बर्फ फैक्ट्री कैसे लगाएं। ice factory business plan in India 2022 लाखों का मुनाफा।

दोस्तों आज हम लेकर आए हैं। एक और ऐसा बिजनेस जो आप सबके लिए बहुत बेहतर साबित हो सकता है अगर आप भी नए बिजनेस की खोज कर रहे हैं तो हम आपके लिए आज लेकर आए हैं ice factory business बर्फ की फैक्ट्री का व्यवसाय, यह इस व्यवसाय का नाम है। 

बर्फ फैक्ट्री कैसे लगाएं। Ice factory business plan in India

आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको बर्फ की फैक्ट्री के बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस बिजनेस को करके लाखों में कमाई कर रहे हैं तो हम यहां अपने यूजर्स को इस बिजनेस के बारे में जानकारी देने के बहुत इच्छुक हैं। अगर आपको भी यह बिजनेस पसंद आए तो आप भी इस Business को कर सकते हैं पूरी प्लानिंग के साथ।

अगर आप कम Investment में अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है इस बिजनेस को करने के लिए आपको क्या करना होगा और यह बिजनेस कैसे होगा इस सब के बारे में आपको यहां पूरी जानकारी मिलेगी आइए जानते हैं बर्फ फैक्ट्री का बिजनेस कैसे शुरू करें।

Ice Factory क्या होती है | Ice business plan in hindi

आप समझ ही गए होंगे कि Ice Factory क्या होती है, क्योंकि इसके नाम में ही इसके बिजनेस का नाम है आप समझ गए होंगे जहां पर बर्फ बनाई जाती हैं उसको आइस फैक्ट्री कहते हैं लेकिन आइस फैक्ट्री कैसे बनती है यह भी आपको जानना होगा। आइस फैक्ट्री मैं जब बड़ी-बड़ी मशीनें बर्फ बनाने का कार्य करती है। और वहां पर बहुत सारे वर्कर्स लगे होते हैं तो उसको ice factory कहा जाता है। क्योंकि बर्फ बनाने के लिए हमें ढेरों मशीन और उपकरणों की जरूरत पड़ती है तो आज हम इसी के बारे में आपको बताने वाले हैं कि आइस फैक्ट्री लगाने में किस चीज की जरूरत होती है और आइस फैक्ट्री में कौन-कौन सी मशीन लगाई जाती है और कौन से उपकरणों की जरूरत पड़ती है।

मार्केट की जानकारी Ice factory के लिए।

अगर आप भी आइस फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। आप भी बर्फ फैक्ट्री लगाना चाहते हैं तो इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात होती है Market, सबसे पहले आपको जानना होगा की इसकी मार्केट कैसे की जाती है इसका मार्केट में क्या स्कोप है, आपको इसके बारे में जानकारी निकालनी पड़ेगी आपके आसपास कितने ऐसे व्यवसाय हैं जहां पर बर्फ बनाने का कार्य किया जाता है। अगर आपको लगता है आपके एरिया में बर्फ बनाने की फैक्ट्री पहले से ही मौजूद है तो आप को उनके बारे में रिसर्च करना होगा कि वो कार्य कैसे कर रहेेे हैंं। कितना Ice production निकालते हैं कितना मुनाफा कमाते हैं और उनकी मार्केट कहां कहां पर है, 

इस सब के बारे में रिसर्च करके फिर आपको अपनी Factory लगाने के Business plan को अंजाम देना होगा। मैं तो यही कहूंगा कि आपको ऐसा एरिया का चुनाव करना चाहिए जहां पर बर्फ की डिमांड ज्यादा हो और फैक्ट्रियां बहुत कम तो आप ऐसे एरिया में अपना Ice बनाने का कार्य शुरू कर सकते हैं अगर आपको लगता है आप जिस जगह जिस एरिया में यह बिजनेस करना चाहते हैं वहां बर्फ की मांग बहुत कम है तो आपको यह बिजनेस नहीं करना चाहिए।

Ice Factory में प्रयोग होने वाले उपकरण 

बर्फ बनाने की फैक्ट्री में कौन से उपकरण का इस्तेमाल होता है, तो आइए जानते हैं क्या क्या वह उपकरण है।

  • Slipping Induction meter with starter and capacitor 
  • Smelling salts oil separator with ribs and oil channel esteem 
  • Environment type smelling salts condensers having pipes 
  • Alkali Receiver 

  • Frizzing Tank 
  • Loop 
  • Salt water fomenter with sign meter 
  • Low pressing factor air blower 
  • Condenser water educational program Pump 
  • Appear to be welded Ice jars
  • Air fittings 
  • Salt 
  • Hydrometer , thermometer and apparatus 

तो यह थे कुछ equipment जिसके बारे में आपको यहां पर बताया गया है, और इसके अलावा भी बहुत से ऐसे उपकरण होते हैं जो Ice factory में प्रयोग में लाए जाते हैं उन सब के बारे में आपको जानकारी वहां से मिल सकती हैं जहां से आप बर्फ बनाने की मशीन खरीदोगे वह आपको सभी उपकरणों के बारे में सभी जानकारी विस्तार पूर्वक दे देंगे।

बर्फ फैक्ट्री में बर्फ कैसे बनाया जाता है।

अगर आप बर्फ फैक्ट्री लगाना चाहते हैं अगर आप ICE Business करने की सोच रहे हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए, कि आइस फैक्ट्री में आइस कैसे बनाई जाती हैं मतलब जो हमको बाजार से बर्फ मिलती है उसको बनाने में कौन-कौन सी विधि का प्रयोग किया जाता है अगर Ice factory का setup कहीं पर लगा है, या लगा होता है तो वह इस तरह की विधि का प्रयोग करते हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं 

ध्यान दीजिएगा।

  1. सबसे पहले Ice Tenk में अमोनिया गैस को छोड़ा जाता है

  1. जब वह गैस टैंकर के अंदर आ जाती हैं तो वह तरल रूप ले लेती है उसके बाद कॉलिंग कोयल की वजह से उस गैस को वाष्प में बदल लिया जाता है

  1. आईज टैंक में पहले से ही 30 से 35 परसेंट नमक मौजूद होता है जिसके कारण वाष्प गाडा रूप ले लेती है।

  1. एजीटेशन की सहायता से इसका Temperature कंट्रोल करने के लिए इसको पूरे टैंक में नमक की सहायता से फैलाया जाता है।

  1. आद्रता के Temperature को 15F तक लाने में इसको करीब 24 घंटे का समय लग जाता है और जब टेंपरेचर 15F तक आ जाता है तब उसने पानी भर दिया जाता है।

  1. पानी का हिमांक उच्च क्षमता 30F होने पर पानी बर्फ का रूप लेने लगता है और यह जमकर बर्फ में तब्दील हो जाता है।

  1. फिर बर्फ को सही ढंग से जमाने के लिए और एक अच्छा Size देने के लिए उसमें हवा छोड़ दी जाती है।

  1. बर्फ को बनने के लिए सामान्य 18 से 20 घंटे लग जाते हैं अगर आप बर्फ की मात्रा कम या ज्यादा रखते हैं तो बर्फ की मात्रा के अनुसार इसका टाइम भी घाट और बढ़ सकता है यह निर्भर करता है बर्फ की क्षमता पर कि आप कितना बर्फ जमाना चाहते हैं।

बर्फ बनाने के व्यवसाय में Investment और Profit कितना होगा।

अगर आप बर्फ फैक्ट्री का बिजनेस करना चाहते है तो अपकी ये जानने की इच्छा भी होगी की इस बिजनेस में मुनाफा कितना होता है। और यह बिजनेस करने में लागत कितनी आती है 

अगर आप ऐसी जगह पर रहते हैं या ऐसी जगह पर अपना Ice factory का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं जहां पर लोगों की आबादी ज्यादा हो अगर आप ऐसे एरिया में अपना काम शुरू कर रहे हैं जहा लोगों की आबादी कम से कम 20 से 25 हजार हो तो, यह जगह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी बिजनेस करने के लिए क्योंकि जितनी ज्यादा लोगों की आबादी होगी उतना ज्यादा आपका बर्फ का बिजनेस चलेगा। अगर आप एक छोटी सी फैक्ट्री लगानाा चाहते तो छोटी सी फैक्ट्री लगाने में तीन से चार लाख का खर्चा आ जाएगा।

और अगर इसमें मुनाफे की बात करें तो आप 1 लाख से 2 लाख मुनाफा आराम से निकाल लोगे। और यह मुनाफा आपके एरिया पर भी डिपेंड करता है, क्योंकि बर्फ का ऐसा काम होता है इसको हम ज्यादा दूर सप्लाई नहीं कर सकते इसको आप अपने आसपास के एरिया तक ही सप्लाई कर सकते हैं। क्योंकि ज्यादा दूर तक ले जाने में बर्फ पिंघलना शुरू हो जाता है।

इसलिए आपके एरिया में ज्यादा से ज्यादा आबादी होना जरूरी है और इसी से आप अपने Business में बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। जैसे हमने बताया आप 1 लाख से 2 लाख हर महीना कमा सकते हैं अगर आपका बिजनेस अच्छा चले तो आप इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं इसमें आपको 50% तक मुनाफा हो जाता है। बाकी का 50% बिजली पानी में खर्च हो जाता है तो यह भी काफी अच्छा है।

अगर मोटा मोटा प्रॉफिट की बात करें तो अगर आपके एरिया में बर्फ के डिमांड ज्यादा है। और आप सभी डिमांड पूरी करते हैं तो आप सारा खर्चा निकाल कर तीन से ₹400000 हर महीना कमा पाओगे।

बर्फ की Market कहां कर सकते हैं।

बर्फ बेचने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता अगर आपके एरिया में बर्फ के डिमांड ज्यादा है तो जाहिर सी बात है लोगों को यह भी पता होता है कि बर्फ कहां मिलता है बस इसके लिए आपको थोड़ा Marketing की जरूरत है अगर आप का नया नया काम है तो उसके लिए आपको थोड़ा मार्केटिंग करनी होगी लोगों को बताना होगा कि इस जगह पर यह सामान मिलता है उसके बाद लोग खुद चलकर आपके पास आएंगे आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस एक बार आपका बिजनेस लोगों तक पहुंच जाए। बर्फ की आवश्यकता आज के टाइम में हर आदमी को होती है खासकर गर्मियों में बर्फ की बहुत ज्यादा डिमांड होती है जैसे

  1. फैमिली में
  2. फलों का स्टोर करने वालों को
  3. सब्जी वालों को ही बर्फ की बहुत जरूरत होती
  4. गोलगप्पे वाले को भी
  5. होटल्स मे
  6. शादी फंक्शंस में
  7. जागरण में
  8. आइसक्रीम वालों को
  9. और खासकर गर्मी में ठंडा पानी करने के लिए।

ऐसी और भी बहुत सारी जगह है लोग हैं जो बर्फ को अलग-अलग जगह इस्तेमाल करते हैं अगर  एक बार आपका Ice Business चल जाए तो आपके पास बर्फ की कमी आ सकती है लेकिन बर्फ लेने वालों की कमी नहीं आएगी

Ice factory लगाने में रिस्क कितना है

अगर हम बात करें इस चीज की,  कि इस बिज़नेस में रिस्क कितना है क्या आपका यह Business चलने में असमर्थ है तो इसके चांस है ओन्ली 8 से 10 परसेंट, अगर आपका बिजनेस ना चले और उसकी वजह होंगे सिर्फ आप अगर आप अपना Business plan अच्छे से नहीं करोगे अगर आप ऐसी जगह का चुनाव नहीं करोगे जहां पर बर्फ की डिमांड ज्यादा हो तो आपका बिजनेस हो सकता है ठप हो जाए।

सबसे पहले आपको बर्फ का बिजनेस क्या कोई भी बिजनेस करने से पहले आप को ध्यान में रखना चाहिए कि आप जहां बिजनेस कर रहे हैं वह जगह आपके बिजनेस करने के लिए सही है या नहीं या आप जो भी बिजनेस कर रहे हैं क्या लोगों को उसकी जरूरत है या नहीं या लोगों की पहले ही जरूरत पूरी हो रही है, तो आप ऐसे जगहा पर भी Business मत करिए जहां पर लोगों की जरूरत पहले से ही पूरी हो रही है

बस आपको सही जगह का चुनाव करना है और अपने Business plan को अच्छे से प्लान करना है मार्केटिंग की जांच करनी है और फिर अपने काम में लग जाना है अगर आपको लगे कि यह काम बिल्कुल चल जाएगा यहां पर तो आप बिना हिचकिचाहट के वह काम कर सकते हैं।

अगर आप बिना कुछ Search करें कहीं पर भी Ice factory लगा कर बैठ जाओगे बिना कुछ जाने तो आप इसमें मार भी खा सकते हो, तो इसलिए सबसे पहले सभी चीज की जानकारी लें अगर आपको लगे कि आप बिल्कुल सही है -अब मैं यह बिजनेस कर सकता हूं- और अच्छा चल जाएगा तो आप बिल्कुल यह कर सकते हैं।

आज हमने बताए है की Ice factory कैसे लगाएं, यानी कि बर्फ फैक्ट्री का व्यवसाय कैसे करें और आपको बताया गया है कि कौन कौन से उपकरणों की जरूरत होती है और कैसे कैसे बिजनेस प्लान होता है।

अगर आपको इससे संबंधित और भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी सहायता जरूर करेंगे और हो सके तो यह जानकारी अपने दोस्त फैमिली रिलेशन तक भी पहुंचाए हो सकता है वह भी इस बिजनेस को लेकर कुछ सोच सकें वह भी इस बिजनेस को कर सके अगर उनको अच्छा लगे तो। 

यह भी पढ़िए।

खेल खिलौना का बिजनेस कैसे शुरू करें। how to start toys manufacturing Business 2021

खिलौने बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें। Toys Manufacturing Business ideas

Toys में बच्चों की जान बसती है ऐसा इसलिए है कि इस उमर में खिलौने ही बच्चों के अच्छे दोस्त होते हैं बच्चों को अलग अलग तरीके के खिलौने से खेलने का बहुत शौक होता है यह शौक बहुत पहले से चला आ रहा है पहले क्या होता था पहले लोग मिट्टी के खिलौने बनाते थे और स्टील से बने खिलौने मिट्टी से बने खिलौने बच्चों को बहुत लुभाते थे लेकिन आज के टाइम में technology में बढ़ोतरी होने के बाद अलग-अलग तरीके के खिलौने market में आ चुके हैं।

जिनसे बच्चे अब खेलना पसंद करते हैं चाहे वह बैटरी वाले खिलौने हो या प्लास्टिक के खिलौने हो या कोई भी गाना बजने वाले खिलौने हो, यह खिलौने आज के टाइम में बहुत Trend में है और बच्चे इन सब से खेलना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, 

पहले के मुकाबले आज के टाइम में Toys की मार्केट बहुत ज्यादा बढ गई है और मोदी जी ने भी खिलौनों की मार्केट को विश्व स्तर पर बढ़ाने की बात कही है वह चाहते हैं कि खिलौनों का व्यापार इतना बढ़ जाए की यह वैश्विक स्तर पर चला जाए। इस पोस्ट के अंदर आपको खिलौनों से संबंधित घरेलू खिलौने बनाने के संबंध में जानकारी मिलेगी।

इस व्यवसाय से जुड़े व्यापारी काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं और भविष्य में भी इनकी मांग ऐसे ही बनी रहेगी हमेशा की तरह ऐसे में यह बिजनेस करना आपके लिए मुनाफे से भरा हो सकता है।

Market में खिलौनों के व्यापार की मांग।

हमारे भारत देश में जनसंख्या के अनुसार बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा है दूसरे देशों के मुताबिक। और इसका सीधा सा मतलब है कि अगर ज्यादा बच्चे हैं तो खिलौनों की मांग भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है अब तक चीन के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार था अपने खिलौने बेचने के लिए लेकिन मोदी सरकार के द्वारा किए गए आहान के चलते देश के अंदर खिलौनों का वैश्विक स्तर अब बनाया जाना है जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर बन सके अब भारत के अंदर भी भारतीय खिलौनों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ सकती हैं।

खिलौने बनाने के व्यापार की शुरुआत।

सबसे पहले खिलौने बनाने के लिए आपको इसमें पूरी तरह ढलना होगा आपको इसमें पूर्ण समर्पण करना होगा इसमें जरूरी नहीं है कि आपको हाई एजुकेट होना ही जरूरी है आप सामान्य रूप से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं बस आपको जरूरत है स्किल की आपको यह बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत सी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है,

इसके अलावा आपको खिलौने बनाने आने भी चाहिए और आपको यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि आजकल बच्चे किस तरह के खिलौने ज्यादा पसंद करते हैं आपको उसी तरह के Toys मार्केट में लाने की कोशिश करनी चाहिए और आपको इस बिजनेस की मार्केट का भी पूरा ज्ञान होना आवश्यक है आपको इसकी मार्केट के बारे में भी पूरी जानकारी होनी जरूरी है इस सब से आप अपने बिजनेस की एक अच्छी शुरुआत कर सकते हैं आपको आगे चलकर ज्यादा मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

खिलौने बनाने के लिए कच्चा माल।

कच्चे माल की जानकारी होने से पहले आपको यह तय करना है कि आप किस तरह के खिलौने बनाना चाहते हैं आप सॉफ्ट टॉयज बनाना चाहते हैं या गैजेट्स वगैरह या बैटरी से चलने वाले टॉयज या फिर प्लास्टिक के खेल खिलौने बनाने की शुरुआत करना चाहते हैं आप जिस भी तरीके की खिलौने बनाने के बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं आप उसी के हिसाब से अपना कच्चा माल का चुनाव कर सकते हैं और उसको थोक बाजार से खरीद सकते हैं बस आपको माल की क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है आप हमेशा अच्छी क्वालिटी के कच्चे माल का चुनाव करें।

भारत के अंदर खिलौने बनाने वाली कंपनियां।

मेक इन इंडिया यह सुनने में बहुत अच्छा लगता है लेकिन यह सच भी हो रहा है आज के टाइम में बहुत सी मेक इन इंडिया कंपनी खुल चुकी हैं जो कि बहुत से खेल खिलौनों का निर्माण करते हैं जैसे कि –खिलौने वाला– जो खिलौने बनाने की कंपनियां है यह भारत के अंदर बहुत ही तेजी से विकास की रहा पर कदम बढ़ा चुकी है आप इन कंपनियों से फ्रेंचाइजी लेकर भी अपना कारोबार की एक अच्छी शुरुआत कर सकते हैं आप भारत के अंदर अपना खिलौने बनाने का घरेलू उद्योग धीरे-धीरे आगे बढ़ा सकते हैं और आप ऐसे खिलौनों का अविष्कार कर सकते हैं जिसके आगे चीन के खिलौने भी ना टिक सके बस आपको जरूरत है फोकस की।

खिलौने बनाने की विधि।

अगर आप चाहते हैं कि आप सॉफ्ट खिलौनों का बिजनेस शुरू करें तो आप सॉफ्ट खिलौने बनाने के लिए सिलाई मशीन का प्रयोग भी कर सकते हैं इस मशीन की मदद से आप सॉफ्ट खिलौने अच्छे से डिजाइन करके बना सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि आप गैजेट्स के या बैटरी से चलने वाले Toys अ प्लास्टिक के खिलौने बनाएं तो उसके लिए आपको ऑटोमेटिक मशीन की सहायता लेनी पड़ेगी आप ऑटोमेटिक मशीन की सहायता से भी इस तरीके के खिलौने बना सकते हैं जोकि बच्चों को बहुत ही ज्यादा पसंद आएंगे। 

खिलौने बनाने की ऑटोमेटिक मशीन।

खिलौने बनाने की मशीन, Toys Manufacturing Machine

यह होती है खिलौने बनाने की मशीन यह मैंने आपको सिर्फ एक सैंपल के तौर पर दिखाई है खिलौने बनाने की मशीन और भी बहुत तरह की आती है लेकिन यह ऑटोमेटिक मशीन है अगर इसकी कीमत की बात करें तो हम आपको इसका एकदम फिक्स दाम तो नहीं बता सकते, हां थोड़ा अंदाजा जरूर दे सकते हैं यह ऑटोमेटिक मशीन आपको लगभग 8 से 10 लाख के बीच में मिल जाएगी। कीमत थोड़ा ऊपर नीचे भी हो सकती है।

हमने यह सिर्फ एक अंदाजा बताया है आप इंटरनेट पर सर्च करके खिलौने बनाने की मशीन के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं आप जिस तरह की मशीन देना चाहोगे आप वहां पर उस तरह की मशीन मिल जाएगी और साथ में उनकी कीमत दे आपको दिखा दी जाएगी आपको जो भी मशीन पसंद आएगी आप वह ले सकते हैं।

खिलौनों के व्यापार के लिए लाइसेंस।

1. व्यापार का रजिस्ट्रेशन – आपको सबसे पहले अपने व्यापार का उद्योग आधार या एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा इससे आपको सरकार द्वारा दी गई वित्तीय मदद का लाभ भी मिल सकेगा।

2. जीएसटी रजिस्ट्रेशन – सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम मैं जब से GST की शुरुआत हुई है तब से सभी व्यापारियों को जीएसटी का Registration कराना आवश्यक हो गया है इसलिए आप भी अपने व्यापार के लिए GST रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं 

3. ट्रेड लाइसेंस – आपको अपने व्यवसाय को एक Brand बनाने के लिए Brand नाम देना होगा इसलिए आप अपने व्यवसाय को brand नाम देने के लिए ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना होगा।

4. एनओसी लेना – यह सबसे जरूरी है अगर आप कोई भी बिजनेस करना चाहते हैं उसके लिए आपको एनओसी लेना आवश्यक है अगर आप खिलौने बनाने की फैक्ट्री है या कंपनी स्थापित करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एनओसी लेना होगा जो आपको प्राप्त होगा प्रदूषण बोर्ड की ओर से।

खिलौने बनाने के बिजनेस के लिए Workers की आवश्यकता।

आपको खिलौने बनाने के बिजनेस में कुछ कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं तो उसमें आप अकेले ज्यादा कुछ नहीं कर पाओगे इसके लिए आपको वर्कर्स रखने पड़ेंगे जो आपके व्यवसाय मैं आपकी मदद करेंगे। अगर आप खिलौने बनाने की फैक्ट्री लगा रहे हैं तो उसमे खिलौने बनाने से लेकर मशीन संचालक और पैकेजिंग वगैरा करने में आपको कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी तो आपको इसके लिए कुछ कर्मचारी भी रखने पड़ेंगे और आपको उनको उनके काम के हिसाब से प्रतिमाह वेतन भी देना पड़ेगा।

खिलौने के बिजनेस में प्रॉफिट।

खिलौने बनाने की बिजनेस मे इसमें यह बात बहुत अच्छी है कि इसमें प्रॉफिट लाजवाब होता है हां यह बोल सकते हैं कि यह बिजनेस शुरू करने में थोड़ा खर्चा जरूर आएगा आपका लेकिन इससे ज्यादा आप इसमें मुनाफा कमा सकोगे। आज के टाइम में खिलौनों की बहुत डिमांड बढ़ चुकी है आज के टाइम में हर एक बच्चा खिलौनों की मांग करता है और खिलौनों के बिना बच्चों का जीवन जैसे मायूस सा हो जाता है,

आज के टाइम में हर एक बच्चा खिलौना पसंद कर रहा है और आने वाले टाइम में भी इसके डिमांड पलस ही होने वाली है इसीलिए अगर आपकी एक खिलौना बनाने में लागत 100 रूपये आ रही है तो आप उस खिलौने को मार्केट में 150 से 200 तक बड़े आराम से बेच सकते हो, आप इसमें 2 गुना प्रॉफिट कमा सकते हो इसी तरह से आप महीने के लाखों से ऊपर करोड़ों का मुनाफा भी निकाल सकते हो क्योंकि आज के टाइम में छोटे से छोटा खिलौना भी बहुत महंगा बिकता है और आप इसी चीज का लाभ उठा सकते हैं। 

खिलौने बनाने के व्यवसाय की मार्केट।

अगर आप खिलौने बनाने का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो आपका अपने खिलौने बनाने के बाद इसकी मार्केटिंग करना भी बहुत आवश्यक हो जाता है। क्योंकि बिना मार्केटिंग किए आपके प्रोडक्ट या आपके खिलौने के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं मिलेगी तो आपको मार्केटिंग करना बहुत जरूरी हो जाता है जिससे लोगों को पता चल सके कि यहां पर यह प्रोडक्ट मिलता है इसमें आपको बहुत बेनिफिट मिल सकेगा आप मार्केटिंग करने के लिए अपने खिलौनों के सैंपल बाजार में उतार सकते हो,

अगर व्यापारियों को आपके सैंपल पसंद आए तो आप उनका ऑर्डर लेकर उनका आर्डर पूरा कर सकते हो और आप अपने प्रोडक्ट या अपनी खिलौनों की मार्केटिंग करने के लिए अखबार का भी यूज़ कर सकते हो अखबार में अपने खिलौनों की एडवर्टाइजमेंट कर सकते हो न्यूज़ में एडवर्टाइजमेंट दे सकते हो आप ऑनलाइन भी अपनी खिलौनों का प्रचार कर सकते हो,

 गूगल में ऐड चला सकते हो या किसी कंपनी को पैसे देकर वहां पर अपने खिलौनों के ऐड को प्रमोट करा सकते हो इससे आपको इतना बेनिफिट मिलेगा कि आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। और इस तरीके से आपका बिजनेस धीरे-धीरे Grow होता चला जाएगा अगर आप अच्छे से काम करोगे तो 1 दिन आसमान की बुलंदियों को भी छू सकोगे।

तो यह थी खिलौने बनाने के व्यवसाय के बारे में जानकारी अगर आपको यह व्यवसाय पसंद है अगर आप यह व्यवसाय करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल करिए,

लेकिन पूरी प्लानिंग के साथ क्योंकि बिना प्लानिंग के कोई भी बिजनेस अच्छे से नहीं हो पाता अगर आप कोई भी बिजनेस प्लानिंग के मुताबिक करेंगे तो आप उसमें जरूर सफलता पाओगे और लाखों क्या आप करोड़ों भी कमा पाओगे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसको आगे फॉरवर्ड करना ना भूले धन्यवाद।

यह भी पढ़िए।

  1. 11 ऑनलाइन बिजनेस आपके लिए कमाए लाखों।
  2. सीमेंट की ईंट बनाने का बिजनेस
  3. डाक्टर कैसे बने, डॉक्टर लाइन में कौन-कौन से कोर्स होते हैं।
  4. 8+ ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज। 
  5. जनरल स्टोर अथवा अपनी किराने की दुकान कैसे खोलें।
  6. अपना मुर्गी फार्म बिजनेस कैसे खोलें।

Top 11 online jobs – घर बैठे कमाए ऑनलाइन काम करके। work from home jobs

Online jobs - work from home jobs

Online jobs for students, Work from home jobs

आज की इस पोस्ट में, मैं खास Students के लिए या किसी भी व्यक्ति के लिए 10 ऐसी JOBS लेकर आया हूं जो आप घर रह कर या अपनी study के साथ आराम से कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी पढ़ाई के ऊपर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा आपकी नॉलेज भी बहुत ज्यादा इंप्रूव होगी और आगे चलकर अगर आप चाहेंगे कि आप इन्हीं online Jobs में अपना करियर बनाएं, तो यह भी आप बड़ी आसानी से इन जॉब्स के जरिए कर सकते हैं।

अगर आप अपनी STUDY को कर रहे हैं और साथ-साथ आप चाहते हैं आप अपनी EARNING करना, तो यह भी बहुत अच्छी बात है यह जरूर आपको करना चाहिए क्योंकि आजकल के खर्चे इतने ज्यादा होते हैं कि आप हर बात के लिए अपने parents  के ऊपर डिपेंड नहीं हो सकते एक टाइम के साथ-साथ आपकी जो pocket money है आपके जो खर्चे हैं वह आपको खुद निकालने चाहिए और आज के इस डिजिटल वर्ल्ड में बहुत ऐसे जॉब अपॉर्चुनिटी है 

ऑनलाइन भी ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म हैं जहां पर आप आसानी से कुछ टाइम में आप अगर काम करते हैं तो वहां से आप अपने लिए अच्छी खासी earning आप ले सकते हैं और अपनी knowledge को उसी फील्ड में इंप्रूव करते हुए इन सभी जॉब्स को As a कैरियर भी लेना चाहोगे तो भी आप आसानी से इनको As a career ले सकते हो.

चलिए जानते हैं ऐसी कौन 10+ online jobs है जिनसे आप घर बैठे अपनी स्टडी के साथ-साथ इनको भी कर सकते हैं और साथ-साथ online कुछ टाइम वर्क करके earning भी कर सकते हैं।

1. Data entry – Online jobs

आज के टाइम में सभी चीजें DIGITAL होती जा रही हैं आप भी इस चीज का फायदा उठा सकते हैं आप भी DATA ENTRY JOBS कर सकते हैं इसमें आपको बस सही जगह पर सही DATA भरना होता है।

अगर आपके पास कंप्यूटर है हाई स्पीड इंटरनेट है, टाइपिंग की स्पीड आपकी अच्छी है और आपके पास समय है तो आप घंटों के हिसाब से इसने काम करके प्रति घंटे 300 से 1500 तक आराम से कमा सकते हैं यह भी एक बहुत डिमांडिंग online job में से एक है This is best work from home jobs

2. Photo editing – Online job

अगर आपके अंदर EDITING करने का टैलेंट है तो आप एडिटिंग करके भी एक अच्छा रिवेन्यू जनरेट कर सकते हो, आप लोगों के लिए उनके द्वारा दी गई Photo को उनके हिसाब से एडिट करके उनको दे सकते हो, और उसके बदले में आप उनसे अपने काम का payment ले सकते हो यह भी एक बहुत बढ़िया ऑनलाइन जॉब है। जिसमें आपको एक अच्छा खासा रिवेन्यू जनरेट हो जाता है। बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने लिए कुछ फोटोज एडिट करना चाहते हैं अपने हिसाब से तो आप इस चीज का फायदा उठा सकते हैं और इसमें भी अपना कैरियर बना सकते हैं यह भी एक अच्छी Online jobs में से एक है।

3. Online tutor – Job

आज के टाइम में बहुत सारी जॉब अपॉर्चुनिटी है खास तौर से जब से लॉकडाउन बना है तब से online tutor की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है, आजकल जो इंस्टिट्यूशन, स्कूल, क्लास है। वह ऑनलाइन कराई जा रही है तो ऐसे में अगर आपका कौई‌ फैवरेट सब्जेक्ट है जिसे आप आसानी से बढ़ा सकते हैं तो आप As a online tutor के रूप में काम कर सकते हैं कुछ टाइम आप ऑनलाइन पढ़ाने के बाद आप आसानी से अपने लिए एक अच्छी खासी earning जनरेट कर सकते हैं

4. Search engine evaluator – online job

यह बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है,  की किस तरीके से आप search engine evaluator बन सकते हैं, कैसे सर्च इंजन के ऊपर आप अपनी ads या अपनी information को आप Google के  टॉप फाइव रिजल्ट में लेकर आ सकते हैं, इसके लिए आपको स्पेशल SEO स्किल को सीखना होगा आप अपनी स्टडी के साथ साथ में आपको कुछ घंटे काम करना होगा और आप घर बैठे अर्निंग कर सकेंगे, इसके लिए आपको SEO एक्सपर्ट होना बहुत जरूरी है एक बार आप पर SEO आ जाए तो इस फील्ड में आपको बहुत ज्यादा अपॉर्चुनिटी मिलेगी और आप बहुत ज्यादा Earning भी कर पाओगे यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है ऑनलाइन अरनिंग करने का यह भी एक अच्छी online jobs में से एक है

5. Social media manager

Social media marketing सोशल मीडिया के ऊपर फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, लिंकडेन इन सभी पर आप मार्केटिंग कर सकते हैं किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को आप प्रमोट कर सकते हैं उनके एडवर्टाइजमेंट को प्रमोट कर सकते हैं और इसकी वजह से आप एक अच्छी खासी online earning कर सकते है। (This is best work from home) इसके लिए आपको अपनी स्किल्स को बिल्ड करना होगा डिजिटल मार्केटिंग के ऊपर जहां पर आप As a social media manager के रूप में काम करके आप आसानी से अपने लिए अर्निंग बना सकते हैं इसमें भी बहुत ज्यादा स्कोप है, यह online job भी बहुत डिमांड में है

6. Freelance writer – online job

अगर आपको राइटिंग का शौक है आपको लिखने का शौक है आपको लिखना बहुत अच्छा लगता है चाहे आप हिंदी में लिखते हो या इंग्लिश में या किसी भी अदर लैंग्वेज में अगर आपको लिखना पसंद है क्रिएटिविटी आपके अंदर हैं और आप लिख सकते हैं किसी भी चीज के ऊपर तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है अगर आपको लिखने का शौक है तो आप बन सकते हैं एक Freelance writer कुछ टाइम के लिए आप काम कीजिए 

एक घंटा दो घंटा रोज का, अगर आप किसी के आर्टिकल के ऊपर भी लिखते हो तो As a freelance writer के रूप में आप किसी भी कंपनी के साथ में जुड़ कर आप उनके लिए कंटेंट लिख सकते हो, उसके साथ आप अच्छी खासी अर्निंग अपनी स्टडी के साथ जनरेट कर सकते हो घर बैठे। आप किसी के लिए भी कंटेंट तैयार कर सकते हो और अपने कंटेंट का प्राइस फिक्स कर सकते हो जैसे आपको एक अंदाजा बता दूं- आप 2000 words के आर्टिकल का 500 से 1000 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं ऐज ऐ फ्रीलांस राइटर यह भी बहुत अच्छी online job है 

7. Resume writer – online job

आज के टाइम में ऐसे बहुत सारे जॉब कैंडिडेट हैं जो जॉब सर्च करते हैं और एक अच्छी जॉब का पाने के लिए एक अच्छा Resume writer की जरूरत होती है, और यह क्वालिटी बहुत कम लोगों के पास ही होती है कि वह अपने लिए एक इंप्रेसिव रिज्यूम रेडी कर सके तो अगर आपके पास यह स्किल है तो आप RESUME WRITER बन सकते हैं, आप आसानी से ही घर से रिज्यूम राइटर के रूप में काम कर सकते हैं बहुत सारी ऐसी कंपनी हैं बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो आपको मिलेंगे आप उनके लिए रिज्यूम तैयार कर सकते हैं। और आप उनसे इसके बदले में पैसे ले सकते हैं इससे भी आपकी एक अच्छी खासी अर्निंग घर बैठे बड़ी आसानी से हो जाएगी यह भी एक बहुत अच्छी Online job है।

8. Transcriptionist – online job

आप Translation का काम कर सकते हो घर बैठे अगर आपको कोई भी लैंग्वेज आती हो तो आप के ट्रांसलेट का काम कर सकते हो, किसी भी लैंग्वेज को ट्रांसलेट करके दूसरी लैंग्वेज में कन्वर्ट करके बहुत सारी एजेंसीज को आज के टाइम में लैंग्वेज कनवर्टर की जरूरत होती है आप जो है एक लैंग्वेज को दूसरी लैंग्वेज में कन्वर्ट करके दूसरे लोगों के लिए तैयार कर सकते हैं। अगर आपको लैंग्वेज आती है मल्टी लैंग्वेजेस आती है आप जानते हो तो आप आसानी से अपनी स्टडी या किसी भी काम के साथ में इस स्किल के जरिए घर बैठे बहुत अच्छी अर्निंग कर सकते हो यह भी एक बहुत अच्छी online jobs में से एक हैं

9. freelance web designer – online job

Web Designer की डिमांड बहुत ज्यादा अवेलेबल है और यह ऐसी job है जो आप घर बैठे ही अपने कंप्यूटर में अपने लैपटॉप में कुछ घंटे काम करके आप लोगों के लिए वेबसाइट डिजाइन कर सकते हो और ऐ से फ्रीलांस वेब डिजाइनर के रूप में घर बैठे ही कुछ घंटों की जॉब के साथ एक अच्छा खासा रिवेन्यू जनरेट कर सकते हो इसमें भी बहुत अच्छा स्कोप है बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपनी वेबसाइट को डिजाइन कराना चाहते हैं आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं और उनके साथ डील कर सकते हैं ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जहां पर आप अपने स्किल के बारे में बता सकते हैं और लोगों को हायर कर सकते है। यह भी बहुत अच्छी online jobs में से एक हैं

10. virtual recruiter – online job 

virtual recruiter का मतलब है। आप लोगों को जॉब दिला सकते हो अगर आपके फ्रेंड सर्कल में कुछ ऐसे कैंडिडेट हैं कुछ ऐसे लोगों का डाटा आपके पास है तो आप ऐ से वर्चुअल बहुत सारी वेबसाइट के साथ कनेक्ट हो सकते हो किसी भी कैंडिडेट को आप वर्चुअल recruiter के रूप में जॉब offer करा सकते हो, तो ऐसे में आपको घर बैठे कमीशन के रूप में एक बहुत अच्छा खासा Earning मिल सकता है और यह online job आप अपने स्टडीज के साथ बड़ी आसानी से कर सकते हो और अनिंग जनरेट कर सकते हो

11. Become an online influencer – online job

online influencer आप बन सकते हो अगर आपके पास में अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं अपना खुद का यूट्यूब चैनल है आपका इंस्टाग्राम, फेसबुक में आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स है। आप ब्लॉग राइटर हो, अपकी वेबसाइट पर लोग आपके साथ कनेक्टेड हैं, तो वहां पर आप एक अच्छे online influencer के रूप में काम कर सकते हो और आप online influencer के रूप में भी एक अच्छी खासी earning जनरेट कर सकते हो और अपनी स्टडी को भी कंटिन्यू कर सकते हो यह भी बहुत सी online jobs में से एक है। Work from home jobs

तो यह थी आपके लिए ऐसी 10+ online jobs जो आप अपने स्टडी के साथ कर सकते हो अपने घर पर कर सकते हो अगर कुछ टाइम आप अपनी स्टडी के साथ में इन जॉब को करते हो तो आगे चलकर आप फ्यूचर में अपनी एजुकेशन को कंप्लीट करके अगर इन्हीं जॉब्स में आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप इनको ऐ से करियर भी ले सकते हो आप इन जॉब के जरिए भी बहुत आगे तक जा सकते हो.

यह भी पढ़िए।

  1. सीमेंट की ईंट बनाने का बिजनेस
  2. डाक्टर कैसे बने, डॉक्टर लाइन में कौन-कौन से कोर्स होते हैं।
  3. 8+ ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज। 
  4. जनरल स्टोर अथवा अपनी किराने की दुकान कैसे खोलें।
  5. अपना मुर्गी फार्म बिजनेस कैसे खोलें।
  6. अपना हेयर सैलून का बिजनेस कैसे शुरू करें।

BTC full form क्या होती है, और btc Course करके कैसे primary school teacher बने।

BTC FULL FORM - BASIC TRAINING CERTIFICATE

आज हम बात करने वाले हैं कि BTC क्या है और BTC FULL FORM क्या है। और BTC Course कैसे करे। कैसे आप btc Course करके अपने career को ऊंचाई तक लेकर जा सकते हैं आज इस पोस्ट के अंदर पूरी जानकारी देने जा रहे हैं कृपया सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें

BTC FULL FORM.

B. Basic

T. Training

C. Certificate

BTC – Basic training certificate

बीटीसी की फुल फॉर्म होती है बेसिक ट्रेंनिंग सर्टिफिकेट।

चलिए जान लेते हैं BTC COURSE के बारे में

दोस्तों जैसे हम सभी जानते हैं कि बच्चों को पढ़ाना कितना मुश्किल काम होता है और खासकर के primary school के जो बच्चे होते हैं उनको पढ़ाने में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है ऐसे में क्या है कि सरकार (Government) ने बच्चों को पढ़ाने के लिए कई तरह के Course निकाले हैं जिनको अगर आप पूरा कर लेते हैं तो आप Primary Teacher बन सकते हैं जिसमें से एक कोर्स BTC भी है Btc के अंदर आपको बच्चों को पढ़ाने की traning दी जाती है बच्चों को कैसे पढ़ाना है कैसे उनके लेटेस्ट मेथड को अपनाना है कैसे उनको हैंडल करना है यह सब तरह की traning आपको दी जाती है जिससे आप आगे जाकर अच्छे टीचर बन सके

BTC Course करने के लिए क्या है एबिलिटी चाहिए। (ability for btc Course)

BTC COURSE करने के लिए आपको सबसे पहले 12th पास होना आवश्यक है उसके बाद अगर आपको बीटीसी करनी है तो आपकी उम्र 21 साल होनी आवश्यक है। तो दोस्त जैसे हमने आपको बताया अगर आप BTC कंप्लीट कर लेते हैं तो आप एक शिक्षक अध्यापक बन जाते हैं किसी भी PRIMARY SCHOOL के अंदर आप बच्चों को पढ़ा सकते हैं वह सरकार फैसला करती है कि आपको कौन से गांव या शहर के सरकारी स्कूल में भेजा जाएगा। आपका स्कूल का सिलेक्शन होने के बाद आप उसमें एक अध्यापक के रूप में बच्चों को पढ़ा सकते हैं उन को अच्छी शिक्षा दे सकते हैं उनका भविष्य संवार सकते हैं।

सैलरी कितना मिलता है इसमें (primary teacher salary)

आजकल अगर आप कोई भी काम करते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूरत आता है कि मैं यह काम करूंगा तो मुझको इसका salary तनख्वाह कितना मिलेगा मुझको इसके बदले कितने पैसे मिलेंगे, यह ज्यादातर सभी का फेवरेट क्वेश्चन होता है तो दोस्तों अगर बात की जाए primary के teacher की salary की तो इसमें आपको लगभग 35,000 salary से लेकर ऊपर नीचे मिल जाती है जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती चली जाती है।

ऊंचे लेवल के प्राइमरी टीचर। (upper class teacher)

दोस्तों अगर आप प्राइमरी लेवल के टीचर के लिए भी इच्छुक हैं तो आपको btc करने के बाद ब्रिज कोर्स करना होगा फिर आप 6th और 8th तक के विद्यार्थियों को पढा सकेंगे जिसमें आपकी salary पैकेज 50000 से ऊपर हो जाता है तो यह भी बहुत अच्छा course है। अगर आप करना चाहे तो यह course भी कर सकते हैं। 

तो दोस्तों जैसे कि आपने जाना है BTC COURSE करने के बाद आप एक प्राइमरी टीचर बन सकते हैं और इसकी फुल फॉर्म जैसे हमने ने बताया basic training certificate होती है अगर आपको जानना है आपके आसपास के Btc सरकारी कॉलेज के बारे मे तो आप गूगल में सर्च करके जान सकते हैं तो आपको पता चल जाएगा कहां कहां पर कौन सा कॉलेज है अगर आप चाहे तो वहां पर जाकर भी इंक्वायरी कर सकते हैं इस बारे में। अगर आपको अच्छा लगता है तो आप वहां पर Addmission भी ले सकते हैं और अपना कैरियर बना सकते हैं।

तो यह थी कुछ btc Course के बारे में जानकारी, और btc की full form, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने फ्रेंड के साथ शेयर करें जिससे उनको भी इस बारे में थोड़ा ज्ञान मिल जाए।

Read more..

अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें | Agarbatti manufacturing business

how to start Agarbatti manufacturing business in 2021

अगरबत्ती बिजनेस। (Agarbatti business)

भारत सरकार ने Make in India को प्रमोट करने के लिए सभी बैंकों को नए उद्योगों के लिए आपको आसानी से loan देने के निर्देश दिए हैं आप भी इस अवसर का लाभ उठाकर एक ऐसे उद्योग को शुरू कर सकते हैं जो कम लागत में और आसानी से किया जा सकता है और आपको आपके पैसे की रिटर्न वैल्यू भी अच्छी दे सकता है Agarbatti निर्माण ऐसे ही एक business है जिसके बारे में आज पूरी जानकारी हम आप तक पहुंचाएंगे दोस्तों व्यवसाय की सफलता के लिए जरूरी है उसकी विस्तार पूर्वक जानकारी और सही प्लानिंग।

  1. जनरल स्टोर अथवा अपनी किराने की दुकान कैसे खोलें। 

अगरबत्ती की डिमांड। (Demand of agarbatti)

Agarbatti की मांग पूरे साल रहती है और त्यौहारों के मौसम पर इसकी मांग बढ़ जाती है अगरबत्ती का उपयोग ना ही केवल धार्मिक अनुष्ठान बल्कि बहुत लोग इसको रूम फ्रेशनर की तरह भी इस्तेमाल करते हैं अगर भारत के पारंपरिक उद्योगों की बात करें तो अगरबत्ती निर्माण उनमें से एक है इस उद्योग को लगाने में आपको बहुत बड़ी रकम निवेश नहीं करनी है और साथ ही यह उद्योग आसानी से और कम जगह में शुरू हो सकता है

निम्न जानकारी।

  • सबसे पहले आपको इसमें लगने वाली लागत का निर्धारण करना होगा फिर इसके बाद सही प्लानिंग करनी होगी जो अपने बजट के अनुसार हो।

  • आपको इसकी Market के बारे में भी जानकारी कट्टा करने की जरूरत है ताकि आप आने वाले टाइम में सभी जानकारियों से पहले ही मुहैया हो सको।
  • Agarbatti व्यवसाय करने के लिए स्थान का निर्धारण करें और अपने व्यवसाय को क्रिया से करने के लिए समय का निर्धारण भी करें और उसको समय के अनुसार पूरा करने की कोशिश करें

  • Agarbatti business के लिए मटेरियल कहां से खरीदें उसकी पैकिंग अन्य सभी चीजों को कैसे करें इस सब की प्लानिंग पहले से ही तैयार करके रखते हैं।

अगरबत्ती बिजनेस के लिए रो मटेरियल यानी कि कच्चा माल कहां से खरीदें। 

आपको Agarbatti बनाने की सामग्री पूरे भारत के अंदर कहीं भी बड़ी आसानी से प्राप्त हो सकती है। या आप अपने गांव या शहर के अनुसार विभिन्न विभिन्न वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन सामग्री खरीद सकते हैं हम नीचे आपको कुछ लिंक दे रहे हैं आप उनके जरिए अगरबत्ती मैं लगने वाले रो मटेरियल मिलने के स्थान का पता लगा सकते हैं

लिंक को कॉपी करें और गूगल में जाकर पेस्ट करके सर्च करें।

https://dir.indiamart.com/kolkata/agarbatti-raw-material.html,

https://www.tradeindia.com/suppliers/agarbatti-raw-material.html,

http://www.panthimachinery.com/ready-made-agarbatti-raw-material.html

Read more

सीमेंट की ईंट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे | start your [ flyash bricks business ] – 2022

  1. बिजनेस की प्लानिंग कैसे करे।
  2. इसमे कितना खर्च आता है।
  3. कितना मुनाफा होता है।
  4. कैसी जगहा का चुनाव करें।
  5. सीमेंट की ईंट कैसे बनाई जाती है।
  6. ईंट कितने प्रकार की होती है।
  7. ईंट बनाने की विधि क्या है।
  8. मशीनों द्वारा ईट कैसे बनती है।
  9. मशीन की कीमत कितनी है।

इन सब की पूरी जानकारी नीचे Step by Step दी गई है कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें।

सीमेंट की ईंट बनाने की विधि। fly ash bricks

सीमेंट ईंट बनाने की विधि। (fly ash bricks business)

ईट बनाने का बिजनेस (fly ash bricks) आज के टाइम में बहुत ही पॉपुलर होता जा रहा है ईट का बिजनेस उसके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है जो एक छोटे स्तर पर business करना चाहता हो, कम लागत में और एक सीमित जगह में बिजनेस करना चाहता उसके लिए यह fly ash bricks business बहुत अच्छा है और इससे अच्छा खासा मुनाफा (benefits) भी हो जाता है पहले हमारे यहां पर मिट्टी से बने ईंट (bricks) दिखाई देती थी और अब भी बहुत सी जगह पर मिट्टी से बनी ईंट का ज्यादा उपयोग होता है लेकिन बदलते टाइम में आज के दौर में सीमेंट की इंटे भी प्रचलन में आ गई है और इसका उपयोग भी मिट्टी की ईंट जितना बढ़ गया है और यह हर जगह में उपयोग में लाएं जा रही है आज हम आपको सीमेंट की ईंट (fly ash bricks) के बारे में जानकारी प्रदान कराएंगे।

ईंटों का बिजनेस प्लान कैसे करें (flyash bricks business plan)

बिजनेस प्लान में हमको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है आपको इस business के अंदर सूची बनाने की आवश्यकता होती है जैसे आप रो मटेरियल कहां से उठाएंगे आपके पास उत्पादन के लिए पर्याप्त परिस्थितियां है कि नहीं और आपके पास अच्छे दामों में पर्याप्त मात्रा में काम करने वाले व्यक्तियों की संख्या है या नहीं इस सब की जानकारी रखना बहुत ही जरूरी है और सबसे मेन बात यह है कि आप अपना माल कहां पर बेचते हैं यह सब की सूची अवश्य बनाकर चलें और जहां पर सीमेंट ईट बनाने की विधि (work) चल रहा है वहां पर पानी के पूरी व्यवस्था करनी जरूरी है मतलब सभी कार्य एक planning के साथ करने चाहिए इससे आपको कभी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपकी flyash bricks business planning भी अच्छे से होगी।

जगह का चुनाव करें (location for flyash bricks business)

कैसी जगह का चुनाव करें अपना business खड़ा करने के लिए, इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि किसी मार्केट के अंदर ही यह कार्य किया जाए या किसी बडे बाजार के अंदर कार्य किया जाए आप मार्केट से हटकर भी यह (flyash bricks) यानी कि ईट बनाने का बिजनेस कर सकते हैं जहां पर पानी वगैरह कि कोई प्रॉब्लम ना हो और जहां पर आप यह business कर रहे हैं वहां पर रास्ते सड़क चौड़ी हो क्योंकि माल की लावा जावी करने में कोई दिक्कत ना आए आप जगहा का चुनाव मार्केट से हटकर थोड़ी दूर भी कर सकते हैं क्योंकि माल आपको सीधा ठेकेदार ग्राहक की जगह पर सप्लाई करना होता है इसे बेचने के लिए आपको किसी दुकान की जरूरत नहीं पड़ती यह बिजनेस करने के लिए आपको लगभग एक से डेढ़ हजार स्क्वायर फीट की जगह की आवश्यकता होगी। तब जाकर सीमेंट ईट बनाने का बिजनेस शुरू होता है

मशीनरी और ईट बनाने के अन्य साधन। (flyash bricks)

जैसे कि हमने देखा है ईंट बनाने के बहुत से तरीके हैं ईंट कई मटेरियल जैसे मिट्टी सीमेंट जाखड़ कई चीजों की बनाई जा सकती हैं पहले मिट्टी की ईट बनाई जाती थी जो कारीगरों द्वारा हाथों से तैयार की जाती थी और आज भी बहुत सी जगह ऐसा ही होता है मिट्टी की ईट हाथों से ही तैयार की जाती है और इनको भट्टों की आग में पकाया जाता है फिर जाकर यह मिट्टी की ईंटें पक्की ईंटों में तब्दील होती है

लेकिन अब समय के साथ तकनीकी भी बदल गई है और अब ईट (bricks) बनाने के मटेरियल भी बदल चुके हैं जिसको हम बड़ी आसानी से एक पक्की ईंट बना सकते हैं और अब ईट बनाने की Machine भी बाजार में आ चुकी है जिनकी मदद से हम बड़ी आसानी से सीमेंट बगैरा की ईट बड़ी आसानी से तैयार कर सकते हैं। और मशीनों  द्वारा ईट बनाकर ज्यादा प्रोडक्शन दे सकते हैं

सीमेंट की ईंट बनाने की विधि। fly ash bricks

मशीन की कीमत (fly ash bricks Machine price)

यह मशीनें थोड़ा कीमती होती हैं लेकिन यह बहुत ही अच्छा प्रोडक्शन निकालती हैं, कम मेहनत लगती है और ज्यादा माल बनता है। इन मशीनों की कीमत 2.5 – 03 लाख से शुरू होती है और अपनी दक्षता के हिसाब से बढ़ती चली जाती हैं। आपको जिस तरह की Machine चाहिए आप वह ले सकते हैं। जैसे हमने बताया यह मशीन ढाई लाख से शुरू होती है और इसके ऊपर जहां तक आपका बजट हो आप उस हिसाब से मशीन को सिलेक्ट कर सकते हैं अगर आप online मशीन के बारे में जानकारी चाहते हैं या खरीदना चाहते हैं तो नीचे कुछ वेबसाइट की जानकारी दी गई है इन वेबसाइट पर जाकर आप मशीनों को और मशीनों की कीमतों के बारे में पुख्ता जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

m.indiamart.com

alibaba.com

मशीन चलाने की ट्रेनिंग कहां से लें । 

अगर आप Business  शुरू करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है कि आपको ईट कैसे बनती है इस बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है यह जानकारी प्राप्त करने के लिए आप YouTube वगैरह का सहारा ले सकते हैं अगर आपकी नजरों में कोई ऐसा है जो इस business को कर रहा है तो आप उस जगह पर जाकर इस सब की जानकारी ले सकते हैं कि कैसे Machine चलाई जाती है कैसे उसमे ईट बनाई जाती है इस सब की जानकारी आपको लेनी आवश्यक है अगर आप कहीं से machine खरीद रहे है। तो वहां पर भी मशीन चलाने के बारे में Training दी जाती है अगर आप चाहें मशीन चलाने की संपूर्ण जानकारी वहां से प्राप्त कर सकते हैं और इसके अलावा आजकल तो मशीन विक्रेता ही आपके इस सवाल का हल होते हैं मशीन विक्रेता ही आपके लिए किसी ऐसे आदमी का प्रबंध कर सकते हैं जो मशीन चलाना जानता हो जिसको मशीन से संबंधित पूरी जानकारी हो और वह आपके लिए मशीन पर काम कर सके। और बदले में आपको काम के अनुसार उसको तनखा salary देनी होती है इस तरह से भी आप अपने ट्रेनिंग या कोई मशीन एक्सपर्ट रखकर अपने fly ash bricks business को आगे बढ़ा सकते हैं

सीमेंट की ईट बनाने की मशीन।

सीमेंट ईट बनाने की विधि। (making flyash bricks)

जैसे हमने बताया आजकल बाजार में अलग-अलग तरह की मशीनें आ रही हैं जिनकी कीमत ढाई लाख से शुरू होकर ऊपर को बढ़ती चली जाती हैं। 

अपनी कीमत के हिसाब से मशीन भी अलग-अलग तरीके की होती है उन सब में अलग-अलग परिवर्तन होता है अलग-अलग Technology के कारण ईंट बनाने की विधि में थोड़ा परिवर्तन आ जाता है इसीलिए हम आपको एक सामान्य विधि बताएंगे ईट बनाने की जिससे आपको थोड़ा आईडिया लग जाएगा यह कैसे बनाई जाती है फिर आप खुद पर खुद सभी काम आसानी से कर सकते हैं।

कच्चा माल मिक्स करना। fly ash bricks

अच्छी क्वालिटी की ईंट बनाने के लिए यह जरूरी है कि आप को कच्चा माल उचित अनुपात में मिलाना चाहिए इसको बनाने के लिए आपको बजरी यानी कि पत्थर के टुकड़ी मिट्टी और सीमेंट की आवश्यकता होगी आपको यह कच्चा माल 1:6 के अनुपात में मिलाना पड़ेगा 

कच्चे माल की मिक्सिंग करना।

ईट बनाने की प्रक्रिया में यह सबसे जरूरी है कि आपको कच्चे माल को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना चाहिए इसके लिए आपको कच्चे माल में पानी मिलाने की जरूरत है और पानी इस हिसाब से मिलाए जिससे कच्चा माल जादे सूखा ना रहे और ना ज्यादा गिला हो पाए आपको नॉर्मल रखना है। कच्चे माल में पानी मिलाने के बाद आपको इसको मिक्सर मशीन यानी कि जो इसको मिक्स कर सके उस मशीन में डालना होगा और करीब 2 – 3 मिनट तक माल को मिक्स होने देना चाहिए जिससे माल अच्छे से मिश्रित हो जाए और एक अच्छी ईट (flyash bricks) बनाने के योग्य हो जाए।

मिश्रण को सेप देना और सुखाना

जो आप का मिश्रण बनकर तैयार हुआ है आपको उसको उन खोखले बॉक्स में डालना है जिनमें आपकी ईट (bricks) बनकर तैयार होगी जो आप के मिश्रण को एक सेप देगा। इस मिश्रण को तब तक उन बॉक्स में रहने देना चाहिए तब तक यह बिना टूटे उन बॉक्स से बाहर ना आ जाए और इनको बॉक्स से बाहर आने में लगभग 24 घंटे का समय लग जाता है ध्यान रहे इनको 24 घंटे तक धूप और तेज हवा से दूर रखना होता है क्योंकि कंक्रीट सूखते टाइम नमी के कारण सिकुड़ जाता है इसीलिए आपको यह ध्यान में रखना चाहिए की आप इसको छांव में ही सुखाएं और आप इसको सुखाने के लिए Machine वगैरह का भी प्रयोग कर सकते हैं

और यह सब करने के बाद आपकी ईंट (fly ash bricks) बनकर तैयार हो जाएगी और फिर आप अपनी ईंट को बाजारों में सप्लाई कर सकते हैं उनको बेच सकते हैं।

सीमेंट की ईंटों का मूल्य और प्रॉफिट (cost and benefits)

पहले मिट्टी की जो ईंटें होती थी उनका व्यापार किया जाता था लेकिन 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था मिट्टी का अवैध खनन करार देकर, उसके बाद से ही सीमेंट की ईट (fly ash bricks) ने मार्केट में तेजी पकड़ ली थी और आज भी है हर जगह मैं काम में लाई जाती है जैसे पहले मिट्टी की ईंट का ट्रेंड था वैसे आज सीमेंट की ईंट का बहुत ज्यादा रुझान है सीमेंट की ईंटों की कीमत हमारे द्वारा किया गया उत्पादन की कीमत पर निर्भर करती है और इस business में मुनाफा भी हमारी Market के अनुसार market के ऊपर ही निर्भर करता है।

अगर हम एक मोटा-मटी सा अनुमान लगाए तो हमारे हिसाब से अगर आप 1 महीने के अंदर 1 लाख ईंट का उत्पादन करके उनको बेचते हो और इसमें लगने वाले खर्चे को कम करते हो तो आपको लगभग डेढ़ से दो लाख का मुनाफा हो जाएगा। आप चाहे तो अपने ईंटों का उत्पादन बढ़ा भी सकते हैं एक लाख से ज्यादा ईंट भी आप बना सकते हैं जितनी ज्यादा ईं होगी उतना ज्यादा आपका मुनाफा भी होगा।

इस बिज़नेस में कितनी लागत आती है (investment)

अगर आप भी यह ईंटों का (fly ash bricks) बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके मन में जरूर यह सवाल उठता होगा कि इस बिजनेस में आप की लागत (investment) कितनी आती है तो हम आपको बता दें कि, आपको इसका पूरा प्लांट सेट करने से लेकर मशीनों के अलावा और सभी खर्चे मिलाकर अगर आप मध्य स्तर से अपना business शुरू करना चाहते हैं तो आपको कम से कम  18 से 20 लाख रुपए का इंतजाम करके चलना होगा क्योंकि इसमें सभी कामों में मोटा खर्चा आता है अगर आप अपना ईंटों का business बड़े स्तर से शुरू करना चाहते हैं तो उसी के अनुसार आपका खर्चा भी बढ़ जाएगा। इसके अलावा आपको कच्चे माल के लिए 2 से 3 लाख और बिजली की व्यवस्था और जगहा के लिए एक से डेढ़ लाख तक का खर्चा करना पड़ सकता है।

सीमेंट की ईंटों (flyash bricks) की मांग क्यों बढ़ रही है

सीमेंट ईंटों की मांग इसीलिए ज्यादा बढ़ रही है क्योंकि इसमें नमी का खतरा बहुत कम होता है, अगर इन ईंटो की जगहा मिट्टी की ईंटों का उपयोग होता तो सीमेंट की मांग बनवाई के लिए कम हो जाती,  सीमेंट की ईंटों की बनी दीवार मे दोनों साइड फर्निशिंग भी अच्छी आती है और यह दीवार नमी भी नहीं लेती जैसे ईटों से बनी दीवार में नमी आ जाती है ऐसा सीमेंट की बनी दीवार में बहुत कम होता है। और भी इसके बहुत से फायदे देखने को मिले हैं इसीलिए इसकी मांग आजकल मार्केट में ज्यादा बढ़ रही है। 

यह भी पढ़िए।

निष्कर्ष।

यह थी सीमेंट की ईंट बनाने की विधि और business planning अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने फ्रेंड के पास भेज कर आप उनसे भी सलाह मशवरा ले सकते हैं। इस चीज की टेंशन मत ले कि यह बिजनेस खराब है, यह business बहुत अच्छा है और यह business चलता भी है बस आपको जरूरत है एक अच्छी प्लानिंग की अगर आप अच्छे से प्लानिंग करके सभी काम करोगे तो आप जरूर इसमें लाखों कमा सकते हो।