50+ आज का सुविचार हिंदी में | Thought Of The Day In Hindi 2022

बिना नौका के नाव पार नहीं होती, अच्छे सुविचार जीवन में अपनाने वालों की कभी हार नहीं होती। नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे सुविचार इन हिंदी जिनको पढ़कर आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। आज के समय में हर कोई किसी ना किसी परेशानी से जूझ रहा है वह चाहता है उसको कोई नई दिशा मिले उसको कोई ऐसा रास्ता मिले जिससे वह अपनी परेशानियों से लड़ने में हिम्मत जुटा सके। 

आज का सुविचार | Thoughts of The Day हिंदी छोटे सुविचार, प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी, धार्मिक सुविचार इन हिंदी, बेस्ट सुविचार स्टेटस इन हिंदी, दैनिक सुविचार इन हिंदी, वक्त छोटे सुविचार इन हिंदी, आज का सुविचार हिंदी में, मन सुविचार हिंदी, नवीनतम सुविचार, आज का सुविचार।  Thought of the day in Hindi, suvichar, God suvichar, happy suvichar, best suvichar, attitude suvichar, motivational suvichar, good morning suvichar, best hindi thoughts, aaj ka suvichar, positive thought of the day in Hindi, motivation thoughts of the day in Hindi, daily today quotes in Hindi, 2 line thought of the day in Hindi.

आज का सुविचार | Thought of the day in Hindi

इसीलिए हम आपकी मदद हेतु कुछ ऐसे Thoughts लेकर आए हैं जिनकी सहायता से आप अपने जीवन को एक नई दिशा प्रदान करोगे और अपनी परेशानियों से लड़ने की हिम्मत जुटा पाओगे हमारे द्वारा दिए गए सुविचार को पढ़कर आपको ताजगी और शांति का अनुभव होगा। यहां पर दिए गए सभी Best Hindi Thoughts Of The Day को पढ़कर आपको बहुत अच्छी प्रेरणा मिलेगी। 

यह जो सुविचार हैं यह महान विद्वानों के द्वारा बोले गए हैं जो हम आप तक पहुंचा रहे हैं इन सभी सुविचार ओं से आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी अगर आप अपने दैनिक जीवन में इन सभी सुविचारों thought of the day को अपनाओगे तो आपको महसूस होगा कि आपके जीवन में बदलाव आ रहे हैं। 

आज का सुविचार | Thoughts of The Day

हिंदी छोटे सुविचार, प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी, धार्मिक सुविचार इन हिंदी, बेस्ट सुविचार स्टेटस इन हिंदी, दैनिक सुविचार इन हिंदी, वक्त छोटे सुविचार इन हिंदी, आज का सुविचार हिंदी में, मन सुविचार हिंदी, नवीनतम सुविचार, आज का सुविचार।

Thought of the day in Hindi, suvichar, God suvichar, happy suvichar, best suvichar, attitude suvichar, motivational suvichar, good morning suvichar, best hindi thoughts, aaj ka suvichar, positive thought of the day in Hindi, motivation thoughts of the day in Hindi, daily today quotes in Hindi, 2 line thought of the day in Hindi.

Best Hindi Thoughts Of The Day

1.. बिना नौका के नाव पार नहीं होती और मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।

2..आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते हैं, कल नहीं।

3..अगर आप जिंदगी में सबसे आगे निकलना चाहता है तो हर दिन खुद को बीते हुए कल से बेहतर बनाइए।

4..मन्नत के धागे बांधों या मुरादों की पर्ची, वह देगा तभी जब होगी उसकी मर्जी।

5..इस दुनिया में शायद हम दोबारा ना आए, इसलिए जिंदगी को ऐसे जियो कि दोबारा आने की ख्वाहिश ना रहे।

6..तजुर्बा इंसान को गलत फैसले से बचाता है लेकिन तजुर्बा गलत फैसलों से ही आता है।

7..आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं वरना एक नाम के तो हजारों इंसान है। 

हिंदी सुविचार।

8..सभी के लिए पूरे दिन दया का अभ्यास करें, आप महसूस करेंगे कि आप पहले से ही स्वर्ग में हैं।

9..यदि आप अपने जीवन के सबसे बुरे समय से सीख सकते हैं, तो आप अपने जीवन का सबसे अच्छा समय बिताने के लिए तैयार रहेंगे। आपका दिन शुभ हो।

10..शब्द ऐसी चीज है जिनकी वजह से इंसान या तो दिल में उतर जाता है या फिर दिल से ही उतर जाता है।

11..आज अपना जीवन बदल दो, भविष्य पर जुआ मत लगाओ, अब, बिना देर किए।

12..किसी अच्छे काम की शुरुआत के लिए कोई भी वक्त बुरा नहीं होता।

Motivational thought in Hindi

13..समझदार इंसान का दिमाग चलता है और नासमझ इंसान की जुबान।

14..इस तरह मैंने जिंदगी को आसान कर लिया किसी से क्षमा मांग ली और किसी को क्षमा कर दिया।

15..जज्बातों में बह कर खुद को किसी के अधीन मत कीजिए, खुदा और खुद के अलावा किसी पर यकीन मत कीजिए।

16..जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका देता है जिसे कल कहते हैं।

17..इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं तेजी से निकल रही है।

18..धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है, माली चाहे किसी पेड़ को कितने भी पानी से सीचे फल तो वक्त आने पर ही लगेंगे।

19..ताकत की जरूरत तभी होती है जब कुछ बुरा करना हो, वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्यार ही काफी है।

20..हां, मैं गलतियां कर सकता हूं लेकिन किसी का गलत नहीं कर सकता। 

Happy suvichar in Hindi

21..विज्ञान कहता है जीभ पर लगी चोट सबसे जल्दी ठीक होती है लेकिन ज्ञान कहता है जीभ से लगी चोट कभी ठीक नहीं होती।

22..सब्र रख मेहनत कर तेरे नसीब का तुझ को ही मिलेगा और किसी को नहीं।

23..जीवन वैसा नहीं होता जैसा आप चाहते हो, बल्कि यह तो वैसा होता है जैसा हम इसे बनाते हैं।

24..कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं होता, हारता वही है जो लड़ा नहीं।

25..जो पल बीत गया उसे हर वक्त याद मत करो, जो सामने खड़ा है उसके साथ जीने की शुरुआत करो।

26..गीता में लिखा है निराश मत होना कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं।

27..जिंदगी ऐसे जियो कि खुदा को पसंद आ जाए क्योंकि दुनिया वालों की पसंद तो पल भर में बदल जाती है। 

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

28..सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है पर इंसान उसे अपना समझ लेता है।

29..हम क्या हैं वह सिर्फ और सिर्फ हम जानते हैं लोग केवल अंदाजा लगा सकते हैं।

30..जो हम दूसरों को देंगे वही लौटकर वापस आएगा, फिर चाहे वह सम्मान हो, इज्जत हो या धोखा।

31..अपने आप को किसी भी काम में व्यस्त रखें क्योंकि व्यस्त आदमी को दुखी होने का समय ही नहीं मिलता।

32..खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है जीवन है आगे बढ़ते रहने की लगन।

33..जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है मान लो तो हार होगी ठान लो तो जीत होगी।

34..आपका समय सीमित है इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर बर्बाद मत करो।

दैनिक जीवन सुविचार

35..आपका सबसे अच्छा शिक्षक आपकी सबसे आखरी गलती होती है।

36..अपनी लड़ाई में चयनात्मक हो, हर समस्या को युद्ध मत बनाओ।

37..अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो तरीके बदलो इरादे नहीं।

38..अच्छा वक्त उसी का होता है जो किसी का बुरा नहीं सोचते हैं।

39..अपनी किस्मत को दोष मत दो, इंसान के रूप में जन्म मिला, यह किस्मत नहीं तो क्या है।

40..दूसरा मौका सिर्फ कहानियां देती हैं जिंदगी नहीं।

41..लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।

42..वो कोई और चिराग होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं, हमने तो जलने का हुनर भी तूफानों से सीखा है।

43..मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही पर मिलता जरूर है।

छोटे सुविचार, नवीनतम सुविचार

44..किसी महान शायर ने क्या खूब लिखा है, ” जिंदगी तू ही बता कैसे तुझे प्यार करूं, तेरी हरेक सुबह मेरी उम्र कम कर देती है।”

45..जिंदगी लंबी है दोस्त बनाते रहो, दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो।

46..एक ही चौखट पर सर झुके तो सुकून मिलता है भटक जाते हैं वह लोग जिनके हजारों खुदा होते हैं।

47..हमे जो मिला है हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है, यदि आपके पांव में जूते नहीं है तो अफसोस मत कीजिए क्योंकि दुनिया में कई लोगों के पास तो पांव ही नहीं है।

48..वक्त का काम तो गुजरना है, बुरा हो तो सब्र करो, अच्छा हो तो शुक्र करो।

Today suvichar in Hindi

49..अपनापन, परवाह, आदर और थोड़ा समय यह वह दौलत है जो अपने हमसे चाहते हैं।

50..कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है कि आज अच्छा करो।

51..हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।

52..जिंदगी में कभी किसी चीज को बेकार मत समझना क्योंकि बंद पड़ी घड़ी भी दिन में दो बार समय बताती है।

53..सोच ब्रांडेड होनी चाहिए कपड़े नहीं।

जिसका रब है उसका सब है।

54..मेरा यकीन करिए, उम्मीद खोना हाथ-पांव खोने से कहीं अधिक बुरा है।

आज का सुविचार | thought of the day

55..जो चीज आप को चैलेंज करती हैं वही चीज आपको बदलती है।

56..अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।

57..ए मालिक तेरा दर हो, मेरा सर हो, यह तमाशा उम्र भर हो।

58..आपका खुश रहना ही आपके दुश्मन के लिए सबसे बड़ी सजा है।

59..आजाद रहिए विचारों से लेकिन बंधे रहिये संस्कारों से।

60..आंधियां पूरी हसरत से सर अपना पटकती रह गई, पर बच गए वो पेड़ जिनमें झुकने का हुनर था।

61..संघर्ष में इंसान अकेला होता है और सफलता में पूरी दुनिया के साथ होती है जिस जिस पर जग हंसा है उसी ने इतिहास रचा है।

62..सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता, लंबी छलांगों से कहीं बेहतर है निरंतर बढ़ते कदम, जो एक दिन आपको मंजिल तक ले जाएंगे।

63..अगर चाहते हो कि भगवान मिले तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले।

निष्कर्ष।

हमारे द्वारा दी गई जानकारी आज का सुविचार | thought of the day in Hindi आपको पसंद आई होगी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी और आपको इससे क्या सीख मिली। 

यह भी पढ़े। 

  • Rose Day special:

  • Valentine special:
  • Mother Day special:
  • Shiv Tandav Stotram:
  • Kabir Das ke dohe:

Leave a Comment