Online jobs for students, Work from home jobs
आज की इस पोस्ट में, मैं खास Students के लिए या किसी भी व्यक्ति के लिए 10 ऐसी JOBS लेकर आया हूं जो आप घर रह कर या अपनी study के साथ आराम से कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी पढ़ाई के ऊपर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा आपकी नॉलेज भी बहुत ज्यादा इंप्रूव होगी और आगे चलकर अगर आप चाहेंगे कि आप इन्हीं online Jobs में अपना करियर बनाएं, तो यह भी आप बड़ी आसानी से इन जॉब्स के जरिए कर सकते हैं।
अगर आप अपनी STUDY को कर रहे हैं और साथ-साथ आप चाहते हैं आप अपनी EARNING करना, तो यह भी बहुत अच्छी बात है यह जरूर आपको करना चाहिए क्योंकि आजकल के खर्चे इतने ज्यादा होते हैं कि आप हर बात के लिए अपने parents के ऊपर डिपेंड नहीं हो सकते एक टाइम के साथ-साथ आपकी जो pocket money है आपके जो खर्चे हैं वह आपको खुद निकालने चाहिए और आज के इस डिजिटल वर्ल्ड में बहुत ऐसे जॉब अपॉर्चुनिटी है
ऑनलाइन भी ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म हैं जहां पर आप आसानी से कुछ टाइम में आप अगर काम करते हैं तो वहां से आप अपने लिए अच्छी खासी earning आप ले सकते हैं और अपनी knowledge को उसी फील्ड में इंप्रूव करते हुए इन सभी जॉब्स को As a कैरियर भी लेना चाहोगे तो भी आप आसानी से इनको As a career ले सकते हो.
चलिए जानते हैं ऐसी कौन 10+ online jobs है जिनसे आप घर बैठे अपनी स्टडी के साथ-साथ इनको भी कर सकते हैं और साथ-साथ online कुछ टाइम वर्क करके earning भी कर सकते हैं।
1. Data entry – Online jobs
आज के टाइम में सभी चीजें DIGITAL होती जा रही हैं आप भी इस चीज का फायदा उठा सकते हैं आप भी DATA ENTRY JOBS कर सकते हैं इसमें आपको बस सही जगह पर सही DATA भरना होता है।
अगर आपके पास कंप्यूटर है हाई स्पीड इंटरनेट है, टाइपिंग की स्पीड आपकी अच्छी है और आपके पास समय है तो आप घंटों के हिसाब से इसने काम करके प्रति घंटे 300 से 1500 तक आराम से कमा सकते हैं यह भी एक बहुत डिमांडिंग online job में से एक है This is best work from home jobs
2. Photo editing – Online job
अगर आपके अंदर EDITING करने का टैलेंट है तो आप एडिटिंग करके भी एक अच्छा रिवेन्यू जनरेट कर सकते हो, आप लोगों के लिए उनके द्वारा दी गई Photo को उनके हिसाब से एडिट करके उनको दे सकते हो, और उसके बदले में आप उनसे अपने काम का payment ले सकते हो यह भी एक बहुत बढ़िया ऑनलाइन जॉब है। जिसमें आपको एक अच्छा खासा रिवेन्यू जनरेट हो जाता है। बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने लिए कुछ फोटोज एडिट करना चाहते हैं अपने हिसाब से तो आप इस चीज का फायदा उठा सकते हैं और इसमें भी अपना कैरियर बना सकते हैं यह भी एक अच्छी Online jobs में से एक है।
3. Online tutor – Job
आज के टाइम में बहुत सारी जॉब अपॉर्चुनिटी है खास तौर से जब से लॉकडाउन बना है तब से online tutor की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है, आजकल जो इंस्टिट्यूशन, स्कूल, क्लास है। वह ऑनलाइन कराई जा रही है तो ऐसे में अगर आपका कौई फैवरेट सब्जेक्ट है जिसे आप आसानी से बढ़ा सकते हैं तो आप As a online tutor के रूप में काम कर सकते हैं कुछ टाइम आप ऑनलाइन पढ़ाने के बाद आप आसानी से अपने लिए एक अच्छी खासी earning जनरेट कर सकते हैं
4. Search engine evaluator – online job
यह बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है, की किस तरीके से आप search engine evaluator बन सकते हैं, कैसे सर्च इंजन के ऊपर आप अपनी ads या अपनी information को आप Google के टॉप फाइव रिजल्ट में लेकर आ सकते हैं, इसके लिए आपको स्पेशल SEO स्किल को सीखना होगा आप अपनी स्टडी के साथ साथ में आपको कुछ घंटे काम करना होगा और आप घर बैठे अर्निंग कर सकेंगे, इसके लिए आपको SEO एक्सपर्ट होना बहुत जरूरी है एक बार आप पर SEO आ जाए तो इस फील्ड में आपको बहुत ज्यादा अपॉर्चुनिटी मिलेगी और आप बहुत ज्यादा Earning भी कर पाओगे यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है ऑनलाइन अरनिंग करने का यह भी एक अच्छी online jobs में से एक है
5. Social media manager
Social media marketing सोशल मीडिया के ऊपर फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, लिंकडेन इन सभी पर आप मार्केटिंग कर सकते हैं किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को आप प्रमोट कर सकते हैं उनके एडवर्टाइजमेंट को प्रमोट कर सकते हैं और इसकी वजह से आप एक अच्छी खासी online earning कर सकते है। (This is best work from home) इसके लिए आपको अपनी स्किल्स को बिल्ड करना होगा डिजिटल मार्केटिंग के ऊपर जहां पर आप As a social media manager के रूप में काम करके आप आसानी से अपने लिए अर्निंग बना सकते हैं इसमें भी बहुत ज्यादा स्कोप है, यह online job भी बहुत डिमांड में है
6. Freelance writer – online job
अगर आपको राइटिंग का शौक है आपको लिखने का शौक है आपको लिखना बहुत अच्छा लगता है चाहे आप हिंदी में लिखते हो या इंग्लिश में या किसी भी अदर लैंग्वेज में अगर आपको लिखना पसंद है क्रिएटिविटी आपके अंदर हैं और आप लिख सकते हैं किसी भी चीज के ऊपर तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है अगर आपको लिखने का शौक है तो आप बन सकते हैं एक Freelance writer कुछ टाइम के लिए आप काम कीजिए
एक घंटा दो घंटा रोज का, अगर आप किसी के आर्टिकल के ऊपर भी लिखते हो तो As a freelance writer के रूप में आप किसी भी कंपनी के साथ में जुड़ कर आप उनके लिए कंटेंट लिख सकते हो, उसके साथ आप अच्छी खासी अर्निंग अपनी स्टडी के साथ जनरेट कर सकते हो घर बैठे। आप किसी के लिए भी कंटेंट तैयार कर सकते हो और अपने कंटेंट का प्राइस फिक्स कर सकते हो जैसे आपको एक अंदाजा बता दूं- आप 2000 words के आर्टिकल का 500 से 1000 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं ऐज ऐ फ्रीलांस राइटर यह भी बहुत अच्छी online job है
7. Resume writer – online job
आज के टाइम में ऐसे बहुत सारे जॉब कैंडिडेट हैं जो जॉब सर्च करते हैं और एक अच्छी जॉब का पाने के लिए एक अच्छा Resume writer की जरूरत होती है, और यह क्वालिटी बहुत कम लोगों के पास ही होती है कि वह अपने लिए एक इंप्रेसिव रिज्यूम रेडी कर सके तो अगर आपके पास यह स्किल है तो आप RESUME WRITER बन सकते हैं, आप आसानी से ही घर से रिज्यूम राइटर के रूप में काम कर सकते हैं बहुत सारी ऐसी कंपनी हैं बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो आपको मिलेंगे आप उनके लिए रिज्यूम तैयार कर सकते हैं। और आप उनसे इसके बदले में पैसे ले सकते हैं इससे भी आपकी एक अच्छी खासी अर्निंग घर बैठे बड़ी आसानी से हो जाएगी यह भी एक बहुत अच्छी Online job है।
8. Transcriptionist – online job
आप Translation का काम कर सकते हो घर बैठे अगर आपको कोई भी लैंग्वेज आती हो तो आप के ट्रांसलेट का काम कर सकते हो, किसी भी लैंग्वेज को ट्रांसलेट करके दूसरी लैंग्वेज में कन्वर्ट करके बहुत सारी एजेंसीज को आज के टाइम में लैंग्वेज कनवर्टर की जरूरत होती है आप जो है एक लैंग्वेज को दूसरी लैंग्वेज में कन्वर्ट करके दूसरे लोगों के लिए तैयार कर सकते हैं। अगर आपको लैंग्वेज आती है मल्टी लैंग्वेजेस आती है आप जानते हो तो आप आसानी से अपनी स्टडी या किसी भी काम के साथ में इस स्किल के जरिए घर बैठे बहुत अच्छी अर्निंग कर सकते हो यह भी एक बहुत अच्छी online jobs में से एक हैं
9. freelance web designer – online job
Web Designer की डिमांड बहुत ज्यादा अवेलेबल है और यह ऐसी job है जो आप घर बैठे ही अपने कंप्यूटर में अपने लैपटॉप में कुछ घंटे काम करके आप लोगों के लिए वेबसाइट डिजाइन कर सकते हो और ऐ से फ्रीलांस वेब डिजाइनर के रूप में घर बैठे ही कुछ घंटों की जॉब के साथ एक अच्छा खासा रिवेन्यू जनरेट कर सकते हो इसमें भी बहुत अच्छा स्कोप है बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपनी वेबसाइट को डिजाइन कराना चाहते हैं आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं और उनके साथ डील कर सकते हैं ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जहां पर आप अपने स्किल के बारे में बता सकते हैं और लोगों को हायर कर सकते है। यह भी बहुत अच्छी online jobs में से एक हैं
10. virtual recruiter – online job
virtual recruiter का मतलब है। आप लोगों को जॉब दिला सकते हो अगर आपके फ्रेंड सर्कल में कुछ ऐसे कैंडिडेट हैं कुछ ऐसे लोगों का डाटा आपके पास है तो आप ऐ से वर्चुअल बहुत सारी वेबसाइट के साथ कनेक्ट हो सकते हो किसी भी कैंडिडेट को आप वर्चुअल recruiter के रूप में जॉब offer करा सकते हो, तो ऐसे में आपको घर बैठे कमीशन के रूप में एक बहुत अच्छा खासा Earning मिल सकता है और यह online job आप अपने स्टडीज के साथ बड़ी आसानी से कर सकते हो और अनिंग जनरेट कर सकते हो
11. Become an online influencer – online job
online influencer आप बन सकते हो अगर आपके पास में अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं अपना खुद का यूट्यूब चैनल है आपका इंस्टाग्राम, फेसबुक में आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स है। आप ब्लॉग राइटर हो, अपकी वेबसाइट पर लोग आपके साथ कनेक्टेड हैं, तो वहां पर आप एक अच्छे online influencer के रूप में काम कर सकते हो और आप online influencer के रूप में भी एक अच्छी खासी earning जनरेट कर सकते हो और अपनी स्टडी को भी कंटिन्यू कर सकते हो यह भी बहुत सी online jobs में से एक है। Work from home jobs
तो यह थी आपके लिए ऐसी 10+ online jobs जो आप अपने स्टडी के साथ कर सकते हो अपने घर पर कर सकते हो अगर कुछ टाइम आप अपनी स्टडी के साथ में इन जॉब को करते हो तो आगे चलकर आप फ्यूचर में अपनी एजुकेशन को कंप्लीट करके अगर इन्हीं जॉब्स में आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप इनको ऐ से करियर भी ले सकते हो आप इन जॉब के जरिए भी बहुत आगे तक जा सकते हो.
यह भी पढ़िए।
- सीमेंट की ईंट बनाने का बिजनेस
- डाक्टर कैसे बने, डॉक्टर लाइन में कौन-कौन से कोर्स होते हैं।
- 8+ ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज।
- जनरल स्टोर अथवा अपनी किराने की दुकान कैसे खोलें।
- अपना मुर्गी फार्म बिजनेस कैसे खोलें।
- अपना हेयर सैलून का बिजनेस कैसे शुरू करें।