डिस्पोजल गिलास कैसे बनते है। , पेपर गिलास मेकिंग मशीन प्राइस इन इंडिया , गिलास बनाने वाली मशीन की कीमत ,
Disposal glass making business , disposal glass making machine price , how to start disposal glass making business
आपने बहुत सारी Business के बारे में सुना होगा और बहुत सारे बिजनेस प्लान करने के बारे में आपने सोचा भी होगा ऐसे ही हम बात करने वाले हैं एक ऐसे बिजनेस के बारे में इस बिजनेस का नाम है
डिस्पोजल गिलास का बिजनेस जी हां आपको disposal glass का बिजनेस शुरू करने के लिए क्या करना होगा दूसरे छोटे बिजनेस की तरह आप यह बिजनेस भी कम लागत में शुरू कर सकते हैं।
आजकल हर party में हर ब्याह शादी में डिस्पोजल गिलास का इस्तेमाल होते ही होता है आपके फैमिली function में भी डिस्पोजल गिलास का इस्तेमाल ज्यादातर होता है नहीं आप किसी होटल में भी चले जाए वहां पर भी आपको डिस्पोजल गिलास देखने को मिलेंगे अगर आप चाय पीने बैठते हैं
तो वहां पर भी आपको डिस्पोजल गिलास में ही चाय देखने को मिलेगी आपके एरिया में हर दूसरी तीसरी गली में एक चाय की दुकान जरूर होगी और बहुत सारे होटल, रेस्टोरेंट होंगे जहां पर डिस्पोजल गिलास इस्तेमाल किए जाते हैं
तो आप ही सोचिए disposal glass की कितनी खपत है और इसकी कितनी मांग है और इसकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है अगर ऐसे में आप भी डिस्पोजल गिलास का बिजनेस शुरू करेंगे तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि आपका भी business नहीं चलेगा आपका बिजनेस हंड्रेड परसेंट चलेगा। आइए जानते हैं डिस्पोजल गिलास कैसे बनाते हैं सबसे पहले बात कर लेते हैं डिस्पोजल गिलास बनाने की मशीन के बारे में।
डिस्पोजल गिलास बनाने की मशीन की कीमत।
(Disposal glass making machine price)
दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको दो से ₹300000 की जरूरत पड़ सकती है इसके अंदर आपको सबसे पहले डिस्पोजल गिलास बनाने की मशीन खरीदनी होगी जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख से लेकर 200000 के बीच में होती है क्योंकि disposal glass सिर्फ मशीन से ही बन सकते हैं
डिस्पोजल गिलास आप हाथों से नहीं बना सकते एक भारी मात्रा में गिलास का उत्पादन करने के लिए आपका machine की आवश्यकता जरूर पड़ेगी और अच्छा मुनाफा कमाने के लिए मशीन जरूर लेनी चाहिए आप जितनी ज्यादा मात्रा में गिलास बनाएंगे उतनी ज्यादा मात्रा में आपको मुनाफा भी होगा और उतना ही आपका बिजनेस आगे भी बढ़ेगा
मशीन कहां से खरीदें। (Buy machine)
दोस्त मशीन खरीदने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप ऑनलाइन भी है मशीन खेल सकते हैं आपको सबसे पहले online market IndiaMART website पर जाकर डिस्पोजल मशीन के बारे में खोजना होगा
उस पर आपको बहुत तरह की मशीन देखने को मिल जाएंगे जिनका अलग-अलग प्राइस होगा और आपको कहीं तरह की मशीन हाथ से चलाने वाली भी देखने को मिलेंगे और कुछ मशीनें आपको ऑटोमेटिक चलने वाली भी देखने को मिलेंगे क्योंकि automatic operate होती हैं जिनमें हाथ का कोई काम नहीं होता।
मशीन की कीमत। (Machine price)
हाथ से चलाने वाली मैनुअल मशीन आपको लगभग 50000 से लेकर ₹75000 तक मिल जाएगी अगर आपको ऑटोमेटिक मशीन लेनी है तो automatic machine की कीमत आपको डेढ़ लाख रुपए से लेकर ₹200000 के बीच में मिल जाएगी अगर आप डिस्पोजल बनाने की मशीन लेना चाहते हैं
तो आप ऑटोमेटिक मशीन लीजिए क्योंकि ऑटोमेटिक मशीन से गिलास का बड़ी मात्रा में उत्पादन बहुत कम समय में हो जाएगा आपका समय बचेगा और आपको उत्पादन भी ज्यादा होगा और मुनाफा भी ज्यादा होगा और मेहनत भी कम लगेगी।
डिस्पोजल गिलास बनाने के लिए कच्चा माल।
(Raw materials for disposal glass)
डिस्पोजल गिलास बनाने के लिए आपको कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी जिससे आपकी डिस्पोजल गिलास बनकर तैयार होगी डिस्पोजल गिलास बनाने के लिए रो मटेरियल कुछ इस प्रकार आप को लेना पड़ेगा।
डिस्पोजल गिलास का मेटेरियल एक पेपर के जैसा होता है जो 80gsm से 200gsm आप पर मिलता है जसम का फुल फॉर्म होता है gram per square metre
जीएसएम पेपर की क्वालिटी बताता है कहने का मतलब यह है कि जितना ज्यादा जैसा होगा उतनी अच्छी पेपर की क्वालिटी होगी जिससे आपका disposal glass बनकर तैयार होगा।
डिस्पोजल गिलास बनाने के लिए जगह का चुनाव।
(Select location for disposal glass business)
अब आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा आप सोच रहे होंगे कि क्या हम यह बिजनेस घर से शुरू कर सकते हैं तो दोस्तों माफी चाहता हूं आप यह business घर से नहीं कर सकते क्योंकि यह भी नहीं घर से करने के लिए ठीक नहीं है
इसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे आपको इस बिजनेस के लिए कोई अच्छे वातावरण वाला अच्छी शांत जगह ढूंढनी होगी आप ऐसी कोई जहां किराए पर भी ले सकते हैं क्योंकि जब आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो आप पूरे planning के साथ करिए और अगर आपको जगह किराए पर भी लेनी पड़े तो भी कोई दुख की बात नहीं है तभी आपका भी नहीं सर आपकी कंपनी आगे बढ़ेगी।
डिस्पोजल गिलास की पैकेजिंग।
(Disposal glass packaging)
डिस्पोजल गिलास की packing करने के लिए आपको अपनी कंपनी का नाम या उसका अच्छा सा logo लेना होगा जो कि आपके प्रोडक्ट को और अच्छा बनाएगा और कस्टमर को अपनी और आकर्षित करेगा
इसके साथ-साथ आप अपने आसपास के किराना स्टोर पर भी संपर्क करें और अपने उत्पाद को अच्छे होलसेल प्राइस में भेजें कभी-कभी आसपास के घरों में छोटी मोटी पार्टी होती हैं तो उन दुकानों के जरिए आपका प्रोडक्ट खरीदा जाएगा
डिस्पोजल गिलास को कहां और कैसे बेचे।
(Sale disposal glass)
यह सब आपके बिजनेस पर डिपेंड करता है कि आप जिस प्रोडक्ट को बना रहे हैं उस प्रोडक्ट को ग्राहक की आवश्यकता अनुसार उस तक पहुंचाएं अगर आप डिस्पोजल गिलास को बेचना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी रेस्टोरेंट, होटल, चाय की दुकान वगैरा पर कांटेक्ट करना होगा वहां पर जाकर डील करनी होगी
आप इन सब लोगों से जितना संपर्क बनाएंगे आपका विनीत उतना अच्छा चलेगा आप के डिस्पोजल गिलास इतने ज्यादा सेल होंगे। वह जहां पर शादी पार्टी वगैरा होती है होटल में program होते हैं वहां पर जाकर आप अपने बिजनेस के बारे में बता सकते हैं और वहां पर भी अपने डिस्पोजल गिलास सेल कर सकते हैं जैसे जैसे लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चलता जाएगा वैसे वैसे आपका भी नहीं आगे बढ़ता चला जाएगा।
डिस्पोजल गिलास व्यवसाय की मार्केटिंग कैसे करें।
(Disposal glass business marketing)
आप डिस्पोजल गिलास की मार्केटिंग बड़े आसान तरीके से कर सकते हैं आप डिस्पोजल गिलास व्यवसाय की marketing online भी कर सकते हैं और offline भी कर सकते हैं आप अपने बिजनेस से संबंधित विज्ञापन newspaper में छपवा सकते हैं आप ऑनलाइन माध्यम से advertisement कर सकते हैं
आप अपने कंपनी अपने देने से संबंधित बैनर छपवा कर अपने शहर में लगवा सकते हैं इससे आपकी अच्छी खासी मार्केटिंग हो जाएगी और लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चल जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बिजनेस की ओर attractive होंगे और इससे आपका अच्छा benefits भी होगा।
ध्यान देने योग्य बातें। (Focus points)
हमने पोस्ट के स्टार्टिंग में आपको बताया था कि आप घर पर यह भी नेट क्यों नहीं कर सकते इसके बारे में हम चर्चा यहां पर करेंगे आप डिस्पोजल गिलास बनाने का भी नहीं घर पर इसलिए नहीं कर सकते क्योंकि यह आपके लिए हानिकारक होगा क्योंकि इसका उपयोग करने से आपके घरेलू वातावरण में हानि हो सकते हैं
इसके लिए आपको कोई शांत वातावरण की जरूरत पड़ेगी जहां पर आप अपना business शुरू कर सकते हैं और बिजनेस करते टाइम एक बात कभी ना भूले आप जिन machine का इस्तेमाल कर रहे हैं उन मशीन की साफ-सफाई हमेशा करते रहें
क्योंकि जितना ज्यादा आपकी मशीन चलेगी उतनी ज्यादा उम्र में धूल मिट्टी कचरा भी जमा होगा इसलिए मशीन की साफ सफाई नियमित रूप से करते हैं जिससे लंबे समय तक मशीन टिकी रहें और आपका बिजनेस लंबे समय तक चलता रहे और बच्चों को ऐसी मशीन से हमेशा दूर रखें।
और इस बिजनेस को करने में आप अपने घर के सदस्यों की भी सहायता ले सकते हैं या आप अकेला बिजनेस करना चाहते हैं तो आप 1, 2 कारीगर हायर कर सकते हैं इसमें ज्यादा काम करने वाले जरूरत भी नहीं पड़ती दो तीन आदमी अच्छे से इस काम को संभाल सकते हैं
क्योंकि आपके पास automatic machine होगी तो ज्यादा आदमियों की जरूरत नहीं पड़ेगी बस जब आपका disposal glass बनकर तैयार हो जाएगा उसको पैकिंग करने में उसको सेट करने में आपको लोगों की जरूरत पड़ेगी आपको कितने लोग अपने बिजनेस में रखना है वह आप अपने बिजनेस के हिसाब से तय कर सकते हैं।
और सबसे जरूरी बात आप अपने products के साथ एक बात को जरूर लिखकर दें कि आप प्रोडक्ट यूज करने के बाद इसको ऐसे वैसे जगह पर मत फेंके जिससे प्रकृति और जानवरों को हानि हो सकती है आप डिस्पोजल गिलास यूज करने के बाद उस को डस्टबिन में ही डालें आप जितना अच्छा मार्केट में नेटवर्क बना पाएंगे आपका फिनिश उतना अच्छा चलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
तो दोस्तों यदि कुछ डिस्पोजल गिलास बनाने के व्यवसाय से संबंधित जानकारी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने दोस्त को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे उनको भी इस बिजनेस के बारे में पता चल सके आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़े।
- 50+ बिजनेस आइडियाज हिंदी में। (लघु उद्योग)
- फ्रेंचाइजी लेकर कैसे कमाए लाखों रुपए जानिए।
- कपड़े धोने का साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे।
- LIC agent कैसे बने, कितनी सैलरी मिलती है।
- भारत में ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए।
- गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की मंथली सैलेरी कितनी है
- बिना डिग्री की हाई सैलरी वाली नौकरियां।
- सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस।