हम आज बात करने वाले हैं एक ऐसे business के बारे में, जो अपने-आप में स्टाइलिश हैं कूल है और अट्रैक्टिव है जी हां दोस्तों हम बात करने वाले हैं Hair salon के बारे में, अगर आप भी एक से दो लाख के बीच में कोई business idea ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगी।
Open a Hair salon business
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे कोई भी बड़ी आसानी से कर सकता है बस थोड़े तजुर्बे और जानकारी की जरूरत है अगर आप करना चाहते हैं Hair Salon का बिजनेस, तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा आइए जानते हैं क्या है वह बातें।
कुछ बातें जो आप को ध्यान में रखनी चाहिए।
सबसे पहले अगर आप Hair Salon का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको इसका एक्सपीरियंस होना चाहिए अगर आपने कहीं भी काम सीख रखा है या आपको आता है तो आप आराम से इसको कर सकते हैं अगर आपको हेयर सैलून के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो आपको थोड़ा इसको समझना चाहिए इसमें देखना चाहिए क्या क्या कैसे होता है आप चाहे तो कहीं पर किसी salon shop पर एक दो महीना या जितना आप से हो सके आप ट्रेनिंग भी कर सकते हैं। अगर आप ट्रेनिंग नहीं करना चाहते हैं और अपना हेयर सैलून का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक्सपीरियंस लड़कों की आवश्यकता पड़ सकती है जिनको हेयर सैलून का काम आता है आप उनको भी अपनी हेयर सैलून की शॉप पर रख सकते हैं।
बेहतर होगा कि आपको भी हेयर सैलून का काम अच्छे से आना चाहिए अगर आप अपने Hair salon के business को लंबे समय तक करना चाहते हैं तो यह कंपलसरी है कि आपको भी हेयर सैलून का काम अच्छे से आना चाहिए अगर आप काम सीखना चाहते हैं तो ऐसे बहुत से course भी आ चुके हैं जो आपको हेयर सैलून के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हैं अगर आप बेसिक सीखना चाहते हैं तो वह भी सीख सकते हैं और अगर आप completely सीखना चाहते हैं तो वह भी सीख सकते हैं।
क्योंकि जो लड़के आपने हायर कर रखे हैं जो आपके अंडर में काम करेंगे उनको आपसे एक गाइड मिलती रहेगी और आप भी देख सकेंगे कि काम अच्छे से हो रहा है या नहीं।
Hair salon Course Duration (कोर्स की अवधि)
अगर आप कहीं कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है आप चाहे तो 2 महीने की ट्रेनिंग कर सकते हैं 3 महीने कर सकते हैं और 6 महीने की भी कर सकते हैं अगर आपको एडवांस लेवल में काम सीखना है तो वह भी सिखा देंगे 0 से 100 तक कंप्लीट आपको सिखा दिया जाएगा
Salon Courses fees (कोर्स की कीमत)
अगर आप यह सलून का कोर्स कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो आपको जरूर इस चीज की जिज्ञासा होगी कि इसमें फीस कितनी लगती हैं कितना पेमेंट करना पड़ता है salon का कोर्स सीखने में, आपको बता दें की हर जगह का अपना अलग-अलग कोर्स होता है और हर जगह की अपनी एक अलग अलग फीस होती है कहीं पर आपको 20,000 फीस पेमेंट करनी पड़ सकती है और कहीं पर आपको 80,000 भी पेमेंट करने पड़ सकते हैं वह आपके ऊपर डिपेंड करता हैं कि आप hair salon course करना चाहते हैं या उसके साथ Beauty parlour भी करना चाहते हैं जैसा आप करना चाहोगे वैसे ही उसकी फीस हो जाएगी इसके बारे में अगर आपको प्रॉपर जानकारी चाहिए तो आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं इंटरनेट पर बहुत से कोर्स available हैं हेयर सैलून से रिलेटेड आप वहां पर जाकर पता कर सकते हैं कितने दिन की ट्रेनिंग के लिए कितने का हमको पेमेंट करना पड़ेगा वह सब डिटेल आपको मिल जाएगी।
शुरुआत में आपको किस चीज की जरूरत पड़ेगी।
अगर आप चाहे तो एक छोटे लेवल से भी अपना salon स्टार्ट कर सकते हैं आपको जरूरत है एक चेयर की और एक बेड की चेयर आपका लगभग 10,000 की मिल जाएगी बेहतरीन क्वालिटी की और इससे आप अपना hair salon का बिजनेस open कर सकते हैं आप इसको धीरे-धीरे भी स्टार्ट करोगे तो आपको प्रॉफिट मिलेगा अगर इसको आप और आगे बडा करोगे तो इसमें आपको और भी बहुत से सामान को जोड़ना पड़ेगा जैसे की मशीनें हुई बहुत से प्रोडक्ट हुए nails डिजाइनिंग हुई यहां तक कि बहुत कुछ जितना आप से होगा आप कर सकते हैं धीरे-धीरे आपका बिजनेस Grow होता चला जाएगा
Hair salon का सामान कहां से लें।
पहले तो बहुत मुश्किल होता था hair salon का सामान ढूंढने में लेकिन अब हर जगह होलसेल में आपको सामान मिल जाता है हर जिले में हेयर सैलून का सामान बड़ी आसानी से मिल जाता है बस थोड़ा आपको पता करना पड़ेगा इसके बारे में थोड़ा जानकारी निकालने पड़ेगी आप अपने नजदीकी शहर से hair salon का सामान आराम से मंगा सकते हैं जितना आपका बजट है उस हिसाब से आप अपनी हेयर सैलून का सामान सिलेक्ट कर सकते हैं। यहां तक कि जब आपका सैलून स्टार्ट हो जाएगा तो मार्केटिंग वाले खुद आपके पास आएंगे अपने प्रोडक्ट दिखाएंगे और आपको बताएंगे इसमें यह क्वालिटी है यह ऐसा है आप चाहे तो उनसे भी डील कर सकते हैं अगर आपको खुद से सामान लाने की इच्छा है तो उसमें भी कोई परेशान नहीं है आप आराम से अपने नजदीकी शहर से सामान ले सकते हैं
Products Quality (कैसे प्रोडक्ट यूज करने चाहिए।)
बहुत सी जगह ऐसा होता है कि लोग duplicate products यूज करते हैं जिससे कस्टमर को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस नहीं मिल पाता, मैं आपको रिकमेंट करूंगा अगर आप अपना बिजनेस आगे तक ले जाना चाहते हैं एक अच्छे लेवल तक ले जाना चाहते हैं तो आपको अच्छे original quality वाले ही प्रोडक्ट यूज करने चाहिए इससे यह होगा कि कस्टमर को आपसे कोई भी शिकायत नहीं होगी और कस्टमर दोबारा तुम्हारी शॉप पर ही आना पसंद करेगा और किसी भी कस्टमर को आपके प्रोडक्ट से कोई भी इन्फेक्शन नहीं होगा
Investment (कितना इन्वेस्ट करना पड़ेगा Hair salon में।)
देखिए अगर आप एक छोटे लेवल से भी स्टार्ट कर रहे हैं जैसे 2 चेयर दो बेड और कुछ प्रोडक्ट और डेकोरेशन वगैरा तो आपको कम से कम एक डेढ़ लाख रुपए का इंतजाम रखना होगा अब ऐसा भी नहीं है कि आप बिल्कुल ही छोटे लेवल से शुरू करोगे, मतलब ठीक-ठाक लेवल से अगर आप स्टार्ट करोगे तो इतना तो आपका minimum लग ही जाएगा बाकी जैसे जैसे आप अपना बिजनेस बड़ा करोगे वैसे वैसे इन्वेस्ट आपको करना पड़ेगा और जैसा जैसे आपका बिजनेस बढ़ता चला जाएगा वैसे ही आपको प्रॉफिट भी होता चला जाएगा।
Salon Profit (इसमें आपको प्रॉफिट कितना होगा।)
सबसे पहली बात मैं आपको बता दूं कि अगर आप छोटे लेवल से शुरू कर रहे हैं तो आपको शुरुआत में बिल्कुल भी प्रॉफिट के बारे में नहीं सोचना क्योंकि लगभग 6 महीने तो आराम से किसी भी बिजनेस को सेट होने में लग जाते हैं
फिर धीरे-धीरे आपका बिजनेस grow होता रहेगा और आपको खुद पे खुद पता चल जाएगा कि इसमें कितना profit है मैं आपको बता दूं लगभग अगर आपका एक अच्छा खासा बिजनेस खड़ा हो गया अच्छे खासे कस्टमर आ रहे हैं तो आपको इसमें 50% तक का मार्जन मिल जाता है अगर आप एक अच्छे प्रोडक्ट यूज करते हैं क्वालिटी प्रोडक्ट यूज करते हैं तो फिर भी आपको 50% तक का मार्जन मिलने के चांसेस हो जाते हैं देखा जाए तो यह इतना भी बुरा मार्जन नहीं है बहुत ही प्रॉफिटेबल है
Hair Salon Advertisement (प्रचार कैसे करें)
ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है कि लोग अपना कोई भी बिजनेस स्टार्ट तो कर लेते हैं लेकिन उनका बिजनेस अच्छे से चल नहीं पाता और वह निराश हो जाते हैं। इसका एकमात्र कारण है कि हमें अपने बिजनेस को प्रमोट नहीं करते। तो आपको ऐसा नहीं करना आपको निराश बिल्कुल नहीं होना क्योंकि हर बिजनेस को एक मुकाम तक पहुंचाने में समय तो लगता है आप अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते हैं लोगों को बता सकते हैं कि हमारा भी एक Hair Salon open है उसके लिए आपको बैनर प्रिंट करवाने पड़ेंगे आप बैनर पोस्टर वगैरह लगवा सकते हैं चौराहे पर मार्केट में आपको एक मार्केट बनानी पड़ेगी उसके लिए आपको प्रचार करना बहुत जरूरी होगा। जैसे हमने बताया कि आप बैनर लगवा सकते हैं पोस्टर वगैरह छपा सकते हो इस तरह से अपने कस्टमर्स को Attractive करने के लिए आप कोई स्कीम भी निकाल सकते हैं अगर आप अपना हेयर सैलून खोलकर ऐसे ही बैठ जाएंगे कि कस्टमर आएगा तो ऐसे कोई नहीं आएगा क्योंकि किसी को पता ही नहीं होगा कि यहां पर भी किसी का Hair salon है तो इसीलिए आपको प्रचार करना बहुत ही जरूरी होगा अगर आप प्रचार करते हैं तो उसके बाद धीरे-धीरे आपका भी बिजनेस बढ़ता चला जाएगा लोग आपको जानने लगेंगे तो फिर आप Online भी अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं ऐसे बहुत से Apps है जहां पर आप अपने सलून का advertisement (प्रचार) कर सकते हैं स्कीम डाल सकते हैं और आप चाहे तो अपने Salon के नाम से कोई website भी बना सकते हैं और आप सोशल मीडिया पर अपने Hair salon के business को शेयर कर सकते हैं लोगों तक पहुंचा सकते हैं इससे आपके बिजनेस में बहुत ही फायदा होगा लोग और ज्यादा आपके बिजनेस और आपके बारे में जानेंगे अगर आप अपने कस्टमर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस दोगे तो आधे से ज्यादा प्रमोशन तो कस्टमर खुद कर देंगे आपका।
Important Tips (जो आपको फॉलो करने चाहिए)
- ग्राहक को अच्छे सर्विस देनी चाहिए
- अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट ही यूज़ करें।
- मार्केटिंग पर ज्यादा ध्यान रखो उसको टाइम टू टाइम मार्केटिंग दो
- कंपटीशन कोप रखो कुछ ऐसा करो कि आपके कंपीटीटर आप से पीछे रह जाएं
- दूसरे सलून पर देखो कि वह क्या सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं तो आप उनसे बेहतर सर्विस प्रोवाइड करो।
Note:
हमारा उद्देश्य है आपको एक बेहतर सलाह देना आपको एक बेहतर आइडिया देना आप अपना कोई भी बिजनेस अपने रिक्स पर करें। धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो। आपके सभी काम सफल हो।
awesome