Top 9 | online business ideas in hindi | अब कमाये लाखों ऑनलाइन बिजनेस करके।

  1. Blogging 
  2. Affiliate marketing 
  3. E-book 
  4. Writing
  5. YouTube
  6. Apps 
  7. Online Teaching 
  8. SEO Expert 
  9. Technical supporter

इन सभी बिजनेस की पूरी डिटेल नीचे Step by Step दी गई है। कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Online business ideas in hindi
Online business ideas in hindi

Online business ideas in hindi.

हम आपके लिए लेकर आए हैं Online Earning करने के कुछ तरीके जिनको आप बोल सकते हैं Online business ideas तो दोस्तों हम आज बात करेंगे कैसे ऑनलाइन बिजनेस करके आप भी कमा सकते हैं हजारों लाखों करोड़ों और अपना एक अच्छा खासा business खड़ा कर सकते हैं क्योंकि आज के टाइम में internet से लोग इतना पैसा छाप रहे हैं जितना हम कल्पना भी नहीं कर सकते एक जॉब से इतना नहीं कमाया जा सकता jitna internet से  online business करके कमाया जा सकता है बहुत सी कंपनियां हैं जो आज इंटरनेट की बदौलत आसमान की बुलंदियों को छू रही हैं जैसे Amazon, flipkart, Bitcoins, Google Adsense आदि कंपनियां जिसने अपना एक यूनिक business idea निकाला और वह आज करोड़ों अरबों कमा रही हैं अगर आप भी ऐसे ही कुछ ऐसा कहना चाहते हैं या ऐसा करने की सोच रहे है, तो अब सोचने का टाइम नहीं है अब कुछ कर गुजरने का टाइम है। क्योंकि इंटरनेट की दुनिया में लाखों-करोड़ों लोगों की भीड़ है और इस भीड़ में बिजनेस करने की अपार संभावना है बस जरूरत है आपको थोड़ा internet को समझने की इंटरनेट पर बिजनेस कैसे किया जाता है वह समझने की, एक सही प्लानिंग के साथ अगर आप Business करेंगे तो बिल्कुल सफलता मिलेगी। यह भी अच्छा online business idea है।

तो आइए जानते हैं कुछ online business ideas के बारे में।

1. Blogging Business

आप blogging करके भी पैसे कमा सकते हैं blogging करना बहुत सरल है ब्लॉगिंग में आपको नॉर्मली एक website बनानी होती है और उस पर आर्टिकल डालने होते हैं जिस फील्ड से संबंधित आपने वेबसाइट बनाई है उस फील्ड से संबंधित आपको उस पर आर्टिकल डालने होते हैं अगर आपने Health के बारे में वेबसाइट बनाई है तो आपको हेल्थ के आर्टिकल डालने होंगे अगर आपने इस Technology के बारे में वेबसाइट बनाई है तो आपको उस पर टेक्नोलॉजी के आर्टिकल अपडेट करने होंगे आप यह काम blogger.com पर वेबसाइट बनाकर कर सकते हैं इसमें investment बिल्कुल ना के बराबर होता है बस आपको एक डोमिन खरीदना होता है जैसे .com, .In, .Net, .Org आदि यह आपको 300 400 रुपए में आराम से मिल जाते हैं। और  फिर उसको Domain अपने blog website मैं पॉइंट करना होता हैं। और फिर आपको Google Adsense का अप्रूवल लेकर अपनी वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट लगाने होते हैं अगर कोई व्यक्ति उन एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करता है तो गूगल आपको उसके बदले पैसे देता है इसलिए आपकी website पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतने ही ज्यादा क्लिक होंगे और उतनी ही ज्यादा Earning होगी। बस आपको जरूरत है थोड़ी बेसिक नॉलेज की blogging समझने की ब्लॉगिंग क्या होता है यह कैसे किया जाता है आज के टाइम में ब्लॉगिंग से लोग लाखों करोड़ों कमा रहे हैं यह सुनने में थोड़ा अविश्वसनीय लगता है लेकिन यही हकीकत है अगर आप blogging करना चाहते हैं तो आपको ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी लेनी होगी वह आपको इंटरनेट से भी मिल जाएगी या आप YouTube से भी ब्लॉगिंग के बारे में पूरा जान सकते हैं लेकिन ब्लॉगिंग में सफल वही लोग होते हैं जिनमें धैर्य रखने की क्षमता होती है कुछ लोग इसमें धैर्य नहीं रख पाते और वे ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना। क्योंकि कोई भी बिजनेस खड़ा करने में कुछ टाइम तो लगता ही है। अगर आप 5 से 6 महीना अपनी वेबसाइट पर काम करेंगे तो आपकी Earning आना शुरू हो जाएगी। और धीरे-धीरे करके लाखो तक कमाई कर सकेंगे। बस आपको जरूरत है इस Smart work की। यह business idea भी अच्छा है।

2. Affiliate Marketing, Ideas

Affiliate Marketing भी एक बहुत अच्छा तरीका है Online Earning करने का आपके पास कोई फेसबुक पेज या कोई वेबसाइट होनी चाहिए जिस पर ट्रैफिक बहुत अच्छा आता हो तो आप उसमें affiliate marketing कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी अच्छी वेबसाइट के affiliate program में जुड़ना होगा और अपनी वेबसाइट पर या अपने फेसबुक पेज पर उसका Advertisement लगाना होगा अगर कोई उस उस Advertisement वाले Product पर क्लिक करके उसको खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है। और यह बहुत ही अच्छा तरीका है online earning करने का affiliate marketing ने बहुत से लोगों की लाइफ बदल कर रख दी है वो आज आसमान की बुलंदियों को छू रहे हैं सबसे ज्यादा पैसा Affiliate marketing के अंदर है अगर आपके पास अपना कोई ब्रांड है तो आप affiliate marketing जरूर करें।

3. Sell Yours E-book online

अगर आप एक अच्छे  लेखक (Writer) हैं आपको लिखना पसंद है तो यह भी आपके लिए बहुत अच्छी बात है आप अपनी E-book लिख सकते हैं और उसको online बेच भी कर सकते हैं, अपनी Ebook को आप Amazon, flipkart, Google books आदी Website के जरिए online sell भी कर सकते हैं और इससे एक अच्छा खासा प्रॉफिट भी कमा सकते हैंं

Read Also…

4. Articles Writer, online business

आप Articles लिखकर भी अच्छा खासा पैसा earn कर सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी website पर काम करते हैं लेकिन वह article नहीं लिख पाते तो उनको article writer की जरूरत होती है वह लोग पैसे देकर अपनी वेबसाइट के लिए Articles लिखवाते हैं जो उनको एक या दो आर्टिकल Daily लिखकर देते हैं। अगर आप भी लिखने में रुचि रखते हैं। तो आप भी लोगों के लिए article लिखकर इससे पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको एक आर्टिकल लिखने के 500 से 5000 रुपए तक मिल जाते हैं आप अपने लिखे हुए Articles को writer वेबसाइट पर भी बेच सकते हैं। 

5. YouTube 

YouTube से भी आप एक अच्छी खासी earning कर सकते हैं इसमें आपको वीडियो बनाकर YouTube पर अपलोड करनी होती है फिर आपको अपने YouTube channel के लिए ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होता है या आप अपने YouTube channel पर affiliate marketing भी कर सकते हैं। जो भी व्यक्ति आपके वीडियो को देखेगा तो आपकी वीडियो में उसको advertisement दिखेगा और जब भी वह उस पर क्लिक करेगा तो उसके बदले Google आपको पैसे देगा अगर आप affiliate marketing कर रहे हैं अपने यूट्यूब चैनल पर तो आपको अपने यूट्यूब चैनल पर affiliate program लगानाा होगा अगर कोई आपके affiliate program द्वारा दिए गए advertisement पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसका आपको कमीशन मिलेगा। बस जरूरत है smart work करने की youtube channel बनाने से पहले उसके बारे में अच्छे जानकारी होना जरूरी है जो आपको यूट्यूब पर ही मिल जाएगी या आप गूगल में जाकर भी पता कर सकते हैं कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाया जाता है और इस पर किस तरह से वर्क किया जाता है। लेकिन याद रहे अगर आप वीडियो बना रहे हैं तो ऐसी वीडियो बनाइए जिसकी लोगों को जरूरत हो जिसे लोग देखना पसंद करें अगर आप ऐसे ही कुछ भी वीडियो बनाकर डाल दोगे तो उससे कोई फायदा नहीं होगा टोटल टाइम वेस्ट होगा आपको उसी चीज पर काम करना है जिसको लोग देखना पसंद करते हो जिसको लोग देखते हो,  जिस चीज की आपको नॉलेज हो आप उसी field से रिलेटेड अपना YouTube channel बना सकते हैं और उस पर उसी फील्ड से रिलेटेड वीडियो बनाकर डाल सकते हैं अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी लोगों को अच्छी लगी तो लोग आपकी यूट्यूब चैनल पर ज्यादा आएंगे आप के यूट्यूब चैनल पर ज्यादा ट्रैफिक आएगा और ज्यादा earning होगी। its perfect business idea

Online business ideas in hindi, online earning business
Earn money online


6. Apps Making business

आज के टाइम में सबसे ज्यादा महत्व apps का हैं आपने देखा होगा आपके फोन में भी ढेरों apps उपलब्ध है कोई किसी काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है तो कोई किसी काम के लिए है आपके Mobile और laptop, computer के अंदर भी apps ही मौजूद हैं जिनकी मदद से आप कुछ भी कर सकते हैं आपने देखा होगा WhatsApp, Facebook, Twitter, instagram जैसे apps तहलका मचा रहे हैं जो आज के टाइम में करोड़ों अरबों रुपए कमा रहे हैं। अगर आप भी online earning करना चाहते हैं तो आप भी अपना एक app तैयार कीजिए सबसे यूनिक जिसको लोगो को  कुछ नया मिले। अगर आपको coding और programing वगैरा की नॉलेज है तो आप अपना app बनाकर market में उतार सकते हैं इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट हैं जिनकी मदद से आप किसी भी तरह का app बना सकते हैं बेसिक ऐप बनाने के लिए आप appsgeyser , buildfire , appypie जैसी वेबसाइट पर apps बनाने की try भी कर  सकते हैं। अगर आपको coding और programing नही आती है, तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं है आप किसी Apps developer को हायर कर सकते हैं आप उसको जिस तरह की ऐप बनाने के लिए बोलोगे वह आपको उस तरह की app बना कर दे देगा और जो चार्ज लगेगा वह आपसे ले लेगा, और फिर आप अपना app बनाकर उसको playStore में भी ऐड कर सकते हैं और उस पर AdMob करके एक वेबसाइट होती है जैसे आप अपनी वेबसाइट पर Advertisement लगाते हैं Google Adsense की मदद से वैसे ही आप अपने apps पर Advertisement लगा सकते हैं AdMob की मदद से, आप Admob का  अप्रूवल ले सकते हैं और अपने app के ऊपर advertisement कर सकते हैं जितने ज्यादा लोग आपके app को डाउनलोड करेंगे उतना ज्यादा आपके advertisement पर क्लिक होने के चांस बढ़ेंगे और उतनी ही ज्यादा आपकी earning होगी। आप अपने app का प्रमोशन भी कर सकते हैं जिससे लोगों को पता लगे कि यह नया ऐप मार्केट में आया है, प्रमोशन के लिए आप YouTube का सहारा ले सकते हैं या कहीं पर भी paid promotion करा सकते हैं। यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा और आपकी earning भी बहुत ज्यादा होगी। it is Good Business idea for you

7. Online Teaching idea

आज का दौर बदल गया है सभी चीजें Digital होती जा रही हैं सभी काम internet के जरिए बड़ी आसानी से किए जा सकते हैं। पहले लोगों को एक खत भेजने में और 10 दिन का समय लग जाता था और आज के टाइम में Fast Internet से चुटकी बजाते ही कोई भी SMS देश विदेश में कहीं पर भी बड़ी आसानी से पहुंचाया जा सकता है इसी प्रकार अब Online teaching का भी दौर है अगर आप किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हैं चाहे वह Mathematics हो Science हो biology हो physics या chemistry कोई भी सब्जेक्ट हो जिसमें तुम बादशाह माने जाते हो‌। आप उस सब्जेक्ट को online पढ़ा कर online teaching करके भी एक अच्छी खासी earning कर सकते हो,  online teaching में इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि इंसान कहां पर बैठा है किस परिस्थिति में हैं, आप अपने घर से ऑफिस से Park से कहीं से भी online पढ़ाई कर सकते हो। और online teaching कर सकते हैं आजकल सब के पास स्मार्टफोन है हर दूसरे घर में कंप्यूटर देखने को मिलता है इससे आप घर बैठे भी online classes कर सकते हैं इसमें भी अच्छा स्कोप हैं।

8. SEO Expert

मैंने आपको सबसे पहले blogging का idea इसलिए बताया क्योंकि वह सबसे ज्यादा use किए जाने वाला business है जिसको अधिकतर लोग करते हैं और यह कभी फेल होने वाला business भी नहीं है, यह एकदम genuine तरीका है online earning करना का। हर कोई चाहता है की उसका भी blog website हो और वो गूगल के अंदर rank करें सब को उसके द्वारा लिखी गई पोस्ट या कोई सर्विस सबसे पहले दिखाई दे। तो website की रैंकिंग डिपेंड करती है SEO पर यह ब्लॉगिंग का बहुत ही अहम हिस्सा है अगर आप SEO EXPERT हैं अगर आप SEO करना जानते हैं तो आप इस फील्ड में भी बहुत ज्यादा Success पा सकते हैं। आप इस फील्ड में भी online earning कर सकते हैं यह online earning करने का बहुत ही genuine तरीका है जिसका भविष्य में अद्भुत रिजल्ट देखने में मिलेंगा।

9. Technical supporter, 

Internet आज के टाइम में किस पोजीशन पर है यह तो आप सभी जानते हैं यहां पर हर रोज हजारों website बनती हैं बिगड़ती हैं और किसी की वेबसाइट पर technical issues आ जाते हैं अगर आप technical supporter हैं आपको coding और programing, Web Designing वगैरह की अच्छी नॉलेज है तो आप इस फील्ड में भी धमाल मचा सकते हैं आप technical supporter बन कर सब की वेबसाइट की प्रॉब्लम का सॉल्यूशन बन सकते हैं इसमें भी अच्छी Online Earning कर सकते हैं।

[[[ तो यह थे कुछ online business Ideas hindi me आपके लिए अगर आपको इनमें से कोई भी business idea पसंद आया हो तो आप जरूर उस business को अंजाम दे आपको सफलता जरूर मिलेगी।

Note:

हमारा उद्देश्य है आपको एक बेहतर सलाह देना आपको एक बेहतर जानकारी देना आप अपना कोई भी बिजनेस या कैरियर से संबंधित कोई भी कोर्स या जॉब अपने आत्मविश्वास पर करें पर करें। धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो। आपके सभी काम सफल हो। 

जनरल स्टोर अथवा अपनी किराने की दुकान कैसे खोलें – 2022 का नया तरीका।

  1. kirana store क्या होता है
  2. kirana store के लिए कैसे जगह का चुनाव करें
  3. kirana store का डिजाइन कैसा होना चाहिए
  4. kirana store के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना चाहिए
  5. कैसे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहिए
  6. अपने kirana store का प्रचार कैसे करें
  7. जनरल स्टोर बिजनेस चलने में कितना टाइम लगता है
  8. और किसकी सलाह लेकर अपना स्टोर खोलें।

यह सब जानकारी आपको Step By Step यहां पर बताई गई है। कृपया सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें।

जनरल स्टोर, General store business

Kirana store के बारे में।

(About kirana Store)

दोस्तों मैं आपके लिए आज एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आया हूं जिसे आप कम इन्वेस्टमेंट में आसानी से शुरू कर सकते हैं जिससे 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई आप हर महीने कर सकते हैं अगर आप भी अपना बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो उस के लिए जरूरत है 

एक अच्छे प्लानिंग की फिर आप कम पैसे में अपना एक अच्छा बिजनेस तैयार कर सकते हैं जी हां हम बात करने वाले हैं आज किराना स्टोर की या यह कह सकते हैं जनरल स्टोर की।  अगर आप भी kirana store या किराने की दुकान को अच्छे महत्व देते हैं तो आपके पास हजारों कमाने का मौका आसानी से आ सकता हैं

आजकल हर जगह किराना स्टोर का बोलबाला है हर कोई चाहता है कि घर का सारा सामान उसको एक ही दुकान पर आराम से मिल जाए इसीलिए इस क्षेत्र में सफलता के अत्याधिक मौके हैं बस आपको यह जानने की जरूरत है कि आपको इस बिजनेस के संबंधित पूरी जानकारी है या नहीं यह दुकान शुरू करना बहुत ही आसान बिजनेस है और इसमें अधिक फायदा भी हैं तो आइए जानते हैं हम इस बिजनेस के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक देते हैं।

किराना स्टोर में क्या होता है।

(what is in kirana store)

General Store में आपको घर का पूरा सामान यानि राशन से लेकर शूई तक सभी सामान रखना पड़ता है इसमें आपको किराने के होलसेल से दुकान का सामान लाना होता है और ग्राहकों को वह सामान असली दाम पर बेचना होता है इसके लिए आपको सामान की खरीद और बिक्री दोनों का रिकॉर्ड रखना होता है

किराना स्टोर के लिए जगह कैसी होनी चाहिए।

(location for kirana Store)

किराना स्टोर खोलने के लिए महत्वपूर्ण है कि आप स्टोर के लिए कैसे जगह का चुनाव करते हैं जगह का चुनाव या किराए की दुकान लेते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें की उस जगह के आसपास कोई जनरल स्टोर की दुकान है या नहीं अगर है

तो आपको यह पता करना होगा कि दुकानदार की कमाई क्या है ग्राहकों के प्रति उसका व्यवहार कैसा है लोग उसको कितना पसंद करते हैं यह सब जानने के बाद आपको सोचना होगा कि आप कैसे ग्राहकों को अपनी दुकान की तरफ आकर्षित करते हैं 

और अगर आप यह सब ना कर पाए तो ऐसी जगह का चुनाव करें जहां भीड़ तो अधिक हो पर kirana store भीड़ के मुताबिक कम हो या ना हो। इससे आपको यह बिजनेस शुरू करने में आसानी होगी जब जगह का चुनाव आप कर ले उसके बाद आपको जगह या दुकान किराए पर लेने होगी। 

अगर आपकी पर्सनल दुकान है तो इससे अच्छी बात कोई हो ही नहीं सकती। एक बात का और खास ध्यान रखें दुकान किराए पर लेते वक्त दुकान मालिक के साथ एग्रीमेंट अवश्य करें एग्रीमेंट लोंग इन पीरियड करें जिससे दुकान का मालिक बीज में ही आपको दुकान खाली करने को ना कहे। क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने में ग्राहकों के साथ रिश्ता बनाने में और प्रॉफिट कमाने में कुछ टाइम तो लगता ही है 

किराना स्टोर का डिजाइन कैसा रखें।

(Design of kirana Store)

जनरल स्टोर, general store
आप अपने जनरल स्टोर के लिए ऐसा डिजाइन का चयन करें जिससे सारा सामान आसानी से रखा जा सके और सामान को ग्राहक आसानी से देख सके। जिससे कम से कम समय में ज्यादा ग्राहकों को आसानी से सामान निकाल कर दिया जा सके। 
Kirana store शुरू करने में ज्यादा परेशानियां नहीं आती है थोड़ा टाइम इसको फिट होने में लगता है इस business को आप एक प्लानिंग के साथ शुरू करें जैसे दुकान का किराया दुकान के लिए आपको कम से कम 500 से 1000 वर्ग फीट जगह चाहिए होती है।

किराने की सोप के लिए शुरुआत मे कम से कम कितने का इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।

(how much investment in general Store)

अगर आप पहली बार दुकान के लिए सामान लाए तो उसके लिए आपके पास कम से कम 40000 से ₹50000 रुपए होने जरूरी हैं इस हिसाब से आप अपना प्लानिंग चार्ट तैयार कर सकते हैं इससे यह बिजनेस करने में आपको आसानी होगी 

अपनी दुकान का सामान लाने के लिए आप उस क्षेत्र के सप्लायर से संपर्क कर सकते हैं जो आपको आसानी से सारा सामान उपलब्ध करवा सके आप इस जनरल स्टोर अथवा kirana store की शुरुआत कम मार्जन पर करें जिससे आपको ग्राहकों को आसानी से अपनी दुकान की ओर आकर्षित कर पाएंगे

ग्राहकों को कैसे अपने जनरल स्टोर की ओर आकर्षित करें।

(How to attract customers for general Store)

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उन को खुश करने के लिए आप कुछ डिस्काउंट भी ऑफर कर सकते हैं आप मुफ्त होम डिलीवरी फोन पर ऑर्डर करने जैसी सुविधाएं अपने ग्राहक को दे सकते हैं इससे ग्राहक को आसानी होगी और ग्राहक आपकी तरफ आकर्षित होगा क्योंकि आप उसको बहुत सी Facilities दे रहे हैं जिससे आप के बिजनेस यानी की kirana store में बहुत ही फायदा मिलेगा और आप अच्छा पैसा कमा सकेंगे।

Kirana store का प्रचार कैसे करें।

(how to promote general Store)

आप अपनी दुकान की मार्केटिंग भी कर सकते हैं जैसे आप चाहे तो न्यूज़पेपर में अपनी दुकान का एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं आप अपनी दुकान का ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं पोस्टर वगैरह kirana store banner वगैरह छपवा सकते हैं 

वेबसाइट वगैरा अपनी दुकान के लिए आप बना सकते हैं जिससे आपकी दुकान का एक अच्छा खासा प्रमोशन हो जाएगा और लोग आपकी दुकान को जानने लगेंगे। अपने दुकान के लिए एक बड़ा सा बोर्ड तैयार कीजिए और उस पर अपनी दुकान से संबंधित एडवर्टाइजमेंट करवाइए उससे पता चलेगा ग्राहकों को की आपकी दुकान में क्या-क्या सामान मिलता है यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।

Kirana store बिजनेस चलने में कितना टाइम लगता है।

(how many time for general Store setup)

kirana store बिजनेस को जमने में लगभग 5 से 6 महीने का समय लग सकता है या नॉर्मल कहा जाए तो सभी बिजनेस को इतना ही समय लगता है एक अच्छे और ठीक-ठाक मुकाम पर आने में, क्योंकि कोई भी ऐसा बिजनेस नहीं होता है 

जो 2 दिन में तैयार होकर हजारों लाखों देने लगे तो इसलिए आपको थोड़ा पेशेंस रखना पड़ेगा और धीरे-धीरे आपका business बढ़ने लगेगा। और जब यह बिजनेस जम जाए और आपकी general Store की दुकान पर कस्टमर आने शुरू हो जाए तो धीरे-धीरे आपकी कमाई भी बढ़ती चली जाएगी ऐसे ही यहां 50000 से लाखों तक की कमाई हर महीने कर पाएंगे

किराना स्टोर खोलने से पहले किसकी सलाह लें।

(Advice for kirana Store)

अगर आप चाहे तो यह बिजनेस करने से पहले किसी ऐसे आदमी की सलाह ले सकते हैं जो इस Business को अच्छे से समझता हो जो इस बिजनेस को कर रहा हो जिसको इस बिजनेस के बारे में अच्छी जानकारी हो। इससे आपको यह पता चल जाएगा कैसे ग्राहकों को अपनी ओर Attractive किया जाता है कैसे ग्राहकी की जाती है।

तो दोस्तों यह था जनरल स्टोर यानी कि kirana store से संबंधित जानकारी उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकर अच्छी लगी तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अगर आपके जहन में कोई भी सवाल उठता है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें धन्यवाद।

Kirana store आइटम लिस्ट इन हिंदी।

(Kirana Store items list)

जनरल स्टोर के अंदर क्या-क्या सामान रखे जाते हैं उस सब की लिस्ट नीचे दी गई है कृपया ध्यान पूर्वक लिस्ट को देखें और उसी के अनुसार अपने जनरल स्टोर में सामान की पूर्ति करें।
राशन का सामान लिस्ट इन हिंदी: (kirana saman list)

  • दालों के नाम। (kirana saman list)

  1. उड़द दाल
  2. मुंग छिलका दाल
  3. साबुत मुंग 
  4. काला चना 
  5. सफेद चना 
  6. चना दाल
  7. साबुत उड़द डाल 
  8. मुंग डाल  
  9. राजमा 
  10. अरहर दाल 

  • मसालों के नाम (spicy saman list)

  1. नमक Salt
  2. लाल मिर्च पाउडर 
  3. गरम मसाला 
  4. हल्दी पाउडर 
  5. पाव भाजी मसाला 
  6. सांभर मसाला
  7. बेकिंग पाउडर 
  8. कस्टर्ड पाउडर
  9. बेकिंग सोडा 
  10. धनिया पाउडर 
  11. अमचूर पाउडर 
  12. मंचूरियन मसाला 
  13. चाऊमीन मसाला  

  • खाडा मसालों के नाम (kirana saman list)

  1. सौंफ
  2. लोंग
  3. राई
  4. मेथी दाना
  5. धनिया
  6. छोटी इलायची
  7. हींग
  8. जीरा
  9. अजवाइन
  10. सोंठ

  • लिक्विड आइटम्स के नाम (liquid items name)

  1. सरसों का तेल
  2. रिफाईन तेल
  3. घी
  4. दही
  5. मूंगफली का तेल
  6. कपासिया का तेल
  7. जैतून का तेल
  8. गोंद
  9. सोयाबीन का तेल
  10. फिनायल
  11. दूध
  12. कंडेंस्ड मिल्क
  13. नारियल तेल
  14. कॉलिंग
  15. शहद

  • राशन के सामानों के नाम (kirana saman list)

  1. गेहूं का आटा Atta
  2. गुड Jaggary
  3. मक्के का आटा Corn flour
  4. बासमती चावल Basmati rice
  5. मैदा Maida
  6. सूजी Suji
  7. बेसन Besan
  8. चावल Rice
  9. चीनी Sugar
  10. शहद Honey

  • स्टेशनरी आइटम्स के नाम (stationery saman list)

  1. कार्डबोर्ड
  2. पेपर
  3. सेलो टेप
  4. हाइलाइटर
  5. पेंट बॉक्स
  6. पेंसिल कलर
  7. पेंट ब्रश
  8. क्रेयोंस
  9. रिफिल
  10. फेविकोल
  11. ग्लूस्टिक
  12. थर्माकोल बॉल्स
  13. स्टेपलर
  14. जेल पेन
  15. बॉल पेन
  16. बोर्ड पिन
  17. पेंसिल
  18. रबड़
  19. कटर
  20. वाइट पेपर
  21. A4 शीट सादा पेपर
  22. डायरी
  23. स्पार्कल पेन
  24. कॉपी
  25. जिसता कागज
  26. केलकुलेटर
  27. मार्कर
  28. नोटबुक
  29. स्टीकी नोट
  30. इनवेलप
  31. बॉक्स फाइल
  32. बॉक्स कटर
  33. वाटर बोतल
  34. स्क्रापबुक
  35. पैकेजिंग टेप
  36. गिफ्ट रैपर
  37. हैंगिंग फाइल्स
  38. फोल्डिंग फाइल
  39. कांटेक्ट डायरी
  40. स्केच पेन
  41. पेपर क्लिप
  42. ड्राइंग पिन
  43. फाउंटेन पेन
  44. बुलडॉग क्लिप
  45. लेबल
  46. क्लिपबोर्ड
  47. एग्जाम बोर्ड
  48. A4 साइज कलर पेपर
  49. वॉलपेपर
  50. कलरफुल पेंट
  51. कलरफुल टेप
  52. स्केल
  53. बाइंडर
  54. ड्राइंग पेंसिल
  55. स्टीकर
  56. क्विलिंग पेपर

  • Snakes Item के नाम। (snakes kirana store)

  1. चॉकलेट
  2. चिप्स
  3. च्विंगम
  4. चौकोस
  5. नूडल्स
  6. इंसटैंट टी
  7. आइसक्रीम
  8. फ्रूट जूस
  9. फ्रूट जेली
  10. इंस्टेंट कॉफी
  11. बिस्किट
  12. चनाचूर
  13. नमकीन भुजिया
  14. बबलगम
  15. डबल रोटी
  16. ब्लैक टी
  17. केक
  18. कॉन्प्लेक्स
  19. कस्टर्ड पाउडर
  20. डायबिटीज फूड
  21. पापड़
  22. जैम
  23. कुरकुरे
  24. शरबत
  25. रस्क और टोस्ट
  26. टोमेटो केचप
  27. चिली सॉस
  28. सुपारी
  29. पेस्ट्री
  30. सफेद चॉकलेट
  31. रेडीमेड हॉट चॉकलेट
  32. यीसट
  33. रसना
  34. पान का चूर्ण
  35. इन्स्टींट गुलाबजामुन पावडर
  36. इन्स्टीट खीर पावडर
  37. ओट्स
  38. रेडी टू ईट पैकेजेड फूड
  39. पिज़्ज़ा ब्रेड
  40. वेफार्स
  41. क्रीम रोल
  42. सवैया
  43. सॉफ्ट ड्रिंक्स
  44. एनर्जी ड्रिंक

  • एक्स्ट्रा आइटम्स के नाम (extra items list)

  1. अजवायन
  2. इलायची बड़ी
  3. इलायची छोटी
  4. करीपत्ता
  5. कसूरी मेथी
  6. काली मिर्च
  7. अमचूर
  8. अंबाकड़ी
  9. अजीनोमोटो
  10. अदरक
  11. अनारदाना
  12. इमली
  13. कलौंजी
  14. केसर
  15. खसखस
  16. गरम मसाला
  17. गोल मिर्च
  18. चीनी
  19. बेसन
  20. चाय की पत्ती
  21. चाट मसाला
  22. जीरा
  23. जावित्री
  24. शहद
  25. सिरका
  26. जायफल
  27. काला नमक
  28. सेंधा नमक
  29. नारियल
  30. हल्दी
  31. केसर
  32. पान मसाला
  33. पाव रोटी
  34. नमक
  35. सैनिटरी नैपकिन
  36. तेजपात
  37. पुदीना
  38. फूलमखाने
  39. इड्ली बनाने का आटा
  40. मिर्च लाल
  41. मिर्च हरी
  42. अंडा
  43. मिर्च सफ़ेद
  44. मिर्च काली
  45. मेथीदाना
  46. सोंठ
  47. सौंफ
  48. शाहजीरा
  49. हल्दी
  50. हरड़
  51. हींग
  52. वैक्स स्ट्रिप
  53. धागा
  54. अजिनोमोटो
  55. ओरिगानो
  56. फ़ूड़ कलर
  57. नहाने का साबून
  58. अमबाकाडी
  59. कसरी मेथी
  60. अनादान
  61. खासखस
  62. हरड़
  63. मूंग दाल
  64. सोया बड़ी
  65. जायफल बड़ी
  66. तिल
  67. दालचीनी
  68. धनिया
  69. नमक समुद्री सफ़ेद
  70. चना दाल
  71. गोल्मिर्च
  72. गरम मसाला
  73. छोले मसाला
  74. साम्भर मसाला
  75. गुड
  76. सेंधा नामक
  77. नारियल
  78. पुदीन
  79. मेथिदना
  80. पनीर
  81. शाहजीरा
  82. वाशिंग पाउडर
  83. बटर ( Butter )
  84. कलौंजी
  85. टिशु पेपर
  86. टॉयलेट सोप
  87. अजवाइन
  88. सरसों दाना
  89. अनारदाना
  90. जीरा
  91. मसूर दाल
  92. चना डाल
  93. झाडू
  94. झोल झाडू
  95. सुप
  96. अगरबत्ती
  97. टॉयलेट एसिड
  98. सौंठ
  99. लौंग
  100. कपासिया का तेल
  101. कॉफी
  102. चाय पत्ती
  103. कत्था
  104. बैटरी
  105. तेजपत्ता
  106. आमचूर
  107. इलायची
  108. डिश वॉश बार
  109. कपड़े धोने का साबुन
  110. आचार
  111. चीज
  112. मिर्च
  113. दालचीनी
  114. साबूदाना
  115. टॉयलेट पेपर

  • सुगर फ्री। (sugar free items)

  1. मिश्री
  2. संदल
  3. नेप्थलीन बॉल्स
  4. टॉयलेट ब्रश
  5. ऑल आउट
  6. काला हिट
  7. माचिस
  8. रूम फ्रेशनर
  9. लाल हिटस्प्रे
  10. मॉर्टिन
  11. सुई

  • Cosmetic Item (cosmatic saman list)

  1. सिंदूर
  2. लिपस्टिक
  3. काजल
  4. शैंपू टूथ
  5. पाउडर
  6. परफ्यूम
  7. कांघी
  8. हेयर ऑयल
  9. हेयर डाई
  10. मेहंदी
  11. कुमकुम
  12. नेल पॉलिश
  13. कंपैक्ट पाउडर
  14. डिओडरेंट
  15. बिंदी
  16. आलता
  17. फेस क्रीम
  18. टूथपेस्ट
  19. पाउडर
  20. शेविंग क्रीम
  21. ब्लेड
  22. मस्कारा
  23. लिप बाम
  24. बॉडी लोशन
  25. हेयर स्प्रे
  26. रबर बैंड
  27. क्लिप
  28. सेफ्टी पिन
  29. नेल कटर
  30. लिप लाइनर
  31. आई लाइनर
  32. आईशैडो

  • Dry Fruits (general store)

  1. सुपारी
  2. अलसी
  3. बादाम
  4. खसखस
  5. पिस्ता
  6. काला तिल सफेद तिल
  7. दिमागेन
  8. काजू
  9. छुहारा
  10. अंजीर
  11. खजूर
  12. किशमिश
  13. गोंद
  14. मखाना
  15. मूंगफली
  16. अखरोट

  • Bakery Item Names

  1. डोनट्स
  2. रोल
  3. बगेल्स
  4. पाई
  5. कूकीज
  6. केक
  7. ब्रोनिस

  • Breads items name

  1. बिस्कुट
  2. इंग्लिश मफिन्स
  3. टरटिलस
  4. पिट्स
  5. मफिन्स
  6. वाइट ब्रेड
  7. हॉट डॉग बन्स
  8. हैमबर्गर बन्स
  9. बगेल्स

ऊपर बताए गए सभी सामान जनरल स्टोर अथवा kirana saman list (दुकान) में रखे जाने वाले सामान है।

यह भी पढ़िए।

निष्कर्ष।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी Kirana store (किराना स्टोर कैसे खोले) आपको पसंद आई होगी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी।

Murgi farm kaise khole | Desi hen poultry in Hindi 2022 – Full Information

Murgi farm hen poultry

Murgi Farm kaise khole | सेट की बनावट और आवास

Poultry Farm शुरू करने में सबसे पहला काम है। बेहतर पोल्ट्री शेड का निर्माण पोल्ट्री फार्म बनाते वक्त मामूली सी गलती भी आने वाले वक्त में आपके लगातार होने वाले नुकसान या मुनाफे को घटा या बढ़ा सकती हैं आज के वक्त में हम murgi/murge से मात्र 30 40 दिनों में बेतहाशा वजन की उम्मीद करते हैं Hen poultry farm बनाते वक्त और पोल्ट्री फार्म में चूजे आने के बाद आप कुछ जरूरी बातों पर अमल करिए ताकि murgi/murga ko acha आवास मुहैया हो इससे Murgiya ya desi murgi कम तनाव महसूस करेंगे ध्यान रखें जितना कम तनाव पक्षी को देंगे उतनी कम बीमारियां आने की संभावना रहेगी कम बीमारियां कम खर्चा होगा, कम परेशानी होगी और ज्यादा वजन होगा और ज्यादा मुनाफा होगा.

Hen Poultry farming

farming बनाने का सही तरीका जान लेने से पहले ध्यान से कुछ आधारभूत बातें जरूर समझले कि क्यों पोल्ट्री फार्म के डिजाइन को इतना महत्व दिया जाता है सही पोल्ट्री फार्म निर्माण मुर्गियों या अन्य पक्षी को एक खास फायदा और सुरक्षाा का  माहौल देता है प्रत्येक भौगोलिक स्थिति चाहे देश और राज्य के हिसाब से आपको अनेकों परिवर्तन अपने murgi farm business के निर्माण में करने पड़ सकते हैं, इन छोटी-छोटी बातों जैसे अनेकों और बातें हैं जरा सा नजरअंदाज करना हमेशा के लिए गले की फांस बन सकता है अगर बनाने में कोई कमी रह जाती है तो अंडे देने वाली desi मुर्गी या मास के लिए पाला जाने वाला बॉयलर या अन्य पक्षी उच्च क्षमता से उत्पादन नहीं दे पाएगा।
साधारण शब्दों में शेड निर्माण सफलता की पहली कुंजी है उदाहरण के लिए भारत को ही ले ले लीजिए भारत के किसी कोने में ठंड ज्यादा और किसी जगह ठंड कम या कहीं तापमान ज्यादा और कहीं तापमान कम, और मौसम में लगातार चलता बदलाव। 
और फिर किसी का बना platform देखकर आप कैसे अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका प्लेटफार्म भी वैसा ही हो और यह भी हो सकता है किसी का बना प्लेटफार्म देखकर आप सेट या desi hen poultry फार्म बनाएं वह गलत हो- आपकी जगहा के अनुसार, अब निम्नलिखित कुछ ऐसी बातें जो लगभग हर प्लेटफार्म बनाते वक्त जरूरी याद रखनी चाहिए
desi Hen poultry farm business in hindi

Murgi farm business ya Desi hen poultry  के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें।

  • कुछ किसान प्लेटफार्म को जमीन से निचे की जगह में बना देते हैं जिससे कभी अगर ज्यादा बारिश की वजह से पानी भर जाए तो आपका नुकसान होना तय हैं क्योंकि मुर्गी पालक के प्लेटफार्म में किसी भी वजह से पानी भर गया तो मुर्गी plan फिर जो भी कर ले उसका नुकसान होना तय ही है platform जमीन की ऊंचाई से थोडा ऊंचा होना चाहिए आपके लिए फायदेमंद होगा।

  • murgi farm भी अपने घर की तरह बार-बार नहीं बनाया जाता तो मजबूती का जरूर ध्यान रखें मजबूती ज्यादा बढ़ाने के चक्कर में खर्च बढ़ाना बेवकूफी साबित होगी हां जितना खर्च जरूरी है उतना business में जरूर लगाएं पर उससे ज्यादा 1 रूपया भी नहीं लगाना चाहिए।
  • भारत में अगर आप poultry farm बना रहे हैं तो पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा की तरफ से प्लेटफार्म हो इसकी वजह है कि सूर्य की रोशनी पूर्व से पश्चिम जाने तक ज्यादा वक्त मुर्गियों को मिलेगी
  • murgi farm की छत से छज्जा भार की और कम से कम 3 फुट जरूर निकाला होना चाहिए, इससे गर्मियों में सीधी धूप और बारिश में पानी की बौछार पोल्ट्री फॉर्म में अंदर ना आए ध्यान रहे हवा की बारिश जिस तरह से बारिश की छिटे farming में आने की संभावना हो उसमें छज्जे पर विश्वास न करें पर्दे कुछ वक्त के लिए बंद कर दें जब तक तेज हवा की बारिश हो रही हो हवा के हिसाब से बारिश की छिटे poultry form में आने की संभावना कम हो

  • Poultry farm की छत पर टिन या सीमेंट की चादर लगवाते हैं तो उसको घास फूस से ढक दें और लोहे की कुंडिया बीच-बीच में जरूर हो ताकि घास फूस को किसी रस्सी से बांधा जा सके जो तेज हवा में उड़ ना जाए ध्यान रखिए गर्मियों में घास फूस को गिला करना ना भूले ताकि छत ठंडी रहे बॉयलर या मुर्गी ज्यादा गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकते, कोशिश करें टिन की वजह पत्थर या सीमेंट की छत बिछवाये।

  • Murgi farm का फर्स मजबूत चाहिए कच्चा फर्स जमीन से नमी शोकता है जिससे बिछौना गीला हो जाता है और अमोनिया जैसी अन्य गैस बनती हैं जो आपको नुकसान पहुंचा सकती है। पक्का मजबूत फर्स ज्यादा बेहतर होता है
  • सैड की ऊंचाई बीच में 10 से 12 फीट तक बेहतर होती है गर्म हवा  जिससे ऊपर की तरफ जाएं। और बॉयलर बर्ड को तनाव कम हो सेट की साइड 7 से 9 फुट हो इससे अच्छी ढलान बनती है और Murgi के लिए बेहतर माहौल बनता है
  • poultry farm के दरवाजे बाहर की तरफ से खुलने चाहिए ताकि जब भी आप दरवाजा खोलो दरवाजे के पास बैठे पक्षी/murgi को चोट ना लगे
  • जिस सड़क के पास से ज्यादा वाहन शोर करते आते जाते रहते हैं वहां प्लेटफार्म farming ना बनाएं नहीं तो पक्षियों को तनाव होगा
  • Hen पोल्ट्री फार्म तक दाना और चूजा पहुंचाने वाले वाहन हर मौसम में बिना देरी के फार्म पर जरूर पहुंच पाएं मतलब पोल्ट्री फॉर्म तक पहुंचने वाला रास्ता किसी भी मौसम में बंद नहीं होना चाहिए अगर किसी वजह से चूजा अनावश्यक देर से पहुंचे या फिर ज्यादा वक्त पक्षियों को नहीं मिल पाया तो नुकसान होना तय हैं
  • जन आबादी से platform दूर बनाएं नहीं तो नए कानून के मुताबिक murgi farm business बंद हो सकता है आबादी से 1 किलोमीटर दूरी अति उत्तम है और संभावित विभाग या ग्राम पंचायत से लिखित अनुमति जरूर लें 

  • पोल्ट्री farm बनाते वक्त बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था जरूर हो ताकि गर्मियों में कूलर या पंखा की व्यवस्था बिना बिजली के सुचारू रूप से चल सके
murgi farm business in hindi
  • hen पोल्ट्री फॉर्म के दरवाजे साडे 6 फुट ऊंचे और डाई फुट चौड़े जरूर होने चाहिए क्योंकि कई बार प्लेटफार्म में कुछ सामान सर पर भी लेकर फार्म के अंदर जाना होता है
  • बल्ब या ट्यूबलाइट लगभग 7 फीट ऊंचे हो तो बेहतर है जो हिस्सा जमीन से ज्यादा ऊंचा है वहां बल्ब को लटका कर उसे लगभग 7 फीट तक ले ध्यान रखिए रोशनी कहीं ज्यादा और कहीं कम ना रहे इसे पक्षियों के लिए तनाव की स्थिति बनती है
  • अगर सामान्य एलईडी लाइट उपयोग कर रहे हैं तो लगभग 8 से 10 फीट के अंतर पर एक एलईडी काफी है दोनों तरफ लंबाई और चौड़ाई में ट्यूबलाइट में आप 15 फुट भी ले सकते हैं
  • murgi farm के मुख्य द्वार पर कुछ इंच नीचे सीमेंट का गड्ढा जरूर हो ताकि उसमें पानी भर के उसमें डिस इफेक्टिव मिलाया जा सके ताकि हर आने जाने वाले व्यक्ति उसमें अपने जूते चप्पल भिगोकर ही फार्म में आए इस से प्लेटफार्म पर भारी बीमारियों का आना कुछ कम हो जाता है
  • poultry farm पर सेट हमेशा सफेद रंग का हो ताकि गर्मियों में दीवार ज्यादा गर्म ना हो
  • पानी के टैंक की व्यवस्था ऐसी हो कि गर्मियों में पानी के टैंक को धूप से बचाया जा सके और सर्दियों में सीधी धूप लगवाई जा सके इससे सर्दियों में धूप लगने से पानी कुछ गर्माहट और गर्मियों में रखे होने से पानी अत्यधिक गर्म नहीं होता
  • पोल्ट्री फार्म की लंबाई कितनी भी हो पर चौड़ाई 20 से 25 फीट ही बेहतर मानी जाती है यदि हवा निकासी के लिए बड़े पंखों की व्यवस्था हो तो यह चौड़ाई 30 से 40 फुट भी बढ़ाई जा सकती है
  • Hen poultry farm में जमीन के तल से डेढ़ फुट से 2 फुट ऊंची छोटी दीवार काफी है बाकी जाली से ही कवर कर सकते हैं परंतु जरूरी बात पोल्ट्री फार्म की हर दीवार के बाहर की तरफ हर दो-तीन फुट की दूरी पर बोर्ड जरूर हो यह पर्दे लगाने के वक्त परदो को टाइट रखने में मदद करता है
  • पानी का टैंक इतना बड़ा हो कि अगर पानी की आपूर्ति किसी भी वजह से हो तो पक्षी को पानी की कमी ना हो पक्षी पानी के बिना 1 दिन भी नहीं बिता सकेंगे।
  • अगर Murgi farm के लिए जगह कम हो तो एक सेट के ऊपर दूसरा सेट भी बनाया जा सकता है पर ध्यान रखें ऊंचाई 10 फीट से कम ना हो और छज्जा निचले और ऊपर वाले सेट दोनों में हो
  • hen poultry सैड की लंबाई जितनी भी हो परंतु हर 20 फीट बाद बीच में 2 फीट की दीवार जरूर बनाए लेकिन इस तरह की दीवार में हवा आने जाने का स्थान हो मतलब यह जगह को बांटने का काम भी करती है और हवा भी नहीं रुकती है 

तो यह सब थी मुर्गी फार्म खोलने के लिए पुख्ता जानकारी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो या इससे कुछ भी नॉलेज मिली हो तो इसको आगे शेेेेयर करे। अगर आपको किसी चीज के बारे मे कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Note:

हमारा उद्देश्य है आपको एक बेहतर सलाह देना आपको एक बेहतर जानकारी देना आप अपना कोई भी बिजनेस या कैरियर से संबंधित कोई भी कोर्स या जॉब अपने आत्मविश्वास पर करें पर करें। धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो। आपके सभी काम सफल हो। 

Civil services – How to become an IAS officer (DM District magistrate) in india after 12th 2022

इस पोस्ट का टॉपिक है IAS OFFICER कैसे बने,

  1. क्या क्वालिफिकेशन चाहिए
  2. कितनी परसेंटेज की जरूरत है
  3. कब फॉर्म भर सकते हैं
  4. एग्जाम के कितने स्टेज होते हैं
  5. कितनी बार एग्जाम दे सकते हैं
  6. कट ऑफ क्या है
  7. इसके लिए क्या पढ़ाई की जाती है

यह सब जानकारी हम आपको इस पोस्ट के जरिए बताएंगे।

How to become an IAS, IPS, IFS officer Civil service

Civil service: फॉर्म भरने से लेकर Interview तक का सारा प्रोसेस जानिए।

अगर कोई बोले कि IAS का एग्जाम देना है तो यह गलत है दरअसल यह CIVIL SERVICE एग्जामिनेशन है।

इसमें IAS, IFS, IPS सहित कुल 24 तरह की सर्विस के लिए सिलेक्शन होता है इस एग्जाम को UPSC कंडक्ट कराता है मतलब यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन एक कांस्टीट्यूशनल बॉडी है सवाल यह है कि जितने भी IAS और IPS बनते हैं उन्हें जॉब किस चीज की मिलती है किस विभाग में काम करते हैं तो जितने भी DM कमिश्नर डिप्टी कमिश्नर डिपार्टमेंट के हेड होते हैं वे सभी IAS होते हैं

Age Limitation

Age को लेकर students में काफी कन्फ्यूजन रहता है तो देखिए

  1. General के लिए 21 से 32 ईयर
  2. OBC के लिए 21 से 35 ईयर
  3. SC/ST के लिए 21 से 37 ईयर Age limitation है।

जो जम्मू एंड कश्मीर से है तो इसमें

जनरल के लिए मैक्सिमम 37 है Physical चैलेंज पर्सन के लिए 42 इयर्स और जो डिसेबल्ड है जिससे ब्लाइंड deaf है तो जनरल में 37 ओबीसी 38 और एसएसटी में 40 ईयर तक मैक्सिमम एज लिमिट है आपको पता होना चाहिए कि फॉर्म भरने के लिए आपके पास कितना टाइम है

IAS ki Qualification Ky hogi

अगला सवाल Qualification क्या होगी सबसे best part इस एग्जाम का qualification है। इसके लिए किसी कॉलेज यूनिवर्सिटी का टॉपर होने की जरूरत नहीं है किसी आईआईटी या आईएम से पढ़ने की भी जरूरत नहीं है सीधी बातें है कि अगर आप ग्रेजुएट है तो Civil services एग्जाम दे सकते हैं चाहे b.a. किया हो या मेडिकल इंजीनियरिंग इस से कोई मतलब नहीं है कोई परसेंटेज की भी रिक्वायरमेंट नहीं है आप जस्ट पास हो किसी भी डिग्री कोर्स में ग्रेजुएट हो किसी भी सब्जेक्ट से चाहे वह BA हो बीएससी हो बीटेक हो कोई भी सब्जेक्ट हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप आसानी से UPSC का EXam दे सकते हैं इस चीज को दिमाग से निकाल कर चलिए की टॉपर ही क्वालीफाई कर सकता है। और जो स्टूडेंट फाइनल ईयर में है वह भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं एक और बात की कैंडिडेट सिटीजन ऑफ इंडिया होना चाहिए IAS और IPS के लिए सिटीजन ऑफ इंडिया जरूरी है। अदर के लिए सर्विस जैसे IFS, IRS आदि में नेपाल भूटान पाकिस्तान के शामिल हो सकते हैं

UPSC ka exam kitni bar de sakte hai

अब बात आती है कितनी बार एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। तो GENERAL के लिए 6 TURN होते हैं OBC के लिए 9 अटेम्प्ट और SC/ST के लिए NO LIMIT और जम्मू एंड कश्मीर में भी सेम ऐसे ही होता है।

अब एक और बात याद रखिए जिसको लेकर स्टूडेंट में काफी कंफ्यूजन रहता है याद रखें कि फॉर्म भरने से अटेम्प्ट अकाउंट नहीं होता है जवाब  प्रीलिम्स एग्जामिनेशन में शामिल होंगे तभी अटेम्प्ट काउंट होगा CIVIL SERVICE एग्जाम में सिलेक्शन होने का चांस 0.21% रहता है पिछली बार (Note: यह 2016 की सामग्री है) पिछली बार 2016 मे 1137000 youth ने फॉर्म डाला था लेकिन प्रीलिम्स देने गए 500000 इसमें क्वालीफाई 15445 ने किया इंटरव्यू के लिए 2955 उम्मीदवार हैं जबकि चयनित हुए 1099 यहां यह आंकड़ा बहुत कम है लेकिन अगर आप SSC या IBPS का डाटा देखेंगे तो तकरीबन इतने ही चांसेस रहते हैं सिलेक्शन के आपको सिर्फ सोचना है कि एक सीट आपके लिए है।अगर ज्यादा सोचेंगे तो माइंड में बर्डेन ही बढ़ेगा

Course pattern

अब बात करते हैं कोर्स पैटर्न का preliminary examination दूसरा Mains एग्जाम और थर्ड है interview प्रीलिम्स एग्जाम में 2 पेपर होते हैं पहला जनरल स्टडीज और दूसरा सीसैट का होता है दोनों दो 2 घंटे के पेपर होते हैं दोनों में 200 200 मार्क्स होते हैं लेकिन questions दोनों में डिफरेंट होते हैं एक में 100 questions और दूसरे में 80 questions होते हैं इसमें आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में से किसी में भी एग्जाम दे सकते हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है किस लैंग्वेज में एग्जाम देना चाहते हैं

Civil Service Syllabus

अब बात करते हैं syllabus की first पेपर में जनरल स्टडीज के सारे एरिया कवर होते हैं हिस्ट्री करंट अफेयर्स इंडियन एंड वर्ल्ड ज्योग्राफी जनरल साइंस गवर्नेंस इत्यादि जबकि सेकेंड पेपर यानी सीसैट में SSC बैंकिंग एग्जाम टाइप के Questions होते हैं जिससे कंप्लेन शिफ्ट लॉजिकल रीजनिंग बेसिक नूमेरिकी होते हैं सवाल है कि दोनों पेपर में डिफरेंस क्या है तो दूसरा वाला सिर्फ क्वालीफाइंग है आपको 200 में से कम से कम 66 नंबर लाने ही होंगे जबकि पहला वाला पेपर मेरिट बनाती है और इसी आधार पर आप दूसरे स्टेज यानी mains exam तक पहुंच पाते हैं एक बात और ऐसा बिल्कुल नहीं है यह hard subject है हाई लेवल का आएगा पहली बात की एग्जाम में मल्टीपल चॉइस questions होते हैं दूसरी बार इसमें 10th, 11th, 12th का ही पूछा जाता है इसका मेन पार्ट करंट अफेयर्स होता है आपको Day/Today लाइफ से questions होंगे। इसके लिए 11th, 12th की बुक और मार्केट बहुत सारी बहुत आती है जनरल एप्टीट्यूड और करंट अफेयर्स के रिकॉर्डिंग आप ज्यादा से ज्यादा न्यूज़पेपर पढ़िए ऐसा नहीं है कि महीने के एंड में कोई मैगजीन ले ली और पढ़ लिया नहीं इससे नहीं होगा

Civil service Cut-off kitna banta hai

First Exam

अब सवाल है कि सिविल सर्विस एग्जाम के first stage को पार करने के लिए कितना cut-off बनता है पिछले पेपर में

  1. GENERAL का कट ऑफ 116 था।
  2. OBC का कट ऑफ 110 था।
  3.  SC का कट ऑफ 99 था।
  4.  ST का कट ऑफ 96 था।

इसमें सेकंड पेपर का मार्क्स नहीं जुड़ा है

Mains Exam

अब बात करते हैं Mains exam इस सेकंड स्टेज में आपका फ्यूचर डिसाइड होगा क्योंकि इसी के मार्क्स अकाउंट होते हैं एक बात और कि प्रीलिम्स के मार्क्स काउंट नहीं होते हैं

यह केवल सेकंड स्टेज तक जाने की प्रक्रिया है mains एग्जाम में टोटल 09 पेपर देने हैं इसका टोटल मार्क्स 1750 रहेगा इसमें आपको 9 में से 7 सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस करना है क्योंकि जो मेरिट बनाई जाती है वह 7 सब्जेक्ट से आती है इसके अलावा क्वालीफाइंग पेपर होते हैं इसके मार्क्स अकाउंट नहीं होते हैं लेकिन आपको 33 परसेंट नंबर लाने ही पड़ता है इसमें एक पेपर इंग्लिश का होता है जबकि दूसरा लैंग्वेज का होता है मतलब दोनों ही लैंग्वेज के होते हैं सवाल है कि आखिर Mains Exam के पेपर का सब्जेक्ट क्या है तो सबसे पहले बात करते हैं जनरल निबंध की इसमें निबंध आता है किसी भी सब्जेक्ट पर पॉलिटिक्स सोसाइटी टेक्नोलॉजी आदि एग्जाम में दो-दो निबंध लिखने को मिलते हैं मतलब 125-125 मार्क्स के

जनरल स्टडीज का- इसमें इंडियन हिस्ट्री कल्चर वर्ल्ड ज्योग्राफी सोसाइटी कवर होता है थर्ड पेपर में कंस्टीटूशन गवर्नेंस पॉलिटिक्स सोशल जस्टिस आर इंटरनेशनल रिलेशन आता है फोर्थ पेपर में टेक्नोलॉजी इकोनामिक डेवलपमेंट बायोडायवर्सिटी मतलब इकोलॉजी इंवॉल्वमेंट सिक्योरिटी डिजास्टर मैनेजमेंट से सवाल आते हैं।

Ethics integrity  aptitude

Ethics integrity  aptitude सामान्य शब्दों में कहूं तो आप क्या सोचते हैं आपका क्या विचार है किसी घटना को लेकर आप कैसे व्यक्त करते हैं जैसे खुशी क्या है इसका उत्तर अलग-अलग लोगों के लिए वेरी कर सकता है एक सैनिक के लिए मोर्चे पर जीत उसकी खुशी सकती है एक छात्र के लिए एग्जाम में टॉप करना हैप्पीनेस हो सकती है

अब अगले पेपर की बात करें तो दो ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं इनमें से अपनी मर्जी का सब्जेक्ट चुनना होता है कुल 26 ऑप्शन होते हैं उसके बाद लैंग्वेज का पेपर देना होता है एक इंग्लिश और दूसरा कोई भी आप का लोकल लैंग्वेज हो सकता है लेकिन वही लैंग्वेज जो संविधान में देखने को मिलता है ध्यान दीजिए कि लैंग्वेज के दोनों पेपर केवल क्वालीफाइंग हैं मतलब 33 परसेंट नंबर लाना है लेकिन इसके नंबर Mains में नहीं जुड़ेंगे

Mains Exam me Cut-off kitna hota hai

अब सवाल है कि Mains exam में cut-off कितना होता है पिछली बार टोटल 1750 marks में से General के लिए कटऑफ 787 गया जबकि OBC के लिए 745 SC के लिए 739 ST के लिए 730 यह CUT-OFF देखकर आपको लग रहा होगा कि यह काफी कम है लेकिन हकीकत यह है कि इस एग्जाम में 1-1 नंबर लाना हार्ड है 1-1 नंबर पर RANK बदल जाती है Mains exam को क्लियर करके आप थर्ड स्टेज में पहुंच जाते हैं इसे पर्सनालिटी टेस्ट कहते हैं और आम भाषा में से interview कहा जाता है सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स यहीं पर रिजेक्ट हो जाते हैं जिन लोगों ने interview दिए हैं उनका कहना है कि लैक आफ कॉन्फिडेंस वे आफ टॉकिंग पर मामला गड़बड़ हो जाता है civil service exam के लिए पिछली बार कितना कटऑफ रहा तो ओ General के लिए 988 obc के लिए और SC के लिए 937और ST की बात करें तो 920 cut-off गया। 2025 मार्क्स में से निकल कर आए हैं जो मेंस और इंटरव्यू के मार्क्स है

Kitne selection hua

अब सवाल आता है कुल कितने सिलेक्शन हुए मतलब पिछले ईयर में 2016 में टोटल 1099 सिलेक्शन हुए इसमें 500 GENERAL 347 OBC और 163 SC और ST में 89 अब देखिए कौन सी कैटेगरी में कितनी सिलेक्शन हुआ कितने लोग IAS बने अगर आप अंडर हंड्रेड RANK में है तो चांसेस रहते हैं कि आप IAS बन जाए ज्यादा RANK है। तो IFS, IPS, IRS सहित 24 सर्विस में से कोई एक मिलेगी फॉर्म भरते समय आपको चॉइस भी भरनी होती है कि कौन-कौन सी सर्विस आप पसंद करते हैं तीनों सर्विस यानी IAS, IFS, IPS को ऑल इंडिया सर्विस कहा जाता है बाकी सर्विस सेंट्रल सर्विस में आती है

Civil service me Salary kitni hoti hai – IAS, IPS, IFS ect

How to become an IAS officer
दोस्तों यहां पर Question रहेगा कि इतनी सारी मेहनत कर वाली तो सैलरी क्या होगी। इनकी सैलरी के होती है रैंक वाइज और जॉब के अनुसार जैसे-
  1. DM का पे स्केल 50000 से डेढ़ लाख
  2. मंत्री के सचिव या विभाग के प्रमुख सचिव को 100000 से 200000
  3. चीफ सेक्रेटरी को 200000
  4. और कैबिनेट सचिव को 250000 मिलता है

अब मुद्दे की बात पर आते हैं की तैयारी के लिए strategy क्या बनाई जाए मेरा मानना है कि आप सबसे पहले सब्जेक्ट के बारे में पूरी जानकारी collect करो पूरा सिलेबस पढ़ो टॉपर्स की बातें सुनो लेकिन उसी को फॉलो करके आगे नहीं बढ़ना है सबकी सुनो और अपने मन की strategy तैयार करो क्योंकि हो सकता है कि जो subject टॉपर का है वह आपके मनपसंद ना हो और हां civil service की तैयारी सिर्फ इसलिए मत कीजिए कि किसी ने आपको सलाह दी है यह आवाज आपके मन से आनी चाहिए तभी आप दिल और दिमाग से CIVIL SERVICE – IAS, IPS, IFS Etc एग्जाम पास कर पाएंगे।

Note:

हमारा उद्देश्य है आपको एक बेहतर सलाह देना आपको एक बेहतर जानकारी देना आप अपना कोई भी बिजनेस या कैरियर से संबंधित कोई भी कोर्स या जॉब अपने आत्मविश्वास पर करें पर करें। धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो। आपके सभी काम सफल हो। 

 

Barber shop: How to start hair salon business in india (with down payment) In Hindi 2022

How to start a hair salon business

हम आज बात करने वाले हैं एक ऐसे business के बारे में, जो अपने-आप में स्टाइलिश हैं कूल है और अट्रैक्टिव है जी हां दोस्तों हम बात करने वाले हैं Hair salon के बारे में, अगर आप भी एक से दो लाख के बीच में कोई business idea ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगी।

Open a Hair salon business

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे कोई भी बड़ी आसानी से कर सकता है बस थोड़े तजुर्बे और जानकारी की जरूरत है अगर आप करना चाहते हैं Hair Salon का बिजनेस, तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा आइए जानते हैं क्या है वह बातें।

कुछ बातें जो आप को ध्यान में रखनी चाहिए।

सबसे पहले अगर आप Hair Salon का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको इसका एक्सपीरियंस होना चाहिए अगर आपने कहीं भी काम सीख रखा है या आपको आता है तो आप आराम से इसको कर सकते हैं अगर आपको हेयर सैलून के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो आपको थोड़ा इसको समझना चाहिए इसमें देखना चाहिए क्या क्या कैसे होता है आप चाहे तो कहीं पर किसी salon shop पर एक दो महीना या जितना आप से हो सके आप ट्रेनिंग भी कर सकते हैं। अगर आप ट्रेनिंग नहीं करना चाहते हैं और अपना हेयर सैलून का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक्सपीरियंस लड़कों की आवश्यकता पड़ सकती है जिनको हेयर सैलून का काम आता है आप उनको भी अपनी हेयर सैलून की शॉप पर रख सकते हैं।

बेहतर होगा कि आपको भी हेयर सैलून का काम अच्छे से आना चाहिए अगर आप अपने Hair salon के business को लंबे समय तक करना चाहते हैं तो यह कंपलसरी है कि आपको भी हेयर सैलून का काम अच्छे से आना चाहिए अगर आप काम सीखना चाहते हैं तो ऐसे बहुत से course भी आ चुके हैं जो आपको हेयर सैलून के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हैं अगर आप बेसिक सीखना चाहते हैं तो वह भी सीख सकते हैं और अगर आप completely सीखना चाहते हैं तो वह भी सीख सकते हैं।

क्योंकि जो लड़के आपने हायर कर रखे हैं जो आपके अंडर में काम करेंगे उनको आपसे एक गाइड मिलती रहेगी और आप भी देख सकेंगे कि काम अच्छे से हो रहा है या नहीं। 

Hair salon Course Duration (कोर्स की अवधि) 

अगर आप कहीं कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है आप चाहे तो 2 महीने की ट्रेनिंग कर सकते हैं 3 महीने कर सकते हैं और 6 महीने की भी कर सकते हैं अगर आपको एडवांस लेवल में काम सीखना है तो वह भी सिखा देंगे 0 से 100 तक कंप्लीट आपको सिखा दिया जाएगा 

Salon Courses fees (कोर्स की कीमत) 

अगर आप यह सलून का कोर्स कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो आपको जरूर इस चीज की जिज्ञासा होगी कि इसमें फीस कितनी लगती हैं कितना पेमेंट करना पड़ता है salon का कोर्स सीखने में, आपको बता दें की हर जगह का अपना अलग-अलग कोर्स होता है और हर जगह की अपनी एक अलग अलग फीस होती है कहीं  पर आपको 20,000 फीस पेमेंट करनी पड़ सकती है और कहीं पर आपको 80,000 भी पेमेंट करने पड़ सकते हैं वह आपके ऊपर डिपेंड करता हैं कि आप hair salon course करना चाहते हैं या उसके साथ Beauty parlour भी करना चाहते हैं जैसा आप करना चाहोगे वैसे ही उसकी फीस हो जाएगी इसके बारे में अगर आपको प्रॉपर जानकारी चाहिए तो आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं इंटरनेट पर बहुत से कोर्स available हैं हेयर सैलून से रिलेटेड आप वहां पर जाकर पता कर सकते हैं कितने दिन की ट्रेनिंग के लिए कितने का हमको पेमेंट करना पड़ेगा वह सब डिटेल आपको मिल जाएगी। 

शुरुआत में आपको किस चीज की जरूरत पड़ेगी।

अगर आप चाहे तो एक छोटे लेवल से भी अपना salon स्टार्ट कर सकते हैं आपको जरूरत है एक चेयर की और एक बेड की चेयर आपका लगभग 10,000 की मिल जाएगी बेहतरीन क्वालिटी की और इससे आप अपना hair salon का बिजनेस open कर सकते हैं आप इसको धीरे-धीरे भी स्टार्ट करोगे तो आपको प्रॉफिट मिलेगा अगर इसको आप और आगे बडा करोगे तो इसमें आपको और भी बहुत से सामान को जोड़ना पड़ेगा जैसे की मशीनें हुई बहुत से प्रोडक्ट हुए nails डिजाइनिंग हुई यहां तक कि बहुत कुछ जितना आप से होगा आप कर सकते हैं धीरे-धीरे आपका बिजनेस Grow होता चला जाएगा

Hair salon का सामान कहां से लें।

पहले तो बहुत मुश्किल होता था hair salon का सामान ढूंढने में लेकिन अब हर जगह होलसेल में आपको सामान मिल जाता है हर जिले में हेयर सैलून का सामान बड़ी आसानी से मिल जाता है बस थोड़ा आपको पता करना पड़ेगा इसके बारे में थोड़ा जानकारी निकालने पड़ेगी आप अपने नजदीकी शहर से hair salon का सामान आराम से मंगा सकते हैं जितना आपका बजट है उस हिसाब से आप अपनी हेयर सैलून का सामान सिलेक्ट कर सकते हैं। यहां तक कि जब आपका सैलून स्टार्ट हो जाएगा तो मार्केटिंग वाले खुद आपके पास आएंगे अपने प्रोडक्ट दिखाएंगे और आपको बताएंगे इसमें यह क्वालिटी है यह ऐसा है आप चाहे तो उनसे भी डील कर सकते हैं अगर आपको खुद से सामान लाने की इच्छा है तो उसमें भी कोई परेशान नहीं है आप आराम से अपने नजदीकी शहर से सामान ले सकते हैं

Products Quality (कैसे प्रोडक्ट यूज करने चाहिए।)

बहुत सी जगह ऐसा होता है कि लोग duplicate products यूज करते हैं जिससे कस्टमर को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस नहीं मिल पाता, मैं आपको रिकमेंट करूंगा अगर आप अपना बिजनेस आगे तक ले जाना चाहते हैं एक अच्छे लेवल तक ले जाना चाहते हैं तो आपको अच्छे original quality वाले ही प्रोडक्ट यूज करने चाहिए इससे यह होगा कि कस्टमर को आपसे कोई भी शिकायत नहीं होगी और कस्टमर दोबारा तुम्हारी शॉप पर ही आना पसंद करेगा और किसी भी कस्टमर को आपके प्रोडक्ट से कोई भी इन्फेक्शन नहीं होगा 

Investment (कितना इन्वेस्ट करना पड़ेगा Hair salon में।)

देखिए अगर आप एक छोटे लेवल से भी स्टार्ट कर रहे हैं जैसे 2 चेयर दो बेड और कुछ प्रोडक्ट और डेकोरेशन वगैरा तो आपको कम से कम एक डेढ़ लाख रुपए का इंतजाम रखना होगा अब ऐसा भी नहीं है कि आप बिल्कुल ही छोटे लेवल से शुरू करोगे, मतलब ठीक-ठाक लेवल से अगर आप स्टार्ट करोगे तो इतना तो आपका minimum लग ही जाएगा बाकी जैसे जैसे आप अपना बिजनेस बड़ा करोगे वैसे वैसे इन्वेस्ट आपको करना पड़ेगा और जैसा जैसे आपका बिजनेस बढ़ता चला जाएगा वैसे ही आपको प्रॉफिट भी होता चला जाएगा।

Salon Profit (इसमें आपको प्रॉफिट कितना होगा।)

सबसे पहली बात मैं आपको बता दूं कि अगर आप छोटे लेवल से शुरू कर रहे हैं तो आपको शुरुआत में बिल्कुल भी प्रॉफिट के बारे में नहीं सोचना क्योंकि लगभग 6 महीने तो आराम से किसी भी बिजनेस को सेट होने में लग जाते हैं

फिर धीरे-धीरे आपका बिजनेस grow होता रहेगा और आपको खुद पे खुद पता चल जाएगा कि इसमें कितना profit है मैं आपको बता दूं लगभग अगर आपका एक अच्छा खासा बिजनेस खड़ा हो गया अच्छे खासे कस्टमर आ रहे हैं तो आपको इसमें 50% तक का मार्जन मिल जाता है अगर आप एक अच्छे प्रोडक्ट यूज करते हैं क्वालिटी प्रोडक्ट यूज करते हैं तो फिर भी आपको 50% तक का मार्जन मिलने के चांसेस हो जाते हैं देखा जाए तो यह इतना भी बुरा मार्जन नहीं है बहुत ही प्रॉफिटेबल है

Hair Salon Advertisement  (प्रचार कैसे करें) 

ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है कि लोग अपना कोई भी बिजनेस स्टार्ट तो कर लेते हैं लेकिन उनका बिजनेस अच्छे से चल नहीं पाता और वह निराश हो जाते हैं। इसका एकमात्र कारण है कि हमें अपने बिजनेस को प्रमोट नहीं करते। तो आपको ऐसा नहीं करना आपको निराश बिल्कुल नहीं होना क्योंकि हर बिजनेस को एक मुकाम तक पहुंचाने में समय तो लगता है आप अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते हैं लोगों को बता सकते हैं कि हमारा भी एक Hair Salon open है उसके लिए आपको बैनर प्रिंट करवाने पड़ेंगे आप बैनर पोस्टर वगैरह लगवा सकते हैं चौराहे पर मार्केट में आपको एक मार्केट बनानी पड़ेगी उसके लिए आपको प्रचार करना बहुत जरूरी होगा। जैसे हमने बताया कि आप बैनर लगवा सकते हैं पोस्टर वगैरह छपा सकते हो इस तरह से अपने कस्टमर्स को Attractive करने के लिए आप कोई स्कीम भी निकाल सकते हैं अगर आप अपना हेयर सैलून खोलकर ऐसे ही बैठ जाएंगे कि कस्टमर आएगा तो ऐसे कोई नहीं आएगा क्योंकि किसी को पता ही नहीं होगा कि यहां पर भी किसी का Hair salon है तो इसीलिए आपको प्रचार करना बहुत ही जरूरी होगा अगर आप प्रचार करते हैं तो उसके बाद धीरे-धीरे आपका भी बिजनेस बढ़ता चला जाएगा लोग आपको जानने लगेंगे तो फिर आप Online भी अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं ऐसे बहुत से Apps है जहां पर आप अपने सलून का advertisement (प्रचार) कर सकते हैं स्कीम डाल सकते हैं और आप चाहे तो अपने Salon के नाम से कोई website भी बना सकते हैं और आप सोशल मीडिया पर अपने Hair salon के business को शेयर कर सकते हैं लोगों तक पहुंचा सकते हैं इससे आपके बिजनेस में बहुत ही फायदा होगा लोग और ज्यादा आपके बिजनेस और आपके बारे में जानेंगे अगर आप अपने कस्टमर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस दोगे तो आधे से ज्यादा प्रमोशन तो कस्टमर खुद कर देंगे आपका।

Important Tips (जो आपको फॉलो करने चाहिए)

  • ग्राहक को अच्छे सर्विस देनी चाहिए
  • अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट ही यूज़ करें।
  • मार्केटिंग पर ज्यादा ध्यान रखो उसको टाइम टू टाइम मार्केटिंग दो
  • कंपटीशन कोप रखो कुछ ऐसा करो कि आपके कंपीटीटर आप से पीछे रह जाएं
  • दूसरे सलून पर देखो कि वह क्या सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं तो आप उनसे बेहतर सर्विस प्रोवाइड करो।

Note:

हमारा उद्देश्य है आपको एक बेहतर सलाह देना आपको एक बेहतर आइडिया देना आप अपना कोई भी बिजनेस अपने रिक्स पर करें। धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो। आपके सभी काम सफल हो।