Pani puri Business : पानीपुरी का व्यवसाय कैसे शुरू करें, कितना लाभ होगा।

Pani puri Business, पानीपुरी का व्यवसाय, stall

How to start pani puri business in india

Pani puri एक ऐसा पदार्थ है जिसको देश के सभी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं आजकल यह व्यापार हर गली नुक्कड़ पर होता है आज के टाइम में तो किसी देश में ऐसी जगह नहीं है जहां पर Pani puri Business नहीं किया जाता है

खासकर भारत देश के लोग pani puri खाना बहुत पसंद करते हैं यह अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है जैसे फुलकी, गोलगप्पा, पानीपुरी इत्यादि,

सामान्य रूप से देखा जाए तो यह एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसका नाम लेते ही इसको खाने का मन करता है यह बहुत चटपटा मसालेदार होता है pani puri का Business कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है 

और इससे अच्छा खासा मुनाफा (Profits) कमाया जा सकता है अगर आप अपने बिजनेस का स्टॉल नहीं लगाना चाहते बस एक होलसेलर की तरह काम करना चाहते हैं तो आप इस तरह से भी इस व्यवसाय को आसानी से कर सकते हैं आइए जानते हैं pani puri business के बारे में जानकारी।

Pani puri के लिए रो मटेरियल। (pani puri raw material)

पानी बनाने के वास्ते ज्यादा सामग्री की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन हां जो जरूरी सामग्री हैं जैसे सूजी, आटा और पानी इस तरह की सामग्री की जरूरत पड़ती है।

Cost: आटा और सूजी दोनों सामग्री की कीमत कुछ इस प्रकार आपको मार्केट में मिल जाती है।

1. आटा 20 से ₹25 किलो प्रति ग्राम

2. सूजी 60 से ₹70 किलो प्रति ग्राम

कच्ची सामग्री कहां से खरीदें।

अगर आप pani puri बनाने के लिए कच्ची सामग्री खरीदना चाहते हैं तो आप बेहद आसानी से खरीद सकते हैं आप पानी पूरी की सामग्री (Raw materials) किसी किराने की दुकान से बड़ी आसानी से ले सकते हैं 

या आप किसी होलसेल की दुकान से भी यह सामग्री प्राप्त कर सकते हैं अगर आप यह सामग्री online मंगाना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए सामग्री खरीद सकते हैं।

  • https://www.indiamart.com/
  • Amazon.in


पानी पुरी बनाने के लिए मशीन। (pani puri making machine)

अगर आप pani puri का Business करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको machine की भी जरूरत पड़ती है पानी पुरी बनाने के लिए दो तरह की मशीन इस्तेमाल की जाती है 

इनमें से एक मशीन का कार्य होता है आटा या मैदा को मिक्स करना। और दूसरी मशीन का यह कार्य होता है कि उसने पानी पूरी बनाई जाती है आइए जानते हैं Pani puri making machine की कीमत (price)

पानी पुरी बनाने की मशीन की कीमत। (pani puri making machine cost)

अगर बात की जाए pani puri machine की कीमत की तो इसके लिए आपको अगर मैदा या आटा मिक्सर मशीन लेना है तो उसके लिए आपको 25,000 से ₹27,000 की जरूरत पड़ेगी। 

और वहीं दूसरी और बात की जाए Pani puri making machine की तो इसकी कीमत लगभग 55,000 से 60,000 रुपए तक होती है।

मशीन कहां से खरीदें।

अगर आप pani puri बनाने का Business हाथों के द्वारा करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं लेकिन हाथों के द्वारा पानीपुरी का ज्यादा उत्पादन नहीं हो पाता इसलिए मशीन की जरूरत होती है 

मसीन की मदद से पानी पुरी भारी मात्रा में बनाई जा सकती हैं अगर आप पानी पूरी की मशीन लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी शहर में जाकर इस मशीन के बारे में जानकारी ले सकते हैं अन्यथा आप चाहे तो पानी पुरी बनाने की मशीन online भी खरीद सकते हैं। आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा पानी पूरी की मशीन प्राप्त कर सकते हैं।

https://m.indiamart.com/impcat/pani-puri-making-machine.html

पानीपुरी कैसे बनाई जाती है। (Pani puri startup)

हम आपको पानी पुरी बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं कृपया ध्यान दें।

  • सबसे पहले आपको अपनी जरूरत के हिसाब से आटे या मैदे को सूजी के साथ मिलाकर मिक्सचर मशीन में डालना होगा।

  • मशीन में डालने के बाद आप अपनी मशीन को ऑन करें और आवश्यकता के अनुसार थोड़ा-थोड़ा साफ पानी भी डालते रहें।

  • फिर धीरे-धीरे आप का आटा या मैदा गूंथने की स्थिति में आ जाएगा आपको शक्त आटा गूंथने की जरूरत होती है।

  • फिर आप यह गूंथे हुआ आटा पानी पुरी बनाने की मशीन में डाल सकते हैं।

  • इस मशीन के जरिए पानी पुरी की पूरियां गोल गोल आकार की निकलती है।

  • फिर इन गोल गोल पूरीयो को तलने की आवश्यकता पड़ती है आपको इस बात का खास ध्यान देना होगा के पूरिया तलते टाइम पूरीया टूटे नहीं क्योंकि यह बहुत टाइट होती है।

  • इस तरह से आप की पानी पूरी बनकर तैयार हो जाती हैं। फिर आप इनको स्टॉल के जरिए मार्केट में बेच सकते हैं

पानीपुरी के बिजनेस के लिए स्थान। (location idea for pani puri Business)

पानीपुरी का बिजनेस करने के लिए आपको ज्यादा बड़े स्थान की जरूरत नहीं होती आप 10 by 10 के कमरे के अंदर भी pani puri making machine आराम से लगा सकते हैं आप चाहे तो इससे बड़े स्थान भी ले सकते हैं जिससे और ज्यादा आसानी हो यह Business करने में

पूरीयो की संख्या प्रति किलो

पानी पुरी बनाने के लिए पूरीओं की संख्या- लगभग 1 किलो सूजी में 100 से 110 पूरिया बन जाती हैं।

पानीपुरी के व्यापार में लगने वाली लागत। (pani puri business investment)

अगर आप pani puri का बिजनेस कर रहे हैं तो इसके लिए आपको सामान्यतः 4,000 पानी पूरी के पीस की जरूरत होगी इतने पीस बनाने के लिए आपको लगभग 38 किलो सूजी की जरूरत पड़ती है 

और इस बिजनेस में अलग खर्चे जोड़कर जैसे बिजली की खपत, सूजी की कीमत और तेल की कीमत मिलाकर लगभग 2,500 से ₹3,000 की लागत आती है।

पानी पुरी बनाने में समय। (pani puri making time duration)

अगर आप हाथों की मदद से पानी पूरी बना रहे हैं तो आप उतना ज्यादा उत्पादन नहीं कर सकते अगर आप यही काम मशीन के द्वारा कर रहे हैं तो इस मशीन की उत्पादन क्षमता बहुत ज्यादा है आप लगभग 1 घंटे के अंदर 4,000 पीस पानी पूरी के बना सकते हो।

पानी पुरी बिजनेस में लाभ। (pani puri making business profit)

आप इस बिजनेस के अंदर प्रति घंटे 4,000 पानीपुरी के पीस पर ₹800 तक का लाभ (profit) कमा सकते है इसी प्रकार आप कम मेहनत में और कम लागत में इस व्यवसाय की मदद से 8 से 9 घंटे काम करके लगभग ₹6,000 कमा सकते हो।

पानीपुरी बिजनेस के लिए मार्केटिंग। (business marketing)

अगर आप पानी पुरी बिजनेस कर रहे हैं तो इसके लिए मार्केटिंग करने की बहुत जरूरत होती है आप चाहे तो इस व्यवसाय को करते हुए अपना भी Pani puri stall business लगा सकते हैं 

अन्यथा आप जरूरतमंद लोगों को रोजगार देकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर stall लगवा सकते हैं और एक अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं 

आप अपने शहर के उन स्थानों पर अपना स्टॉल लगवाएं जहां पर लोगों की भीड़ भाड़ ज्यादा हो ज्यादा भीड़भाड़ वाला क्षेत्र हो

जैसे- कि बस स्टैंड, कॉलेज, स्कूल, मंदिर, रेलवे स्टेशन इत्यादि जहां पर आप स्टाल लगा सकते हैं यह स्थान ऐसे Business के लिए बहुत उपयोगी माने जाते हैं और यहां पर आपका pani puri Business दबाकर चलता है।

तो दोस्तों यह थी कुछ पानी पुरी Panipuri business case study से संबंधित जानकारी अगर आप पानी पुरी का बिजनेस करना चाहते हैं या करने की सोच रहे हैं तो सोचिए मत कर लीजिए बस आपको जरूरत है पूरी प्लानिंग के साथ यह बिजनेस करने की

अगर आप बिना planning के कोई भी बिजनेस करते हो तो उसमें बहुत से अड़चनें आपको देखने को मिलती हैं इसलिए आप जो भी बिजनेस करें पहले पूरी प्लानिंग करें उसके बाद ही अपने काम को अंजाम दे। 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्टि प्राप्त हुई है तो आप यह जानकारी अपने दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं जिससे उनको भी इस बिजनेस से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके इसको ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें।

यह भी पढ़ें।

  1. एलोवेरा की खेती करके से कमाई लाखों।
  2. अपना खुद का निजी स्कूल कैसे खोलें।
  3. कुटीर उद्योग करके कमाए लाखों में जानिए कैसे।
  4. आलू चिप्स बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें।
  5. खरगोश पालन का व्यापार शुरू करें।
  6. मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
  7. बच्चों के खिलौनों का बिजनेस कैसे शुरू करें
  8. 11 ऑनलाइन बिजनेस आपके लिए कमाए लाखों। 

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें | इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2022

घर बैठे इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका, mobile se paise kaise kamaye

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें | Internet से online पैसे कमाने का तरीका।

आज के टाइम मे गूगल के अंदर सबसे ज्यादा सर्च होने वाला यही एक पॉइंट है कि इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए, घर बैठे कौन सा बिजनेस करें हैं ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका इत्यादि

और भी अलग-अलग तरीकों से लोग इंटरनेट पर पैसे कमाने के बारे में सर्च करते हैं आजकल लोगों को पैसे इसलिए चाहिए जिससे वो अपनी जरूरत पूरा कर सकें अगर आप एक छात्र हैं तो आपके मन में भी यही लालसा होगी कि कैसे मैं ऑनलाइन पैसा कमा सकता हूं

और बढ़ती उम्र के साथ साथ बहुत से जिम्मेदारियां भी आ जाती हैं इसीलिए हर कोई पैसे कमाने का कोई ना कोई तरीका ढूंढता है अतः आप घर बैठे कौन सा बिजनेस करें या ऑनलाइन पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो उसके बारे में अभी से जान लो जिससे तुमको ऑनलाइन पैसा कमाने में आसानी हो सके और पता चल सके कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाता है।

लोगों के पास बहुत से साधन है पैसा कमाने के लिए हम लोग बहुत से तरीकों से पैसे कमाते हैं जैसे जॉब, करके बिजनेस से या फिर ऑनलाइन इंटरनेट से अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि मैं कैसे इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाऊ क्या यह संभव है।

इसमें मेरा ओपिनियन यह है कि जी हां, यह बिल्कुल संभव है आप इंटरनेट से पैसा बिल्कुल कमा सकते हैं दुनिया के अंदर ऐसे हजारों लाखों लोग हैं जो इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं ना तो उनको कहीं बाहर जाने की जरूरत पड़ती है ना किसी के नीचे काम करने की जरूरत पड़ती है

वह खुद के मालिक होते हैं 24 घंटे में किसी भी टाइम आप वर्क कर सकते हैं आपको किसी के दबाव में आकर कार्य करने की कोई जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कैसे हम घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

सीमेंट की ईंट बनाने का बिजनेस शुरू करें।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | घर बैठे कौन सा बिजनेस करें

सबकी अपनी अपनी एक स्किल Skill होती हैं कोई singing करने में अच्छा होता है कोई क्रिकेट खेलने में अच्छा होता है तो कोई Writing करने में अच्छा होता है सबके अंदर कोई न कोई कला कोई न कोई टैलेंट जरूर होता है आप अपने इसी टैलेंट की मदद से इंटरनेट से आराम से पैसे कमा सकते हैं

इंटरनेट से पैसा कमाना कोई झूठ नहीं है, यह हकीकत है यहां लोग महीने में लाखों लाखों करोड़ों रुपए तक कमा लेते हैं अगर उनके अंदर काम करने की लगन है तो, इसी तरह आप भी लाखों रुपए तक इंटरनेट से कमा सकते हैं बस आपको जरूरत है लगन से काम करने की।

आप ऑनलाइन पैसा किस के जरिए कमा सकते हैं

1. smartphone/Computer/laptop

2. Fast Internet connection

3. patience – Most important

4. Scam और Real की पहचान करने की समझ

अगर आपके पास यह सब चीज है तो आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन पैसे छाप सकते हो। Internet se paisa kamane ke tarike

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके | घर बैठे कौन सा बिजनेस करें

आप ब्लॉगिंग के जरिए भी बहुत मोटी रकम कमा सकते हैं इसके लिए आपको blogger.com पर या wordpress.com पर अपना Blog बनाना होता है फिर उसको अच्छे से कस्टमाइज करके उसको Ready करना होता है

आप जिस Topic से रिलेटेड अपना ब्लॉग बना रहे हैं उस topic को उसमें update करना होता है फिर कुछ महीनों के बाद आपकी वेबसाइट Grow करने लगती है फिर उससे आप इनकम करने के लिए तैयार हो जाते हैं ब्लॉगिंग से इनकम करने के लिए आपको मैं 3 तरीके बताऊंगा जो एकदम बेस्ट हैं।

Learn:- Blogging in Hindi

1) advertising – इंटरनेट के अंदर बहुत सारी ऐसी online advertising कंपनी है जिनके जरिए आप अपने ब्लॉग पर Ads चलाकर अच्छा खासा रिवेन्यू जनरेट कर सकते हैं

कुछ प्रचलित ऑनलाइन एडवरटाइजिंग कंपनी जैसे- Google Adsense, Media.net, Chitika, infolinks इत्यादि आप इन कंपनी द्वारा अपने ब्लॉग पर ऐड चलाकर वहां से रिवेन्यू जनरेट कर सकते हैं तो यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का, अब आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि गूगल से पैसे कैसे कमाए। आप चाहे तो इसके जरिए भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

2) एफिलिएट मार्केटिंग – आप Affiliate marketing के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग वह होता है जब आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को अपने जरिए online sell करते हो, फिर इसके लिए आपको प्रोडक्ट का मालिक कमीशन के रूप में आपको पैसे देता है,

आप बड़ी बड़ी वेबसाइट E-commerce वेबसाइट जैसे Hosting company या फिर Amazon, flipkart जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट को sell करवा कर अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं आप advertising के जरिए एपलेट मार्केटिंग में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं इसको विस्तार से समझने के लिए आप इसके बारे में सर्च भी कर सकते हैं।

3) sponsored post – जब आपका ब्लॉक बनकर तैयार हो जाता है और आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा traffic भी आने लगता है, तो बहुत सारी कंपनी ऐसी होती है जो अपने प्रोडक्ट के Review के लिए आपको रिक्वेस्ट करती है

आप अपने ब्लॉग के जरिए उनके प्रोडक्ट कर review कर सकते हैं इसके बदले प्रोडक्ट कंपनी आपको प्रोडक्ट के साथ-साथ अच्छा खासा पैसा भी देती है आपका ब्लॉग जिस Topic से संबंधित है आपको प्रोडक्ट में उसी प्रकार की चीजें दी जाती हैं जिनका आप Review अपने ब्लॉग के जरिए कर सकते हैं और बदले में अच्छे पैसे ले सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए।

आजकल YouTube के बारे में हर कोई जानता है बच्चे से लेकर बडे तक सब यूट्यूब के शौकीन होते हैं यह दुनिया का ऐसा तीसरा वेबसाइट है जहां पर हर रोज Millions में views होते हैं, जो लोग नहीं जानते हैं उनके लिए बता दूं कि..

YouTube के जरिए भी आप एक बेहतरीन इनकम जनरेट कर सकते हैं, आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके यूट्यूब से भी पैसा कमा सकते हैं बस आपको जरूरत है यूनिक यूज़फुल वीडियो डालने की अगर लोग आप की बनाई हुई वीडियो पसंद करते हैं आपकी वीडियो को ज्यादा ज्यादा टाइम देते हैं तो आप यूट्यूब से भी पैसा कमा सकते हैं।

1) presentation skills

2) expert in any field

presentation का मतलब यह है दूसरों के सामने कैसे खुद को दिखाये, इसमें बोलने की कला और Expression बहुत महत्वपूर्ण होते हैं अगर आप यूट्यूब से वीडियो बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा खर्चा भी करना पड़ता है जैसे अच्छा DSLR CAMERA लेना पड़ता है Mic लेना पड़ता है और stand, वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर इत्यादि की जरूरत पड़ती है। YouTube से पैसा कमाने के तरीके

1) Google Adsense – आप Google Adsense के जरिए भी यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं Adsense और YouTube दोनों ही गूगल के प्रोडक्ट हैं आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर वीडियो डालकर कुछ दिन के बाद अपने चैनल को गूगल ऐडसेंस से Monetize कर सकते हैं

जिसके जरिए आपके यूट्यूब चैनल पर Ads दिखने शुरू हो जाती है जब भी कोई व्यक्ति आपकी ads पर क्लिक करता है तो उसके लिए आपको गूगल की ओर से पेमेंट किया जाता है इस तरीके से भी आप YouTube से पैसा कमा सकते हैं

2) sponsored video – आप sponsor video के जरिए भी अपने यूट्यूब चैनल से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं जब आपका चैनल Grow हो जाता है, तो आपके लिए बहुत सारे offer आते हैं प्रोडक्ट का review करने के लिए आप प्रोडक्ट का review करने के बदले products owner से पैसा ले सकते हैं इसके जरिए भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

3) affiliate marketing – अगर आप अपने YouTube channel पर किसी के प्रोडक्ट का review करते हैं तो आप उसके प्रोडक्ट का link अपने यूट्यूब वीडियो की डिस्क्रिप्शन में डाल सकते हैं और लोगों को बता सकते हैं कि प्रोडक्ट का लिंक डिस्क्रिप्शन में है, अगर कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके बदले आपको कमीशन मिलता है यह भी एक शानदार तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का।

अपनी स्किल से पैसा कमाए।

आप चाहे तो आप अपने स्किल द्वारा भी इंटरनेट से पैसा कमा सकते हैं स्किल का मतलब होता है कला, मतलब Internet based skill जैसे कि, SMO,  according link building web designing  logo design SEO इत्यादि

आज के टाइम पर दिन पर दिन Internet की marketing बढ़ती जा रही है लोग अपने बिजनेस को आगे तक ले जाने के लिए Expert को खोजते रहते हैं जिनके जरिए वह अपने बिजनेस के लिए काम करवाते हैं और उनको उसके बदले पैसे देते हैं,

इसी प्रकार अगर आपके अंदर कोई Skill – कला है आप कौई Online काम में expert हैं तो आप अपनी स्किल के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं आप पैसा कमाने के लिए Fiber जैसे प्लेटफार्म भी चुन सकते हैं इससे अलग भी बहुत वेबसाइट ऐसी है जो बहुत पॉपुलर हैं अगर आप सर्च करोगे तो आपको मिल जाएगा।

ऑनलाइन ट्यूशन देकर पैसा कमाए।

आज के टाइम में Offline से ज्यादा Online course market में बिक रहे हैं और लोग ऑनलाइन कोर्स लेना बहुत पसंद कर रहे हैं Online course एक प्लेटफार्म है जहां पर लोग अपनी मर्जी का कोई कोर्स लेकर अपना मनपसंद स्किल सीख सकते हैं

उदाहरण के लिए मान लीजिए- आपको photography का शौक है तो उसके लिए आपको किसी एकेडमी को ज्वाइन करना होगा जिसके लिए आपको अपने घर से बाहर दूर तक जाना पडेगा, लेकिन Online tuition में यह बिल्कुल आसान हो जाता है आप घर बैठे ऑनलाइन ट्यूशन लेकर कुछ भी सीख सकते हैं

ऑनलाइन ट्यूशन से पैसा कैसे आता है – अगर आप ऑनलाइन ट्यूशन दे कर पैसा कमाना चाहते हैं तो इंटरनेट के अंदर आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जहां से लोग online course खरीदते हैं

हम आपको एक प्लेटफार्म के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम है Udimy, अपनी नॉलेज को लोगों तक पहुंचाने का यह एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है आप यहां पर Register करके अपना पूरा कोर्स वीडियो और Documents यहां अपलोड कर सकते हैं

उसके बाद आपको आपके द्वारा दिए गए फोर्स की Price रखनी होती है आप जो भी कीमत सेट करना चाहते हैं वह आप अपने Course के लिए कर सकते हैं

जब भी आपका कोर्स कोई लेना चाहेगा तो Udimy के जरिए आपके द्वारा बताया हुआ पेमेंट करके उसको जब चाहे जहां चाहे वहां पूरा पढ़ सकता है Udimy इसके बदले आपसे कुछ कमीशन लेगा और फिर आपको आपका पेमेंट दे देगा।

online paid surveys से पैसा कैसे कमाए।

यह बहुत ही आसान तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का यह जनजाति के लिए बहुत प्रसिद्ध तरीका है क्योंकि लोगों को इसमें ज्यादा दिमाग खर्च करने की जरूरत नहीं होती जैसे-जैसे उनको इंटरेक्शंस बताए जाते हैं वैसे ही उनको फॉलो करना पड़ता है जैसे टास्क कंपनी बताती हैं वैसे tasks अगर आप कंप्लीट करते हैं तो कंपनी उनके बदले आपको पैसा देती है

अब आपके जहन में यह सवाल चल रहा होगा कि कंपनी Task को पूरा करने के लिए हमको पैसे इतनी आसानी से कैसे देती है, वह इसलिए क्योंकि Online survey होते हैं उनको मुख्य रूप से survey companies ही चलाती हैं जो यह सर्वे कंपनी होती है यह फेमस उत्पादों और सेवाओं के बारे में लोगों के ओपिनियन लेती है इसके बदले मैं आपको पैसा प्रदान करती हैं

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो किसी विश्वसनीय कंपनी के साथ जुड़कर Register करने के बारे में सोच कर आगे बढ़ सकते हैं। इंटरनेट की दुनिया में बेवकूफ बनाने वाली कंपनियां भी बहुत ज्यादा है जिनको Fraud Companies बोलते हैं अगर आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए यह तरीका पसंद आ रहा है तो इसके लिए आप सबसे पहले कंपनी के बारे में सभी जानकारी निकालें कंपनी की Turm and conditions ध्यान से पढ़ें फिर अच्छे से निश्चिंत होकर join करें।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए मोबाइल से।

अगर आप मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप ही हो आप मोबाइल के द्वारा भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं आशा करता हूं आप सभी के पास Smartphone तो होगे ही,

अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए जो हमने आपको तरीके बताए हैं उनसे आप मोबाइल के जरिए भी आनलाइन पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इस स्मार्टफोन के अंदर लगभग वह सभी Features आ जाते हैं जो एक लैपटॉप के अंदर आते हैं इसी प्रकार आप लैपटॉप की वजह अपने मोबाइल से भी पैसा कमा सकते हैं।

क्या आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है।

अगर सामान्य तौर पर देखा जाए तो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ता है और इन्वेस्टमेंट नहीं भी करना पड़ता है। क्योंकि बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म होते हैं जहां पर ऑनलाइन फीस देने की जरूरत होती है वहीं दूसरी ओर ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जहां पर आप फ्री में पैसा कमा सकते हैं बिना किसी इन्वेस्टमेंट के।

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए jio फोन से।

जिओ फोन से पैसे कैसे कमाए मुकेश अंबानी द्वारा भारत में लॉन्च किया गया jio का phone एक कीपैड स्मार्टफोन है आप इसी फोन की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, जियो का जो फोन है वह 4G है

फेसबुक से जिओ फोन द्वारा पैसे कमाए।

आप जिओ के फोन द्वारा Facebook account बनाकर फिर अपना एक Facebook page और group बनाकर इसमें अच्छा खासा काम करके उसको popular करके उस पर फेसबुक के Ads लगा सकते हैं और इस माध्यम से भी आप जिओ फोन से पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब से जियो फोन में पैसे कमाना।

और साथ ही साथ आप YouTube पर वीडियो डाल कर भी jio phone की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको यूट्यूब में अकाउंट बनाना पड़ेगा और फिर वीडियोस अपलोड करने पड़ेंगे उसके बाद वीडियो पर ऐड लगाकर आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं

jio chat से पैसे कमाए।

आप Jio phone के अंदर जियो चैट से भी पैसे कमा सकते हैं आप जिओ के ऑफर के अनुसार जियो चैट करके 2000 रुपए तक कमा सकते हैं जिओचैट से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • आपको अपने जियो फोन में Jio chat ऐप को install करना होगा
  • फिर आप अपने जिओ का फोन नंबर डालकर उसमें account बना ले।
  • फिर आपको इस App का link share करना होगा, आप social media की मदद से भी अपने दोस्तों को यह लिंक शेयर कर सकते हैं जैसे Facebook, Twitter, whatsapp की मदद से।
  • जैसे ही आपके फ्रेंड उस link पर क्लिक करके जियो चैट ऐप इंस्टॉल करेंगे तो उसके बदले आपको जिओ की ओर से reward मिलेंगे जो jio के money wallet में ट्रांसफर हो जाएंगे। आप इन तरीकों से भी जियो में से पैसा कमा सकते हैं।

गांव में पैसे कैसे कमाए।

अगर आप किसी गांव से बिलॉन्ग करते हैं तो आप अपने गांव में भी पैसा कमा सकते हैं उसके लिए आप , फोटोकॉपी या फोटोग्राफी का बिजनेस कर सकते हैं जो कम लागत में छोटे स्तर पर हो जाता है,

आप अपनी किराने की दुकान general store भी खोल सकते हैं, या आप चाहे तो कॉस्मेटिक या साइकिल और मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान भी खोल सकते,

आप अपने गांव के अंदर Aloevera की खेती करके भी लाभ कमा सकते हैं, आप चाहे तो गांव के अंदर मधुमक्खी पालन का व्यवसाय कर के भी पैसे कमा सकते हैं,

आप अपनी laptop computer repairing की शॉप भी खोल सकते हैं या खेल खिलौने का बिजनेस भी खोल सकते हैं यह सभी छोटे स्तर पर होने वाले बिजनेस है जो आप एक गांव में खोल सकते हैं इससे आपको अच्छा खासा लाभ हो जाएगा इनकी मदद से आप गांव में पैसे कमा सकते हैं  पढ़िए।

व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए।

आप व्हाट्सएप द्वारा भी अनेकों तरीकों से पैसे कमा सकते हैं व्हाट्सएप भी एक अच्छा जरिया है online money earn करने का व्हाट्सएप के जरिए,

  • आप Affiliate marketing द्वारा पैसे कमा सकते हैं
  • link sharing के द्वारा व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं
  • रेफरल प्रोग्राम के द्वारा व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं
  • PPD Network द्वारा भी व्हाट्सएप से पैसे कमाए जाते हैं
  • और Paid promotion के द्वारा भी व्हाट्सएप से पैसे कमाए जाते हैं
  • आप व्हाट्सएप पर सामान बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं आपको अपने प्रोडक्ट को लोगों के साथ शेयर करना है।
  • और भी बहुत से तरीके हैं जिनकी मदद से आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं अगर आपको डिटेल से जानना है व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए तो उसके लिए जल्दी आपको पूरा आर्टिकल देखने को मिलेगा।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए। घर बैठे कौन सा बिजनेस करें

अगर आप एक महिला हैं तो आप भी घर बैठे पैसे कमा सकती हैं उसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए पैसे कमाने के आइडिया पर गौर करनी होगी जो कुछ इस प्रकार है।

1) आप coaching class शुरू करके घर पर पैसे कमा सकती हैं।

2) आप टिफिन सेंटर भी खोल सकती हैं जो लोग खाना मैंने समझते हैं उनके लिए आप टिफन बना कर भेज सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यह पढ़िए।

3) आप होम बेकर का बिजनेस करके भी पैसे कमा सकते हैं

4) आप घर पर साबुन बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं साबुन कैसे बनाई जाती है। साबुन बनाने की पूरी जानकारी।

5) आंख सिलाई कढ़ाई बुनाई करके भी घर पर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।ज्यादा जानकारी के लिए यह पढ़िए।

6) आप मोमबत्ती का बिजनेस करके भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।मोमबत्ती कैसे बनाई जाती है पूरी जानकारी

7) आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस करके भी घर बैठे पैसे आराम से कमा सकते हैं। अगरबत्ती कैसे बनाई जाती है पूरी जानकारी

8) महिलाएं आचार बनाने में निपुण होती हैं अतः आप आचार बनाने का कारोबार शुरू कर के भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

9) आप पापड़ बना कर उनको मार्केट में बेचकर उनसे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यह पढ़िए।

10) आप अपने ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं यह भी अच्छे चलने वाला बिजनेस है आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं

11) आप घर बैठे कपड़ों का व्यवसाय कर के भी पैसे कमा सकते हैं जिसमें आप लेडीज आइटम रख सकती हैं

12) आप मेहंदी लगाने का व्यवसाय शुरू करके भी अच्छी खासी इनकम घर बैठे कर सकते हो।

13) आप मसालों का बिजनेस करके भी घर बैठे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो।ज्यादा जानकारी के लिए यह पढ़िए।

इंटरनेट से ऑनलाइन कितना पैसा कमा सकते हैं।

इंटरनेट से ऑनलाइन कितना पैसा कमा सकते हैं अक्सर यह सवाल हर इंसान के मन में आता है जो इंटरनेट से online pesa कमाना चाहता है तो इसके लिए सरल सा जवाब यह है कि इंटरनेट से पैसा कमाना आप पर निर्भर करता है

आप चाहे तो दिन के 1,000 भी कमा सकते हैं और आप चाहे तो दिन के 10,000 भी कमा सकते हैं यह सब निर्भर करता है आपके काम करने पर और काम करने के तरीके पर जितनी ज्यादा मेहनत करोगे उतना आपको फल मिलेगा,

एक बात और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ऑनलाइन पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहो उतना ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो बस आपको जरूरत होती है Smart work करने की

ऑनलाइन पैसा कमाने के सभी तरीके हर इंसान के लिए नहीं होते आपको जिस चीज में सबसे ज्यादा knowledge है जिस चीज में आपको इंटरेस्ट है आप उस विषय में नई नई चीजें लोगों को बता सकते हैं।

ऑनलाइन घर बैठे कौन सा बिजनेस करें।

उम्मीद करता हूं आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए जरूर पसंद आई होगी, अतः आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का कोई तरीका पसंद आया हो तो आप उस पर काम कर सकते हैं, और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए नई नई अपडेट पाने के लिए आप हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं

जहां पर आपको ऑनलाइन पैसा कमाने से लेकर Business ideas और career, course के बारे में भी जानकारी दी जाती है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

निष्कर्ष।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी घर बैठे कौन सा बिजनेस करेंइंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए आपको पसंद आई होगी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसको ज्यादा ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताया कि आपको यह जानकारी कैसी लगी।

इंजीनियर कैसे बने, और इंजीनियरिंग करने के लिए कौन सा कोर्स करें, how to become an engineer

Hwo to become an engineer, engineer in hindi, इंजिनियर कैसे बने।

आज के टाइम में हर बच्चा कुछ बड़ा करने की सोचता है अगर आप स्कूल लाइफ में है तो आपके मन में भी यही चल रहा होगा कि आपको बड़ा होकर क्या बनना चाहिए,

हो सकता है आपने पहले से ही फैसला कर लिया हो कि आपको क्या बनना है, आप किसी भी क्षेत्र के अंदर अपना भविष्य बना सकते हैं अगर आजकल के बच्चों से पूछा जाए कि बड़े होकर क्या करेंगे तो उनका एक ही जवाब होता है कि उनको इंजीनियर बननाहै,

और आज के टाइम में आपको हर दूसरे घर में एक इंजीनियर जरूर देखने को मिलेगा क्योंकि आज के टाइम में इंजीनियरिंग एक बहुत ही प्रचलित कोर्स हो गया है आज की बदलती टेक्नोलॉजी में engineering की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है

अक्सर आजकल के जो बच्चे हैं उनका इंजीनियर बनने का सपना होता है वह school के दिनों से ही अपनी इंजीनियरिंग की तैयारी शुरू कर देते हैं।

अगर बात करें इंजीनियरिंग की तो इंजीनियरिंग की शुरुआत स्कूल से ही हो जाती है वह इसलिए जिस छात्र को इंजीनियरिंग करनी होती है वह 11th क्लास में साइंस स्ट्रीम लेता है

साइंस स्ट्रीम मतलब आपको कुछ महत्वपूर्ण subjects का चुनाव करना पड़ता है जिसमें भौतिक विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान पढ़ना होता है और 12वीं के अंदर भी इन्हीं विषयों को पढ़ाया जाता है और उसके बाद आप किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं

हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि इंजीनियर क्या होता है, इंजीनियरिंग करने के लिए कोर्स कौन सा किया जाता है, और इंजीनियरिंग के प्रकार कितने होते है, और एक सफल इंजीनियर कैसे बने, आज इस सब के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं,

 

इंजीनियरिंग क्या है। (How to become an engineer)

Engineering in Hindi- सबसे पहले हम जान लेते हैं कि इंजीनियरिंग क्या होती है, इंजीनियरिंग करने के लिए हमको B-Tech स्नातक में दाखिला लेना पड़ता है  यह सामान्य 4 साल का कोर्स होता है इस कोर्स के अंदर बहुत सारी ब्रांच होती हैं जैसे-

1. मैकेनिकल इंजीनियरिंग

2. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

3. सिविल इंजीनियरिंग

4. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग

जो हमने आपको ब्रांच बताई है यह B-tech Course के अंदर आती हैं वैसे तो बीटेक कोर्स के अंदर बहुत तरह की इंजीनियरिंग आती है लेकिन हमने आपको उन इंजीनियरिंग के बारे में बताया है जिनको छात्र सबसे ज्यादा करना पसंद करते हैं यह बहुत प्रचलित इंजीनियरिंग है। अपनी-अपनी ब्रांच के हिसाब से सभी इंजीनियरिंग में अलग-अलग तरह की जानकारी दी जाती है

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मशीनों के बारे में बताया जाता है।
सिविल इंजीनियरिंग में कंस्ट्रक्शन से संबंधित जानकारी दी जाती है।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंंग इलेक्ट्रॉनिक के बारे में बताया जाता है।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग में कंप्यूटर से संबंधित और सॉफ्टवेयर बनाने से संबंधित सजानकारियां दी जाती हैं।

इंजीनियरिंग का कोर्स सामान्य 4 साल का होता है अगर आपके पास कोई डिप्लोमा है तो आपके इंजीनियरिंग कोर्स के अवधि 1 साल कम हो जाती है फिर आपकी इंजीनियरिंग 3 साल में कंप्लीट हो जाती है।

 

इंजीनियरिंग के प्रकार। (Types of Engineering)

वैसे तो इंजीनियरिंग के बहुत से प्रकार होते हैं लेकिन हम आपको उन्हीं के बारे में बताएंगे जो जो सबसे ज्यादा प्रचलित है। जिनको सबसे ज्यादा छात्र करते हैं तो आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी इंजीनियरिंग है।

 

मैकेनिकल इंजीनियरिंग। (Mechanical engineering)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग वह होती है जिसमें टेक्नोलॉजी का यूज होता है जिन लोगों को मशीनों से प्यार होता है उनके लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग वन ऑफ द बेस्ट ऑप्शन है

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आपको मशीनों से संबंधित सभी जानकारियां दी जाती हैं और छोटे से छोटे पार्ट को विस्तार से समझाया जाता है और प्रैक्टिकली भी आपको मशीनों के बारे में जानकारी दी जाती है मैकेनिकल इंजीनियरिंग मशीन से प्यार करने वाले छात्रों के लिए एकमात्र ऑप्शन है।

 

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग। (Computer science engineering)

आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा कि हम किसके बारे में बात करने वाले हैं हम बात कर रहे हैं कंप्यूटर इंजीनियरिंग की, कंप्यूटर इंजीनियरिंग वह होती है जिसमें कंप्यूटर से संबंधित सभी जानकारियां दी जाती हैं जिन छात्रों को कंप्यूटर यह सॉफ्टवेयर बनाने में या कंप्यूटर से संबंधित जानकारी हासिल करने में रूचि होती है

वह कंप्यूटर इंजीनियरिंग करते हैं आज के टाइम में कंप्यूटर से ज्यादातर काम किए जाते हैं कंप्यूटर एक ऐसी चीज है जो बड़ी-बड़ी कंपनियों को संभालता है अतः आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।

Read: Computer operator Kaise bane?

 

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग। (Electrical engineering)

अब बात करते हैं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्या होता है, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में वह सब कुछ आता है जो इलेक्ट्रिकल से संबंधित होता है जिन छात्रों को बिजली के कार्य करने में या इलेक्ट्रिकल में रूचि होती है

वो छात्र इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करते हैं इसमें छात्रों को विद्युत यानी कि इलेक्ट्रिकल से संबंधित सभी जानकारियां दी जाती है इसमें वह सब बताया जाता है कि किस तरह से बिजली बनती है और कैसे कैसे फ्यूज लगाए जाते हैं

किसी ट्रांसफार्मर को बनाने में क्या क्या यूज होता है किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में लगने वाले पार्ट क्या क्या होते हैं और वह किस तरह से काम करते हैं, और भी बहुत कुछ ऐसा है जो इस इंजीनियरिंग में आता है अतः आप इलेक्ट्रॉनिक में रुचि रखते हैं तो आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं।

 

सिविल इंजीनियरिंग। (Civil engineering)

यह वह इंजीनियरिंग होती है जिसने कंस्ट्रक्शन के काम को महत्व दिया जाता है सिविल इंजीनियरिंग सरकार के अंतर्गत काम करता है सिविल इंजीनियरिंग में- रोड निर्माण, स्कूल निर्माण, अस्पताल, पुल, और बहुत से ऐसे कंस्ट्रक्शन आते हैं जिनको एक सिविल इंजीनियर हैंडल करता है

सिविल इंजीनियर को किसी भी प्रोजेक्ट को बनाने से लेकर उसके खत्म होने तक सभी जिम्मेदारी सिविल इंजीनियर को दी जाती है सिविल इंजीनियर किसी भी बनने वाली इमारत में लगने वाला मटेरियल और उस इमारत को बनाने का नक्शा पास करता है यह मान लो किसी भी कंस्ट्रक्शन का सारा दायित्व एक सिविल इंजीनियर पर होता है

सिविल इंजीनियरिंग मे गवर्नमेंट सेक्टर में जोब मिलने की बहुत संभावनाएं होती हैं। अतः आप सिविल इंजीनियरिंग करने में रुचि रखते हैं तो आप यह कर सकते हैं।

हमने जो इंजिनियरिंग आपको बताई है यह सबसे ज्यादा की जाने वाली इंजीनियरिंग है अतः आप इनमें से कोई इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं

इसके अलावा भी बहुत तरह की इंजीनियरिंग होती है जो कुछ इस प्रकार हैं।

 

पैट्रोलियम इंजीनियरिंग। (Petroleum engineering)

पेट्रोल इंजीनियरिंग एक कोर्स है इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं जो लोग यह इंजीनियरिंग करना चाहते हैं उनको ड्रिलिंग वह वैज्ञानिक डेटा विश्लेषण में ट्रेनिंग दी जाती है

इस इंजीनियरिंग में जमीन यानी कि भूमि के अंदर से पेट्रोल निकालकर टैंक में कैसे भरा जाता है और इसका सारा प्रोसेस क्या होता है इस सब के बारे में छात्र को ट्रेनिंग दी जाती है अगर कोई सबसे हटके कुछ करना चाहता है इंजीनियरिंग के अंदर तो वह पेट्रोलियम इंजीनियरिंग भी कर सकता है।

 

महासागर इंजीनियरिंग। (mahasagar engineering)

इस इंजीनियरिंग में महासागर से संबंधित जानकारियां दी जाती है जिसको एशियन इंजीनियरिंग भी कहते हैं जिन लोगों को समुंद्र से प्यार होता है वह लोग इस फील्ड में आते हैं

कुछ लोगों का नेवी में जाना सपना होता है अगर किसी कारण वश वो नेवी में नहीं जा पाते तो, महासागर इंजीनियरिंग उनके लिए वन ऑफ द बेस्ट ऑप्शन है जिसके जरिए वे लोग महासागर से जुड़ सकते हैं यह भी एक ऐसा इंजीनियरिंग कोर्स है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है।

 

खेल टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग। (Khel Technology Engineering)

खेल एक ऐसी चीज है जिसमें हर व्यक्ति की रूची होती है चाहे वह क्रिकेट हो या फुटबॉल हो या फिर कोई भी खेल हो, अगर आप किसी कारणवश क्रिकेटर फुटबॉलर इत्यादि नहीं बन पाते तो आपको मायूस होने की जरूरत नहीं है

आप अपने पैशन को बना कर रख सकते हैं इसके लिए आप खेल टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग कर सकते हैं इसमें लोगों को खेल के बारे में जानकारी दी जाती है खेल में इस्तेमाल होने वाले उपकरण तथा उनका डिजाइन और उनके बनाने का तरीका सिखाया जाता है। आप चाहे तो खेल टेक्नोलॉजी से भी इंजीनियरिंग कर सकते हैं।

 

एथिकल हैकिंग। (ethical hacking)

एथिकल हैकिंग भी एक इंजीनियरिंग कोर्स है जिसके बारे में शायद ही किसी को पता होता है इस कोर्स के अंदर आपको हैकिंग करना सिखाया जाता है जिसको आप legally यूज में ले सकते हैं

आप अपनी कंपनी का डाटा हैक करके उसमें सुधार कर सकते हैं उसने इंप्रूवमेंट कर सकते हैं ताकि कोई और आपके कंपनी का डाटा आसानी से हैक ना कर सके कानूनी तौर पर भी हैकिंग का कोर्स सिखाया जाता है

जिसमें देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी दी जाती है जिससे कोई भी देश का डाटा हैक ना कर पाए जो लोग एथिकल हैकिंग से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो उनके लिए यह बेस्ट ऑप्शन है

लेकिन ध्यान रहे अगर आपने हैकिंग किसी गलत पर्पस के लिए किया है तो यह कानूनन अपराध होता है इसके लिए आपको कठोर से कठोर सजा भी मिल सकती है इसलिए आप हैकिंग से संबंधित सभी काम कानून के दायरे में रहकर ही करें।

यह थी कुछ और इंजीनियरिंग कोर्स से संबंधित जानकारी अभी इससे अलग भी बहुत सारी इंजीनियरिंग होती है अगर आप चाहे तो उनमें से भी कोई इंजीनियरिंग कर सकते हैं वह कुछ इस प्रकार हैं जैसे-

  1. ध्वनि अभियंता इंजीनियरिंग
  2. हाइड्रॉलिक इंजीनियरिंग
  3. फोटोनिक्स इंजीनियरिंग
  4. जनन विज्ञान अभियांत्रिकी इंजीनियरिंग
  5. कृषि इंजीनियरिंग
  6. उर्जा इंजीनियरिंग

आप चाहे तो इनमें से भी कोई इंजीनियरिंग कर सकते हैं अगर आपका इंटरेस्ट बताई गई इंजीनियरिंग में है।

 

इंजीनियरिंग कॉलेज। (Engineering Colleges list)

अब सवाल यह आता है कि इंजीनियर करने के लिए हमको कॉलेज कहां मिलेंगे कहां से इंजीनियरिंग करें, इंजीनियरिंग करने के लिए आपको आपके शहर में ही बहुत सारे ऐसे कॉलेज मिल जाएंगे जहां पर इंजीनियरिंग कोर्स कराया जाता है

आप प्राइवेट कॉलेज से भी इंजीनियरिंग कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो इंजीनियरिंग गोरमेंट कॉलेज से भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको आईआईटी IIT कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है आईआईटी का मतलब होता है इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी,

आईआईटी इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे बेस्ट संस्थान है हम आपको आईआईटी कॉलेज से संबंधित जानकारी देने वाले हैं आईआईटी कॉलेज कहां पर स्थित है जहां से आप गवर्नमेंट से अपनी इंजीनियरिंग कर सकते हैं।

 

इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट आईआईटी (IIT) इंस्टिट्यूट।

1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदौर

2. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, धनबाद

3. दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, दिल्ली

4. बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पिलानी

5. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी

6. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की

7. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कानपुर

8. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई

9. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खरगपुर

10. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली

 

आप इन कॉलेज से भी अपनी इंजीनियरिंग कर सकते हैं अगर आप किसी कारणवश एंट्रेंस एग्जाम क्लियर नहीं कर पाते तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है

आप किसी प्राइवेट कॉलेज से भी अपनी इंजीनियरिंग का कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं और एक सफल इंजीनियर बन सकते हैं अगर आप इंजीनियरिंग करने के बाद भी कुछ करने की सोच रहे हैं इसी फील्ड से संबंधित या अन्य कुछ, तो उसके लिए आगे बहुत ऑप्शन है जो कुछ इस प्रकार है।

 

बीटेक इंजीनियरिंग के बाद क्या करें। (What can i do after engineering)

वैसे तो B-tech आजकल बहुत छात्र कर रहे हैं लेकिन बीटेक करके सफल इंजीनियर वही बनता है जिसने पूरी लगन के साथ बीटेक करके इंजीनियरिंग कंप्लीट की हो वरना कुछ छात्र तो केवल डिग्री पाने के लिए ही बिटेक करते हैं

जिसका कोई फायदा नहीं है अगर आप एक सफल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको पूरी लगन के साथ यह कोर्स करना होगा अगर आप बीटेक के बाद भी इससे संबंधित कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए आप एमटेक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं

 

M-tech की डिग्री।

यह एक मास्टर कोर्स होता है जो बिटेक के बाद किया जाता है‌

बीटेक की फुल फॉर्म होती है- बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी

और एमटेक की फुल फॉर्म होती है- मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी

अतः आप बीटेक के बाद एमटेक कर सकते हैं जो एक मास्टर कोर्स होता है यह Course करके आपको किसी भी कंपनी में नौकरी बड़े आराम से मिल जाती है यह 2 साल का कोर्स होता है आप अपने पसंदीदा विषय के साथ यह कोर्स कर सकते हैं अगर आप चाहे तो यह कोर्स करने के बाद किसी इंस्टिट्यूट में फैकेल्टी के रूप में बीटेक वाले छात्रों को पढ़ा सकते हैं।

 

एमबीए भी कर सकते हैं। (MBA Course)

अगर आपने बीटेक कर ली है और आपको लगता है कि बीटेक करके मुझे कोई फायदा नहीं हुआ या आप अपना कैरियर बदलना चाहते हैं तो उसके लिए MBA (Master of Business administration) वन ऑफ द बेस्ट ऑप्शन होता है एमबीए करके भी आप एक अच्छी कंपनी में अच्छी पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं।

 

सिविल सर्विस के लिए तैयारी। (preparation for Civil Service)

आप बीटेक के बाद अगर Civil Service के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं ज्यादा लोग ऐसे होते हैं जो बीटेक करने के बाद सिविल सर्विस के बारे में सोचते हैं बीटेक के बाद सिविल सर्विस की तैयारी करना भी एक अच्छा ऑप्शन होता है

IAS, IPS एक बहुत ही बड़ा पद है और जिम्मेदारी से भरा हुआ है जो देश की बहुत सारी जिम्मेदारियां उठाता है अगर आप इन जिम्मेदारियों को संभालने के लिए तैयार हैं तो आप सिविल सर्विस की तैयारी कर सकते हैं।

 

अपना बिजनेस शुरू करें। (Start your own business)

Engineer in Hindi – ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं कि वह कोई कोर्स तो कर लेते हैं लेकिन कहीं पर जॉब करना पसंद नहीं करते, वो खुद मालिक (Boss) बनना चाहते हैं तो उसके लिए आप बिटेक के बाद भी खुद का बिजनेस खड़ा कर सकते हैं

जिन लोगों को बिजनेस करने में इंटरेस्ट है वह अपना खुद का स्टार्टअप लगा सकते हैं बीटेक करने के बाद बिजनेस करने का प्लान कोई बुरा नहीं है बीटेक करने के बाद आप अगर चाहे तो अपना कोई बिजनेस भी खड़ा कर सकते हैं।

दोस्तों यह कि कुछ इंजीनियरिंग से संबंधित जानकारी, आज आपने यह जाना कि इंजीनियर क्या होता है, इंजीनियर कैसे बने और इंजीनियर करने के लिए कोर्स कौन सा करेंं, हमारे द्वारा दी गई जानकारी से अगर आप संतुष्ट हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगर आपके मन में इंजीनियरिंग से संबंधित कोई सवाल है तो वह भी आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें।

एलोवेरा की खेती कैसे करें, एलोवेरा की खेती से लाभ | aloe vera farming in Hindi 2022

एलोवेरा की खेती से लाभ, aloe vera farming in Hindi


Aloe vera farming Business paln

आज के टाइम में एलोवेरा की बहुत मांग बढ़ती जा रही है क्योंकि एलोवेरा से होने वाले फायदे आश्चर्यचकित होते हैं यह एक चमत्कारी पौधा है इससे कई लाभ आपको प्राप्त हो सकते हैं बाजार के अंदर एलोवेरा जूस, एलोवेरा क्रीम, एलोवेरा जेल patanjali Aloe vera आदि की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है 

अतः लोग aloevera से बने प्रोडक्ट पर ज्यादा विश्वास करते हैं इसलिए लोग एलोवेरा से बनी चीजों का ही इस्तेमाल करते हैं अगर आप चाहे तो आप एलोवेरा का बिजनेस करके, एलोवेरा की खेती से लाभ लाखों रुपए प्रॉफिट के रूप में कमा सकते हैं और इसमें ज्यादा लागत भी नहीं आती, आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि aloevera की खेती कैसे करें और एलोवेरा की खेती से लाभ क्या क्या है, aloe vera in hindi

अगर आप किसी भी प्रोडक्ट की डिमांड और खपत को नजर में रखते हुए बिजनेस करोगे तो इससे आप बहुत जल्द मुनाफा प्राप्त कर पाओगे,

इसी प्रकार अगर हम एलोवेरा की खेती की बात करें तो एलोवेरा भारतीय, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बहुत डिमांड पर हैं जिसका सबसे मुख्य कारण यह है कि ये औषधि में सबसे ज्यादा काम आने वाला प्रोडक्ट है 

चाहे कोई दवाई की कंपनी हो या फिर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी इन सभी कंपनी में एलोवेरा की डिमांड बहुत ज्यादा है आप इन्हीं कंपनी में एलोवेरा की सप्लाई करके इससे अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं और लाखों में कमाई कर सकते हैं

एलोवेरा की खेती कैसे करें, एलोवेरा का पौधा कैसे लगाएं।

एलोवेरा की खेती करने के लिए आपकी कम लागत आती हैं और एलोवेरा की खेती में सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें ज्यादा पानी देने की भी जरूरत नहीं होती अगर आप राजस्थान जैसे एरिया में रहते हैं या उसके आसपास के गांव में रहते हैं तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है 

क्योंकि एलोवेरा के उत्पादन के लिए रेतीली मिट्टी और गर्म तापमान वाला क्षेत्र बहुत अच्छा माना जाता है, अगर आप राजस्थान के अलावा और किसी राज्य में रहते हैं जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में आप कहीं भी रहते हैं तो आप वहां पर भी एलोवेरा की खेती बड़े आराम से कर सकते हैं।

एलोवेरा कितने प्रकार के होते हैं। एलोवेरा की किस्में।

अगर हम बात करें कि एलोवेरा कितने प्रकार के होते हैं तो मुख्य रूप से एलोवेरा की 3 प्रजातियां देखने को मिलती हैं वे 3 प्रजातियां कुछ इस प्रकार हैं।

1. एलो बारबाडेसिस

2. मुसब्बर Arborescens

3. मुसब्बर Saponaria 

यह कुछ एलोवेरा की सामान्य रूप से पाई जाने वाली प्रजातियां हैं इन सभी एलोवेरा की तीन प्रकार की प्रजाति होती है जो हमने ऊपर बताई है सामान्य रूप से यहीं पर जाती एलोवेरा की पाई जाती है।

एलोवेरा के फायदे क्या-क्या हैं।

एलोवेरा के फायदे, एलोवेरा एक ऐसा पदार्थ है जिस के अनेकों फायदे हैं एलोवेरा को हम बहुत सी बीमारियों में औषधि के रूप में ले सकते हैं एलोवेरा से त्वचा के बहुत से लोग ठीक हो सकते हैं 

और यह सौंदर्य का भी प्रतीक होता है एलोवेरा लेने से शरीर में चुस्ती फुर्ती बनी रहती है। एलोवेरा से होने वाले फायदे कुछ इस प्रकार हैं 

जैसे- बवासीर, धूप से झुलसी हुई त्वचा, रूखी त्वचा, मुहासे, त्वचा की खराबी, चेहरे के दाग धब्बे, फटी एड़िया, आंखों के काले घेरे, डायबिटीज, गर्भाशय के रोग, जोड़ों का दर्द, पेट की खराबी और साथ ही साथ खून की कमी को भी पूरा करने में यह लाभप्रद है 
ओर यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है 

आजकल सौंदर्य के लिए हर्बल कॉस्मेटिक जैसे प्रोडक्ट के रूप में एलोवेरा जेल, हेयर जेल, स्किन जेल, शैंपू, बॉडी लोशन, फेशियल फॉर्म, साबुन, ब्यूटी क्रीम, हेयर सैलून, और ब्यूटी पार्लर इत्यादि में एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है 

और यह हमारे बालों के लिए अभी बहुत फायदेमंद है अगर मेहंदी में मिलाकर एलोवेरा को अपने बालों में लगाया जाए तो यह बालों को मजबूत और चमकदार बना देता है इससे अलग भी एलोवेरा के बहुत फायदे देखने को मिलते हैं 

एलोवेरा का पौधा कहां मिलेगा, एलोवेरा का बीज कहां मिलेगा।

अगर आप एलोवेरा की खेती करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जरूरत होती है एलोवेरा का पौधा ढूंढने की मतलब एलोवेरा की खेती करने के लिए आपको जरूरत पड़ेगी एलोवेरा के बीज की 

अब बात आती है एलोवेरा का बीज कहां पर मिलता है सामान्य तौर पर देखा जाए तो एलोवेरा का बीज आपको किसी भी बीज भंडार की दुकान पर मिल जाता हैं

आप अपने नजदीकी किसी बीज भंडार की दुकान से एलोवेरा का बीज ले सकते हैं यहां सरकारी बीज केंद्र से भी एलोवेरा का बीज प्राप्त कर सकते हैं उसके बाद आप अपने एलोवेरा की खेती शुरू कर सकते हैं।

एलोवेरा खेती के लिए एलोवेरा पौधे का चुनाव, और इसके फायदे।

अगर आप एलोवेरा की खेती करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे ध्यान देने योग्य बातें यह है कि आपको सही एलोवेरा पौधे का चुनाव करना होगा।

क्योंकि अच्छे एलोवेरा के पौधे का चुनाव ही आपके बिजनेस को आगे बढ़ा सकता है, मार्केट के अंदर बहुत तरह के एलोवेरा के पौधे मौजूद जिनमें कुछ हाइब्रिड एलोवेरा के पौधे भी मौजूद है 

जो बहुत तेजी से बढ़ते हैं और जिनमें कीड़ा लगने की संभावना भी ना के बराबर होती है। हम आपको एलोवेरा पौधे के हाइब्रिड के बारे में बताने वाले हैं। 

IEC 111271

IEC 111269

आप ऊपर बताए गए 2 तरह के हाइब्रिड वाले पौधों का चुनाव भी कर सकते हैं यह पौधे बहुत तेजी से बड़े होते हैं और आपको अच्छा खासा मुनाफा भी है देते हैं।

एलोवेरा की खेती से लाभ – आप एलोवेरा उगाने के लिए 2 एकड़ भूमि का इस्तेमाल करते हैं तो आपको दूसरे ही वर्ष से 400,000 से 500,000 का मुनाफा आने लगेगा।

एलोवेरा का मंडी भाव – एक जांच के अनुसार पता लगाया गया है कि 2 एकड़ जमीन के अंदर लगभग 35 टन एलोवेरा उगाया जा सकता है और भारत के अंदर 1 टन एलोवेरा की कीमत 24 से 25 हजार रुपए तक होती है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं 35 टन एलोवेरा की कीमत आपको कितना मुनाफा दे सकती है।

एलोवेरा की खेती के लिए भूमि का चुनाव।

एलोवेरा की खेती करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह भी है कि आप कैसी भूमि का चुनाव कर रहे हैं आपको हमेशा ऐसी भूमिका चुनाव करना चाहिए जहां पर नमी या पानी ज्यादा ना हो। 

और आप जिस जगह का चुनाव कर रहे हैं वह सामान्य जमीनों से थोड़ा ऊपर हो जिससे वर्षा का पानी उसमें न‌ रुक सके, अगर आपके द्वारा चुनाव किए गए जमीन की मिट्टी रेतीली हो तो वह बहुत अच्छी होती है एलोवेरा की खेती करने के लिए।

अगर आपने एलोवेरा की खेती करने के लिए जमीन का चुनाव कर लिया है तो अब आपको जरूरत है एलोवेरा की खेती करने से पहले भूमि को एलोवेरा के लिए तैयार करना की।

आपको अपनी भूमि को जोतना है और यह काम आपको मानसून शुरू होने से पहले ही करना है आपको जमीन को इस तरीके से जोतना है कि कोई भी माटी का बड़ा ढेला ना हो, फिर आपको जोती गई भूमि में 10 से 12 टन खाद मिलाकर उसको फिर से जोतना होगा जिसके बाद आपके एलोवेरा की पैदावार बहुत अच्छी होगी।

एलोवेरा की खेती में कीटनाशक दवाई का छिड़काव।

एलोवेरा की खेती करने के लिए आपको एलोवेरा के पौधों पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि मिली नामक कीड़ा एलोवेरा की खेती को बिल्कुल नष्ट कर देता है 

इसका यह नुकसान है कि आप के उगते हुए एलोवेरा के पौधे में चित्ता दाग लग जाता है और फिर धीरे-धीरे पूरा पौधा नष्ट हो जाता है इसलिए आपको एलोवेरा की खेती पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करना बहुत जरूरी होता है। 

आप कुछ इस तरह की दवाई छिड़काव में इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे 0.2% of malathion aqueous सलूशन या फिर आप 0.1% पैराथीओन का छिड़काव कर सकते हैं, और आपको हफ्ते में एक बार 0.2% dithane M-45 का भी छिड़काव करना होगा जिससे आपके पौधे नष्ट नहीं होंगे। aloe vera in hindi

एलोवेरा की कटाई कब शुरू करें।

आपको एलोवेरा की कटाई करने के लिए 08 महीनों का इंतजार करना होगा आप 08 महीने के बाद एलोवेरा की कटाई कर सकते हैं और आप को ध्यान में यह भी रखना होगा कि एलोवेरा की कटाई करते समय आप एलोवेरा को जड़ से मत काटे। 

क्योंकि अगर आप एलोवेरा को जड़ से काटेंगे तो दोबारा एलोवेरा का उत्पादन नहीं हो पाएगा इसलिए आप एलोवेरा के बड़े पत्ते बड़ी सावधानी के साथ काटे आप दूसरे साल से लेकर 5 साल तक एलोवेरा की कटाई कर सकेंगे, दोबारा रोपण किए बिना।

एलोवेरा की मार्केटिंग कैसे करें।

अब बात कर लेते हैं मार्केटिंग की किसी भी व्यवसाय को करने के लिए आपको इसकी मार्केटिंग करना बेहद आवश्यक होता है जिसकी मदद से आप अपने व्यवसाय से दोगुना मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं इ

इसी प्रकार आपको एलोवेरा की मार्केटिंग भी करनी होगी आप एलोवेरा की मार्केटिंग करने के लिए कुछ कंपनी को टारगेट बना सकते हैं जैसे कॉस्मेटिक कंपनी, दवाइयों की कंपनी और आयुर्वेदिक कंपनी आदि को टारगेट कर सकते हैं। 

अगर आप अपने एलोवेरा जूस बनाकर ऑनलाइन बेचोगे ब्रांडिंग करके तो इससे आपको दोगुना मुनाफा और हो जाएगा यह भी बहुत अच्छा तरीका है ज्यादा मुनाफा कमाने का, 

और इसके साथ साथ आप न्यूज़ पेपर में भी अपने एलोवेरा से संबंधित विज्ञापन छपवा सकते हैं जिससे यह होगा कि जिस किसी भी व्यक्ति को भारी मात्रा में या किसी भी कंपनी को एलोवेरा की जरूरत होगी वह आपको संपर्क करेगा 

और इससे भी आपका मुनाफा दोगुना हो जाएगा और आपकी मार्केटिंग भी बढ़ेगी। अगर आप चाहे तो अपने एलोवेरा से संबंधित पोस्टर बैनर वगैरह बनवा कर मार्केट में लगवा सकते हैं उससे भी होने वाला फायदा बहुत अच्छा होगा।

एलोवेरा की खेती से लाभ, एलोवेरा कहां बेचे।

जैसे हमने पहले ही बताया अगर आप एलोवेरा की खेती बड़े स्तर पर करना चाहते हैं या अपने हिसाब से जिस स्तर से करना चाहते हैं तो वह आपको बहुत अच्छा मुनाफा दे देता है 

एलोवेरा की कीमत – अगर आप अपने एलोवेरा की खेती 2 एकड़ जमीन में करते हैं तो वहां से आपको 25 से 30 टन एलोवेरा मिल जाएगा और मार्केट के अंदर एलोवेरा की कीमत 25,000 से ₹30,000 टन होती है इसी प्रकार आप हिसाब लगा सकते हैं कि 25 से 30 टन एलोवेरा का कितना प्रॉफिट आपको मिल सकता है 

आप लगभग 400,000 से ₹500,000 आराम से कमा पाएंगे। और इसमें यह भी फायदा है कि आप एक बार एलोवेरा लगाकर उसी से 5 वर्षों तक एलोवेरा का उत्पादन कर सकते हैं और 5 वर्ष तक बिना एलोवेरा दोबारा लगाए आप कमाई कर सकते हैं।

एलोवेरा लगाने में लागत कितनी आती है।

अगर एलोवेरा की खेती करने में लागत की बात की जाए तो इसमें कोई बड़ी रकम निवेश नहीं करनी पड़ती अगर आपके अपने निजी खेती है तो वह आपके लिए बहुत अच्छा है 

आप केवल 40 से 50 हजार के निवेश में अपने एलोवेरा के व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं और यह हर साल आपको मुनाफा देने के लिए तैयार हो जाता है यह एक बहुत ही अच्छा व्यवसाय है जिससे आपको भारी मात्रा में प्रॉफिट होता है।

तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आप भी एलोवेरा की खेती करने के इच्छुक हैं तो आप बिल्कुल कर सकते हैं यहां कम लागत में एलोवेरा की खेती से लाभ ज्यादा कमा सकतेेेे है। अगर आप यह व्यवसाय करने की सोच रहे हैं तो सोचिए मत कर लीजिए लेकिन कोई भी बिजनेस करने के लिए आपको उस दिन इसके लिए पूरी प्लानिंग करनी होगी तब जाकर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अगर आप को इस संबंध में किसी भी जानकारी की जरूरत है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। aloe vera in hindi

यह भी पढ़ें।

अपना स्कूल कैसे खोलें और कैसे मान्यता प्राप्त करें, How to start a school in hindi

स्कूल कैसे खोलें, how to start a school in Hindi

अपना स्कूल कैसे खोलें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको दी जा रही हैै।

दोस्तों हमारे भारत देश में हमारी संस्कृति बहुत महत्वपूर्ण रोल रखती है जिसमें विद्यालय भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है बच्चे के जन्म के 2 यह 3 साल के बाद हर माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं।

चाहे वह किसी भी वर्ग से हो लेकिन अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कराना चाहते हैं और कई माता-पिता तो अपने बच्चों को शुरू से ही अच्छे संस्कारों के साथ अच्छी Education भी प्रदान करते हैं घर बैठे हुए अपने बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करते हैं How to start a school in hindi

हमारे देश के अंदर बहुत तरह के स्कूल खुले हुए हैं जैसे विद्यालय, सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल इत्यादि आजकल हर माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचते हैं हमेशा चाहते हैं उनके बच्चो का एक अच्छे विद्यालय में दाखिला हो जाए जहां पर उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ रहन-सहन के तौर-तरीके भी सिखाये जा सके।

आज के टाइम में बहुत सारे ऐसे Government school है जहां पर स्कूल का अच्छे से संचालन नहीं हो पाता, किसी भी सरकारी स्कूल में या तो अध्यापक की कमी हो जाती है या फिर अध्यापक पढ़ाने नहीं आते इस तरह की चिंताओं को लेकर माता-पिता अपने बच्चों को किसी निजी स्कूल, यानी कि प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिलाते हैं

जिससे उनके बच्चे को एक अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके उनके बच्चों की अच्छी देखरेख की जा सके इसके लिए माता-पिता महंगी से महंगी फीस भी भरने को तैयार हो जाते हैं, अब टीचर की कमियों को लेकर सरकार ने बहुत स्कूलों का एकीकरण भी कर दिया है।

बहुत सारे सरकारी स्कूल ऐसे हैं जहां पर सरकार के पास षोशो की कमी रहती है वह रिजल्ट वगैरा सही से प्राप्त नहीं होते हैं यह समस्या भी देखने को मिलती है और ऐसे विद्यालयों की रिस्पांसिबिलिटी भी सरकार ने प्राइवेट क्षेत्रों को सौंपने की सोची है।

अगर आप एक अध्यापक हैं या आप टीचिंग लाइन में हैं तो आप भी अपना एक निजी स्कूल खोल सकते हैं जिसमें आप बच्चों के विकास के लिए योजना बना सकते हैं और उनको आगे बढ़ा सकते हैं अच्छे शिक्षा प्रदान करके उनका अच्छा विकास कर सकते हैं।

हर बच्चों की मानसिक बुद्धि के लिए अलग-अलग विधालय होते हैं जैसे मंदबुद्धि मुखबधिर आदि बच्चों के लिए। और एक विद्यालय वह होता है जिसने सामान्य बच्चों को पढ़ाया जाता है अगर आप एक सामान्य तरह के विधालय को खोलना चाहते हैं तो हम आपको इसी के बारे में अच्छी जानकारी देने वाले हैं टीचिंग फील्ड से संबंधित हम आपको अच्छी-अच्छी जानकारी देंगे।

 

School खोलने की प्रक्रिया स्कूल कैसे खोलें।

सबसे पहले आपको यह निर्णय लेना होगा कि आप किस तरह का स्कूल खोलना चाहते हैं क्योंकि भारत देश के अंदर बहुत तरह के स्कूल देखने को मिलते हैं आपको यह निर्णय लेना है कि आप किस तरह का स्कूल खोल सकते हैं। आइए जानते हैं स्कूल कैसे खोलें

जैसे कि प्ले स्कूल, प्री प्राइमरी स्कूल, प्राइमरी स्कूल  आप इन स्कूल में से कौन से स्कूल खोलना चाहते हैं वह आपका निर्णय हैं अगर बात की जाए सामान्य रूप से तो आप सबसे पहले प्री प्राइमरी स्कूल या प्ले स्कूल खोलना चाहिए

हम सभी जानते हैं कि हमारे भारत देश की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में माता-पिता अपने बच्चों को एक अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए अच्छे विकास के लिए निजी स्कूल में दाखिला दिलाते हैं

जहां पर उनका बच्चा खेलता हुआ सामाजिक तौर तरीके और विकास और शिक्षा के साथ समायोजित हो जाए। और बच्चा रोए भी नहीं यही सोचकर माता पिता अपने बच्चों को प्ले स्कूल में दाखिला दिलाते हैं।

School in hindi – अगर आप एक विद्यालय खोलना चाहते हैं तो आपको स्कूल का प्रबंधक बनने के लिए सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होता है इसके लिए आपको 12वीं कक्षा पास करने के बाद बी एस टी सी, डी एल डी कर सकते हैं

जो 2 या 3 वर्ष की होती है यह करने के लिए आपको इसका एग्जाम क्लियर करना पड़ता है, आप स्नातक करने के बाद b.ed करने की सोच रहे हैं तो वह भी कर सकते हैं इसके लिए भी आपको प्री एग्जाम पास करना होगा

यह सब करने के बाद आप इग्नू से स्कूल प्रबंधक का कोर्स कर सकते हैं आपको यह सब करने के बाद आपके पास स्कूल में पढ़ाने का 5 वर्ष तक का अनुभव भी होना जरूरी है।

 

स्कूल खोलने के लिए नियम और प्रक्रिया। ट्रस्ट की नियमावली

इसके लिए आपको सबसे पहले स्कूल का रजिस्ट्रेशन कराना होगा यह अनिवार्य होता है इसके बारे में आपको आगे बताया जाएगा।

  • अब आपके पास अपना School खोलने के लिए जगह का होना बहुत आवश्यक है। अगर आपके पास स्वयं की कोई जगह नहीं है तो उसके लिए आप कोई भी बिल्डिंग किराए पर ले सकते हैं जिसके जरिए आप अपना स्कूल वहां पर खोल सकते हैं।

 

  • अगर आपकी अपनी जगह ऐसे फील्ड में है जहां पर शोर-शराबा कम हो और जो आवासीय क्षेत्र से थोड़ा दूर हो तो वहां पर भी आप अपना स्कूल बना सकते हैं।

 

  • अगर आप राजस्थान क्षेत्र से हैं तो वहां पर जमीन से संबंधित है कुछ नियम है जिससे आपको 1 एकड़ से कम जमीन का रूपांतरण नहीं करना होगा तो आप उस जमीन से संबंधित इन नियमों का जरूर पालन करें। आपको प्ले स्कूल या प्री प्राइमरी स्कूल खोलनी है तो उसके लिए आप एक बिल्डिंग तैयार कर सकते हैं जिसमें आप 3 से 4 रूम या एक हॉल ले सकते हैं साथ ही साथ आपको अच्छे खिलौनों की भी जरूरत पड़ती है जिससे बच्चों का मन लगा रहता है।

 

  • और अगर बात की जाए प्राइमरी स्कूल की उसमें आपको 5 कमरे कक्षा के लिए चाहिए होते हैं और 1 कमरा अपने ऑफिस के लिए और एक 1 अपने लाइब्रेरी के लिए चाहिए होता है और साथ ही साथ 1 कमरा स्टाफ के लिए होना चाहिए और टॉयलेट वगैरा की भी व्यवस्था होनी जरूरी है आपको स्कूल का निर्माण करने मे 1000 स्क्वायर फीट से 1500 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होगी।

 

  • इस तरह से आपको अपने स्कूल का निर्माण करना है बाकी कार्य आपके ऊपर है आप अपने स्कूल के अंदर क्या-क्या फैसिलिटी देते हैं यह सब आप पर निर्भर करता है।

 

  • अपनी बिल्डिंग तैयार करने के बाद आपको जरूरत पड़ती है फर्नीचर की जिसमें आपके ऑफिस के लिए टेबल और कुर्सियों की जरूरत पड़ती है और कक्षाओं के अंदर विद्यार्थियों के लिए टेबल चेयर आदि की जरूरत पड़ती है यह आप अपने नजदीकी फर्नीचर स्टोर से बनवा सकते हैं या कहीं से ले सकते हैं अगर आपके स्कूल के अंदर 100 बच्चे हैं तो आपको 35 से 40 ऐसी टेबल की जरूरत पड़ेगी जिन पर बच्चों के बैग वगैरा रखे जा सकें एक सीट पर 3 बच्चे आराम से विराजमान हो सके।

 

  • उस हिसाब से आपको 35 से 40 सीट की जरूरत पड़ेगी और इसके अलावा आप कुछ सीट एक्स्ट्रा भी बनवा सकते हैं जिससे अगर कक्षा में रखे फर्नीचर में टूट-फूट हो जाए तो उसकी जगह आप एक्स्ट्रा में रखी हुई सीट का इस्तेमाल कर सकें।

 

  • इस सब में आपके लागत 30,000 से 40,000 आ जाएगी इसके बाद आपको अपने विद्यालय के लिए 5 से 6 कुशल अध्यापकों की जरूरत होती है, आपके स्कूल के रिकॉर्ड के लिए कुछ महत्वपूर्ण रजिस्टर की भी जरूरत होती है जिसमें आप विद्यार्थियों का विवरण और विद्यार्थियों की उपस्थिति आदि ऐड कर सकते हैं। अध्यापक के लिए भी रजिस्टर की जरूरत होती है।

 

स्कूल के लिए रजिस्ट्रेशन और स्कूल मान्यता मानक।

दोस्तों अगर आप अपना स्कूल खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक संस्था बनाने होती है जो कोई भी 8 से 10 व्यक्ति मिलकर बना सकते हैं

इसके बाद आपको अपने उद्देश्य के लिए अच्छा प्रस्ताव लेकर रजिस्टार के पास रजिस्ट्रेशन के लिए जाना होता है जिसमें आपका 10,000 से 15,000 रुपया तक की लागत आ जाती है फिर आपकी इस संस्था का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा

आपको इसके लिए सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा फिर आपको अपने स्कूल के लिए अध्यापक की सूची बनानी होगी और फिर मीटिंग के दौरान सभी कार्यों के बारे में बातचीत करनी होगी।

और यह भी ध्यान में रखने योग्य बातें हैं कि आपके स्कूल के अंदर कम से कम 2 अध्यापक b.ed वाले होने चाहिए, फिर अप्रैल-मई के बाद स्कूल में ऑनलाइन पंजीकरण होते हैं जिसमें आपको अप्लाई करना होगा

जिसमें आपका 2,000 के आसपास खर्चा आ जाएगा इस फॉर्म को भरने के बाद आपको अपनी संस्था के लिए सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी के साथ संलग्न डीईओ कार्यालय में जमा करानी होगी

जहां पर आपकी ₹10,000 की लागत आ जाएगी यह सब करने के बाद आपके स्कूल के अंदर 4 से 5 कर्मचारी मुआवजा करने के लिए आएंगे आपके स्कूल के बारे में जानकारी लेंगे और आपके सभी डाक्यूमेंट्स चेक करने के बाद ओके कर देंगे और यह सब करने के बाद आपके स्कूल का संपूर्ण कार्य पूरा हो जाएगा फिर आप अपने स्कूल प्रारंभ कर सकते हैं।

 

CBSC से मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया।

अगर आप अपना स्कूल खोल रहे हैं और उसके लिए CBSC से एफीलिएशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सीबीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक कुछ इस प्रकार है

http://cbseaff.nic.in/cbse_aff/welcome.aspx

आप इस लिंक की मदद से भी CBSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसको आप को बहुत ध्यान से पढ़ना होगा

इसके बाद जो भी कुछ इसमें बताया जाए वह प्रोसीजर आपको फॉलो करना होगा फिर आप यूजर रजिस्ट्रेशन करें फिर आपको एफिडेविट भी जमा करना होगा

सैंपल एफिडेविट का फॉर्म आप वहां से ही डाउनलोड कर सकते हैं आपको ड्रिंकिंग वॉटर रिपोर्ट और सैनिटेशन भी देना होगा फिर आप फॉर्म को पूरा भर कर उसको सबमिट कर दें,

और आप एपीलेशन के स्टेटस को भी सीबीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं अगर आपका स्कूल सीबीएससी द्वारा बताए गए सभी नियम का पालन और शर्तें पूरी करेगा तो आपकी एप्लीकेशन को अप्रूवल मिल जाएगा।

 

स्कूल के लिए अध्यापक कैसे चुने। Teachers selection

अगर आप अपने स्कूल के लिए अध्यापक का चुनाव कर रहे हैं तो उसके लिए आपको अध्यापक के कुशलता और परीक्षण सर्टिफिकेट को चेक करने की जरूरत पड़ती है उनके सर्टिफिकेट की अच्छे से जांच परख करनी होगी।

आपने बहुत सी जगह यह भी देखा होगा कि कई सारे Private School के अंदर 10वीं और 12वीं पास के अध्यापक भी पढ़ाने लगते हैं, हाल ही में सरकार ने कई राज्यों में एक ऐसा डिप्लोमा शुरू किया है जिसको करने के बाद आप विद्यालयों के अंदर पढ़ा सकते हैं

आपके पास या तो डिप्लोमा हो या प्रशिक्षण संबंधित डिग्री जैसे b.ed, btc, DELED आदि।

फिर उसके बाद आपको अध्यापक के व्यवहार को परखना होगा आपको जानना होगा कि यह अध्यापक पैसों के लिए बच्चों को पढ़ाना चाहता है या बच्चों को पढ़ाना अपना सेवक धर्म मानता है आपको उसके व्यवहार और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए उसको रखने का निर्णय करना चाहिए।

 

अपने स्कूल की फीस कितनी रखें।

अगर सामान्य रूप से बताया जाए तो उस हिसाब से आप कुछ इस तरह की फीस रख सकते हैं अगर आपके स्कूल की कक्षा के अंदर 20-20 छात्र हैं तो उनके लिए आपको कुछ इस तरह की फीस रखनी चाहिए।

पहली कक्षा के लिए – 7000 – सालाना

दूसरी कक्षा के लिए – 7500 – सालाना

तीसरी कक्षा के लिए – 7800 – सालाना

चौथी कक्षा के लिए – 8000 – सालाना

पांचवी कक्षा के लिए- 8300 – सालाना

यह हमने सामान्य रूप से ली जाने वाली फीस की सूची आपको बताई है अगर आप चाहें तो अपने स्कूल की फैसिलिटी और अनुशासन और दी जाने वाली शिक्षा के हिसाब से अपनी फीस की सूची बना सकते हैं।

यदि आप उच्च प्राथमिकता वाला स्कूल खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको परमिशन की जरूरत पड़ती है और फिर उसी हिसाब से आप अपनी फीस भी बढ़ा सकते हैं और साथ ही साथ आपको 5 से 8 तक की कक्षा को पढ़ाने के लिए टीचर्स की आवश्यकता पड़ती है।

 

स्कूल के डमिशन के लिए प्रचार कैसे करें। Advertisement for Admission

स्कूल खोलने के पश्चात सबसे जरूरी होता है अपने स्कूल में बच्चों का आगमन कराना इसके लिए आप अपने स्कूल का प्रचार भी कर सकते हैं उसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी अपने स्कूल से संबंधित  बैनर, पोस्टर वगैरह छपवाने की।

जिसमें आप ज्ञानवर्धक शब्दों का प्रयोग करके अपने स्कूल के नाम के साथ अपने स्कूल के बारे में बता सकते हैं और आपके स्कूल में क्या क्या फैसिलिटी है किस तरह की बच्चों को शिक्षा दी जाती है वह सब आप उसमें बता सकते हैं,

आपको अपने School से संबंधित ऐसी जानकारी लोगों को प्रदान करनी होगी जिससे अगर लोग उसको पढे और आपके स्कूल की और आकर्षित होकर सोचे कि भविष्य का सही ज्ञान और शिक्षा की अच्छी व्यवस्था आपके स्कूल में ही है।

आपको इस बात का भी खास ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने प्रचार बैनर या पोस्टर में किसी भी गलत तरह की जानकारी ना दें आप लोगों को भहकाने के लिए झूठी जानकारी लोगों तक न पहुंचाएं वरना इसके लिए आपको दंड भी भुगतना पड़ सकता है

और आपके स्कूल का लाइसेंस भी रद्द हो सकता है तो आप इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके स्कूल के अंदर जो रियल में फैसिलिटी और शिक्षा की व्यवस्था है उसी के बारे में लोगों को बताएं।

आपके द्वारा छपाई गई टेंप्लेट बैनर वगैरह को आपको न्यूज़पेपर में लगाकर शहर या गांव के अंदर बांटना होगा और आप जिस क्षेत्र में अपने स्कूल खोल रहे हैं आप उस क्षेत्र के घरों में जाकर अपने स्कूल के बारे में उनको बता सकते हैं

आपको घर-घर जाकर लोगों को कंसल्ट करना होगा और जानना होगा कि उनके घर में कितने बच्चे हैं फिर उनको अपने विद्यालय के बारे में जानकारी देकर उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा के उद्देश्य से, अपने स्कूल में दाखिला लेने के लिए कंवेंस करना होगा।

आप जिस शहर में अपना स्कूल खोल रहे हैं और उस शहर का कौई न्यूज़ चैनल भी चलता है तो आप न्यूज़ चैनल के अंदर अपने स्कूल का एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं और साथ ही साथ आप जिस घर पर जाकर बच्चों के एडमिशन के लिए मां-बाप को कन्वेंस करते हैं उनसे आपको उनका कांटेक्ट नंबर भी लेना चाहिए जिससे आप एक बार फिर कॉल करके उनको कंसल्ट कर सकें।

 

स्कूल कैसे चलाएं और क्या योजनाएं होती हैं प्राइवेट स्कूल के नियम।

स्कूल को अच्छे से चलाने के लिए सबसे पहले अध्यापक को अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी, आपको उचित समय पर परेड वगैरा की व्यवस्था रखनी होगी जिसमें आप कई तरीके की गतिविधियां भी संचालित कर सकते हैं जिसमें आप बच्चों को कविता बुलवा सकते हैं या जनरल नॉलेज के क्वेश्चन आंसर करवा सकते हैं। और साथ ही साथ आपको नीचे बताई गई जानकारी को भी अपनाना होगा।

 

  • आप विषय के आधार पर कक्षा का टाइम 25 से 30 मिनट के अंदर का रख सकते हैं।

 

  • फिर अध्यापक को कक्षा में जाने के बाद बच्चों की अटेंडेंस लेनी होगी और फिर विषय के आधार पर बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करनी होगी।

 

  • फिर कुछ समय के बाद आपको लंच टाइम भी रखना जिसमें बच्चों को पढ़ाई करते वक्त कुछ टाइम माइंड फ्रेश करने या भोजन करने के लिए मिल सके।

 

  • फिर लंच के बाद पुनः उनका अध्ययन शुरू होगा जिसमे बच्चों को खेल और मनोरंजन के आधार पर पढ़ाया जाएगा।

 

  • और बच्चों की सेहत का भी पूरा ध्यान रखना होगा किसी भी बच्चे को इमरजेंसी पड़ने पर उसको विशेष उपचार देने की फैसिलिटी भी आपको रखनी होगी और बच्चों के मां-बाप को एक तुरंत सूचित करने पर ध्यान देना होगा।

 

  • और स्कूल का अध्ययन कार्य पूरा होने के बाद छुट्टी के पश्चात बच्चों को वाहन आदि के माध्यम से उनके घर पर सुरक्षित पहुंचाना होगा या उनके अभिभावक के आने के बाद बच्चों को उनके साथ भेजा जाएगा।

 

  • और साथ ही साथ आपको समय-समय पर बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं भी रखनी होंगी school natak बाल सभा रखनी होंगी और महापुरुषों की जयंती वगैरह भी मनानी होगी और हफ्ते में एक दिन विभिन्न विभिन्न तरह के खेल भी बच्चों को खिलाने होंगे जिससे बच्चों के ऊपर पढ़ाई का ज्यादा प्रेशर न पड सके।

 

स्कूल खोलने पर कितना फायदा होगा।

अगर हम कोई स्कूल खोल रहे हैं अगर उस से प्राप्त होने वाले लाभ की बात करें तो मान लीजिए आपके स्कूल के अंदर छात्रों की संख्या 100 है और हर एक कक्षा में छात्रों की संख्या लगभग 20-20 है इस हिसाब से पहली कक्षा के बच्चों की फीस लगभग 140,000 रुपए होगी और दूसरी कक्षा के बच्चों की फीस 150,000 रुपए होगी और तीसरी कक्षा के बच्चों की फीस 156,000 रुपए होगी और चौथी कक्षा के बच्चों की फीस 160,000 होगी और फिर पांचवी कक्षा के बच्चों की फीस 166,000 होगी अगर इनको जोड़ दिया जाए तो आपके पास कुल 772,000 हजार रुपए होंगे।

अगर आप खर्च निकाल कर देखें तो आपको हर महीने अध्यापक को 7 हजार रुपए उनकी सैलरी के रूप में देने होंगे तो सालाना आप अध्यापक को ₹420,000 देंगे

और बिजली पानी वगैरह का खर्चा माने तो आप को प्रतिमाह ₹10,000 मानकर चलने होंगे जो सालाना के एक लाख होते हैं मतलब सभी खर्चे निकालकर आपके पास सालाना ₹252,000 बचते हैं

अगर आप राउंड फिगर के खर्चे भी माने जैसे अध्यापक के तनख्वाह में बढ़ोतरी तो आप इसमें से ₹50,000 और निकाल सकते हैं इस हिसाब से आपके पास ₹200,000 बचते हैं और इस हिसाब से आपको महीने के ₹20,000 तक का लाभ हो जाता है

फिर जैसे-जैसे आपके स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ती है वैसे वैसे ही आपका मुनाफा भी बढ़ता चला जाता है अगर पहले साल में आपके स्कूल में 100 बच्चे हैं और अगले साल आपके स्कूल में 200 बच्चे होते हैं तो आप का मुनाफा इसमें डबल हो जाता है आप महीने के ₹40000 तक या बच्चों की बढ़ोतरी के आधार पर उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।

 

स्कूल कैसे खोलें इस विषय में सावधानियां बरतने योग्य बातें।

आपको सबसे ज्यादा सावधानी अनुशासन में बरतनी होगी अनुशासन ही विद्यालय का सबसे अच्छा गुण होता है आपको अनुशासन को ध्यान में रखकर अपने विद्यालय को चलाना होगा।

आपको अनुशासन के साथ साथ निरंतर भी रखना होगा केवल विद्यार्थियों का अनुशासन ही नहीं बल्कि अध्यापकों का अनुशासन भी ध्यान में रखना होगा और अपने पूरे स्टाफ का अनुशासन आपको ध्यान में रखते हुए चलना होगा।

क्योंकि बच्चे हमेशा अनुकरण से ही सीखते हैं आपको यह मानकर चलना चाहिए कि बच्चे एक गीली मिट्टी की तरह होते हैं आप जैसा उनको बनाते हैं वह वैसा बन जाते हैं उनमें सही गलत की पहचान नहीं होती इसलिए आप जो बच्चों को सिखाएंगे बच्चे वह सीखेंगे तो इसलिए आपको सभी चीज अनुशासन में रहते हुए बच्चों को सिखाने होगी। School in hindi

आपको अपने रहन सहन में भी सुधार करना होगा आपको अपना पहनावा एक शिक्षक के जैसा रखना होगा और आपका पढ़ाने का तरीका भी अनुशासन पूर्ण होना चाहिए और आपके अंदर बात करने का अच्छा तरीका होना चाहिए आप किसी से भी अकड या गुस्से से बात ना करें आपके शब्दों में ज्ञानवर्धक के साथ सम्मान जनीत शब्द मौजूद होने चाहिए।

और सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है कि आप को बच्चों के ऊपर कभी हाथ नहीं उठाना चाहिए यह कानून के खिलाफ होता है इसके लिए आप पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है

इसलिए आप सभी बच्चों से शांति से और प्यार से पेश आएं बच्चों को प्यार की भाषा से समझाएं जो बात मारपीट करके नहीं समझी जा सकती है वह प्यार से बड़ी आसानी से समझाई जा सकती है।

स्कूल चलाने के लिए आपको समय का प्रतिबंधक होना जरूरी है और साथ ही आपको विधालय के रिकॉर्ड का भी ध्यान रखना जरूरी है। कभी ऐसा कदम न उठाएं जिससे आपके ट्रस्ट की इमेज या रिकॉर्ड खराब हो जाए।

आरटीई एक्ट के अनुसार आपको अपने स्कूल की 25 परसेंट सीटें आरक्षित रखनी होंगी आपको टीचर के अध्यापन की भी जांच करनी होगी की अध्यापक किस तरह से बच्चों को पढ़ा रहा है किस तरह की शिक्षा बच्चों को प्रदान कर रहा है यह सब आप पर निर्भर करता है आपको अपने स्कूल के अंदर अच्छे-अच्छे टीचिंग मेथड को अपनाना होगा।

दोस्तों यह थी कुछ स्कूल खोलने से संबंधित जानकारी अगर आप इन सभी जानकारियों को फॉलो करते हुए अपने स्कूल खोलने की शुरुआत करेंगे तो आप एक अच्छे प्रबंधक बन पाएंगे,

तो दोस्तों हमने आज यह जाना की अपना स्कूल कैसे खोले सकते हैं और उसको कैसे चला सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इसके विषय में अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें।

कुटीर उद्योग व्यवसाय करके लाखों में कमाये | kutir udyog ideas in hindi 2022

Kutir udyog, cottage industries Business

दोस्तों हमें ऐसे बहुत से laghu kutir udyog के बारे में पता है जिनको करके हम अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं। ठीक वैसे ही  Kutir udyog यानी की cottage industries का एक महत्वपूर्ण रोल रहा है छोटे लागत में घर बैठे ऐसे बहुत सारे उद्योग किए जा सकते हैं।

जिनसे आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं और परिवार के लोग भी मिलकर कार्य कर सकते हैं। कुटीर उद्योग ऐसे उद्योग हैं इसके अंदर बहुत सारे बिजनेस आते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं आप अपनी मनपसंद का कुटीर उद्योग करके अपना बिजनेस तो खड़ा कर ही सकते हैं।

और साथ-साथ अच्छी खासी इनकम भी कर सकते हैं इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे कुटीर उद्योग लेकर आए हैं जिनमे ग्रामीण कुटीर उद्योग भी शामिल है। जिनकी मदद से आप अपना कोई भी बिजनेस कर सकते हैं आइए जानते हैं। Kutir udyog ideas in hindi

मुर्गी पालन का kutir udyog । poultry farm 

मुर्गी फार्म अथवा polity form kaise kholen कुटीर उद्योग

मुर्गी पालन का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कुटीर उद्योग में आता है आप मुर्गी पालन का व्यवसाय करके भी अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकते हैं आपने देखा होगा कि घरों में मुर्गी पालन छोटे स्तर से किया जाता है 

और आज के टाइम में ऐसे बहुत सारे poultry farm खुल चुके हैं जहां पर अच्छे-अच्छे नस्ल की मुर्गीया पाली जाती है अगर आप मुर्गी पालन का बिजनेस करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जरूरत होगी बहुत सारी मुर्गियों की और उनके लिए खानपान की, 

आप मुर्गी पालन करके भी अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं अगर आपने 1,000 Hen पाली हैं या आप जितनी संख्या में मुर्गे पाल सकते हैं इतनी संख्या में मुर्गियां पाल सकते हैं, 

और उनसे अंडा प्राप्त करके आप महीने के 60,000 से 70,000 रुपए तक कमा सकते हैं अगर आपने बड़े स्तर पर अपना मुर्गी फार्म खोलोगे तो आपकी कमाई एक लाख से ऊपर भी जा सकती है।

ज्यादा जानकारी के लिए यह पढ़ें-

अगरबत्ती बनाने का उद्योग। Agarbatti Kutir udyog

agarbatti business अगरबत्ती का व्यापार Kutir udyog

दोस्तों अगरबत्ती एक ऐसी चीज है जिसको हर जगह इस्तेमाल किया जाता है चाहे वह पूजा-पाठ के लिए हो या अच्छी खुशबू के लिए हो बहुत से धार्मिक स्थल पर भी अगरबत्ती का प्रयोग किया जाता है 

अतः आप चाहे तो Agarbatti का Business भी शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको अगरबत्ती बनाने की मशीन की जरूरत पड़ेगी अगर आप चाहे तो हाथों की मदद से अगरबत्ती का बिजनेस शुरू कर सकते हैं 

लेकिन अगर आप हाथों से अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करोगे तो आप अगरबत्ती का उतना उत्पादन नहीं कर पाओगे, यदि आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस machine द्वारा करोगे तो आप अगरबत्ती का उत्पादन भारी मात्रा में कर पाओगे और उतना ही भारी मुनाफा प्राप्त कर पाओगे।

आपको अगरबत्ती बनाने की मशीन 30,000 से 40,000 रुपए की लागत मे मिल जाएगी इसके बाद आपको Raw materials खरीदना होगा आप रो मटेरियल किसी भी होलसेल की दुकान से खरीद सकते हैं और इसके लिए आपको बंबू स्टिक की भी जरूरत पड़ती है।

जिनकी मदद से अगरबत्ती बनाई जाती हैं अगर आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ले फिर उसके बाद अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करें, 

अगर आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस ठीक-ठाक स्तर से शुरू करते हैं तो आप महीने के 50,000 से 60,000 रुपए आराम से कमा पाओगे अगर आप यह बिजनेस बड़े स्तर से करोगे तो आप इसमें और भी ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर पाओगे।

ज्यादा जानकारी के लिए यह पढ़ें- 


गाय बकरी भेड़ पालन का कुटीर उद्योग। Animals farm

पशुपालन का बिजनेस कैसे करें, डेरी कैसे खोलें

आप गाय, भेड़, बकरी का पशुपालन करके भी अपना कुटीर उद्योग शुरू कर सकते हैं आप पशुपालन करके अपनी डेयरी खोल सकते हैं आपको इसमें भी अच्छी मात्रा में मुनाफा हो जाता है 

इसके लिए आपको जरूरत पड़ती है अच्छी नस्ल के पशुओं की और उनके रखरखाव की और अच्छी लंबी खासी जगह की आप अपना बिजनेस गाय, भैंस, बकरी वगैरा पाल कर भी शुरू कर सकते हैं 

अगर आप हां 8 से 10 गाय भैंस पाल कर अपनी डेयरी खोलोगे तो आप महीने का 40,000 से 50,000 आराम से कमा पाओगे यह बिजनेस भी आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है बस आपको जरूरत है, इसके बारे में अच्छी जानकारी लेने की बिना जानकारी के कोई भी बिजनेस ना करें।

साबुन बनाने का उद्योग। Sabun kutir udyog

sabun बनाने का व्यवसाय, कुटीर उद्योग

आज के टाइम में साबुन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है हर 7 दिन बाद हर घर में एक नया साबुन देखने को मिलता है अतः आप साबुन बनाने का बिजनेस करके भी अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं 

बहुत से ऐसे लोग हैं जो घर बैठे sabun बनाने का व्यापार कर रहे हैं और बहुत अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं अगर आप चाहे तो साबुन बनाने का बिजनेस घर बैठे शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको साबुन बनाने की मशीन की जरूरत पड़ेगी

और साबुन बनाने के लिए रो मटेरियल की जरूरत पड़ेगी और साबुन बनाने की विधि के बारे में आपको जानना होगा उसके बाद आप अपना साबुन बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमें आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा, आप अगर छोटे स्तर से अपना बिजनेस शुरू करेंगे तो आप महीने के 35,000 से 40,000 रुपए आराम से कमा पाओगे।

ज्यादा जानकारी के लिए यह पढ़ें- 


पापड़ बनाने का कुटीर उद्योग कैसे करें। Papad Business

papad making business, Kutir udyog

पापड़ एक ऐसी चीज है इसकी मांग ना तो आज तक खत्म हुई है और ना भविष्य में कभी खत्म होगी यह एक खाद्य पदार्थ है पापड़ का बिजनेस करने के लिए सबसे पहले आपको पापड़ बनाने के विषय में जानकारी लेनी होगी।

पापड़ बनाने के लिए आपको पापड़ बनाने का रो मटेरियल खरीदना होगा, और महिलाएं तो पापड़ बनाने में एक्सपर्ट होती हैं महिलाएं को पापड़ बनाने में ज्यादा जानकारी होती है पापड़ बहुत तरीके से बनाए जाते हैं, 

पापड़ की कैटेगरी अलग-अलग तरह की होती है और अलग-अलग पापड़ बनाने में अलग-अलग सामग्री का प्रयोग किया जाता है। आपको पापड़ बनाने के लिए सबसे पहले रो मटेरियल की जरूरत पड़ेगी जिससे पापड़ बनाए जाते हैं 

उसके बाद आपको चकला बेलन और कुछ बर्तनों की जरूरत पड़ेगी फिर आप अपना पापड़ बनाने का Business घर बैठे शुरू कर सकते हैं घर के सभी सदस्य मिलकर भी पापड़ बना सकते हैं 

इससे भी आप अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं पापड़ बनाने का बिजनेस आप 30,000 से 35,000 रुपए की लागत के साथ शुरू कर सकते हैं और इससे महीने का 40,000 से 50,000 रुपए का मुनाफा आराम से प्राप्त कर सकते हैं बस यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने पापड़ का उत्पादन करते हैं।

फर्नीचर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें। 

furniture making business, कुटीर उद्योग

आज के टाइम में अलग-अलग डिजाइन के Furniture मार्केट में देखने को मिलते हैं और लोग अलग-अलग अनोखे डिजाइन के फर्नीचर अपने घर में लाना पसंद करते हैं 

अतः आप फर्नीचर का उद्योग शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फर्नीचर का कार्य करना आना चाहिए या आप फर्नीचर का कार्य शुरू करने से पहले कहीं पर फर्नीचर बनाने की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं 

उसके बाद आप घर बैठे फर्नीचर बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं आप घर बैठे लोगों के आर्डर प्राप्त कर सकते हैं और उनके हिसाब से उनको फर्नीचर बनाकर दे सकते हैं इसमें भी आपका अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है 

अगर आपने एक स्टूल 1,000 की लागत में तैयार करते है तो आप उसको 1,500 से 2,000 हजार की कीमत पर बेच सकते हैं इसी प्रकार अगर आप यह बिजनेस बड़े स्तर से करोगे तो इसमें‌ आप 40,000 से 50,000 रुपए या उससे ज्यादा भी कमा सकते हो।

टिफिन बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें Tifin Kutir udyog

tiffin making business, कुटीर उद्योग

आज के टाइम में बहुत से छात्र-छात्राएं या बहुत ऐसे लोग हैं जो अपने काम की वजह से घर से बाहर रहते हैं और वह खाना बनाने में सक्षम नहीं है या उनको खाना बनाने में बाधाएं आती हैं 

तो इसके लिए आप घर बैठे टिफिन बनाने का उद्योग शुरू कर सकते हैं जैसा खाना आप घर पर बनाते हैं वैसा खाना आप टिफन में पैक करके उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं जो किसी कारणवश टाइम पर खाना नहीं बना सकते 

आप जितने टिफिन बना कर भेजोगे उतना आपको मुनाफा प्राप्त होगा आप अगर किसी एक इंसान के पास 1 महीने तक खाने का टिफिन लगाओगे तो आप उससे 3,000 से 4,000 रुपए तक चार्ज कर सकते हो 

इसी प्रकार यदि आप 20 से 30 लोगों को अपना खाना डिलीवर करोगे तो महीने का 50,000 से 60,000 आराम से कमा पाओगे अगर आप यह बिजनेस बड़े स्तर से करना चाहते हैं 

तो उसके लिए आपको खाना बनाने के लिए कुछ कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि आप अकेले इतना खाना नहीं बना सकते अगर आप महीने के 50 लोगों के आर्डर भी पूरे करते हैं तो उस हिसाब से आप 100,000 से ऊपर कमाई कर सकते हैं।

मसाला बनाने का कुटीर उद्योग।

masala making business, Kutir udyog

हर घर में मसाले का उपयोग किया जाता है मसाला एक ऐसी चीज है जो खाने को स्वादिष्ट बनाता है और बहुत से लोग हाथ का बना मसाला पसंद करते हैं क्योंकि हाथ के बने मसाले में बहुत अच्छी  खुशबू आती है 

अगर आप मसाले बनाने का उद्योग अपने घर से शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मसाला बनाने के लिए सामग्री की जरूरत पड़ेगी जिसमें आप मिरच, हल्दी, धनिया, अजवाइन, लौंग इत्यादि जरूरत की सामग्री लेकर मसाला बनाने का कार्य शुरू कर सकते हैं 

और आप मसाले को पैक करने के लिए पैकेट के डब्बे का प्रयोग भी कर सकते हैं आपको मसाले की पैकिंग करने के लिए पैकिंग मशीन की जरूरत होती है जिससे बहुत अच्छी तरीके से मसाले की पैकिंग हो जाती है 

फिर आप मसाले तैयार करके उनको मार्केट तक पहुंचा कर उनसे अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं अगर आपके मसाले की क्वालिटी अच्छी है उसकी खुशबू अच्छी है तो आपका बिजनेस बहुत अच्छा चलेगा।

और आपके पास मसाला बनाने के ऑर्डर की कमी नहीं आएगी आप यह उद्योग 40,000 से 50,000 रुपए की लागत में शुरू करके महीने के 30,000 से 40,000 रुपए आराम से कमा सकते हैं अगर आप बड़े स्तर से यह कार्य शुरु करोगे तो आप उतना ही ज्यादा मुनाफा इससे प्राप्त कर सकते हो।

मिट्टी के बर्तन बनाने का laghu udyog कैसे शुरू करें।

मिट्टी के बर्तन माने कारोबार के शुरू करें, कुटीर उद्योग

मिट्टी के बर्तन बनाकर भी आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं आप पानी पीने के लिए मटका और अन्य के प्रकार के बर्तन जैसे- रोटी बनाने के लिए चकला बेलन और घर की सजावट के लिए मिट्टी के कई सामान बना सकते हैं 

और उनके द्वारा अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं पहले मिट्टी के बर्तन सिंपल डिजाइन के आते थे लेकिन आज की बदलते टेक्नोलॉजी के अनुसार मिट्टी के बने बर्तन नए-नए डिजाइन के देखने को मिलते हैं जो लोगों को बहुत आकर्षित करते हैं। 

यह इतने आकर्षित होते हैं कि हर कोई उनको खरीदना चाहता है मिट्टी के बर्तन बनाना भी एक कला है और आप मिट्टी के बर्तन के साथ-साथ मिट्टी की मूर्तियां मिट्टी के कई प्रकार के सामान बना सकते हैं और आप अपने हिसाब से उनकी कीमत तय कर सकते हैं

अगर आपके द्वारा बनाए गए मिट्टी की चीजें लोगों को पसंद आएगी तो आपका बिजनेस जमकर चलेगा आप मिट्टी की बनी चीजों को अच्छे से कलरफुल बनाकर मार्केट के अंदर बेज सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं आप महीने के 30,000 से 40,000 रुपए आराम से कमा सकते हैं।

कपड़ों और साड़ियो का Kutir udyog

cloth making business, Kutir udyog

आजकल मार्केट में  जिस चीज की सबसे ज्यादा डिमांड है वह कपड़ा हर कोई अच्छा खाना अच्छा पहनना पसंद करता है इसके लिए अगर आप यह बिजनेस छोटे स्तर से शुरु करोगे तो भी आप इसमें अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हो, 

आपका कपड़ा, साड़ियां आपके मोहल्ले गली या आपके एरिया के आसपास ही बड़ी आसानी से बिक जाता है अगर आप के आस पास कोई थोक मार्केट है तो आप वहां से 20 से 30 साड़ियां एक साथ खरीद ले 

यह आपको बहुत कम दाम में मिल जाएगी जैसे जैसे आपके कपड़ों की मांग बढ़ती चली जाएगी वैसे वैसे आपका बिजनेस भी बड़ा होता चला जाएगा अगर आपके क्षेत्र में विशेष तरह के पोशाक चलती है तो आप उस तरह के पोशाक लाकर भी बेच सकते हैं 

और आप उनकी कीमत के हिसाब से उन पर जितना मुनाफा कमाना चाहते हैं उतना कमा सकते हैं बस आपको ग्राहक को अपनी बातों से आकर्षित करना आना चाहिए, (laghu kutir udyod)

अगर आप एक साड़ी के ऊपर 200 रुपए भी कमाते हैं और दिन में आप 5 साड़ियां भी बेचते हैं तो आपके 1,000 रुपए की रोज की बचत हो जाएगी इस हिसाब से आप महीने के 30,000 से 40,000 रुपए बड़ी आसानी से कमा पाओगे।

नमकीन बनाने का कुटीर उद्योग।

नमकीन बनाने का कुटीर उद्योग,

नमकीन जैसी चटपटी चीज खाना आजकल हर इंसान का शौक बन गया है अगर आप नमकीन बनाने का उद्योग शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जरूरत पड़ती है 

नमकीन बनाने के लिए बेसन के साथ-साथ विभिन्न तरह की दालो की जैसे- उड़द की दाल, मूंग की दाल, चना इत्यादि इनकी मदद से आप नमकीन बना सकते हैं नमकीन बनाने का बिजनेस बड़ी तेजी से बाजार के अंदर फैल रहा है 

अतः आप नमकीन बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो इससे आप अच्छा खासा मुनाफा भी प्राप्त कर सकते हैं बाजार के अंदर विभिन्न विभिन्न तरह की नमकीन मौजूद हैं जिनका अपना एक अलग ही स्वाद है अगर आप स्वादिष्ट नमकीन बना सकते हैं तो आपके लिए यह व्यापार बहुत अच्छा साबित होगा और इससे आप बहुत अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

रेस्टोरेंट्स या बेकरी का उद्योग।

restaurant food business,

आज के टाइम में रेस्टोरेंट और बैकरी कॉर्नर लगाने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है शहरों की भीड़ भाड़ को देखकर आजकल हर जगह हर चौराहे पर रेस्टोरेंट खुले हुए हैं 

अतः आप रेस्टोरेंट्स या बेकरी का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस आपको ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह पर शुरू करना है या ऐसी जगह पर शुरू करना है जहां पर दूसरा रेस्टोरेंट आसपास ना हो। 

आप यह बिजनेस छोटी जगह में भी कर सकते हैं आप छोटे स्तर पर अपने रेस्टोरेंट में चाट, पापड़ी, समोसा, बेल, पिज्जा, बर्गर, पानी पुरी आदि आइटम रखकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं यह भी आपको अच्छा खासा मुनाफा देने वाला बिजनेस साबित होगा।

कपड़े प्रिंट करने का Kutir udyog

कपड़े प्रिंट करने का व्यवसाय, Kutir udyog

आप कपड़ों को रंग कर या कपड़ों के ऊपर प्रिंट करके अपने व्यवसाय को एक नया रुप दे सकते हैं बहुत सी फैक्ट्रियां ऐसी है जो सादे कपड़ों को रंगने के लिए और उनको प्रिंट करने के लिए देती हैं ताकि उन कपड़ों को एक आकर्षण रूप दिया जाए 

अगर आप कपड़े प्रिंटिंग करने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कपड़ों की फैक्ट्री से संपर्क करना होगा आपको वहां पर अपने बिजनेस के बारे में बता कर वहां से आर्डर प्राप्त करने होंगे 

और उनके बताए गए हिसाब से आप उनके कपड़ों की रंगाई और छपाई करके उनको दे सकते हैं यह कम लागत में होने वाला बिजनेस है इससे आप अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं यह भी अच्छे कुटीर उद्योग में से एक हैं।

चूड़ियां बनाने का व्यापार।

चूड़ियां बनाने का व्यापार, कुटीर उद्योग

आप चूड़ियां बनाने का उद्योग घर बैठे अपने परिवार की सहायता से भी कर सकते हैं आपको चूड़ियां बनाने के लिए एक मशीन की जरूरत पड़ती है

उस मशीन की कीमत लगभग 50,000 से 60,000 रुपय के करीब होती है। और चूड़ियां बनाने के लिए आपको कच्चा माल खरीदने की जरूरत पड़ती है। आप महिलाओं द्वारा पहने जाने वाली प्लास्टिक की चूड़ियां बनाकर प्रतिदिन हजारों में धन कमा सकते हो 

बस इसमें जरूरत पड़ती है आपको चूड़ियों की पैकिंग की और अच्छे से मार्केटिंग की यह भी एक अच्छा कुटीर उद्योग है।

सिलाई करने का Kutir udyog

सिलाई करने का व्यापार, Kutir udyog

आप सिलाई का कार्य करके भी प्रतिदिन 700 से 1,000 रुपए तक कमा सकते हैं आप घर बैठे लोगों द्वारा दिए गए कपड़ों की सिलाई कर सकते हैं 

इसके लिए आपको जरूरत होती है एक सिलाई मशीन की जिसकी कीमत मार्केट में 3,000 से 4,000 होती है आप इसको आसानी से खरीद सकते हैं इसके अलावा आपको सिलाई का ज्ञान होना भी अति आवश्यक है 

आपको सिलाई आना बहुत जरूरी है अगर आपको सिलाई करना नहीं आता तो आप सिलाई करने की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं सरकार द्वारा चलाए गए स्किल डेवलपमेंट के तहत ट्रेनिंग दी जाती है और इसके अलावा कुछ NGOs की तरफ से भी सिलाई से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती हैं 

आप वहां पर भी ट्रेनिंग ले सकते हैं ट्रेनिंग की अवधि लगभग 3 से 6 महीने की होती है। आप सिलाई मशीन द्वारा कपड़े सिलकर घर बैठे अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।

आइसक्रीम बनाने का उद्योग।

ice cream making business, कुटीर उद्योग

आप आइसक्रीम बनाने का उद्योग भी बड़ी आसानी से कम लागत में घर बैठे शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आपको जरूरत पड़ती है दूध की और दूध के पाउडर, की और साथ में क्रीम, मक्खन, चीनी, अंडे और ड्राई फ्रूट यानी कि सूखा मेवा इत्यादि की 

और इसके अलावा आप कलर पाउडर, फ्लेवर वगैरह भी इसमें शामिल कर सकते हैं जो आपको बाजार में बड़ी आसानी से मिल जाएंगे, आप इससे अच्छे-अच्छे आइसक्रीम बनाकर मार्केट में बेच सकते हैं 

और गर्मी के मौसम में यह बिजनेस बहुत तेजी पकड़ता है गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडी ठंडी कुल्फी लोगों को बड़ा लुभाती है अतः आप आइसक्रीम बनाने का बिजनेस भी घर बैठे शुरू कर सकते हैं इसमें भी आपका अच्छा मुनाफा हो जाता है।

कुटीर उद्योग के लिए लोन की व्यवस्था।

अगर आपके पास Kutir udyod करने के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं है तो उसके लिए आप सरकार द्वारा लोन की प्राप्ति भी कर सकते हैं सरकार के अनुसार कुटीर उद्योग पर कम ब्याज दरों पर लोन दिया जाता है 

आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए बिना किसी दस्तावेज के लोन ले सकते हैं और सरकार द्वारा मुद्रा लोन भी दिया जाता है और जो जानकारी आपको बैंकों द्वारा मिली है उस जानकारी को पूरी तरह समझ कर उसका लाभ आप उठा सकते हैं

सरकार ने छोटे से छोटे व्यवसाय को सुरक्षित करने के लिए सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया है यह सब्सिडी लोन को नियमित रूप से भरने के अंतिम समय में दी जाती है सरकार ने ऐसे बहुत से योजनाओं को शुरू किया है जिसका छोटे व्यापारी लाभ उठा सकते हैं।

ध्यान देने योग्य बातें।

अगर आप kutir udyod मे कोई भी खाने पीने से संबंधित व्यापार करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको FSSAI में अप्लाई कर के लाइसेंस लेने की बेहद आवश्यकता होती है,

और अपने खाद्य पदार्थ को सरकारी खाद्य प्रशिक्षण केंद्र में जांच कराकर उसका सर्टिफिकेट भी जरूर ले तभी जाकर खाद्य पदार्थ का बिजनेस शुरू करें।

अतः आप कोई और बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको लाइसेंस बनवाने की जरूरत पड़ती है। आपको सभी बिजनेस एक पूरी प्लानिंग के साथ करने चाहिए जिससे भविष्य में चलकर आपको किसी भी मुसीबत का सामना ना करना पड़े आप जो भी बिजनेस करना चाहते हैं बिल्कुल ईमानदारी से करें कुछ भी बिजनेस के साथ गलत कार्य ना करें।

दोस्तों अगर आपको बताये गये Kutir udyod list में से कोई भी उद्योग पसंद आया हो तो आप उस पर जरूर विचार करें, तो दोस्तों यह थी कुछ कुटीर उद्योग से संबंधित जानकारी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इस जानकारी को अपने फ्रेंड्स और अपने रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें जिससे अगर वह कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो उनको भी बिजनेस करने में आसानी हो। अगर आप किसी भी बिजनेस के संबंध में कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो वह आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें।