Top 9 | online business ideas in hindi | अब कमाये लाखों ऑनलाइन बिजनेस करके।

  1. Blogging 
  2. Affiliate marketing 
  3. E-book 
  4. Writing
  5. YouTube
  6. Apps 
  7. Online Teaching 
  8. SEO Expert 
  9. Technical supporter

इन सभी बिजनेस की पूरी डिटेल नीचे Step by Step दी गई है। कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Online business ideas in hindi
Online business ideas in hindi

Online business ideas in hindi.

हम आपके लिए लेकर आए हैं Online Earning करने के कुछ तरीके जिनको आप बोल सकते हैं Online business ideas तो दोस्तों हम आज बात करेंगे कैसे ऑनलाइन बिजनेस करके आप भी कमा सकते हैं हजारों लाखों करोड़ों और अपना एक अच्छा खासा business खड़ा कर सकते हैं क्योंकि आज के टाइम में internet से लोग इतना पैसा छाप रहे हैं जितना हम कल्पना भी नहीं कर सकते एक जॉब से इतना नहीं कमाया जा सकता jitna internet से  online business करके कमाया जा सकता है बहुत सी कंपनियां हैं जो आज इंटरनेट की बदौलत आसमान की बुलंदियों को छू रही हैं जैसे Amazon, flipkart, Bitcoins, Google Adsense आदि कंपनियां जिसने अपना एक यूनिक business idea निकाला और वह आज करोड़ों अरबों कमा रही हैं अगर आप भी ऐसे ही कुछ ऐसा कहना चाहते हैं या ऐसा करने की सोच रहे है, तो अब सोचने का टाइम नहीं है अब कुछ कर गुजरने का टाइम है। क्योंकि इंटरनेट की दुनिया में लाखों-करोड़ों लोगों की भीड़ है और इस भीड़ में बिजनेस करने की अपार संभावना है बस जरूरत है आपको थोड़ा internet को समझने की इंटरनेट पर बिजनेस कैसे किया जाता है वह समझने की, एक सही प्लानिंग के साथ अगर आप Business करेंगे तो बिल्कुल सफलता मिलेगी। यह भी अच्छा online business idea है।

तो आइए जानते हैं कुछ online business ideas के बारे में।

1. Blogging Business

आप blogging करके भी पैसे कमा सकते हैं blogging करना बहुत सरल है ब्लॉगिंग में आपको नॉर्मली एक website बनानी होती है और उस पर आर्टिकल डालने होते हैं जिस फील्ड से संबंधित आपने वेबसाइट बनाई है उस फील्ड से संबंधित आपको उस पर आर्टिकल डालने होते हैं अगर आपने Health के बारे में वेबसाइट बनाई है तो आपको हेल्थ के आर्टिकल डालने होंगे अगर आपने इस Technology के बारे में वेबसाइट बनाई है तो आपको उस पर टेक्नोलॉजी के आर्टिकल अपडेट करने होंगे आप यह काम blogger.com पर वेबसाइट बनाकर कर सकते हैं इसमें investment बिल्कुल ना के बराबर होता है बस आपको एक डोमिन खरीदना होता है जैसे .com, .In, .Net, .Org आदि यह आपको 300 400 रुपए में आराम से मिल जाते हैं। और  फिर उसको Domain अपने blog website मैं पॉइंट करना होता हैं। और फिर आपको Google Adsense का अप्रूवल लेकर अपनी वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट लगाने होते हैं अगर कोई व्यक्ति उन एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करता है तो गूगल आपको उसके बदले पैसे देता है इसलिए आपकी website पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतने ही ज्यादा क्लिक होंगे और उतनी ही ज्यादा Earning होगी। बस आपको जरूरत है थोड़ी बेसिक नॉलेज की blogging समझने की ब्लॉगिंग क्या होता है यह कैसे किया जाता है आज के टाइम में ब्लॉगिंग से लोग लाखों करोड़ों कमा रहे हैं यह सुनने में थोड़ा अविश्वसनीय लगता है लेकिन यही हकीकत है अगर आप blogging करना चाहते हैं तो आपको ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी लेनी होगी वह आपको इंटरनेट से भी मिल जाएगी या आप YouTube से भी ब्लॉगिंग के बारे में पूरा जान सकते हैं लेकिन ब्लॉगिंग में सफल वही लोग होते हैं जिनमें धैर्य रखने की क्षमता होती है कुछ लोग इसमें धैर्य नहीं रख पाते और वे ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना। क्योंकि कोई भी बिजनेस खड़ा करने में कुछ टाइम तो लगता ही है। अगर आप 5 से 6 महीना अपनी वेबसाइट पर काम करेंगे तो आपकी Earning आना शुरू हो जाएगी। और धीरे-धीरे करके लाखो तक कमाई कर सकेंगे। बस आपको जरूरत है इस Smart work की। यह business idea भी अच्छा है।

2. Affiliate Marketing, Ideas

Affiliate Marketing भी एक बहुत अच्छा तरीका है Online Earning करने का आपके पास कोई फेसबुक पेज या कोई वेबसाइट होनी चाहिए जिस पर ट्रैफिक बहुत अच्छा आता हो तो आप उसमें affiliate marketing कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी अच्छी वेबसाइट के affiliate program में जुड़ना होगा और अपनी वेबसाइट पर या अपने फेसबुक पेज पर उसका Advertisement लगाना होगा अगर कोई उस उस Advertisement वाले Product पर क्लिक करके उसको खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है। और यह बहुत ही अच्छा तरीका है online earning करने का affiliate marketing ने बहुत से लोगों की लाइफ बदल कर रख दी है वो आज आसमान की बुलंदियों को छू रहे हैं सबसे ज्यादा पैसा Affiliate marketing के अंदर है अगर आपके पास अपना कोई ब्रांड है तो आप affiliate marketing जरूर करें।

3. Sell Yours E-book online

अगर आप एक अच्छे  लेखक (Writer) हैं आपको लिखना पसंद है तो यह भी आपके लिए बहुत अच्छी बात है आप अपनी E-book लिख सकते हैं और उसको online बेच भी कर सकते हैं, अपनी Ebook को आप Amazon, flipkart, Google books आदी Website के जरिए online sell भी कर सकते हैं और इससे एक अच्छा खासा प्रॉफिट भी कमा सकते हैंं

Read Also…

4. Articles Writer, online business

आप Articles लिखकर भी अच्छा खासा पैसा earn कर सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी website पर काम करते हैं लेकिन वह article नहीं लिख पाते तो उनको article writer की जरूरत होती है वह लोग पैसे देकर अपनी वेबसाइट के लिए Articles लिखवाते हैं जो उनको एक या दो आर्टिकल Daily लिखकर देते हैं। अगर आप भी लिखने में रुचि रखते हैं। तो आप भी लोगों के लिए article लिखकर इससे पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको एक आर्टिकल लिखने के 500 से 5000 रुपए तक मिल जाते हैं आप अपने लिखे हुए Articles को writer वेबसाइट पर भी बेच सकते हैं। 

5. YouTube 

YouTube से भी आप एक अच्छी खासी earning कर सकते हैं इसमें आपको वीडियो बनाकर YouTube पर अपलोड करनी होती है फिर आपको अपने YouTube channel के लिए ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होता है या आप अपने YouTube channel पर affiliate marketing भी कर सकते हैं। जो भी व्यक्ति आपके वीडियो को देखेगा तो आपकी वीडियो में उसको advertisement दिखेगा और जब भी वह उस पर क्लिक करेगा तो उसके बदले Google आपको पैसे देगा अगर आप affiliate marketing कर रहे हैं अपने यूट्यूब चैनल पर तो आपको अपने यूट्यूब चैनल पर affiliate program लगानाा होगा अगर कोई आपके affiliate program द्वारा दिए गए advertisement पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसका आपको कमीशन मिलेगा। बस जरूरत है smart work करने की youtube channel बनाने से पहले उसके बारे में अच्छे जानकारी होना जरूरी है जो आपको यूट्यूब पर ही मिल जाएगी या आप गूगल में जाकर भी पता कर सकते हैं कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाया जाता है और इस पर किस तरह से वर्क किया जाता है। लेकिन याद रहे अगर आप वीडियो बना रहे हैं तो ऐसी वीडियो बनाइए जिसकी लोगों को जरूरत हो जिसे लोग देखना पसंद करें अगर आप ऐसे ही कुछ भी वीडियो बनाकर डाल दोगे तो उससे कोई फायदा नहीं होगा टोटल टाइम वेस्ट होगा आपको उसी चीज पर काम करना है जिसको लोग देखना पसंद करते हो जिसको लोग देखते हो,  जिस चीज की आपको नॉलेज हो आप उसी field से रिलेटेड अपना YouTube channel बना सकते हैं और उस पर उसी फील्ड से रिलेटेड वीडियो बनाकर डाल सकते हैं अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी लोगों को अच्छी लगी तो लोग आपकी यूट्यूब चैनल पर ज्यादा आएंगे आप के यूट्यूब चैनल पर ज्यादा ट्रैफिक आएगा और ज्यादा earning होगी। its perfect business idea

Online business ideas in hindi, online earning business
Earn money online


6. Apps Making business

आज के टाइम में सबसे ज्यादा महत्व apps का हैं आपने देखा होगा आपके फोन में भी ढेरों apps उपलब्ध है कोई किसी काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है तो कोई किसी काम के लिए है आपके Mobile और laptop, computer के अंदर भी apps ही मौजूद हैं जिनकी मदद से आप कुछ भी कर सकते हैं आपने देखा होगा WhatsApp, Facebook, Twitter, instagram जैसे apps तहलका मचा रहे हैं जो आज के टाइम में करोड़ों अरबों रुपए कमा रहे हैं। अगर आप भी online earning करना चाहते हैं तो आप भी अपना एक app तैयार कीजिए सबसे यूनिक जिसको लोगो को  कुछ नया मिले। अगर आपको coding और programing वगैरा की नॉलेज है तो आप अपना app बनाकर market में उतार सकते हैं इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट हैं जिनकी मदद से आप किसी भी तरह का app बना सकते हैं बेसिक ऐप बनाने के लिए आप appsgeyser , buildfire , appypie जैसी वेबसाइट पर apps बनाने की try भी कर  सकते हैं। अगर आपको coding और programing नही आती है, तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं है आप किसी Apps developer को हायर कर सकते हैं आप उसको जिस तरह की ऐप बनाने के लिए बोलोगे वह आपको उस तरह की app बना कर दे देगा और जो चार्ज लगेगा वह आपसे ले लेगा, और फिर आप अपना app बनाकर उसको playStore में भी ऐड कर सकते हैं और उस पर AdMob करके एक वेबसाइट होती है जैसे आप अपनी वेबसाइट पर Advertisement लगाते हैं Google Adsense की मदद से वैसे ही आप अपने apps पर Advertisement लगा सकते हैं AdMob की मदद से, आप Admob का  अप्रूवल ले सकते हैं और अपने app के ऊपर advertisement कर सकते हैं जितने ज्यादा लोग आपके app को डाउनलोड करेंगे उतना ज्यादा आपके advertisement पर क्लिक होने के चांस बढ़ेंगे और उतनी ही ज्यादा आपकी earning होगी। आप अपने app का प्रमोशन भी कर सकते हैं जिससे लोगों को पता लगे कि यह नया ऐप मार्केट में आया है, प्रमोशन के लिए आप YouTube का सहारा ले सकते हैं या कहीं पर भी paid promotion करा सकते हैं। यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा और आपकी earning भी बहुत ज्यादा होगी। it is Good Business idea for you

7. Online Teaching idea

आज का दौर बदल गया है सभी चीजें Digital होती जा रही हैं सभी काम internet के जरिए बड़ी आसानी से किए जा सकते हैं। पहले लोगों को एक खत भेजने में और 10 दिन का समय लग जाता था और आज के टाइम में Fast Internet से चुटकी बजाते ही कोई भी SMS देश विदेश में कहीं पर भी बड़ी आसानी से पहुंचाया जा सकता है इसी प्रकार अब Online teaching का भी दौर है अगर आप किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हैं चाहे वह Mathematics हो Science हो biology हो physics या chemistry कोई भी सब्जेक्ट हो जिसमें तुम बादशाह माने जाते हो‌। आप उस सब्जेक्ट को online पढ़ा कर online teaching करके भी एक अच्छी खासी earning कर सकते हो,  online teaching में इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि इंसान कहां पर बैठा है किस परिस्थिति में हैं, आप अपने घर से ऑफिस से Park से कहीं से भी online पढ़ाई कर सकते हो। और online teaching कर सकते हैं आजकल सब के पास स्मार्टफोन है हर दूसरे घर में कंप्यूटर देखने को मिलता है इससे आप घर बैठे भी online classes कर सकते हैं इसमें भी अच्छा स्कोप हैं।

8. SEO Expert

मैंने आपको सबसे पहले blogging का idea इसलिए बताया क्योंकि वह सबसे ज्यादा use किए जाने वाला business है जिसको अधिकतर लोग करते हैं और यह कभी फेल होने वाला business भी नहीं है, यह एकदम genuine तरीका है online earning करना का। हर कोई चाहता है की उसका भी blog website हो और वो गूगल के अंदर rank करें सब को उसके द्वारा लिखी गई पोस्ट या कोई सर्विस सबसे पहले दिखाई दे। तो website की रैंकिंग डिपेंड करती है SEO पर यह ब्लॉगिंग का बहुत ही अहम हिस्सा है अगर आप SEO EXPERT हैं अगर आप SEO करना जानते हैं तो आप इस फील्ड में भी बहुत ज्यादा Success पा सकते हैं। आप इस फील्ड में भी online earning कर सकते हैं यह online earning करने का बहुत ही genuine तरीका है जिसका भविष्य में अद्भुत रिजल्ट देखने में मिलेंगा।

9. Technical supporter, 

Internet आज के टाइम में किस पोजीशन पर है यह तो आप सभी जानते हैं यहां पर हर रोज हजारों website बनती हैं बिगड़ती हैं और किसी की वेबसाइट पर technical issues आ जाते हैं अगर आप technical supporter हैं आपको coding और programing, Web Designing वगैरह की अच्छी नॉलेज है तो आप इस फील्ड में भी धमाल मचा सकते हैं आप technical supporter बन कर सब की वेबसाइट की प्रॉब्लम का सॉल्यूशन बन सकते हैं इसमें भी अच्छी Online Earning कर सकते हैं।

[[[ तो यह थे कुछ online business Ideas hindi me आपके लिए अगर आपको इनमें से कोई भी business idea पसंद आया हो तो आप जरूर उस business को अंजाम दे आपको सफलता जरूर मिलेगी।

Note:

हमारा उद्देश्य है आपको एक बेहतर सलाह देना आपको एक बेहतर जानकारी देना आप अपना कोई भी बिजनेस या कैरियर से संबंधित कोई भी कोर्स या जॉब अपने आत्मविश्वास पर करें पर करें। धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो। आपके सभी काम सफल हो। 

Leave a Comment