अगरबत्ती बिजनेस। (Agarbatti business)
भारत सरकार ने Make in India को प्रमोट करने के लिए सभी बैंकों को नए उद्योगों के लिए आपको आसानी से loan देने के निर्देश दिए हैं आप भी इस अवसर का लाभ उठाकर एक ऐसे उद्योग को शुरू कर सकते हैं जो कम लागत में और आसानी से किया जा सकता है और आपको आपके पैसे की रिटर्न वैल्यू भी अच्छी दे सकता है Agarbatti निर्माण ऐसे ही एक business है जिसके बारे में आज पूरी जानकारी हम आप तक पहुंचाएंगे दोस्तों व्यवसाय की सफलता के लिए जरूरी है उसकी विस्तार पूर्वक जानकारी और सही प्लानिंग।
अगरबत्ती की डिमांड। (Demand of agarbatti)
Agarbatti की मांग पूरे साल रहती है और त्यौहारों के मौसम पर इसकी मांग बढ़ जाती है अगरबत्ती का उपयोग ना ही केवल धार्मिक अनुष्ठान बल्कि बहुत लोग इसको रूम फ्रेशनर की तरह भी इस्तेमाल करते हैं अगर भारत के पारंपरिक उद्योगों की बात करें तो अगरबत्ती निर्माण उनमें से एक है इस उद्योग को लगाने में आपको बहुत बड़ी रकम निवेश नहीं करनी है और साथ ही यह उद्योग आसानी से और कम जगह में शुरू हो सकता है
निम्न जानकारी।
- सबसे पहले आपको इसमें लगने वाली लागत का निर्धारण करना होगा फिर इसके बाद सही प्लानिंग करनी होगी जो अपने बजट के अनुसार हो।
- आपको इसकी Market के बारे में भी जानकारी कट्टा करने की जरूरत है ताकि आप आने वाले टाइम में सभी जानकारियों से पहले ही मुहैया हो सको।
- Agarbatti व्यवसाय करने के लिए स्थान का निर्धारण करें और अपने व्यवसाय को क्रिया से करने के लिए समय का निर्धारण भी करें और उसको समय के अनुसार पूरा करने की कोशिश करें
- Agarbatti business के लिए मटेरियल कहां से खरीदें उसकी पैकिंग अन्य सभी चीजों को कैसे करें इस सब की प्लानिंग पहले से ही तैयार करके रखते हैं।
अगरबत्ती बिजनेस के लिए रो मटेरियल यानी कि कच्चा माल कहां से खरीदें।
आपको Agarbatti बनाने की सामग्री पूरे भारत के अंदर कहीं भी बड़ी आसानी से प्राप्त हो सकती है। या आप अपने गांव या शहर के अनुसार विभिन्न विभिन्न वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन सामग्री खरीद सकते हैं हम नीचे आपको कुछ लिंक दे रहे हैं आप उनके जरिए अगरबत्ती मैं लगने वाले रो मटेरियल मिलने के स्थान का पता लगा सकते हैं
लिंक को कॉपी करें और गूगल में जाकर पेस्ट करके सर्च करें।
https://dir.indiamart.com/kolkata/agarbatti-raw-material.html,
https://www.tradeindia.com/suppliers/agarbatti-raw-material.html,
http://www.panthimachinery.com/ready-made-agarbatti-raw-material.html
अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए स्थान। (location for agarbatti business)
इस agarbatti business को अगर आप एक छोटे स्तर से शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसको अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं यदि आप इस बिजनेस को बड़े स्तर से शुरू करना चाहते हैं तो आपको लगभग 800 से 1000 स्क्वायर फुट की जगह की जरूरत पड़ सकती है।
- सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस अभी शुरू करें।
अगरबत्ती बनाने में कितना समय लगता है। (Time duration)
Agarbatti के बिजनेस में अगरबत्ती बनाने में लगने वाला समय आपके द्वारा यूज़ की गई मशीन के अकॉर्डिंग अलग अलग हो सकता है अगर आप अगरबत्ती बनाने के लिए Automatic machine का इस्तेमाल करने वाले हैं तो आप एक ही मिनट के अंदर 100 से 150 अगरबत्ती तैयार कर सकते हैं अगर आप अगरबत्ती बनाने का काम हाथों से manually कर रहे हैं तो इसमें लगने वाला समय आपके द्वारा लगाए गए वर्कर्स के काम करने की क्षमता पर निर्भर करता है।
अगरबत्ती बिजनेस में लगने वाली लागत है। (investment in agarbatti business)
Agarbatti business को आप छोटे स्तर पर 13 से 14 हजार की लागत में हाथों के निर्माण से घर पर ही शुरु कर सकते हैं। अगर आप अगरबत्ती का बिजनेस करने के लिए मशीन लगाने की सोच रहे हैं तो इसमें आपकी 4 लाख से 5 लाख तक की लागत लग सकती हैं
अगरबत्ती बिजनेस से होने वाला मुनाफा। (profit in agarbatti business)
अगर इसमें profit की बात की जाए तो मुनाफा बहुत ही अच्छा होगा इसकी लागत के अनुसार इसमें मुनाफा काफी अच्छा होता है अगर आप 1 किलो agarbatti का उत्पादन करते हैं तो आपको 1 किलो अगरबत्ती पर 10 से 12 रुपये की बचत आराम से हो जाती है
मतलब अगर आप 1 दिन के अंदर machine के द्वारा 100 किलो अगरबत्ती का उत्पादन करेंगे तो आपको ₹1000 का मुनाफा होगा ऐसे ही अगर आप दो तीन मशीन लगाकर 300 से 400 किलो अगरबत्ती का उत्पादन रोज करते हो तो आपका 4000 से 5000 की profit (आमदनी) रोज हो जाएगी,
और महीने की लगभग 1,20,000 से लेकर डेढ़ लाख तक हो की आमदनी हो जाएगी। जो कि एक बहुत ही अच्छी रकम होती है। इस बिजनेस के अंदर होने वाला मुनाफा बहुत ही अच्छा होता है बस आपको जरूरत होती है मार्केट तक अपना माल पहुंचाने की ओर market को अपनी और अट्रैक्टिव करने की उनको आकर्षित करने के लिए आप कुछ डिस्काउंट भी ऑफर कर सकते हैं
और जहां से दुकानदार माल उठा रहे हैं आप वहां से ₹1 कम करके अपना माल मार्केट में पहुंचा सकते हैं इससे आपके अगरबत्ती कि ज्यादा बिक्री होगी और आपका ज्यादा profit होगा।
अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत। (Agarbatti manufacturing machine price)
इसकी Manual Machine यानी कि हाथों से चलाने वाली मशीन का दाम लगभग 13 से 14 हजार रुपए तक का है और automatic machine अगर आप लगाना चाहते हैं तो उसकी कीमत 70,000 से 1 लाख तक की हो सकती है अगर आप एडवांस लेवल की High speed machine लेना चाहते हैं तो उसका दाम 1,50,000 रुपए तक हो सकता है।
अगरबत्ती बनाने की मशीन का चुनाव। (Machine selection)
आप Agarbatti का business करने के लिए छोटे या बड़े जिस स्तर के रूप में व्यवसाय करने की सोच रहे हैं आपको उसके अनुसार ही मशीनों का भी चुनाव करना पड़ता है जैसे हमने बताया आमतौर पर अगरबत्ती बनाने की मशीन तीन प्रकार की होती है पहेली मैनुअल मशीन दूसरी ऑटोमेटिक मशीन और तीसरी हाई स्पीड ऑटोमेटिक मशीन, और इस सबके अलावा अगरबत्ती बनाने की सामग्री यानी कि कच्चे माल को सुखाने की Machine और कच्चे माल की मिलावट की मशीन (mixture machine) भी ले सकते हैं सभी मशीन की अपनी-अपनी विशेषताएं होती हैं।
मैनुअल मशीन (Manual Machine)
इस मशीन को चलाना बहुत ही आसान है इस मशीन को आपको हाथों से चलाना होता है यह सिंगल और डबल पैडल दोनों प्रकार की होती है और जैसे हमने बताया इसकी कीमत भी बहुत कम होती है और यह अच्छी क्वालिटी की मशीन कही जाती है इस मैनुअल मशीन से आप अच्छी क्वालिटी के अगरबत्ती का उत्पादन कर सकते हैं
ऑटोमेटिक मशीन (Automatic machine)
अगर आप agarbatti बनाने का बिजनेस बड़े स्तर से करना चाहते हैं तो आप Automatic machine का चुनाव कर सकते हैं यह मशीन एक बहुत ही अच्छे पैटर्न की मशीन कही जाती है इस मशीन के यह फायदे हैं कि इस मशीन द्वारा आप अगरबत्ती का उत्पादन कुछ ही समय में बहुत ज्यादा कर सकते हैं इस मशीन में लगभग 1 मिनट के अंदर 150 से 200 अगरबत्ती का उत्पादन किया जा सकता है इसमें गोल और चकोर बांस की स्टिक का उपयोग भी किया जा सकता है
हाई स्पीड ऑटोमेटिक मशीन (High speed automatic machine)
हाई स्पीड अगरबत्ती मेकिंग मशीन में आपको कम वर्कर्स की जरूरत पड़ती है यह पूरी तरह ऑटोमेटिक मशीन होती है और बहुत ही High speed की मशीन होती है इस मशीन में कम खर्चे में ज्यादा उत्पादन किया जा सकता है इस मशीन में 1 मिनट के अंदर 400 से 500 अगरबत्तीया तैयार की जा सकती हैं इस मशीन के अंदर आप अगरबत्ती की हाइट 10 से 12 इंच तक बढ़ा सकते हैं।
अगरबत्ती को सुखाने की मशीन। (Dryer machine)
अगरबत्ती बनाने की मशीन मार्केट में उपलब्ध है और इसके साथ ही आपको agarbatti business मे अगरबत्ती सुखाने की मशीन भी देखने को मिल जाती है आप इस मशीन की मदद से 7 से 8 घंटे के अंदर 100 से 150 किलो तक अगरबत्ती सुखा सकते हैं यदि आप मैनुअली घर पर अगरबत्ती का उत्पादन कर रहे हैं तो आप अगरबत्ती सुखाने के लिए कूलर या पंखे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगरबत्ती की सामग्री को मिलाने की मशीन। (Agarbatti material Mixture machine)
इसी के साथ आपको अगरबत्ती की सामग्री को मिक्स करने के लिए मशीन की जरूरत पड़ सकती हैं जिसकी मदद से आप गीला और सूखा दोनों तरह के पाउडर को मिक्स कर सकते हैं यह मशीन आपको लगभग 30 से 35 हजार रुपए तक की मिल जाएगी। जिसको mixture machine कहा जाते हैं।
अगरबत्ती बनाने में लगने वाली सामग्री। (agarbatti materials)
अगरबत्ती बनाने के लिए कोयला बुरादा जिगट कच्चे बॉस की स्टिक और अगरबत्ती में सुगंध के लिए गुलाब चंदन मोगरा के परफ्यूम की जरूरत होगी और साथ ही diethyl phthalate की जिसका इस्तेमाल खुशबू के लिए किया जाता है
आइए जानते हैं कैसे बनती है अगरबत्ती। (How to make Agarbatti)
कोयले का प्रीमिक्स पाउडर और बुरादे का मिश्रण एक निश्चित मात्रा में तैयार किया जाता है जिसमे 5 किलो कोयले और बुरादे का मिश्रण और 1 किलो जिगाट लिया जाता है जिगाट गोंद का काम करता है जिससे Agarbatti चिपक जाती है और बाइंडिंग भी हो जाती है
और बुरादा रोकने का काम करता है इन तीनों मिश्रण को पहले छाना जाता है फिर 1 किलो पाउडर में 600 ग्राम पानी मिलाया जाता है यानी कोयला बुरादा और जिगात के 6 किलो मिश्रण में 3600 ग्राम पानी की मात्रा मिलाई जाती है फिर अगरबत्ती के पाउडर मिक्स करने के लिए mixture machine में डालते हैं और 5 से 7 मिनट तक मिक्सचर चलाते हैं
अभी इस मिक्स पाउडर को (insence stick making machine) यानी की अगरबत्ती बनाने की मशीन मे लोड करते हैं जहां पर agarbatti तैयार होती है और फिर अगरबत्ती की trending की जाती है अब खुशबू के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल किया जाता है 1 किलो परफ्यूम में 4 किलो diethyl phthalate को मिलाया जाता है
फिर इसको कम से कम 72 घंटों के लिए रख दिया जाता है अब खुशबूदार परफ्यूम में अगरबत्ती को दुबोया जाता है Agarbatti को परफ्यूम मैं डूब जाने से पहले और बाद में अगरबत्ती का वजन किया जाता है ताकि पता चल सके अगरबत्ती ने कितना परफ्यूम absorb किया है 1 किलो अगरबत्ती कम से कम ढाई सौ ग्राम परफ्यूम शौख सकती है
आब इन अगरबत्ती को 1 से 2 दिन तक कूलर की हवा में सुखाया जाता है सूखने के बाद अगरबत्ती को छाठ लिया जाता है इसके बाद इनकी पैकिंग की जाती है काउंटिंग के लिए आप incense counting machine यानी कि अगरबत्ती गिनने वाली मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं पैकिंग करने के लिए पीपी एंड पैकिंग बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है यह बहुत आसान प्रोसेस है
इसमे ज्यादा मैन पावर की जरूरत नहीं होती एक ऑपरेटर और प्रोडक्ट के हिसाब से लेबर रखा जा सकता है Agarbatti making machine और इलेक्ट्रिसिटी और कैपेसिटी, agarbatti manufacturing के लिए ऑटोमेटिक इनसेंस स्टिक मशीन का इस्तेमाल होता है
आप चाहे तो पैकिंग के लिए काउंटिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर इलेक्ट्रिसिटी की बात करें तो लगभग 1 किलो वाट बिजली की आवश्यकता पड़ती है
रजिस्ट्रेशन लाइसेंस (registration licence)
agarbatti के business को शुरू करने से पहले रजिस्टार आफ कंपनीज मैं अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है इसके साथ ही लोकल अथॉरिटी से business license होना भी जरूरी है कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उस बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी लेना बहुत आवश्यक होता है अगर आपको सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाया तो एक नया व्यवसाय शुरू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है
अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए सही प्लानिंग। (Good planning to start agarbatti business)
Agarbatti business करने के लिए आपको एक बेहतरीन प्लानिंग की जरूरत होती है अगर आपको अगरबत्ती बिजनेस के बारे में सभी जानकारी है तो आप इस बिजनेस को बड़ी आसानी से कर सकते हैं अगर आपको इस बिजनेस के बारे में जानकारी नहीं है
तो आप पहले इस बिजनेस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं उसके बाद इस बिजनेस को कर सकते हैं जिससे आपको बिजनेस करने में किसी मुसीबत किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपका बिजनेस एकदम सही तरीके से चालू हो जाएगा।
अगरबत्ती बिजनेस करने के लिए कुछ टिप्स।
अगर आप agarbatti का business करना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको छोटे स्तर से शुरू करना चाहिए या बड़े स्तर से शुरू करना चाहिए आपको मैनुअल हाथों की मशीन लेनी चाहिए या आपको automatic चलने वाली बड़ी machine का चुनाव करना चाहिए.
अगर आपको यह समझने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आपके मन में चल रहा है कि अगर मैंने ऑटोमेटिक मशीन खरीद ली उस मशीन में पैसा लगा दिया और मेरा बिजनेस नहीं चला तो मेरा पैसा बर्बाद हो जाएगा, तो आपकी जानकारी के लिए आपको थोड़ा सलाह के रूप में एक बात कहना चाहूंगा
अगर आप वाकई में अगरबत्ती का बिजनेस करना चाहते हैं और फैसला नहीं ले पा रहे हैं और थोड़ा मन में डर है कि मेरा business चले या ना चले, तो आप एक काम करिए आपको बड़ी मशीन लेने की जरूरत नहीं है आप ऑटोमेटिक मशीन अभी मत लीजिए
आप पहले छोटे स्तर से काम शुरू करिए हाथों वाली मैनुअल मशीन खरीदो और उससे agarbatti बनाने का कार्य शुरू करो अगर कुछ दिन काम करने के बाद आपको लगता है कि हां इसमें profit (आमदनी) है इसमें मुझे मुनाफा हो रहा है और मेरी अगरबत्ती भी मार्केट तक पहुंच रही है और Market मेरी अगरबत्ती को लेना भी पसंद कर रही है
अगर आपको इसमें लगता है कि मुझको यह काम बढ़ा लेना चाहिए तो आप निश्चिंत होकर इसकी बड़ी मशीन खरीद सकते हैं जो ऑटोमेटिक होती है फिर आप अपना कार्य शुरू कर सकते हैं ऑटोमेटिक मशीन लेने के बाद आपका अगरबत्ती का उत्पादन भी बढ़ जाएगा, और मार्केट में आप ज्यादा से ज्यादा अगरबत्ती सप्लाई कर पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा profit भी कमा पाएंगे।
तो आप पहले छोटे स्तर से ही काम शुरू कीजिए बाकी अगर आपको लगता है कि मैं बड़े स्तर से काम शुरू करके अच्छा कर पाऊंगा तो आप बेशक कीजिए अगर आपको आत्मविश्वास है, तो आपको इसमें जरूर कामयाबी मिलेगी।
हमारा उद्देश्य है कि आपको एक बेहतर और अच्छी सलाह देना करना या ना करना वह आपके हाथ की बात है। आपने वह कहावत तो सुनी होगी कि सुनो सबकी करो अपने मन की तो बस सब से सलाह लो और जो आपको अच्छी लगे उस सलाह को लक्ष्य बनाकर अपने काम में लग जाओ आपको सफलता जरूर मिलेगी।