Quora से पैसे कैसे कमाए? | संपूर्ण जानकारी

Quora से पैसे कैसे कमाए – क्या आप भी Quora के बारे में जानते हैं अगर आप इसके बारे में जानते हैं तो आप Quora से भी पैसे कमा सकते हैं हम आज इसी के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे।

आजकल online बहुत रास्ते खुल गए हैं जिनकी मदद से आप पैसा बना सकते हैं अगर मैं आपसे यह बोलो कि आप सवाल के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके सामने एक ऐसी Website को लेकर आ रहे हैं जो सवालों के जवाब देकर पैसे कम आती है और जिसका नाम है Quora

आप में से बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो इस Website को जानते होंगे और आपने एक दूसरे से सवाल जवाब करने के लिए इस website का इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको Quora website के बारे में नहीं पता। उनको नहीं पता कि Quora से पैसे कैसे कमाए जाते हैं आज हम इसी के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे कि Quora से पैसे कैसे कमाए आइए जानते हैं

Quora क्या है | Quora से पैसे कैसे कमाए

Quora app se paise kaise kamaye

Quora जो होता है वह एक तरह का questions answer Forum है इस website से दुनियाभर के लोग जुड़े हुए हैं और वहां पर अपने queries रखते हैं और बदले में उनके जवाब पाते हैं अगर उनको यहां पर पूछे गए सवालों का जवाब पता होता है तो वे उनका answer करते हैं

अगर हम इसकी definition की बात करें तो कोहरा एक ऐसा माध्यम होता है जिसकी मदद से आप किसी भी subject पर किसी भी topic पर questions answers करते हैं

Quora क्या खासियत है कि अगर आप किसी व्यक्ति से अनुरोध करते हैं कि आपका उत्तर वही दे तो उसका एक notification मिलता है आपको notification में यह तय होता है कि उस प्रश्न का उत्तर किस व्यक्ति ने दिया है

यह दुनिया भर में 81 नंबर पर renk करने वाली सबसे बड़ी Website है जिसका उपयोग देश-विदेश में हर जगह पर किया जाता है और इस platform पर 7 करोड़ से ज्यादा organic keywords हैं जो google के अंदर rank करते हैं और इसके अंदर 12 करोड से भी ज्यादा organic traffic आता है जोकि किसी भी सामान्य blogger की सोच से बहुत परे हैं

Quora partner program क्या है

जो Quora platform है उसने अभी के समय में एक Quora partner program की शुरुआत की है और इस program के द्वारा आप लोगों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब देकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति Quora के अंदर सवाल करता है और जो Quora होता है वह उस पर अपने ad को run करके ad का कुछ पैसा आपको देता है और आप इस पैसे को अपने paypal account के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं

ध्यान देने योग्य बात यह है कि जो Quora partner program होता है उसका invitation आपको तभी प्राप्त होता है जब आपके सवाल का जवाब के एक लाख से ज्यादा views हो और जो आपने जवाब दिया है उस पर users का engegment बहुत अच्छा हो

हो जब आपके सवाल जवाब पर ज्यादा ज्यादा View अब upvotes आते हैं तो उस टाइम जोक Quora team होती है उसको यह लगता है कि जो आपका सवाल और जवाब है मैं लोगों को बहुत पसंद आ रहा है उनको लगता है कि आप एक अच्छे writer हो फिर उसके बाद आपको Quora partner का program का invitation प्राप्त होता है

Quora से पैसे कैसे कमाए।

हम यहां पर आपको Quora से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें से एक है Quora partner program और इसके अलावा भी Quora से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध हैं जिनके बारे में अपने नीचे बताया है

1. Website पर traffic लाकर

जो क्वेरा platform है उसके अंदर करोड़ों लोग हर रोज सवाल जवाब करते हैं अगर आप भी अपनी Website के अंदर traffic लाना चाहते हैं और आप गूगल Adsense के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए एक अच्छा विकल्प होगा अगर यहां पर आप अपनी Website का link share करते हैं तो इससे आपकी Website पर हर महीने लाखों में traffic आ जाता है

यहां पर आपके द्वारा दिए गए answer में अगर आप अपनी website का link ad करते हो और आपके जवाब को users पड़ेंगे हो सकता है मैं आपके link पर click करके आप की website तक पहुंच जाएं जिससे आप की website पर organic traffic आएगा।

2. eBooks बेचकर

Quora एक ऐसा platform है जो बहुत सारे लोगों को इकट्ठा कर रहा है जो नई-नई जानकारियां तथा ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं इसलिए आप Quora के द्वारा ebooks को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं

अगर आप किताबों को लिखने के शौकीन हैं तो आप अपनी online ebooks बनाओ और उसको Quora पर जाकर post किए गए क्वेरीज के समाधान देने के लिए अपनी ebooks का औसत मूल्य सीमा पर बेचना एक बढ़िया तरीका हो सकता है

और इससे अलग भी आप अपनी ebooks को social media पर shares के माध्यम से बहुत ज्यादा लोकप्रिय बना सकते हैं और उसको bech bhi सकते हैं इससे पैसे कमा सकते हैं यह उन सभी लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा मौका होगा जिससे आप अपने Quora account के अंदर ebooks को बेच सकते हैं

3. Affiliate Marketing करके

अगर आप इस Website को Open करेंगे तो आपको देखने को मिलेगा कि यहां पर बहुत सारे product के review इंग्लिश भाषा में हिंदी भाषा में तथा अन्य भाषाओं में share किए हुए आपको मिलेंगे और यहां पर product की link भी दी हुई रहती है और आप भी इसी तरह अपने product की Link डाल कर यहां पर share कर सकते हैं जिससे आपका product sell होगा और आप अच्छे पैसे कमाओगे।

4. Advertisement करके

अगर आप भी अपनी company का प्रचार करना चाहते हैं तो यह है सुविधा आपको या प्रदान करती है कि इसके अंदर जब भी आप company से Related कोई भी सवाल जवाब करते हो तो यह google के पहले page पर पहले number पर bank करती है क्योंकि जो use होते हैं वह सबसे पहले internet में जाकर company के बारे में ही सोच करते हैं और जो उसको आंसर मिलेगा वह सबसे पहले Quora से ही मिलेगा इसी प्रकार आप अपनी company का विज्ञापन करके पैसे कमा सकते हैं

5. Blog branding

आप इस website के द्वारा अपने blog को लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं और अपने brand की popularity को बढ़ा सकते हैं जब भी आप इसमें अपने link डालते हैं तो कोई भी व्यक्ति इस पर क्लिक कर के आपके brand के बारे में जानकारी हासिल कर लेता है

Quora space क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

Quora space program यह एक ऐसा सुनहरा तरीका होता है जो कि केवल Quora में Quora space admin को ही दिया जाता है जिससे कि वह भी जो Quora है उसका हिस्सा बन सकें और जैसे कि आपको पता ही है जो Quora होती है वह advertising के जरिए अपने review को generate करती हैं।

Quora पहले पैसा Quora partner program से जुड़े लोगों को ही प्रदान करता था जिन का मुख्य कार्य होता था नए-नए questions पूछना और नए नए सवालों के जवाब देना उनको पैसे प्रदान किए जाते थे।

Quora space के लिए आप eligible है या नहीं चेक करें

यह check करने के लिए आपको सबसे पहले space के main page पर जाना होगा और वहीं पर main page के अंदर आपको दिखाई देगा earning tabel और वह भी stats और setting के बीच में

अगर आपको यहां पर वह unlimited दिखाई देता है तो इसका मतलब यह होता है कि आप Quora space के अंदर पैसा कमाने के लिए eligibil हो फिर आप को केवल यही check करना होता है कि जो space admin है वह eligible country में रह रहा है या नहीं ऐसा कैसे check करते हैं आइए जानते हैं

हम ऐसे 3-step के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप चेक कर सकते हैं कि क्वालिस्पेस के लिए आप एलिजिबल हो या नहीं

1. पहला स्टेप यह होता है कि आपको सबसे पहले पहुंचना होगा एक minimum threshold 10$ तक जिससे आप eligible बन पाए program के अंदर payment पाने के लिए

2. दूसरा स्टेप यह होता है कि आपको इंतजार करना होगा eligibility Review के लिए जिसमें Quora के हिसाब से लगभग 3 business days का समय लग सकता है

3. तीसरे स्टेप के अंदर आपको अपने account को bank के साथ जोड़ना होता है

Quora space का member कैसे बने

अपने beta program से जुड़ने के लिए जो Quora होता है वह space admin को खुद invite करता है वहीं पर ऐसा कोई specified तरीका मौजूद नहीं है जिसमें आप यह पूछ सकते हैं कि Quora को खुद के space के लिए program से जोड़ें।

अगर आप बहुत ही ज्यादा इच्छुक हैं फिर आप Quora से contact कर सकते हैं इस ईमेल आईडी पर beta@quora.com इस ईमेल आईडी को शेयर किया हुआ होता है जिससे कि अगर वह चाहे तो अपने space program को हटा सकते हैं

और Quora ने सबके साथ एक resource centre भी share किया हुआ है जिससे कि वह space program के संबंध में अपने सभी सवाल-जवाब pa सके

FAQ – Quora से पैसे कैसे कमाए

Q. Quora अपने partner को कैसे pay करता है

जब आपको Quora partner program का हिस्सा बन जाते हो तब कुंवारा आपसे payment information मांगता है लेकिन जो पैसे हैं वह आपको Quora साइट पर दिखाए गए विज्ञापन से मिलते हैं ना कि कुंवारा से।

Q. क्या Quora partner program पर invite होना guaranteed है

इसका कोई दावा नहीं कर सकते कि जो Quora है वह आपको partner program पर invite करेगा या नहीं वह पूरी तरह उन पर निर्भर करता है कि कि नहीं वह invite करते हैं जहां पर करोड़ों Users होते हैं वहां किसी को कुछ हफ्तों में invite किया जाता है तो किसी किसी को इसमें महीनों का समय लग जाता है बस आपको इसमें active रहना पड़ता है और थोड़ा इंतजार करना पड़ता है।

Join telegram

निष्कर्ष।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी Quora से पैसे कैसे कमाए | how to earn money from Quora app यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी अगर इससे संबंधित आपका कोई सवाल है तो अभी आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे बस ऐसे ही अपना प्यार और सहयोग बना कर रखे हैं हम इसी तरह के अच्छे-अच्छे पोस्ट यहां पर लाते रहते हैं

यह भी पढ़े।

Leave a Comment