अमेजॉन फ्लिक्स से पैसे कैसे कमाए | अमेजॉन फ्लेक्स से पैसे कमाने का तरीका | कितने तरीकों से अमेजॉन फ्लेक्स से पैसे कमा सकते है | अमेजॉन फ्लिक्स ईएनिंग ऐप।
Amazon flex se paise kaise kamaye | How to earn money from Amazon flex | Amazon flex se pase kmane ke trike | amazon flex earning | online earning
Amazon flex से पैसे कैसे कमाए | How to earn money from Amazon flex
Amazon flex क्या है – हमारा भारत देश है जिसने जोर शोर से तरक्की कर रहा है उतना ही लोगों के जीवन शैली में बदलाव आते जा रहे हैं और इन्हीं सभी बदलाव के कारण जो हमारे प्रतिदिन के खर्चे हैं वह भी बढ़ते जा रहे हैं वह सामान जो पहले ₹10 का मिला करता था आज वही सामान ₹15 का मिलता है या उससे ज्यादा कीमत का हो चुका है जब विशेषज्ञ हैं वह इसका कारण बढ़ती हुई inflution को मानते हैं
यह तो थी financially जानकारी है technical बातें जिसके बारे में हम और किसी दिन डिटेल में बात करेंगे अब आप यह भी सोच रहे होंगे कि जब बाद में ही बात करनी थी तो मैंने यह बात यहां पर क्यों बोली इसका यह कारण है कि अगर हमको उसी Lifestyle को लेकर चलना है तब हमें अपने earning बढ़ानी होगी और यह काम हम तभी कर सकते हैं जब हम अपने जो मैन जॉब है उसके साथ साथ दूसरा भी कोई काम करने लगे जिससे हमें extra income आती रहे
बस इसी चीज के बारे में हम आज बताने वाले हैं की एक्स्ट्रा इनकम कैसे की जाए कैसे आप Amazon flex से पैसे कमाए यह आर्टिकल आपके लिए बहुत दिन है आज कौन होने वाला है ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर तुम भी औरों की तरह अपनी कमाई एकदम सही तरीके से बढ़ाना चाहते हैं ऐसे में अमेजॉन की जो नई कंपनी प्लान Amazon flex है वह आपकी इस चीज में मदद कर सकती है।
अगर आप भी चाहते हैं Amazon flex program की जानकारी देना और Amazon flex से पैसे कैसे कमाए इस बारे में जानना चाहते हैं तब आपको हमारा या आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा हम इसमें शुरू से लेकर आखिरी तक सारी बात विस्तारपूर्वक बताएंगे।
अमेजॉन फ्लेक्स क्या है | what a Amazon flex in Hindi
जो Amazon flex है वह Amazon company के Product delivery service होती है और यह लोगों को पार्ट टाइम जॉब के अवसर भी प्रदान करती है जिनको Amazon द्वारा initiate किया हुआ होता है उनके प्रोडक्ट delivery करने के लिए इसमें सबसे अच्छी बात है आप अपने कॉन्वेंट टाइम तथा नंबर ऑफ hours को अपने आप चेक कर सकते हैं
Amazon flex एक ऐसा program होता है जहां की independent contractors जिनको delivery partner कहा जाता है जो प्रोडक्ट की डिलीवरी करते हैं Amazon order amazon.in में आपको हजारों चीजें अवेलेबल जाती हैं जिसमें आते है electronics, household essentials इत्यादि और भी बहुत कुछ आता है
और जहां पर जब delivery partner होता है वह अपने व्हीकल का इस्तेमाल करता है जिससे वह package delivery कर सके Amazon customer को, और भाई पर कुछ नए delivery program से यह आपको अनुमति देती है कुछ extra income बनाने की , अपने खाली समय में।
इस initiative से जो अमेजॉन हैं वह अपने delivery network को बहुत ज्यादा मजबूत करने की चाह रही है और वहीं पर अगर यह किसी को भी product delivery करें उनको यह ₹120 से लेकर ₹140 पर घंटे के हिसाब से देती है।
मैसेज देखा जाए तो Amazon flex program in hindi जो अलग देश हैं उनमें बहुत पहले से है लेकिन भारत में से अभी कुछ समय पहले लागू किया गया है india के अंदर अभी कुछ समय पहले इस को लांच किया गया है और रही बात के अंदर या केवल बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई में ही इसके सुविधा चालू की गई है और यह दूसरे शहरों में भी अपना चैनल पर आने वाले हैं।
- Like App से पैसे कैसे कमाए
- Google से पैसे कैसे कमाए
- YouTube से पैसे कैसे कमाए
- Paytm से पैसे कैसे कमाए
- Meesho App से पैसे कैसे कमाए
Amazon flex से पैसा कैसे कमाए।
अगर आप एक बार Amazon flex delivery program पर sign up कर ले तो आप उसमें register हो जाएंगे आपको एक पार्ट टाइम delivery के अकॉर्डिंग आपको अपना area को selection करना होगा और आप कितने समय में डिलीवरी कर सकते हैं वह भी आपको चुनना होगा।
यहां पर एक आदमी दिन के 4 घंटे काम करके 120 से ₹140 प्रति घंटा आराम से कमा लेगा और उनको इसी में जो आर्डर होता है उसको रिपीट करना होता है उनको delivery station से customer तक पहुंचाना होता है फिर दिन के आखिरी समय में आपको delivery station पर आपको सभी undeliverd order और जो भी कैसा अपने customer से पाया है उसको COD Purchases उनको सबमिट करना होता है
वाकई में यह बहुत ही आसान काम होता है इस काम को आप अपने फ्री समय में भी बड़े आराम से कर सकते हैं और इससे extra income कर सकते हैं।
अमेजॉन फ्लेक्स का इस्तेमाल कैसे करें।
Amazon flex को join करने के बाद अब बारी आती है कि इसको इस्तेमाल कैसे किया जाए मैं आपको बताना चाहता हूं कि इसको इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आप जिस एरिया में या जिस जगह पर product को delivery करना चाहते हैं आप उसी एरिया को select कर सकते हैं और आपको जिस टाइम समय मिले या आप जिस टाइम फ्री हो अपना वह समय select कर सकते हैं delivery करने के लिए। या यूं कहें आप अपने हिसाब से फ्लैक्सिबल टाइम सेट कर सकते हैं
जैसे ही आप टाइम को सिलेक्ट करेंगे उसी टाइम के अनुसार आपको product delivery करनी होगी और जो प्रोडक्ट को डिलीवरी करने की डिटेल होगी वह आपको इस App में भेज दी जाएगी आपको delivery station पर जाकर product को Receive करना होगा तथा उसको customer तक पहुंचाना होगा।
और इस ऐप को कैसे इस्तेमाल करना है उसकी जानकारी आपको इस app के अंदर एक वीडियो के जरिए मिल जाएगी अगर आप एक housewife हैं या आप एक students है तो आप दिन के 3 , 4 घंटे आराम से निकाल सकते हैं और महीने के ₹15000 तक कमा सकते हैं
Amazon flex apo download कैसे करें।
Amazon flex app download करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपना नया account बनाना होगा Amazon flex साइट पर जाकर और वही से आप अपने Android device के अंदर Amazon flex का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं
इस ऐप का सही तरह से अमल करने के लिए जो आपका एंड्राइड फोन है वह अच्छा और latest होना चाहिए जिसमें android 6 या उससे ऊपर IOS चाहिए होता है
Smartphone की कम से कम 2GB रैम होना जरूरी है और आपके मोबाइल में internet connection भी होना आवश्यक है और आपका GPS भी हमेशा on रहना चाहिए
अमेजॉन फ्लेक्स से कैसे जुड़ सकते हैं | how to join Amazon flex
अगर आप Amazon flex में जोड़ना चाहते हैं या इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर बताई गई सभी चीजें आपके पास होने चाहिए और जो स्टेप आप हम नीचे बता रहे हैं उन सभी स्टाफ को आप को फॉलो करना होगा
- 1) सबसे पहले आपको flex.amazon.in वेबसाइट पर जाना होगा
- 2) और वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां एक form दिखाई देगा आपको उसको हमको भरना होगा। जैसे –
- First Name – फर्स्ट नाम डालें
- Last Name – लास्ट नाम डालें
- Town/CityCity – नाम डालें
- Pincode – पिन कोड डालें
- Mobile Number – मोबाइल नंबर डालें
- Email Id – अपना ईमेल आईडी डालें
- Type of Vechilevehicle information में आपके पास कौन सा vehicle है वह सेलेक्ट करें
- फिर आपको नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा GET THE APP आपको इस पर क्लिक करना होगा
- जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे तब आपके फोन में automatic ही Amazon flex app download होना शुरू हो जाएगा
- 3) जब यह app download हो जाए तब आपको अपने फोन के अंदर इसको इंस्टॉल करना होगा
- 4) इस ऐप को install करने के बाद आपको इस ऐप को ओपन करना होगा फिर इस ऐप के अंदर आपको login करना होगा।
लॉग इन करने के लिए आप अपने पुराने amazon credentials का उपयोग कर सकते हैं अगर वह नहीं है तो आप इसमें अपना नया अकाउंट बना सकते हैं
इसके अंदर आपको इसमें पूछी गई सभी डिटेल भर नहीं होंगी pan card, account number, driving licence इत्यादि सभी की जानकारी देनी होंगी और बीच-बीच में यह जो भी परमिशन मांगता है आपको वह allow करना होगा
यह सब करने के बाद फिर आप का background verification किया जाएगा जो कि बहुत ही अच्छा है यह इसलिए किया जाता है क्योंकि जिससे आप जे Amazon product है उसको लेकर कहीं भाग ना जाए और इससे कंपनी को काफी नुकसान उठाना ना हो जाए
और इस ऐप के अंदर स्थित educational video उसको भी आप देख सकते हैं जिसमें आपके सभी doubt क्लियर हो जाएंगे।
अमेजॉन फ्लेक्स काहे को लक्ष्य करके बनाया गया है।
जो Amazon flex app है उसको मुख्य तौर पर college students, housewife, रिटायर प्रोफेशनल, सिक्योरिटी गार्ड इत्यादि को टारगेट करके बनाया गया है यह ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने free समय का इस्तेमाल करना चाहते हैं यह उनके के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है जिससे कि वह अपनी extra income करते रहें
Amazon भी यही चाहता है कि वह अपने customer को सबसे तेज और सबसे जल्दी और अच्छे service delivery प्रदान करें
Amazon flex join करने के लिए क्या क्या आवश्यकता है
- आइए यह भी जान लेते हैं कि amazon.pay इसको ज्वाइन करने के लिए आपको किन-किन चीजों की रिक्वायरमेंट पूरी करनी होगी
- सबसे पहले आपकी आयु 18 प्लस होना चाहिए
- आपके पास है product की delivery करने के लिए टू व्हीलर या दूसरा कोई वाहन होना चाहिए जोकि safty रिक्वायरमेंट तथा applicable ओं का पालन करता हो
- और आपके पास है pan card भी जरूर होना चाहिए payment Processing के लिए।
- आपके पास saving bank account या फिर current bank account होना चाहिए जिससे आप पेमेंट को रिसीव कर सकें।
- आपके पास एक अच्छा android smartphone होना चाहिए जिसमें आप Amazon app को install करके उसको इस्तेमाल कर सकें और फोन का कैमरा और flash अच्छी होनी चाहिए और आपकी जीपीएस लोकेशन सर्विस तथा active sim with voice and data connectivity होनी चाहिए
- और एक बेल्ट और legally complaint, driving licence, registration certificate rc insurance certificate और pollution certificate होना अति आवश्यक है।
- आप चाहें तो आपने existing account का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि आपका amazon.in पर है अगर नहीं है तो आप अपना कोई नया account बना सकते हैं Amazon flex program के लिए।
- और साथ में आपको एक Background चेक भी सफलतापूर्वक करवानी होगी उनके थर्ड पार्टी background verification एजेंसी के द्वारा, जिसमें included होती है driving licence, criminal records, verification of your address
क्या अमेजॉन आपको इंश्योरेंस प्रदान करता है।
इसका साधारण सा जवाब है जी हां amazon उन सभी drivers को Amazon flex के लिए जो काम करते हैं उनको यह एक group accident policy के तहत रखते हैं लेकिन इसमें शर्त यह है कि आपने onbroading करते समय इंश्योरेंस पेज पर स्थित है terms एंड condition को टिक किया है तब।
इसके अंदर accidential death तथा डिसेबिलिटी भी मौजूद है amazon की है Policy आपको तभी cover करती है जब आप working time में होते हैं जब आप Amazon flex के Delivery कर रहे होते हैं चाहे वह delivery देना हो या डिलीवरी देकर वापस लौटना हो।
चलिए जान लेते हैं कुछ डिटेल के बारे में।
- एक्सीडेंटल डेथ कवरेज होती है up to INR 5,00,000
- परमानेंट डिसेबिलिटी कवरेज होती है up to INR 5,00,000
यह पॉलिसी आपके प्रॉपर्टी डैमेज को कवर नहीं करती है।
नोट: ध्यान देने योग्य बातें आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि जो यह समय समय पर बदलती रहती है इसलिए आपके लिए यह बेहतर होगा कि आप समय-समय पर इसकी update को चेक करते रहें।
FAQ – Amazon flex
1) Amazon flex में आपको किस प्रकार की डिलीवरी करनी पड़ती है।
अमेजॉन फ्लेक्स के अंदर आपको पैकेजेस जो कि बहुत से साइज के होते हैं। मैंने आपको पता ही नहीं कि AMAZON.IN पर हाउसहोल्ड ESSENTIALS, HOUSEHOLD और भी बहुत कुछ मिलता है जिनकी आपको delivery करनी पड़ती हैं।
2) Amazon flex की शुरुआत सबसे पहले कब और कहां हुई थी।
Amazon flex की शुरुआत सबसे पहले सन 2015 में हुई थी और (US) America के अंदर हुई थी।
निष्कर्ष।
उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी अमेजॉन फ्लेक्स से पैसे कैसे कमाए | how to earn money from Amazon flex यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो उसको ज्यादा ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी और इससे संबंधित अगर आपका कोई सवाल है तो भी आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको आंसर करने की पूरी कोशिश करेंगे। ऐसे ही अपना प्यार और स्नेह हम पर बना कर रखें हम ऐसे ही अच्छे अच्छे जानकारी अपनी वेबसाइट पर लेकर आते रहते हैं