टिशू पेपर निर्माण व्यवसाय कैसे शुरू करें। tissue paper manufacturing business plan, in hindi

tissue paper: manufacturing business plan in Hindi

Tissue paper manufacturing process Tissue paper production cost.

Tissue paper आज के टाइम में बहुत उपयोग किए जाने वाली वस्तु है आजकल की बदलते लाइफ में Tissue paper का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है और इसके उपयोग करने से पानी का खर्चा भी कम हो जाता है

टिशू पेपर का इस्तेमाल कई जगह पर अलग-अलग रूप में किया जाता है आमतौर पर हाथ पूछने, मुंह पूछने, यहां तक कि रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा, हॉस्पिटल, ऑफिस इत्यादि में भी टिशु पेपर बहुत ज्यादा प्रयोग में लाया जाता है 

how do I start a tissue paper (napkin paper) business?

अगर आप tissue paper manufacturing business शुरू करते हो तो इससे भी आप अच्छा खासा मुनाफा (Profits) प्राप्त कर सकते हो टिशु पेपर बनाने के लिए ज्यादा आदमियों की जरूरत नहीं पड़ती, अतः आप भी tissue paper अथवा नैपकिन पेपर का बिजनेस कम श्रमिकों केे द्वारा शुरू कर सकते हैं टिशू पेपर से संबंधित जानकारी सभी जानकारियां यहां दी गई है।

टिशू पेपर बनाने के लिए रो मटेरियल

(what is the raw material for tissue paper)

आपको टिशू पेपर बनाने के लिए रो मटेरियल की जरूरत पड़ती है रो मटेरियल में आपको पेपर roll की जरूरत पड़ती है।

टिश्यू पेपर के रो मटेरियल का मूल्य 

(tissue paper raw material price)

अगर आप Tissue paper का raw material खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पेपर रोल ₹55 से ₹60 प्रति किलो के हिसाब से मिल जाता है।

कहां से खरीदें- टिशू पेपर बनाने के लिए प्लेन पेपर रोल को ऑनलाइन खरीदने के लिए इस लिंक पर जाएं।

https://m.indiamart.com/proddetail/plain-paper-roll-14626974962.html


टिशू पेपर बनाने की मशीन की कीमत 

(Tissue Paper Making Machine price)

tissue paper बनाने की Machine automatic होती है अगर आप इस मशीन को प्लेन पेपर roll से सलग्गन करते हैं तो उसके बाद टिशू पेपर बनके बाहर आने लगते हैं 

अगर बात करें tissue paper making machine cost के बारे में तो इस मशीन का जो मूल्य होता है वह टिशू पेपर के size के हिसाब से बदलता है अभी के टाइम में 30 बाई 30 का टिशू पेपर बाजार में मिलता है टिशु पेपर बनाने की मशीन की कीमत लगभग ₹500,000 होती है

मशीन कहां से खरीदें। (Machine buy)

अगर आप tissue paper बनाने की मशीन खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आप यह मशीन online भी खरीद सकते हैं मशीन ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाये।

https://www.papernapkinmachine.in/paper-napkin-making-machine.html#tissue-paper-machine


टिशू पेपर बनाने के लिए स्थान। 

(tissue paper making location)

अगर आप tissue पेपर की मशीन लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी 500 से 600 वर्ग फिट स्थान की और इससे अलग पैकिंग etc के लिए आपको जरूरत पड़ेगी 100 वर्ग फीट जगह की।

टिशु पेपर बनाने के बिजनेस में लागत। 

(tissue paper Business investment)

अगर आप टिशू पेपर का बिजनेस करना चाहते हैं तो इसमें आपको लगभग 500,000 से ₹700,000 का investment करना होगा 

अगर आप इसका बड़ा प्लांट लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आप को और अधिक धन की जरूरत पड़ेगी हमारे द्वारा बताए गए पैसों में इस मशीन के साथ साथ मशीन की वायरिंग, रो मटेरियल और विद्युत संसाधनों की पूर्ति आराम से हो जाएगी।

टिशू पेपर कैसे बनाते हैं। 

(how to make tissue paper)

टिशू पेपर बनाने में ज्यादा टेक्निक की जरूरत नहीं पड़ती tissue paper आप बड़े आराम से बना सकते हैं आपको इसके लिए मशीन की जरूरत पड़ती है जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

  • आपने जो पेपर रोल खरीदा है सबसे पहले पेपर रोल को मशीन के rolling जगह पर सेट करें और एक हिस्सा पेपर रोल का मशीन में लगाएं।

  • अगर आपको colourful tissue paper बनाना है तो आपको मशीन के अंदर दिए गए कलर भरने वाले स्थान पर अपना मनपसंद रंग डालना होगा और फिर इससे आप पेपर roll को जोड़ सकते हैं अगर आप टिशु पेपर को किसी तरह का टैग या किसी होटल, रेस्टोरेंट का नाम वगैरह देना चाहते हैं तो इसके लिए कलर पैनल में आप रबड़ का टैग लगा सकते हैं

  • जब आपके पेपर रोल का हिस्सा यहां से निकलता है उसके बाद पेपर रोल का हिस्सा आगे एम्बोस्सिगं रोल से गुजरता है इस रोल से गुजरने के बाद पेपर रोल ऐसा हो जाता है जैसे tissue paper होते हैं।

  • एम्बोस्सिगं के बाद आपका रोल पेपर फोल्डिंग सेक्शन में एंटर करता है इस सेक्शन में आपका टिशु पेपर, पेपर की तरह fold होकर कटने लगता है।

  • और इस कटिंग के बाद आपका tissue paper पूरी तरह बनकर तैयार हो जाता है।

टिशू पेपर की पैकिंग 

(tissue paper packaging)

अगर आपका टिशू पेपर बनकर तैयार हो गया है तो इसके बाद आपको इसके packaging पर ध्यान देने की जरूरत होती है 

पैकिंग करने के लिए आप अपने टैग या ट्रेडमार्क का प्रयोग कर सकते हैं अपने ट्रेडमार्क से संबंधित प्लास्टिक के पैकेट तैयार करें और आप हर पैकेट के अंदर क्षमता के अनुसार 50 या 100 टिशु पेपर डालें 

और इन पैक किए हुए मंडलों का एक बड़ा पैकेट बनाकर अपने ऑर्डर के हिसाब से उसको भेज दें।

टिशु पेपर बिजनेस के लिए लाइसेंस।

tissue paper Business करने के लिए आपको licence की जरूरत पड़ती है। जैसे-

  1. ट्रेड लाइसेंस
  2. व्यापार का पंजीकरण
  3. फैक्ट्री स्थापना के लिए लाइसेंस
  4. पोलूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से एनओसी सर्टिफिकेट
  5. निजात के लिए आईईसी संख्या का निकलवाना
  6. उद्योग के आधार पर एम एस एम ई पंजीकरण

टिशू पेपर के व्यापार की मार्केटिंग 

(tissue paper marketing)

टिशू पेपर के व्यापार में tissue paper की marketing एक अहम हिस्सा है आज के टाइम में बाजार के अंदर टिशु पेपर की बहुत ज्यादा मांग बढ़ गई है 

टिशू पेपर की खपत हर साल देश में लगभग 12% बढ़ रही है यह एक रीसाइकिलेबल और बायो डिग्रेडेबल वस्तु है इससे वातावरण को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता 

इसी वजह से tissue पेपर की इंडस्ट्री धीरे धीरे एक बड़े मुकाम पर पहुंच रही है वह लोग यह business करके एक अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं,

Is tissue paper business profitable?

How to sell tissue paper – अगर आप चाहे तो आप अपना टिशु पेपर retail या wholesale में बेच सकते हैं अगर आप अपने टिशु पेपर रिटेल में बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपसे होटल, रेस्टोरेंट आदि स्थानों से आर्डर प्राप्त कर सकते हैं 

रिटेल के अंदर आपको ज्यादा मुनाफा (Profits) प्राप्त हो जाता है अगर आप अपने टिशु पेपर को होलसेल में बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत सी बड़ी दुकानों से संपर्क करना होगा।

दोस्तों यह थी कुछ टिशु पेपर अथवा napkin paper से संबंधित जानकारी, अगर आप भी tissue paper manufacturing business शुरू करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए helpful साबित हो सकती हैं, 

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसको सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स के पास जरूर शेयर करें अगर आपके मन में इस Business से संबंधित कोई सवाल है तो वह आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें।

Leave a Comment