Online form kaise bhara jata hai: आज इंटरनेट की इस नई duniya में कोई भी form चाहे वो sarkari हो या गैर सरकारी सब के सब online भरे ja रहे हैं. फिर भी कई अभ्यर्थियो को आज भी khud के द्वारा online form भरना बहुत kathin लगता है और उन्हें समझ नहीं आता की Online form kaise bhare?
बहुत सारे students आज भी cyber cafe जाकर घंटो line में लगकर अपना फार्म भरवाते हैं, और कैफे wale को पैसे देकर आते हैं। इस वजह से मैनें socho की क्यों न ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें इसके बारे में bataya जाय. आज मेरे द्वारा बताये गए step by step process को पुरा karke आप भी घर बैठे अपने laptop या mobile से online form भर सकते हैं l आज के बाद कभी apko इस बात को लेकर कभी pareshni नहीं होगी की घर बैठे Online form kaise bhare (ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें)?
Online Form Kaise Bhare? | ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें।
Online form kaise bhara jata hai – Aj kal जो भी Job Vacancies आती है, सभी के लिए Online Apply kiye जाते हैं. ऐसे में बहुत से Students को इस बात की जानकारी नहीं होता की Online form कैसे भरा jata है. कई फॉर्म के Notification में यह Mention किया jata है की उस फॉर्म को स्वयं स्टूडेंट के duwara ही भ – रा जाना चाहिए. इसीलिए यदि आप भी एक students हैं तो आपको इस बात की jankari होनी चाहिए की Online Form Kaise Bhare?
Apko बता दें की online form भरने के लिए Laptop या computer होना चाहिए. आज कई परीक्षाओं के liye Smartphone के माध्यम से भी online form भरना संभव है. इसके साथ ही यदि आप laptop का इस्तेमाल कर रहे हैं तो साथ में Scanner भी होना चाहिए. अथवा यदि आप mobile phone का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप CamScanner जैसे App का estemal Documents Scan कर सकते हैं. यदि आपके pas Scanner नही है तो आप Mobile से ही Scan kiya हुआ Documents का estemal कर सकते हैं. इन चीजों के अलावा आपका Device, Internet Connection Enabled होना chahiye. यदि आपके पास ये sabhi चीजे हैं तो अब आइये हम बात करते हैं की online form भरने के liye कौन-कौन से Documents आवश्यक हैं.
Online form भरने के लिए कौन कौन-से Documents आवश्यक हैं?
Online Form Apply करते समय आपको कुछ jaruri Documents की आवश्यकता होगी. Form भरते समय निम्जनलिखित जरुरत पड़ने वाली documents अपने pas रखें जैसे कि:-
- Photo
- ID Proof (Aadhar, Pan, Ration card)
- Mobile Number
- Other important documents
1. Photo
Online form kaise bhara jata hai – Online form भरने के लिए फोटो बहुत जरुरी है. Apko बता दें की जिस भी फोटो को आप online में लगाने वाले हैं वो ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। Photo online form भरने की तिथि से 3 माह purani तक मान्य होती है। साथ ही ध्यान रखें की photo clear और sharp होनी चाहिए jisse की आवेदक का पहचान aasani से किया जा सके।
2. ID Proof
Online form भरने के लिए दूसरी सबसे जरुरी चीज है Identity Proof. Esme आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ration card, ड्राइविंग लाइसेंस आदि कोई एक laga सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि इसमें दिया gaya जन्म तिथि एवं पता आपके अन्य documents के साथ मेल खाने चाहिए। Apko फॉर्म भरते समय वही Date of Birth, Name, Address का इस्तेमाल करना hoga जो की आपके ID Proof अथवा आपके Marks sheet अथवा Certificate में diya हो.
3. Degree Certificate (Marks sheet, Etc.)
Online form kaise bhara jata hai- Form भरने के लिए अगली सबसे जरुरी चीज है Degree Certificate. कोई भी ऑनलाइन फॉर्म bharne के लिए एक Minimum Education Criteria निर्धारित होता है. उदाहरण के liye आप Graduation Pass करने के बाद कोई form भर रहे हैं तो आपको फॉर्म भरते time अपना Graduation का Marks sheet Upload करना होगा. ध्यान रखें की apke द्वारा भरा गया सभी Details आपके द्वारा submit किया जाने वाला Documents से Match करना चाहिए.
4. Email
Online form kaise bhara jata hai- Online form भरते समय E-mail ID मांगा जाता जो की online form भरते समय OTP भेजकर verify किया जाता है साथ ही साथ आपका vibhag या आयोग आगे की जानकारी जैसे exam date, result published or verification process की jankari देती है। फॉर्म भरने के uprant आप इसी ईमेल और password का उपयोग करके लॉग इन करके एडमिट कार्ड download कर सकते हैं या अपने फॉर्म का status चेक कर सकते हैं.
5. Mobile Number
Online form kaise bhara jata hai – Online form भरते समय आपसे मोबाइल नंबर मांगा jata जो की अभ्यर्थी को देना अनिवार्य होता है। Mobile number मांगने का उद्देश्य यह होता है की आपको Text Message के माध्यम से Exam से sambandhit जानकारी दी जा सके अथवा Selection के बाद आपसे संपर्क kiya जा सके. आप कई बार अपना Login Portal का id पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप Email अथवा mobile number का इस्तेमाल करके उसे reset कर सकते हैं.
6. Other Important documents
Online form kaise bhara jata hai- ऊपर btaye गए Documents के अलावा कई अन्य Documents भी हैं जो online form भरते vakt काम आ सकते हैं.
a.) जाति प्रमाण पत्र:— agar आप SC कैटेगरी से है तो सामान्यत: anchal से बनाया हुआ तथा यदि आप BC category से है तो क्रीमी लेयर सहित या क्रीमी लेयर rahit जो भी मांगा गया हो, दे sakte हैं।
b.) निवास प्रमाण पत्र
c.) आय प्रमाण पत्र
d.) freedom fighter certificate
e.) विकलांगता प्रमाण पत्र
f.) वैसे प्रमाण पत्र jisse की राज्य या भारत सरकार के द्वारा aarakshan का विशेष लाभ दिया जाता हो।
ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें? | How to Apply Online Form?
Online form kaise bhara jata hai – Abhi तक हमने यह बताया की online form भरने के लिए kaun kaun सी चीजें आवश्यक हैं, आइये ab हम बात करते हैं कि Online form kaise bhare? यहाँ online form भरने के लिए Step By Step Process दिया गया है.
कोई भी online form भरने से पहले उस फॉर्म का advertisement अवश्य पढ़ें तथा उसमें दिए गए निर्देशों को dhiyan में रखें। ऑनलाइन फॉर्म भरने से pehle आप यह सुनिश्चित कर लें कि aapke पास एक Laptop या Mobile हो। Sath ही साथ एक Fast Internet connection हो।
Online form भरने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
Online form kaise bhara jata hai
1. आप jis भी आयोग या विभाग के फॉर्म को भरने वाले हैं sabse पहले उसके Official Website पर जाएं।
2. वहां दिए गए form को खोलें और रजिस्ट्रेशन कर aage बढ़े.
3. अगर ayog या विभाग के द्वारा User ID और Password diya जाता है तो उसे भविष्य के लिए surakshit रखें।
4. Photo और Signature को upload करें।
5. form में मांगे गए अन्य सारे Documents को upload करें
6. form भरते समय अंत में Application Fee Payments karne को बोला जाता है। आप Application Fee को Debit card, Credit card ,UPI या Netbanking के द्वारा जमा कर sakte हैं। यदि फॉर्म भरने में शुल्क देय नहीं हो तो इस process को छोड़ दें और आगे बढ़ें।
7. Form को final submit करने से पहले एक बार पुनः check कर ले तथा भूलवश हुए त्रुटि को sudhar लें।
8. अब आप form को Final Submit कर दें।
9. form को final submit करने के बाद फॉर्म का Print Out निकाल लें और अपने पास रखें। Result हो जाने के बाद Print Out की need पड़ती है जो आपके पास होना अति आवश्यक है।
FAQs – Online form kaise bhara jata hai
क्या online form भरने में पैसे लगते हैं?
Online form भरने के लिए कुछ Extra Fees नहीं देना पड़ता है. अलग अलग Vacancies के aadhar पर फॉर्म Apply करने के कुछ शुल्क nirdharit किया जाता है. आपको बस उतना ही Payment karna होगा. आप यह Payment क्रेडिट कार्ड, UPI (Phonepe, Google Pay), डेबिट card आदि से कर सकते हैं.
क्या mobile से Online form भरा जा सकता है?
जी हाँ, mobile से भी form भरा जा सकता है. आपके मोबाइल में Scanner App होना चाहिए तथा थोडा बेहतर camera होना चाहिए जिससे आप साफ़ photo तथा documents स्कैन कर पायें.
Online form भरने के लिए कौन कौन सी चीजें जरुरी है?
Online form भरने के लिए आपके पास Internet Connection Enabled Laptop/ Computer/ Smartphone तथा जरुरी documents अथवा पेमेंट करने के लिए Card, UPI होना chahiye तथा बैंक में उतना पैसा होना चाहिए jitna फॉर्म भरने का शुल्क हो ताकि आप payment कर सकें.
Online form भरने के पैसे क्यों लिया जाता है?
Online form भरते समय पैसे इसीलिए लिया जाता है ताकि Examination से जुडी प्रबंध की जा सके. क्योंकि Selection सभी फॉर्म भरने वालों की नहीं hoti. और इन सभी का एग्जाम लेने का खर्च akele कंपनी, यूनिवर्सिटी, सरकार नहीं उठा sakti.
क्या घर बैठे online form भरा जा सकता है?
आप कहीं से भी online form भर सकते हैं बस इस बात का dhiyan रखें की उस Area में सही नेटवर्क connection उपलब्ध हो.
Online form भरने के लिए अधिसूचना कहाँ से प्राप्त करें?
यदि आप online form भरने के लिए Notification देखना चाहते हैं तो आप Sarkari Result website पर विजिट कर सकते हैं. यहाँ पर नए नए Jobs Notification प्रतिदिन publish किये आते हैं और इसके साथ साथ Official Website का link भी दिया जाता है जहाँ से आप online form भर सकते हैं.
निष्कर्ष।
उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें | Online Form Kaise Bhara jata hai आपको पसंद आई होगी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी।