आज के टाइम में हर किसी के पास smartphone होता है और जाहिर सी बात है आपके पास भी smartphone होगा और जब भी आपने Google play store से कोई भी ऐप install किया होगा उसके अंदर आपको ads भी दिखाई दिए होंगे और यह ad देखते ही आपके मन में सवाल उठता होगा कि यहां पर यह ad क्यों दिखाई देते हैं. Kya आप भी इस तरह के ads को दिखा कर पैसा कमा सकते हैं? आखिर यह कौन सी company के Ad होते हैं तथा क्यों दिखाई देते हैं।
इन सभी सवालों का जवाब आज हम आपको देने वाले हैं जब यह बात आती है कि यह ads कौन सी company के होते हैं तो उसका सिंपल सा जवाब है Google Admob जो गूगल एडमॉब होता है वह google ka he एक product है जो IOS platform तथा android के app पर ads को show कराता है
AdMob उन तरीकों में से एक तरीका है जो लोग mobile app के owner होते हैं और वह हाल ही में पैसा कमाना चाहते हैं जो AdMob होता है वह app के अंदर ads को show करता है जिसके जरिए आपको पैसे मिलते हैं AdMob का उपयोग करने से। आपके द्वारा बनाए गए app पर जितने ज्यादा Attraction आता है उतना ही अधिक आपको income मिलती हैं
आज इस post में हम बताएंगे कि AdMob से पैसे कैसे कमाए आप एप advertising करके पैसा कमा सकते हैं वह भी AdMob की मदद से आप खुद भी app बना सकते हैं और उस पर ads लगा सकते हैं आइए जानते हैं AdMob क्या होता है और एडमॉब से पैसे कैसे कमाए
AdMob क्या है | AdMob se paise kaise kamaye
जो AdMob होता है वह एक performance based marketing product होता है जिसको google के द्वारा develop किया गया है yeh google कहीं एक product होता है यहां पर आपको Banner और video ads publishing करके income करने में आपकी मदद करता है
जो AdMob platform होता है यह उन लोगों के लिए होता है जो additional income करना चाहते हैं जोकि android, ios app store में अपने mobile app का business करते हैं
और इसके अलावा यह advertisement responsive भी होता है और उनका size automatic ही आपकी mobile screen के according set हो जाता है जोकि user experience को negativity प्रदान नहीं करता
AdMob से पैसे कैसे कमाए
अगर आप AdMob से पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे हमने process बताया है आप उस process को फॉलो करके एडमॉब से इनकम कर सकते हैं
1. अगर आप AdMob से पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास एक AdMob account होना जरूरी है और एक आम आदमी के पास भी AdMob का account होना जरूरी है
2. और आपके पास एक अपनी खुद की android app होनी चाहिए अगर आप चाहे तो android app को किसी developer से भी develop करवा सकते हैं अगर आपको app development की knowledge है तो आप खुद ही अपना कोई app बना सकते हैं और फिर AdMob Account में जाकर ad unit create कर सकते हैं और उस ad unit को app play store Upload करके बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं
3. जब भी Google play store से कोई इंसान आपके app को download करता है तो आपके app पर लगाई गई ad उसको show होती है वह जब भी wo ad पर click करता है तो उसके बदले आपको income प्राप्त होती है
4. जितनी ज्यादा आपकी app download होगी उतनी ज्यादा लोग आपकी app को use करेंगे और उतनी ही ज्यादा आपको AdMob से earning होगी।
5. Google play store पर आपको अपने आप को publish करने के लिए $25 पर करने पड़ते हैं जो कि आपके लिए लाइफटाइम हो जाता है और आप उस पर account create कर सकते हैं और फिर आप अपने आप को play store में upload कर सकते हैं
6. अगर आपकी app viral हो जाती है या popular हो जाती हैं तो आप उस app को buy – sell करके भी बड़ी आसानी से पैसा कमा सकते हैं
Google AdMob से everyday $10 से $20 कैसे कमाए
सबसे पहले आपके पास एक Adsense account approved होना चाहिए जो आपके AdMob के earning है वह आप Adsense के through ही ले सकते हैं और फिर आपको एक free android app बनाना होगा यहां पर हमने कुछ Website दी है जिनके जरिए आप बड़ी आसानी से एक android app बना सकते हैं
App Development करने की free website
आइए जानते हैं उन free website के बारे में जिनका उपयोग करके आप free में एक app download कर सकते हैं।
- www. Appgeyser.com
- www.Andromo.com
- www.Mobincube.com
- www.Appyet.com
- www.Thunkable.com
- www.appybuilder.com
ऊपर बताई गई कुछ Website के जरिए आप free में app develop कर सकते हैं और आप इनके द्वारा बनाए गए ऐप से income कर सकते हैं income करने के लिए नीचे बताएगा स्टेप को फॉलो करें।
1. सबसे पहले आपको एक android app को create करना होगा फिर आपको google play store में $25 पर करके उस पर अपने आप को register करना होगा
2. जब आपके app को 1000 userss के द्वारा download कर लिया जाएगा फिर आप अपना AdMob publisher account बना ले
3. फिर आपका जो google Admob है वह आसानी से Approval हो जाएगा google admob का approval लेने के बाद आप उसमें ad create कर सकते हैं और फिर आप उसको अपने Android Coding में जाकर edit कर सकते हैं
4. जब भी कोई वजह से आपके AdMob द्वारा दिखाए गए ad के ऊपर click करेगा तो आपकी income होना शुरू हो जाएगी
5. इसमें सबसे important बात यह है कि आप अपने AdMob के ad 150kb की फाइल में ही रखें और जो आपके ad का size होना चाहिए वह 320×50, 468×60, 320×480 साइज अच्छा होता है क्योंकि इस size पर जो AdMob CPC होती है वह अच्छी मिलती है।
निष्कर्ष।
उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी एडमॉब से पैसे कैसे कमाए | how to earn money from admob आपको पसंद आई होगी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी अगर इससे संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे बस ऐसे ही अपना प्यार और सहयोग बना कर रखे हैं हम इसी तरह के अच्छे-अच्छे जानकारी यहां पर लेकर आते रहते हैं।
यह भी पढ़े।
- Facebook से पैसे कैसे कमाए।
- Car से पैसे कैसे कमाए
- Sports betting से पैसे कैसे कमाए
- Teen Patti से पैसे कैसे कमाए
- MPL Game से पैसे कैसे कमाए
- Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए
- WinZO गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
- CashKaro से पैसे कैसे कमाए
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
- RozDhan App से पैसे कैसे कमाए
- Telegram से पैसे कैसे कमाए
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
- Mobile में फ्री रिचार्ज कैसे करे।
- Upstox से पैसे कैसे कमाए