टाफ। 

(Staff for organic products Business)

अगर आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका बिजनेस या आपका Store ठीक तरीके से व्यवस्थित होना चाहिए, 

अगर आपको लगता है कि आपको अपने बिजनेस में Staff रखने की जरूरत है तो इस बात का खास ध्यान रखें की शुरुआत में ज्यादा स्टाफ मत रखें, 

क्योंकि ज्यादा स्टाफ रखने से आपके स्टोर में ज्यादा भीड़ भाड़ बढ़ जाएगी और आपको हर महीने स्टाफ को ज्यादा सैलरी देनी पड़ेगी, शुरुआती दौर में आप अपने Store में एक या दो श्रमिक रख सकते हैं। 

और इस बात का भी खास ध्यान रखें कि आप जो Products sale कर रहे हैं यानी कि बेच रहे हैं, वह एकदम क्वालिटी (Quality) वाले होने चाहिए क्योंकि लोगों का विश्वास जीतने के लिए आपको अच्छे प्रोडक्ट को अपने स्टोर में रखने होंगे जिससे ग्राहक का आप पर विश्वास बनेगा और आपका बिजनेस अच्छा चलेगा आप अच्छी क्वालिटी वाले Products उचित दाम में ही बेचे।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के बिजनेस में बिक्री की कीमत। 

(Organic products prices)

जैसे हमने आपको बताया कि जो केमिकल के प्रोडक्ट होते हैं वह सस्ते होते हैं और जो Organic Products होते हैं वे थोड़ा किमती (costly) होते हैं यानी कि महंगे होते हैं अगर आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का Business शुरू कर रहे हैं 

तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके जो प्रोडक्ट है उनकी कीमत (Price) इतनी भी मत रखें कि ग्राहक आपके प्रोडक्ट लेने से पहले 10 बार सोचे, 

आप इसके लिए किसी दूसरे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के स्टोर पर जाएं और एक ग्राहक के रूप में सभी ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की कीमत जांच लें फिर उस हिसाब से आप अपने प्रोडक्ट की कीमत फाइनल करें, आप दूसरे लोगों के प्रोडक्ट के Prices से अपने प्रोडक्ट के price कुछ कम रखें जिससे ग्राहक आप की ओर आकर्षित हो, अगर आप अपने प्रोडक्ट के दाम दूसरे लोगों के प्रोडक्ट से ज्यादा रखेंगे तो ग्राहक आपके पास नहीं आएगा।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी बेचे। 

(Online sale Organic Product)

अगर आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आप अपने प्रोडक्ट Online भी बेज सकते हैं इसके लिए आप या तो अपनी कोई Website बना सकते हैं जिसके जरिए आप अपने Products sale कर सकें

या फिर आप E-commerce website की मदद से अपने प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचा सकते हैं इस प्रकार आप अपने Organics प्रोडक्ट की सेल को बढ़ा सकते हैं आप अपना बिजनेस ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं और बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के बिजनेस से लाभ।

(Profits in organic products Business)

अगर आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस कर रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल भी उठता होगा कि इसमें हम को कितना लाभ (Profits) मिल सकता है 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस Business से आपको हर महीने बहुत अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है इस बिजनेस में आपके द्वारा लगाई गई लागत (Investment) का 10% से 15% का मुनाफा (Profit) हर महीने हो सकता है

इस बिजनेस से होने वाली कमाई (Earning) इस बात के ऊपर भी निर्भर करती है कि आप अपना स्टोर कितने अच्छे तरीके से चला रहे हैं या कितने अच्छे तरीके से मैनेज कर रहे हैं।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के बिजनेस में जोखिम। 

(Risk in Organic Product Business)

अगर Organic Products के Business में जोखिम के बारे में देखा जाए तो इस बिजनेस में ज्यादा जोखिम नहीं होता क्योंकि जो ऑर्गेनिक प्रोडक्ट होते हैं उनके Side Effects नहीं होते, लोग इनको ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए अगर आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का व्यापार शुरू करते हैं तो इसमें आपको ज्यादा जोखिम उठाना नहीं पड़ेगा, आप अपने बिजनेस को अच्छे से प्लान करके शुरू कर सकते हैं।

तो दोस्तों यह थी कुछ Organic Products Business से संबंधित जानकारी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसको सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आप का कोई सवाल है तो वह आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें।

Leave a Comment