नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बिल्ली के गले में घंटी की Hindi kahani इस कहानी के अंदर बताया गया है कि कैसे कुछ चूहे बिल्ली के गले में घंटी बांधने की प्लानिंग करते हैं वो इस प्लानिंग में सफल हो पाते हैं या नहीं जानिए इस Hindi story में।
Hindi kahani – Hindi story
बिल्ली के गले में घंटी की कहानी | Billi ke gale me ghanti ki kahani – Hindi Story
एक बहुत बड़ा घर था उसके अंदर सैकड़ों की तादाद में चूहे रहते थे और मैं अपना पेट भरने के लिए पूरे घर में घूमते रहते थे और सभी छुएं उस घर में बहुत खुश भी थे चूहे आराम से हंसी खुशी से अपना पेट भर लिया करते थे। फिर 1 दिन ऐसा हुआ वहां पर अचानक से एक बिल्ली आ गई वह शिकार की तलाश में उस घर में आई थी जैसे ही चूहों ने बिल्ली को देखा मैच में इधर-उधर भागने लगे और जाकर अपने बिल में छुप गए बिल्ली ने देखा कि उस घर के अंदर बहुत सारे चूहे हैं बिल्ली है सोच कर बहुत ही खुश हुई।
Hindi kahani | Hindi Story
फिर बिल्ली ने भी यहीं पर रहने का मन बना लिया जब भी बिल्ली को भूख लगती थी मैं अंधेरे में जाकर छुप जाती थी और जब भी वहां से कोई चूहा बाहर निकलता था तो उसको एकदम पकड़कर खा लेती थी बिल्ली को इस सब में बड़ा ही मजा आ रहा था और चूहों के सर में इस चीज को लेकर दर्द होने लगा बिल्ली में की परेशानी बन गई थी। जब बिल्ली रोज चूहों का शिकार करती थी तो धीरे-धीरे चूहों की संख्या कम होने लगी और चूहों के अंदर दहशत फैल गई थी। इस चीज से परेशान होकर चूहों ने आपस में एक मीटिंग करी मीटिंग के अंदर सभी चूहे मौजूद थे सब बिल्ली को रोकने के लिए अलग-अलग सुझाव दे रहे थे ताकि मैं बिल्ली के आतंक से बच सके लेकिन किसी का भी सुझाव ऐसा नहीं था जिससे कि बिल्ली का आतंक कंट्रोल में आ जाए।
कहानी संग्रह | मजेदार कहानी | Hindi kahani
सभी चूहे आपस में बैठकर चर्चा कर ही रहे थे कोई हल नहीं निकल रहा था तभी एक बूढ़ा चूहा वहां पर आया उस बूढ़े चूहे ने एक सुझाव दिया कुछ बड़े चूहे ने कहा कि हम दिल्ली से बच सकते हैं लेकिन इस सब के लिए हमें एक घंटी की जरूरत पड़ेगी और एक धागे की जरूरत पड़ेगी। उस बूढ़े चूहे ने कहा कि हम बिल्ली के गले में घंटी बांध देंगे और जब भी बिल्ली आएगी उसके गले में घंटी बजेगी तो हम घंटी की आवाज सुनकर सतर्क हो जाएंगे और जाकर अपने बिल में छुप जाया करेंगे और इस सब से हम बिल्ली का शिकार होने से बच जाएंगे सभी चूहों को बूढ़े चूहे की बात में दम लगा और भी खुशी से झूमने लगे। अब उनको बिल्ली से बचने का उपाय मिल गया था।
bacchon ki kahani | kids story in Hindi
सभी चूहे इस बात की खुशी मना रहे थे तभी एक अनुभवी चूहा उठा और वहां पर खुशी मना रहे सभी चूहों को डांट लगाई और बोला आप सभी मूर्ख हो चुपचाप बैठ जाओ। इतना कहने के बाद अनुभवी चूहे ने कुछ ऐसा बोला जिसे सुनकर सभी चूहों का मुंह उतर गया चूहे ने कहा कि यह सब तो ठीक है लेकिन जब तक हम बिल्ली के गले में घंटी नहीं बांध देते तब तक हम असुरक्षित हैं। आप सब पहले यह बताओ कि बिल्ली के गले में आखिर घंटी कौन बांधे गा यह बात सुनकर सभी चूहे एक दूसरे के मुंह को देखने लगे वहां पर जैसे एक सन्नाटा सा छा गया और यह बात सुनकर सभी चूहों को बहुत निराशा हुई है और इसी बीच वहां पर बिल्ली के आने की भी आहट सुनाई दी फिर एकदम से सभी छुए जाकर अपने बिल में छुप गए। चूहों को इस सुझाव को भी कैंसिल करना पड़ा और धीरे-धीरे बिल्ली सभी चूहों को खाती चली गई।
इस कहानी से क्या सीख मिलती है।
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि सिर्फ योजना बना लेने से काम नहीं होता उस योजना को लागू भी करना होता है इस बारे में भी सोचना चाहिए पहले ही उस चीज का जशन नहीं मनाना चाहिए। और कोई ऐसी योजना नहीं बनानी चाहिए जिसमें आप कभी भी कामयाब ना हो।
निष्कर्ष।
हमारे द्वारा सुनाई गई बिल्ली के गले में घंटी की कहानी | Hindi kahani – Hindi story आपको पसंद आई होगी अगर यह कहानी आपको अच्छी लगी तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं आपको यह कहानी कैसी लगी।