MBBS full form: एमबीबीएस क्या होती है और इसकी फुल फॉर्म क्या है।

हम आज बात करने वाले हैं mbbs full form की और साथ ही साथ यह भी बताने वाले हैं एमबीबीएस क्या होता है (what is mbbs) आइए जानते हैं (mbbs full form in medical)

mbbs full form in medical, mbbs ka full form, full form of mbbs, what is mbbs


हमारे देश के अंदर हालांकि सभी देश के अंदर डॉक्टर को बहुत बड़ा दर्जा दिया गया है डॉक्टर को दूसरे भगवान के रूप में देखा जाता है जो इंसान की जान बचाता है लेकिन डॉक्टर बनना इतना भी आसान नहीं है जितना हमको लगता है 

जो भी students आज के टाइम में डॉक्टर बनना चाहता है तो उसने एमबीबीएस के बारे में तो सुना ही होगा डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस या इससे अलग बहुत ऐसे कोर्स हैं जो करने पड़ते हैं

लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं MBBS Course की Mbbs मैं एडमिशन लेने के लिए पहले इसका एग्जाम क्वालीफाई करना होता है हालांकि सभी स्टूडेंट क्वालीफाई नहीं कर पाते लेकिन एक न एक दिन जरूर कर सकते हैं अगर लगन से किया जाए तो आइए जानते हैं MBBS DOCTOR बनने का पहला स्टेप क्या होता है और इससे पहले बात कर लेते हैं MBBS FULL FORM क्या होती है। 

  • MBBS full form

MBBS – Bachelor of medicine and bachelor of surgery 

  • MBBS full form in hindi

एमबीबीएस – बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी

यह होती हैं एमबीबीएस की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी अब बात करते हैं एमबीबीएस कोर्स के बारे में एमबीबीएस क्या होता है। एमबीबीएस का मतलब क्या होता है आइए जानते हैं।

एमबीबीएस क्या होता है। (What is mbbs)

एमबीबीएस एक medical course होता है जो स्टूडेंट एमबीबीएस डॉक्टर बनना चाहते हैं उनके लिए यह कोर्स डिक्लेअर किया गया है एम बी बी एस एक professional degree course है मेडिकल साइंस में।

एमबीबीएस कोर्स की अवधि। (mbbs course duration)

एमबीबीएस कोर्स की अवधि 5 साल की होती है और इसमें 6 महीने की इंटर्नशिप आपको करनी पड़ती है यह इंटर्नशिप आपको किसी हॉस्पिटल, हेल्थ केंपस या हेल्थ सेंटर या एनजीओ में करनी पड़ती है।

एमबीबीएस कोर्स के लिए योग्यता। (ability)

एमबीबीएस करने के लिए आप 12th पास होना चाहिए और 12th स्टैंडर्ड में आपके पास PCB यानी कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी होना चाहिए तभी आप एमबीबीएस कोर्स करने के लिए इलेजिबल हो सकते हैं।

आपको एमबीबीएस करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है जो नेशनल लेवल जा स्टेट लेवल द्वारा आयोजित किया जाता है अगर आपकी अच्छी रैंक आती है तो आप एमबीबीएस में प्रवेश ले सकते हैं।

एमबीबीएस कोर्स करने के बाद क्या करें। 

एमबीबीएस एक ग्रेजुएट डिग्री कोर्स और मेडिकल यानी हेल्थ केयर क्षेत्र में कार्य करता है यह कोर्स आपके लिए एक अच्छा career option होता है एमबीबीएस कोर्स करने के बाद आपको गवर्नमेंट सेक्टर में या प्राइवेट सेक्टर में कहीं भी जॉब मिल जाती है 

या आप खुद का क्लीनिक भी खोल सकते हैं अगर आप एमबीबीएस करने के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आप MD कर सकते हैं यानी कि डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन

एमबीबीएस कोर्स करने के बाद मासिक वेतन।

एमबीबीएस कोर्स करने के बाद सैलरी बहुत अच्छी मिल जाती है एमबीबीएस कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी 2 lakh से 3 लाख तक होती है यह सब डिपेंड करता है आपकी skills पर आपके अनुभव पर और जब आप एक एग्जिट बन जाते हैं तो आपकी सैलरी लगभग 10 लाख से 12 lakh per Annum हो जाती है।

निष्कर्ष। (MBBS FULL FORM AND MBBS)

उम्मीद करता हूं आपको What is Mbbs और full form of mbbs क्या होती है इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है mbbs ka full form को लेकर या एमबीबीएस क्या होता है इसको लेकर तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई mbbs यानी कि बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने फ्रेंड्स और फैमिली रिलेशन में जरूर से शेयर करें ताकि उनको भी एमबीबीएस फुल फॉर्म क्या होती है और एमबीबीएस क्या होती है इसके बारे में पता चले। 

यह भी पढ़ें।

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये 2022 | Top 10 laghu udyog ideas

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये | 12 महीने चलने वाला बिजनेस | कौन सा धंधा करे | गांव में होने वाला बिजनेस | सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस | कम पैसों में अच्छा बिजनेस।

Kam paiso me acha business btaye | 12 mahine chalne wala business | konsa dhanda kare | gaon me hone wala business | business ideas in hindi

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये | 12 महीने चलने वाला बिजनेस | कौन सा धंधा करे | गांव में होने वाला बिजनेस | सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस | कम पैसों में अच्छा बिजनेस।  Kam paiso me acha business btaye | 12 mahine chalne wala business | konsa dhanda kare | gaon me hone wala business | business ideas in hindi

Laghu udyog small business ideas in hindi, laghu udyog ideas, laghu udyog aadhar, laghu udyog ki jankari, laghu udyog loan,

कम पैसों में अच्छा बिजनेस बताये 

भारत के अंदर काफी हद तक बेरोजगारी को कंट्रोल कर लिया गया है हर कोई अपना कार्य कर रहा है चाहे वह जॉब हो या कोई छोटा या बड़ा बिजनेस हो लेकिन फिर भी कुछ ऐसे भारतीय हैं जो बिजनेस की तलाश में है उनको समझ नहीं आ रहा है कि वह किस तरह का बिजनेस करें जिससे उनको अच्छी खासी कमाई भी हो सके और उनका अच्छे से जीवनयापन भी हो सके इसी को ध्यान में रखते हुए आज हमने आपको 10 ऐसे Laghu udyog कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये है। जिनसे आप घर बैठे छोटे स्तर से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आइए जानते हैं क्या है वह 10 ऐसे लघु उद्योग। उससे पहले जान लेते हैं सरकार द्वारा लघु उद्योग के लिए लोन योजना

Laghu udyog के लिए लोन योजना | कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये है।

(laghu udyog loan)

सरकार अलग-अलग उद्योगों के क्षेत्र में loan देने के लिए अलग-अलग loan pay करती है।

  • Small business के लिए सरकार 10 lakh रुपए से लेकर 2 karor रुपए तक loan  देती है।
  • मध्यम वर्गीय Business के लिए सरकार 25 lakh रुपए से लेकर 5 caror रुपए तक loan pay करती है।
  • वहीं पर सरकार बड़े व्यापार को start करने के लिए 10 Caror रुपए से लेकर 25 caror रुपए तक का loan प्रदान करती है।

भारत के प्रमुख लघु उद्योग के नाम (laghu udyog list)

1. ईट मेकिंग लघु उद्योग। 

(Bricks making business)

आप ईट बनाने का लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं अब तक बाजार के अंदर मिट्टी से बनी हुई ईट (Bricks) देखने को मिलती थी लेकिन आज के टाइम में सीमेंट की बनी हुई ईट की भी बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ गई है बहुत सी जगह पर सीमेंट से बनाई हुई ईट बिकने लगे हैं जो मशीनों द्वारा बनाई जाती हैं अगर आप भी ईट बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा laghu udyog साबित हो सकता है। ईट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें।

2. स्लिपर मेकिंग लघु उद्योग। 

(slipper Making business)

चप्पल बनाने का बिजनेस भी लघु उद्योग के अंदर आता है यह भी बहुत अच्छा चलने वाला बिजनेस है आज के टाइम में हर कोई अच्छी और क्वालिटी वाली चप्पल पहनना पसंद करता है यदि आप चप्पल बनाने का laghu udyog शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको अच्छा खासा मार्जन मिल सकता है आज के टाइम में लोगों की सोच कुछ ऐसी हो गई है वह अच्छा पहनना और अच्छा खाना पसंद करते हैं जिसमें अच्छे से अच्छे चप्पल जूते पहनना लोग पसंद करते हैं आप भी अपना चप्पल बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

3. गिलास बनाने का लघु उद्योग।

(Gilas making business)

आजकल हर जगह हर फंक्शन मैं शादी में पार्टी में या किसी भी फैमिली फंक्शन में खाने-पीने के आइटम भी देखने को मिलते हैं और ऐसी जगह पानी पीने के लिए डिस्पोजल गिलास का प्रयोग किया जाता है आप कागज, प्लास्टिक, थर्माकोल के गिलास बनाने का Laghu udyog शुरू कर सकते हैं हर तरह का गिलास बनाने के लिए अलग-अलग तरह की मशीन मार्केट में उपलब्ध है आप जिस तरह के गिलास बनाना चाहते हैं उस तरह की मशीन मार्केट से खरीद सकते हैं और अपना गिलास बनाने का लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं इसकी डिमांड कभी खत्म नहीं हुई है और ना कभी खत्म होगी तो यह भी आपके लिए एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है।

4. अगरबत्ती बनाने का लघु उद्योग।

(Agarbatti making business)

यह बिजनेस श्रद्धा से जुड़ा हुआ है। लोग पूजा पाठ करते टाइम अगरबत्ती धूप बत्ती का प्रयोग करते हैं सभी धार्मिक स्थलों पर अगरबत्ती का उपयोग किया जाता है और रूम के अंदर खुशबू के लिए अगरबत्ती जलाई जाती है। इसीलिए अगर आप अगरबत्ती बनाने का लघु उद्योग अपने घर से ही शुरु करते हैं तो इसमें भी आपको बहुत अच्छा मुनाफा मिल सकता है क्योंकि अगरबत्ती एक ऐसी चीज है जो हर रोज खत्म होती है और हर रोज लोगों को खरीदनी पड़ती है तो इसके डिमांड ना तो कभी खत्म हुई है और ना कभी खत्म होगी अगर आप अगरबत्ती बनाने का laghu udyog शुरू करना चाहते हैं तो है आपको अच्छा खासा मार्जन दे सकता है। अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें।

5. आटा चक्की का लघु उद्योग।

(Flour Mill business)

आप अपने घर के अंदर एक आटा चक्की लगाकर छोटे स्तर से आटा चक्की का लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं आप गेहूं के साथ साथ चना, मक्का, ज्वार, बाजरा और चावल की पिसाई करके अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकते हैं यह भी लघु उद्योग के अंदर आता है आप इसको अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं अपने घर के अंदर एक आटा चक्की लगा सकते हैं और अपना आटा चक्की का laghu udyog शुरू कर सकते हैं।

6. टिफिन बनाने का लघु उद्योग।

(Tiffin making business)

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हेल्दी खाना बहुत कम लोगों को नसीब होता है और कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जिनके ऊपर काम करने का बहुत ज्यादा परेशान होता है और उनको अपने खाना बनाने के लिए भी टाइम नहीं मिल पाता इसलिए वह लोग खाना खाने के लिए या तो किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं या फिर रोज का अपना टिफिन लगवा लेते है। अगर आपको भी खाना बनाना अच्छा लगता है तो आप भी टिफिन बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और जो कामकाजी लोग हैं जिनके पास खाना बनाने का टाइम नहीं है आप उनके पास टिफिन भेज कर महीने का चार्ज कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यह भी एक बहुत अच्छा laghu udyog हैं।

7. आलू चिप्स बनाने का लघु उद्योग।

(Aloo Chips making Business)

आज के टाइम में आलू चिप्स की बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ गई है छोटे और बड़े सभी लोग चिप्स खाने बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और मार्केट के अंदर भी अलग-अलग तरह के चिप्स मौजूद हैं अगर आप भी आलू चिप्स बनाने का Laghu udyog शुरू करते हैं तो आपके पास भी यह कमाई करने का एकमात्र जरिया बन सकता है आप स्वादिष्ट आलू चिप्स (Aloo chips) बना कर मार्केट में बेच सकते हैं और इन से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं यह भी एक बहुत अच्छा लघु उद्योग है जो बहुत से लोग कर रहे हैं और बहुत से लोग करने वाले हैं।

8. मसाला बनाने का लघु उद्योग। 

(Spices making business)

आज के टाइम में ज्यादातर लोग मसालों से बना खाना खाना बहुत पसंद करते हैं क्योंकि मसालो की खुशबू इंसान की भूख बढ़ा देती है अक्सर देखा गया है बाजार के मसालों में वह बात नहीं होती जो घर के बनाए हुए मसालों के अंदर होती है हर कोई घर के बने स्वादिष्ट और खुशबूदार मसाले को खरीदना चाहता है अगर आप भी मसाला बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है आप इससे बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं मसाला बनाने का laghu udyog आपको अच्छी कमाई दे सकता है।

9. आचार बनाने का लघु उद्योग।

(pickle making Business)

अचार का बिजनेस बहुत से लोग कर रहे हैं अगर आप भी अचार बनाने का लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं जिसमें आप मूली का अचार आम का अचार नींबू का अचार गाजर का अचार इत्यादि शामिल कर सकते हैं और इनको पैकिंग कर के मार्केट में भेज सकते हैं और इससे अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं लोगों को अचार खाने का बहुत ज्यादा शौक होता है वह खाने के साथ अचार लेना बहुत पसंद करते हैं यदि आप अचार बनाने का Laghu udyog शुरू करते हैं तो आपको बहुत अच्छा मुनाफा हो सकता है

10. मिठाई के डब्बे बनाने का लघु उद्योग।

(Sweets box making business)

बाजार के अंदर बहुत सारी अच्छी-अच्छी मिठाईयां उपलब्ध हैं और उन मिठाइयों को पैक करने के लिए गत्ते के डिब्बों की आवश्यकता होती है आप भी मिठाई के डब्बे बनाने का laghu udyog अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं और मिठाई के डिब्बों को मिठाई की दुकान पर सप्लाई कर सकते हैं और उनसे अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं और त्योहार के सीजन में तो आपका कारोबार बहुत अच्छा चलने वाला है क्योंकि त्योहारों के सीजन में मिठाईयां भरपूर बनाई जाती हैं जिनके लिए डिब्बों की बहुत आवश्यकता होती है और डिब्बों की ज्यादा डिमांड बढ जाती है अतः आप मिठाई के डिब्बे बनाने का लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष। 

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये | 10 laghu udyog आपको पसंद आई होगी।

तो यह थे 10 ऐसे laghu udyog जिनमें से आप कोई भी एक या दो लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं और घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगर आपको से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें।

LIC एजेंट कैसे बनें: How to become LIC agent, salary, commission and examination details

LIC agent salary, LIC Agent Exam 2021, LIC Agent apply Online 2020, LIC agent commission, LIC Agent details, एलआईसी एजेंट कैसे बने।
 
LIC agent salary, LIC Agent Exam 2021, LIC Agent apply Online 2020, LIC agent commission, LIC Agent details, एलआईसी एजेंट कैसे बने।
एक ऐसे परिदृश्य की कल्पना करें जहां आपको नौकरी नहीं मिल रही है या आप काम नहीं करना चाहते हैं, लेकिन पैसे की सख्त जरूरत है।  या, आप भविष्य के लिए बचत करते हुए परिवार के लिए अतिरिक्त पैसा बनाना चाहते हैं।
ये सामान्य स्थितियां हैं जिनका सामना लाखों भारतीय करते हैं।  लेकिन वास्तव में चिंता की कोई बात नहीं है।  भारतीय जीवन बीमा निगम या LIC के लिए धन्यवाद, आप एक LIC agent के रूप में काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
और पैसा कमाना ही lic agent बनने का एकमात्र आकर्षण नहीं है: आपको आकर्षक salary, कमीशन और आजीवन पेंशन और विशेष क्लबों की सदस्यता जैसे भत्ते भी मिलते हैं।
अपने सपनों का घर खरीदने के लिए आपको loan बहुत कम ब्याज दरों पर मिल सकता है।  और आप उस प्रतिष्ठा का भी आनंद लेते हैं जो भारत सरकार के एक सम्मानित संगठन के लिए काम करने से आती है।

 

 lic agent कौन होता है?

Lic एजेंट एक बहुत ही प्रतिष्ठित पद है।  Lic agent के रूप में, आप उस चयनित समुदाय के सदस्य बन जाते हैं जो भारत के विशाल banking वित्तीय सेवा और बीमा (BFSI) उद्योग में काम करता है।
 LIC agent एक पुरुष या महिला कौई भी हो सकता है जो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा शुरू की गई जीवन बीमा और अन्य बीमा पॉलिसियों को बढ़ावा देता है।
 वर्तमान में, एलआईसी विभिन्न प्रकार की जीवन बीमा योजनाएं प्रदान करता है।  मतलब, आप एलआईसी के इन वित्तीय उत्पादों को अपने सामाजिक दायरे के भीतर और बाहर प्रचारित करेंगे।
एलआईसी एजेंट कर्मचारी नहीं हैं: यह भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बीमाकर्ता द्वारा संभव बनाया गया स्वरोजगार या व्यवसाय का एक रूप है।

एलआईसी एजेंट कैसे बनें

(How to become LIC agent)

एलआईसी एजेंट बनना मुश्किल और आसान दोनों है।  यह आपके व्यक्तिगत skills और abilities पर निर्भर करता है।  अब मैं LIC agent बनने के विभिन्न चरणों का वर्णन करूंगा।
इसके अलावा, 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति और सफलतापूर्वक माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) पूरा कर चुका है, इसके समकक्ष या उच्चतर एलआईसी एजेंट बन सकता है।

चरण -1: एलआईसी पोर्टल (Lic portal)

lic agent बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण और पहला कदम एलआईसी पोर्टल के माध्यम से निगम को पंजीकृत करना है।
आपको अपना नाम, गांव, कस्बा, शहर या इलाके जहां आप रहते हैं, संपर्क नंबर और ईमेल आईडी और शैक्षणिक योग्यता सहित बुनियादी विवरण प्रदान करना होगा।
जबकि LIC portal यह नहीं कहता है, मेरा सुझाव है कि आप एलआईसी एजेंट बनने के कारणों के बारे में एक संक्षिप्त सारांश- दो या तीन वाक्य भी शामिल करें।  यह आपके पंजीकरण को संसाधित करने वाले एलआईसी अधिकारी के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है।
हालांकि, सबसे आसान तरीका है कि आप अपने नजदीकी lic office में जाएं या स्थानीय एलआईसी विकास प्रबंधक से मिलें।

चरण -2: साक्षात्कार पास करें

lic office में स्थानीय विकास अधिकारी या शाखा प्रबंधक द्वारा आपका साक्षात्कार लिया जाएगा।  अब याद रखना, इस इंटरव्यू को क्लियर करना बहुत जरूरी है।  जब तक आप इस चरण को सफलतापूर्वक पूरा नहीं कर लेते, तब तक lic agent बनने की आपकी महत्वाकांक्षा के साथ आगे बढ़ने की कोई संभावना नहीं है।
ऐसे कोई विशिष्ट प्रश्न नहीं हैं जिनके लिए आपको इस साक्षात्कार की तैयारी करने की आवश्यकता है।  अधिकारी आपके बारे में प्रश्न पूछेगा, आपके सामान्य ज्ञान का परीक्षण करेगा और आपसे धन और वित्त से संबंधित कुछ प्रश्न पूछेगा।
इसके अलावा, आपके लिए अज्ञात, अधिकारी आपके व्यक्तित्व का भी आकलन करेगा, जिस तरह से आप खुद को प्रस्तुत करते हैं, व्यवहार और भाषण की स्पष्टता, दूसरों के बीच में।

चरण -3: नि: शुल्क प्रशिक्षण

एक बार जब आप इस साक्षात्कार को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो अधिकारी आपसे एक निःशुल्क प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में नामांकन करने के लिए कहेगा।  आमतौर पर, यह आपके शहर में Lic office में आयोजित किया जाएगा।  यदि आप किसी कस्बे या गाँव में निवास कर रहे हैं, तो आपको उस निकटतम स्थान की यात्रा करनी होगी जहाँ यह प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किया जाता है।
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 25 घंटे की अवधि का है।  यह तीन से चार दिनों में फैलता है।  पाठ्यक्रम के दौरान, आप जीवन बीमा व्यवसाय के बारे में और इसमें क्या शामिल है, इसके बारे में जानेंगे।
आप भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) और जीवन बीमा को नियंत्रित करने वाले इसके नियमों के बारे में भी जानेंगे।
IRDAI, जैसा कि नाम से पता चलता है, भारत सरकार का एक संगठन है जो इस देश में बीमा व्यवसाय को नियंत्रित करता है।  इसलिए, lic agent के रूप में काम करने के लिए इस निकाय के बारे में जानना बेहद जरूरी है।

चरण -4: परीक्षा के लिए पंजीकरण करें

(Registration for exam)

अपना साक्षात्कार और प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, अगला कदम LIC agent test (PRT) के लिए registration करना है।  एलआईसी एजेंट पीआरटी के लिए पंजीकरण करने के दो तरीके हैं।
Online: IRDAI पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें।
offline: नजदीकी एलआईसी शाखा कार्यालय में अपना पंजीकरण कराएं।
प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट के लिए रजिस्टर करने के लिए आप Lic development officer की मदद ले सकते हैं।  पंजीकरण के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
  • चार पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।
  • आपके एसएससी या इसके समकक्ष या उच्च शिक्षा की डिग्री की मार्कशीट की फोटोकॉपी।
  • स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड की फोटोकॉपी।
  • रद्द किया गया चेक।

 

 यदि आपके पास बैंक खाता नहीं है, तो मैं आपको एलआईसी एजेंट प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट (पीआरटी) के लिए आवेदन करने से पहले एक खाता खोलने की सलाह देता हूं।  बैंक से चेक बुक प्राप्त करें।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के एक फैसले के बाद, आपको बैंक खाता खोलने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं है।
आपका pan card ही काफी होगा।  हालांकि, आपको एक वैध पता प्रमाण जैसे राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या राज्य या केंद्र सरकार से कोई दस्तावेज देना होगा।
पैन कार्ड होना अनिवार्य है।  तो lic agent के लिए प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट के लिए आवेदन करने से पहले, आयकर विभाग से एक प्राप्त करें।

एलआईसी एजेंट परीक्षा के लिए शुल्क

(Fee for Lic agent examination)

IRDAI पोर्टल के मुताबिक, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की फीस ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के मुकाबले ज्यादा है।  शुल्क संरचना इस प्रकार है।
  • ऑनलाइन पंजीकरण और परीक्षा
  • पंजीकरण शुल्क: 150 रुपये।
  • ऑनलाइन प्रशिक्षण शुल्क: 150 रुपये।
  • अध्ययन सामग्री/पुस्तक: 200 रुपये।
  • प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट (ऑनलाइन) शुल्क: 500 रुपये।
  • कुल: 1,000 रुपये।
जब आप IRDAI के साथ ऑनलाइन पंजीकरण करते हैं, तो आपको एक विशिष्ट संदर्भ संख्या और पासवर्ड प्राप्त होगा।  यूआरएन सहेजें।  आप पासवर्ड को बेहतर ढंग से याद रखने के लिए उसे बदल सकते हैं।
  • ऑफलाइन पंजीकरण और परीक्षा
  • पंजीकरण शुल्क: 150 रुपये।
  • अध्ययन सामग्री/पुस्तक: 200 रुपये।
  • प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट (ऑफलाइन) शुल्क: 500 रुपये।
  • कुल: 850 रुपये।

 

एलआईसी परीक्षा तिथियां

(Lic examination dates)

कोई निश्चित तिथि नहीं है जिस दिन आईआरडीएआई इच्छुक एलआईसी एजेंटों के लिए पूर्व भर्ती परीक्षा आयोजित करता है।  हालाँकि, एक बार जब आप प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट के लिए पंजीकरण कर लेते हैं, तो एलआईसी आपको परीक्षा की तारीखों और स्थानों के बारे में सूचित करेगा।
याद रखें, यदि आप ऑनलाइन पंजीकृत हैं तो नियमित रूप से आईआरडीएआई की जांच करना बेहतर है।  एलआईसी पोर्टल परीक्षा तिथियों के बारे में महत्वपूर्ण समाचार देता है।
यदि आपने LIC विकास अधिकारी या एलआईसी शाखा कार्यालय के माध्यम से offline registration किया है, तो आगामी प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट के बारे में जानने के लिए उनके साथ संपर्क में रहें।

एलआईसी बीमा एजेंट परीक्षा हॉल टिकट

एलआईसी एजेंट प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट के लिए ऑफलाइन आवेदक अपने नजदीकी एलआईसी कार्यालय से परीक्षा हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं।  टिकट एलआईसी के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा सत्यापित होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदकों के लिए, एलआईसी एजेंट प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट के लिए हॉल टिकट आईआरडीएआई पोर्टल पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

एलआईसी एजेंट परीक्षा के लिए अध्ययन

(Lic agent examination preparation)

दरअसल, एलआईसी एजेंट प्रवेश परीक्षा के लिए अध्ययन करना – जिसे एलआईसी एजेंट प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट भी कहा जाता है, बहुत सरल है।
बस भारतीय बीमा संस्थान (III) की वेबसाइट पर जाएं और अध्ययन सामग्री डाउनलोड करें।  साथ ही, आपके पास IRDAI/LIC बुक है।
इसके अलावा, सामान्य ज्ञान को तेज करने के लिए बहुत सारे समाचार पत्र और पत्रिकाएँ पढ़ें।

एलआईसी एजेंट परीक्षा पाठ्यक्रम

(Lic agent examination syllabus)

एलआईसी पाठ्यक्रम में अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं के साथ कुछ बुनियादी गणित और सामान्य ज्ञान शामिल हैं।
इसमें भारत में जीवन बीमा व्यवसाय को नियंत्रित करने वाले विभिन्न नियमों, विनियमों और कानूनों को भी शामिल किया गया है।  ये कानून IRDAI द्वारा बनाए गए हैं।
LIC agent examination या पूर्व भर्ती परीक्षा में बैठने से पहले आपको कम से कम 100 घंटे का अध्ययन पूरा करना होगा।

जीवन बीमा एजेंट परीक्षा प्रश्न व उत्तर

LIC agent examination

अब हम परीक्षा में ही आते हैं।  जैसा कि मैंने पहले बताया, इस परीक्षा को प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट कहा जाता है।  अन्य इसे एलआईसी एजेंट परीक्षा कहते हैं।
  1. यह परीक्षा 60 मिनट की अवधि की होती है। आपको 50 प्रश्न दिए जाएंगे।
  2. ये प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं- यानी आपको दिए गए विकल्प में से सही विकल्प का चयन करना होता है।
  3. प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का है।  यानी पूरी परीक्षा 50 अंकों की होती है।
  4. काम करने के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए आपको Lic agent की परीक्षा में कम से कम 18 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।  आपको जितने अधिक अंक मिलेंगे, उतना अच्छा होगा।

एलआईसी एजेंट बनें

(Become LIC agent)

प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट को सफलतापूर्वक पास करने के बाद, आप LIC agent बनने के लिए तैयार हैं।  एलआईसी आपको उनके अधिकृत एजेंट के रूप में नामित करते हुए एक नियुक्ति पत्र जारी करेगा।  एलआईसी एजेंट के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए आपको आईआरडीएआई से लाइसेंस भी मिलेगा।
याद रखें, आप निगम से सिर्फ एक नियुक्ति पत्र के साथ एलआईसी एजेंट नहीं बन सकते।  इस व्यवसाय में आने से पहले आपको IRDAI से बीमा एजेंसी लाइसेंस की भी आवश्यकता होती है।

एलआईसी एजेंट वेतन और कमीशन

(Lic agent salary and commission)

एलआईसी एजेंट न्यूनतम वार्षिक लक्ष्य:
अब जब आप जानते हैं कि एलआईसी एजेंट कैसे बनें, तो आइए एक नजर डालते हैं कि आप कितना पैसा कमा सकते हैं।
आपको पहले वर्ष के दौरान जीवन बीमा पॉलिसीधारकों द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम का 35 प्रतिशत मिलता है।
यदि आप अधिक मेहनत करते हैं और अधिक लोगों को LIC जीवन बीमा खरीदने के लिए कहते हैं, तो आप प्रथम वर्ष के कमीशन पर 40 प्रतिशत तक बोनस प्राप्त कर सकते हैं।  अन्य नियम और शर्तें भी हैं।
Lic agent salary: यदि आप 15 वर्ष की न्यूनतम व्यावसायिक गारंटी पूरी करते हैं तो सेवानिवृत्ति लाभ या रु.200,000 तक की ग्रेच्युटी दी जाएगी।  इसका मतलब है कि एलआईसी उन लोगों से प्रीमियम प्राप्त करेगी, जिन्हें आपने सेवानिवृत्ति के बाद अगले 15 वर्षों के लिए एलआईसी जीवन बीमा बेचा था।
यदि किसी कारण से एलआईसी एजेंट की मृत्यु हो जाती है तो परिवारों को वंशानुगत लाभ उपलब्ध हैं।  इसके लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, एलआईसी एजेंटों ने मृत्यु से पहले प्रीमियम में 100,000 रुपये की जीवन बीमा पॉलिसियों को बेचा होगा।  एलआईसी एजेंट के नॉमिनी या कानूनी वारिसों को वंशानुगत लाभ दिए जाते हैं।
यदि आपने 200,000 रुपये का प्रीमियम अर्जित किया है और किसी भी कारण से एलआईसी के लिए काम करना बंद कर दिया है या एजेंसी खो दी है, तो निगम अपने कमीशन का भुगतान करना जारी रखेगा।
जब आप एलआईसी एजेंट के रूप में काम करते हैं तो अधिक एलआईसी जीवन बीमा पॉलिसियों को बेचने के कारण आपकी आय अपने आप बढ़ जाती है।  आपकी आय की कोई ऊपरी सीमा नहीं है।
पॉलिसी बेचने के अगले दो वर्षों (वर्ष-2 और वर्ष-3) के दौरान, आपको एलआईसी जीवन बीमा पॉलिसी धारक द्वारा भुगतान किए जाने वाले कुल वार्षिक प्रीमियम का 7.5 प्रतिशत की दर से कमीशन मिलेगा।
पॉलिसी के वर्ष-4 से, आपको एलआईसी को भुगतान किए गए वार्षिक कमीशन का पांच प्रतिशत उस व्यक्ति द्वारा मिलेगा जिसके जीवन का आपने बीमा कराया है।
lic अपने agents के लिए मानार्थ जीवन बीमा कवर प्रदान करता है।  मतलब, उनके परिवारों को एलआईसी एजेंट की अकाल मृत्यु के कारण बीमा भुगतान प्राप्त होगा।

एलआईसी एजेंटों के लिए भत्ते

एक बार जब आप एलआईसी एजेंट बन जाते हैं, तो कड़ी मेहनत को पुरस्कृत करने के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध होती हैं।
शाखा प्रबंधक क्लब में प्रवेश: नव नियुक्त एलआईसी एजेंटों के लिए जो असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
मंडल प्रबंधक क्लब: जब आप शाखा प्रबंधक क्लब के सदस्य के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं।  आपका प्रदर्शन आपके क्लब की स्थिति को बढ़ाता है।

आप भी पहुँच प्राप्त करते हैं: एलआईसी एजेंट बनने के फायदे

  • मंडल प्रबंधक क्लब
  • प्रेसिडेंट क्लब
  • कॉर्पोरेट क्लब
  • एलआईसी एजेंटों के लिए अधिक लाभ
  • इसके अतिरिक्त, आपको पैसे बचाने के लिए कई वित्तीय लाभ मिलते हैं।
  • ब्याज मुक्त वाहन ऋण।
  • कम ब्याज वाला होम लोन।
  • कार्यालय रखरखाव भत्ता।
  • फर्नीचर भत्ता।
  • त्योहार समारोह के लिए अग्रिम,
  • मोबाइल और लैंडलाइन टेलीफोन बिलों की प्रतिपूर्ति।
  • एलआईसी सिटी करियर एजेंट
  • महानगरों में LIC एक विशेष श्रेणी के तहत जीवन बीमा एजेंटों की नियुक्ति करती है।  उन्हें सिटी करियर एजेंट या सीसीए कहा जाता है।
ऊपर सूचीबद्ध लाभों के अलावा, CCA को LIC से 7,000 रुपये का मासिक वजीफा भी मिलता है।  यह भारत के मेट्रो शहरों में रहने की उच्च लागत के कारण है।

LIC AGENCY की मुख्य विशेषताएं

क्या आप जानते हैं कि एलआईसी एजेंट बनने के पैसे कमाने के अलावा और भी कई फायदे हैं?
लाइफटाइम इनकम: एलआईसी आपको उन पॉलिसियों के प्रीमियम पर कमीशन देता है, जिन्हें आपने रिटायर होने के काफी समय बाद बेचा था।
कुछ एलआईसी एजेंट प्रति माह 1.2 मिलियन से 1.5 मिलियन रुपये के बीच कमाते हैं, जो भारत में सबसे अच्छी भुगतान वाली नौकरियों से अधिक है।
आप ऑनलाइन एजेंसी खोलकर भी एलआईसी पॉलिसियों को बेच सकते हैं।
सुरक्षित होने के लिए आईडी कार्ड को प्रमाणित किया गया है, जिसके प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं।

एलआईसी एजेंट के रूप में फ्लिपसाइडside

सितंबर 1956 से, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने भारत के जीवन बीमा क्षेत्र पर पूर्ण एकाधिकार का आनंद लिया।
भारत सरकार ने साल 2000 में इस तरह के घरेलू और घरेलू वातावरण को फिर से चालू किया और फिर ऐसे में बदल दिया।
व्यक्तिगत रूप से अलग-अलग पहलुओं से वार्ताएं, विशेष रूप से व्यक्ति के साथ सम्पादक दल से।
‘मध्यम कक्षा’ के लिए उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं जो जीवन के लिए आवश्यक हैं।
उच्च रोग और संचार रोग संचार में रोगाणुओं की बीमारी।
बीमाकर्ताओं द्वारा किसी भी कारण से दावों को खारिज किए जाने का डर कोई भी ठीक प्रिंट नहीं पढ़ता है और अस्वीकृति की कहानियां तेजी से फैलती हैं।
जीवन क्षेत्र में व्यक्तिगत और शक्तिशाली उत्पादों में शामिल हैं।
उच्च रक्तचाप वाले क्षेत्रों में हैं।
आयु वर्ग के लोगों को आयु बढ़ाने के लिए वे सक्रिय रहते हैं।  कुछ बीमाकर्ता 99 साल तक चले जाते हैं – ऐसा कुछ जिसे एलआईसी आसानी से हरा नहीं सकता है।
व्यक्तिगत और जेवी संचार वाले जीवन, स्वस्थ और स्वस्थ रहने वाले व्यक्ति, एक एकल, सर्व-उद्देश्यीय जीवन में अच्छी तरह से अनुकूल होते हैं।
संभावित शक्तिशाली जीवन संभावित ग्राहकों के लिए शक्तिशाली जीवन शक्तिशाली जीवन साथी शक्तिशाली हैं।
भारत सरकार की भारत और भारतीय डाक डाक जीवन जीवामृत (PLI) जीवन में सकारात्मक गुणों के साथ मिलकर काम करेगा।

निष्कर्ष के तौर पर (Conclusion)

फ़्लिपसाइड के बावजूद, LIC AGENT बनने के बहुत मजबूत कारण हैं।  साल चालान 2018-2019 के वचन, 1 अप्रैल, 2018 से 31 अगस्त, 2018 तक, जीवित रहने वाले व्यवसाय से संवत आधार पर 6.20 प्रतिशत नया 755.88 अरब अरब (11.28 अरब अरब डॉलर)
बाजार के नए साल, साल 2020 तक, भारत का जीवन उद्यम 330 अरबों डॉलर का आंकड़े पर कर कर।  अनिवार्य रूप से शामिल होने के तरीके में शामिल हैं और जीवित रहने वाले हैं।  आप यह धन के रोग है।
TAGS:
LIC Agent ki Salary, LIC Agent salary 2020 in Hindi, LIC agent salary quora, LIC Agent Salary 2021, LIC agent qualification, LIC Insurance Representative salary, LIC agent commission
यह भी पढ़ें।

भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए। How to earn money online in india

Make money online, how to earn money online in india for students, internet se paisa kamane ke tarike, earn money online 2021 india, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Make money online, how to earn money online in india for students, internet se paisa kamane ke tarike, earn money online 2021 india, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

भारत में Online paisa kaise kamaye, जी हां हम आज बात करने वाले हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप भारत में रहकर ऑनलाइन पैसा बड़े आराम से कमा सकते हैं 

आज का इंडिया Digital india के रूप में जाना जाता है और इसी मुहिम को देखते हुए आजकल बहुत ज्यादा लोग ऑनलाइन पैसे छाप रहे हैं लोगों को बहुत ज्यादा ज्ञान हो चुका है इंटरनेट के बारे में, ऑनलाइन इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए इसके बारे में, 

आजकल 10 में से एक व्यक्ति ऐसा मिल जाएगा जो ऑनलाइन income कर रहा होगा अगर आप भी ऑनलाइन अर्निंग करना चाहते हैं ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं आइए जानते हैं वह तरीके।

ब्लॉकिंग से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए।

(How to earn money online from blogging)

अगर आपको लिखना पसंद है आप लिखने के शौकीन है तो ब्लॉगिंग एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आज के टाइम में अक्सर देखा गया है बहुत से युवा ब्लॉगिंग करके पैसा कमा रहे हैं 

और बहुत से युवा ने तो ब्लॉगिंग को फुल टाइम करियर के रूप में भी ले लिया है अगर आप भी ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आज ही अपनी एक वेबसाइट बनाइए ब्लॉगर पर या वर्डप्रेस पर और उस पर पोस्ट डालनी शुरू कर दीजिए

जिस फील्ड के बारे में आपको ज्यादा नॉलेज हो उस फील्ड से संबंधित अपनी वेबसाइट बनाइए और उस पर काम करना शुरू कर दीजिए धीरे-धीरे जैसे आप काम करते रहेंगे वैसे वैसे आपको ब्लॉगिंग के बारे में पता चलता रहेगा और आप आगे बढ़ते चले जाएंगे 

बस एक बात का आपको खास ध्यान देना होगा आपको पेशेंस बना कर रखना होगा क्योंकि अगर हम कोई भी बिजनेस करते हैं तो हम को रातों-रात सफलता नहीं मिलती हां अगर आप ब्लॉगिंग को 6 महीना दोगे पूरी लगन के साथ तो मैं आपको गारंटी देता हूं आप ब्लॉगिंग से एक अच्छा रिवेन्यू जनरेट करने में सक्षम हो जाओगे।

आज के टाइम में बहुत से लोग ब्लॉगिंग से लाखों कमा रहे हैं और कुछ तो करोड़ों का टर्न आउट भी महीने का निकालते हैं जोकि बहुत बड़ी-बड़ी वेबसाइट हैं उनका टर्नआउट महीने का करोड़ों में ही होता है। 

अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं है आप YouTube पर जाकर ब्लॉगिंग सीख सकते हैं। कैसे ब्लॉकिंग की जाती है, blogging में क्या-क्या होता है ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाया जाता है ब्लॉगिंग में कितने दिन में सक्सेस मिल जाती हैं 

इस सब की जानकारी आप यूट्यूब से बड़े आराम से ले सकते हैं और अपना कैरियर आज से ही शुरू कर सकते हैं यह बहुत ही अच्छा और सबसे बेस्ट माना जाने वाला तरीका है इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए। आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब करके भी पैसा कमा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए।

(how to earn money online from youtube)

यूट्यूब भी एक बहुत अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का, ब्लॉगिंग से ज्यादा लोग आजकल यूट्यूब से पैसा कमा रहे हैं इतने लोग ब्लॉगिंग नहीं कर रहे हैं जितना यूट्यूब पर वीडियो डालकर और वीडियो पर गूगल द्वारा एडवर्टाइजमेंट चलाकर पैसा कमा रहे हैं 

हालांकि यह बात सत्य हैं कि ब्लॉगिंग में यूट्यूब से ज्यादा पैसा है लेकिन यूट्यूब में भी बहुत ज्यादा पैसा है अगर आप चाहें तो यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर और जिस फील्ड के बारे में आपको नॉलेज हो उस फील्ड से संबंधित वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते हैं और जब आपका चैनल थोड़ा पॉपुलर हो जाए तब आप उस पर एडवर्टाइजमेंट लगा कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं 

यह भी बहुत अच्छा तरीका है ऑनलाइन इनकम करने का अगर आप चाहे तो यूट्यूब के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं बहुत से लोग यूट्यूब से भी लाखों रुपए महीने का छाप रहे हैं अगर आप चाहे तो आप भी यूट्यूब से ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं 

बस आपको यहां पर भी एक खास चीज का ध्यान रखना होगा जोकि है पेशेंस आपको पेशेंस बना कर रखना होगा आप शुरुआत में earning पर बिल्कुल ध्यान मत दे पहले अपना चैनल grow करें

अच्छे-अच्छे वीडियो डालें जिनको लोग देखना पसंद करें लोगों को हेल्प हो सके जब आपका यूट्यूब चैनल चल जाए अच्छे views आने शुरू हो जाए उसके बाद आप अपने चैनल को monetize करके पैसा कमा सकते हैं।

एंड्राइड ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाए।

(How to earn money online from Android app)

जी हां आप चाहे तो android app बनाकर भी पैसे बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं आप जो मोबाइल इस्तेमाल करते हैं उसके अंदर जो भी एप्लीकेशंस होती हैं आप भी उनमें से आइडिया लेकर कोई भी एक एप्लीकेशन बना सकते हैं और उसको playstore  में पब्लिश करके पैसा कमा सकते हैं 

यह सुनने में जितना आसान लग रहा है वैसे तो उतना आसान है नहीं लेकिन आप इस को आसान बना सकते हैं अगर आपको coding आती है तो आप अपना एप्लीकेशन खुद तैयार कर सकते हैं जिस तरह का आप एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं उस तरह का आप एप्लीकेशन बना सकते हैं, 

अगर आपको कोडिंग नहीं आती तो भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है आप किसी ऐप डेवलपर को हायर कर सकते हैं और जैसे ऐप आप बनवाना चाहते हैं आप उसको बता सकते हैं वह आपको वैसे एप्लीकेशन डिजाइन करके दे देगा और उसके बदले में आपसे पैसे चार्ज कर लेगा 

फिर आप अपनी उस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर में पब्लिश कर सकते हैं और उसको Admob या Facebook के जरिए मोनेटाइज करके उस पर एडवर्टाइजमेंट चला सकते हैं और एक अच्छा खासा रिवेन्यू जनरेट कर सकते हैं यह भी सबसे कमाल का तरीका है ऑनलाइन अर्निंग करने का। 

आप कोई ऐसी एप्लीकेशन बनाइए या बनवाइये जो एकदम यूनिक हो जिससे लोगों को हेल्प मिल सके लोग ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की कोशिश करें अगर आपके माइंड में ऐसा कोई idea है तो आप अभी ऐप डेवलपर को हायर कर सकते हैं और उससे आपके द्वारा सोची गई ऐप बनवा सकते हैं और उस पर एडवर्टाइजमेंट करके उसको प्ले स्टोर में पब्लिश कर सकते हैं 

जैसे जैसे आपकी एप्लीकेशन डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी वैसे वैसे आपकी Earning होनी शुरू हो जाएगी और आप चाहें तो अपनी एप्लीकेशन का एडवर्टाइजमेंट भी कर सकते हैं यानी कि प्रचार भी कर सकते हैं फेसबुक के जरिए यह यूट्यूब के जरिए आप अपनी एप्लीकेशन के बारे में लोगों को बता सकते हैं 

जिससे लोग आपके application को देखें और प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड करें जिससे आपको बहुत ज्यादा बहुत बड़ा मुनाफा देखने को मिलेगा यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है ऑनलाइन इनकम करने का। जानिए ऑनलाइन बिजनेस करने का आईडिया।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए।

(how to earn money online from affiliate marketing in india)

Affiliate marketing द्वारा भी पैसा कमाया जा सकता है अगर आप चाहे तो एफिलिएट द्वारा भी पैसा कमा सकते हैं affiliate होता क्या है आइए जानते हैं अगर आप किसी कंपनी का प्रोडक्ट अपनने जरिए बेचते हैं तो आपको कंपनी उस प्रोडक्ट का कुछ कमीशन देती हैं

जिसको एफिलिएट बोलते हैं इसमें सिंपली आपको अपनी वेबसाइट पर या फेसबुक पेज पर जहां पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा हो बहुत ज्यादा लोग आपको फॉलो करते हो उस जगह पर आप कोई एफिलिएट प्रोडक्ट लगा सकते हैं किसी भी कंपनी का Amazon का या Flipkart का कोई भी एफिलिएट प्रोडक्ट लगा सकते हैं और जैसे-जैसे लोग आपके प्रोडक्ट को देखेंगे और उस पर क्लिक करके उसको खरीदेंगे 

तो कंपनी आपको उसके बदले में कुछ कमीशन देगी इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं अगर आप कंपनी के 10 से 15 प्रोडक्ट 1 महीने के अंदर अपने जरिए बेचते हो तो आपको उसके बदले एक बहुत ही अच्छा रिवेन्यू कमीशन के रूप में मिल जाता है 

आपका रिवेन्यू डिपेंड करता है प्रोडक्ट की Cost पर, जितनी ज्यादा प्रोडक्ट की कॉस्ट होगी उतना ज्यादा कमीशन आपको मिलेगा और इतनी ज्यादा Earning आपकी हो जाएगी यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है online earning करने का।

आज आपने क्या सीखा।

आज आपने चार ऐसे तरीकों के बारे में जाना जिनसे आप घर बैठे ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं अगर आप ऊपर बताए गए तरीकों में से किसी एक तरीके को अच्छा खासा टाइम दें और पूरी लगन के साथ काम करें तो आप लाखों में बड़े आराम से कमाई कर सकते हैं और अपने सभी शौक पूरे कर सकते हैं और साथ ही साथ अपना करियर भी बना सकते हैं (How to earn money online in india) 

इतना आप एक जॉब के अंदर नहीं कमा सकते जितना आप ऑनलाइन कमा सकते हैं अगर आप इंटरेस्टेड है तो आज से ही अपना काम शुरू कर दीजिए सबसे पहले यूट्यूब पर जाकर जिस फील्ड में आपको काम करना है उस फील्ड की पूरी जानकारी हासिल करें तब जाकर आगे बढ़े।

यह भी पढ़ें।

  1. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की मंथली सैलेरी कितनी है जानिए
  2. बिना डिग्री की हाई सैलरी वाली नौकरियां।
  3. सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस।
  4. सिमेन्ट की दुकान कैसे खोलें।
  5. Top 10 Part Jobs – ऑफलाइन एंड ऑनलाइन
  6. What is MSME | उद्योगों के लिए इसकी रजिस्ट्रेशन

Google CEO Sundar pichai salary 2022 | गूगल के सिइओ सुंदर पिचाई का मासीक वेतन कितना है

Google CEO Monthly salary, Sundar pichai salary per month, Google CEO Sundar pichai Monthly salary in Indian rupees, गूगल के सिइओ सुंदर पिचाई का मासीक वेतन।

Google CEO Monthly salary, Sundar pichai salary per month, Google CEO Sundar pichai Monthly salary in Indian rupees


गूगल के सिइओ सुंदर पिचाई का मासीक वेतन कितना है। 2022 | Google CEO Sundar pichai Monthly salary 

सुंदर पिचाई की सैलरीsundar pichai salary 2022 के समय के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक हैं। इससे पहले वे Google के CEO थे।  बाद में दिसंबर 2019 में, वह Google LLC के मूल संगठन Alphabet Inc. के CEO बने।

भारत में जन्मे और पले-बढे और संयुक्त राज्य अमेरिका में आगे की पढ़ाई कर रहे Sundar pichai अब एक विश्व-प्रसिद्ध व्यक्तित्व और प्रौद्योगिकी के जानकार हैं।

जब से वे Google के CEO बने हैं, उन्होंने लाखों लोगों को अपने सपनों का पालन करने के लिए प्रेरित किया है।

वह दुनिया में सबसे अधिक salary पाने वाले CEO में से एक हैं और हर साल लाखों डॉलर कमाते हैं।  इस लेख में, आप भारतीय रुपये में सुंदर पिचाई के Monthly salary के बारे में जानेंगे।

सुंदर पिचाई के प्रारंभिक वर्ष और शिक्षा 

Sundar pichai education

Sundar pichai चेन्नई के एक middle class परिवार में पले-बडे। कम उम्र में, उनके पास extraordinary reasoning skills और memory है।

स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्हें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर में प्रवेश मिला।  उन्होंने 1973 में मेटलर्जिकल Enginnering में B.tech पूरा किया और अपनी उत्कृष्टता के लिए रजत पदक प्राप्त किया।

उसके बाद, उन्होंने एक scholarship प्राप्त की और 1995 में सामग्री विज्ञान में अपने मास्टर की पढ़ाई पूरी करने के लिए स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में भाग लिया।

इस बीच, उन्होंने Google के संस्थापकों से मुलाकात की, और वे बहुत अच्छी तरह से मिल गए।

1995 में स्टैनफोर्ड से मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद, सुंदर ने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में एमबीए में दाखिला लिया। उन्होंने 2002 में अपनी डिग्री पूरी की और तब से अमेरिका में रह रहे हैं।

सुंदर पिचाई कैसे सुर्खियों में आए? 

Sundar pichai salary – सुंदर पिचाई का सबसे अच्छा गुण उनकी ईमानदारी और समर्पण है। इन दोनों गुणों ने सुंदर पिचाई को वह व्यक्ति बनने में मदद की जो वह अभी हैं।

वह जन्मजात प्रतिभावान हैं और उनके जीवन में एक नया मोड़ आया जब उन्हें 2004 में उत्पाद विकास प्रमुख के पद के लिए Google में एक interview के लिए आमंत्रित किया गया।

interview वास्तव में कठिन था, लेकिन सुंदर अपने शांत और ईमानदारी से इसे पास करने में सक्षम रहे।

sundar pichai ने बताया कि उनसे ‘Gmail’ के बारे में पूछा गया था, Gmail को उसी दिन लॉन्च किया गया था।  उन्होंने  honestly Ans दिया कि उन्हें ऐसी किसी बात की कौई knowledge नहीं है।

बाद में जब उन्हें Gmail के बारे में बताया गया और पांचवें और अंतिम राउंड में उनसे यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने न सिर्फ जीमेल का वर्णन किया बल्कि यह भी सुझाव दिया कि इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है।

अप्रत्याशित रूप से, उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि यह एक अप्रैल फूल का मजाक है क्योंकि interview 1 अप्रैल 2004 को हुआ था।

फीर बार-बार, सुंदर कंपनी के लिए सबसे बड़ी संपत्ति में से एक साबित हुआ।  2008 में, उन्हें पदोन्नत किया गया और उत्पाद विकास के उपाध्यक्ष का पद ग्रहण किया गया।

2012 में, वह Google में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने।  उनकी कार्य नीति और प्रशंसा ट्विटर और माइक्रोसॉफ्ट जैसी अन्य कंपनियों तक पहुंची, और उन्होंने उन्हें संबंधित कंपनियों में शामिल होने के लिए भारी प्रोत्साहन की पेशकश की।

लेकिन वह Google के साथ रहे और अंततः अगस्त 2015 में Google के सीईओ बन गए। दिसंबर 2019 में लैरी पेज के अल्फाबेट के CEO के रूप में पद छोड़ने के बाद, सुंदर को अल्फाबेट का सीईओ नामित किया गया।

सुंदर पिचाई का मासिक वेतन भारतीय रुपये में।

Sundar Pichai salary in Indian rupees.

Sundar pichai salary – अपनी कड़ी मेहनत और पर्याप्त अवसरों के साथ, सुंदर पिचाई पहले से ही एक स्व-निर्मित बहु-करोड़पति हैं।  48 साल की उम्र में उन्होंने एक ऐसी दौलत हासिल कर ली है जिसका ज्यादातर लोग सपना देख सकते हैं।

Sundar pichai monthly salary लाखों में है।  उनकी कुल संपत्ति $600 मिलियन या 4,421 करोड़ रुपये से अधिक है।

2015 में, उन्होंने $100 मिलियन कमाए, और तब से उनकी कुल संपत्ति में वृद्धि हो रही है।  2016 में, उन्होंने $199 मिलियन कमाए।  उनके पास Google के लगभग 115,007 शेयर हैं।

सुंदर के पैसे का एक बड़ा हिस्सा कंपनी के शेयरों के रूप में है।

Sundar pichai per day, per month, per year Salary information,

2019 तक, sundar pichai yearly revenue रु।  2,145 करोड़ कहा जा रहा है

  • Sundar pichai per day income 5.87 करोड़। 
  •  Sundar pichai per month salary 176 करोड़ रुपये  
  •  2022 में, श्री पिचाई के वार्षिक वेतन में $2 मिलियन की वृद्धि की गई।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, सुंदर संयुक्त राज्य में 10 सबसे अधिक salary पाने वाले ceo में से एक है।  2019 में, उन्होंने लगभग 86 मिलियन डॉलर कमाए जो विभिन्न भत्तों और स्टॉक पुरस्कारों से आए।

सुंदर पिचाई के बारे में रोचक तथ्य, interesting facts

सुंदर पिचाई सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्वों में से एक हैं।  वह मध्यम वर्गीय परिवारों और उससे आगे के लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं।

वह धैर्य और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति हैं।  वह सभी को खुद का सबसे अच्छा संस्करण बनना सिखाते हैं और हमेशा दुनिया भर के छात्रों को प्रोत्साहित करते देखे गए हैं।

सुंदर पिचाई के बारे में कुछ interesting fact.

2014 में माइक्रोसॉफ्ट ने सुंदर पिचाई को अपनी कंपनी में आमंत्रित किया।  यह भी अफवाह है कि कंपनी ने उन्हें microsoft के CEO के पद की पेशकश की।

जब वह यात्रा पर होते है तो उनको सबसे अच्छे Ideas मिलते हैं।  एक जीनियस की किसी भी अन्य अजीबोगरीब आदत की तरह, सुंदर पिचाई को भी बात करने या मीटिंग में भाग लेने की आदत है।

उनका जन्म 1972 में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था।  उनके पिता एक Electrical engineer थे, जिन्होंने स्टैनफोर्ड में भाग लेने के लिए उन्हें अमेरिका भेजने के लिए एक साल की salary बचाई।

सुंदर ने अपनी डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी नहीं की और इसके बजाय Google में शामिल हो गए।  यह, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के साथ पिछली मुलाकात के साथ, उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ था।

सुंदर पिचाई ने अंजलि पिचाई से शादी की है, जिनसे उनकी मुलाकात कॉलेज में हुई थी।  वर्तमान में, वह दो बच्चों- काव्या पिचाई और किरण पिचाई के पिता हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी सुंदर पिचाई की सैलरी | Google CEO sunder pichai salary आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकर पसंद आई है जिसको ज्यादा ज्यादा शेयर करना और हमें कमेंट बॉक्स में बताइए आपको यह जानकारी कैसी लगी।

सुंदर पिचाई वास्तव में देखने वाले व्यक्ति हैं।  वह एक विनम्र, शांत और स्मार्ट व्यक्ति है।  वह जमीन से जुड़े हैं और हमेशा छात्रों को उनके सपनों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हैं।

उन्होंने अब 16 से अधिक वर्षों से Google के साथ काम किया है।  इस समयावधि में, उन्होंने सफलतापूर्वक बैठकों, मुहरबंद सौदों, उत्पाद को लोकप्रिय बनाने और विभिन्न सौदों पर बातचीत की है।

इस सारी मेहनत और सही अवसरों ने उन्हें वह इंसान बनाया जो हर कोई बनना चाहता है।

इन सभी प्रशंसाओं ने उन्हें दुनिया के सबसे अमीर CEO में से एक बना दिया है।  Google और Alphabet की निरंतर प्रगति के साथ, सुंदर पिचाई अगले साल या एक साल बाद अरबपति बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें।

  1. बिना डिग्री की हाई सैलरी वाली नौकरियां।
  2. सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस।
  3. सिमेन्ट की दुकान कैसे खोलें।
  4. Top 10 Part Jobs – ऑफलाइन एंड ऑनलाइन
  5. What is MSME | उद्योगों के लिए इसकी रजिस्ट्रेशन
  6. पेन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें।

बिना डिग्री की हाई सैलरी वाली नौकरिया | Top 10 offline and online jobs without degree in india

Top 10 jobs without degree jobs, High salary jobs, online and offline jobs, career opportunities, Professional business details in india

Top 10 jobs without degree jobs, High salary jobs, online and offline jobs, career opportunities, Professional business details in india
Bharat में एसे कई छात्र हैं जो अपनी 12th पूरी करने के तुरंत बाद प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वहीं ऐसे छात्र भी हैं जो अपना 12th पूरा करने के तुरंत बाद अपना Career शुरू करना चाहते हैं।

यह स्थिति उनकी आर्थिक स्थिति या शिक्षा के प्रति उनकी कम रुचि के कारण हो आ सकती है।

हालांकि यह कहना आसान है, कई छात्र सोचते हैं कि कॉलेज की डिग्री के बिना नौकरी पाना बहुत मुश्किल है। और इसके अलावा, उन्हें यह भी लगता है कि अगर उन्हें ऐसी नौकरी मिल भी जाती है, तो उन्हें अच्छी salary नहीं मिल सकती।  

लेकिन, मुद्दा यह है कि कुछ Professional Area ऐसे हैं जो बिना किसी कॉलेज की डिग्री की आवश्यकता के बिना कर्मियों को नियुक्त करते हैं और उन्हें अच्छी सैलरी के साथ सम्मान और प्यार भी देते हैं।

बिना डिग्री की 10 अच्छी सैलरी वाली नौकरियां। 

Top 10 good salary jobs without degree

यहां 10 अच्छी सैलरी वाली नौकरियों के बारे में बताया गया है जिनके लिए कॉलेज की degree की आवश्यकता नहीं है, आइय जानते है कौनसी है वो 10 बडी सैलरी वाली नौकरिया।

1. रियल एस्टेट एजेंट 

(real estate agent)

हालाँकि, Real estate agent एक ऐसा Business है जिसे पहले कुछ बुरे तरीके से देखा जाता था, लेकिन यह इन दिनों अधिक से अधिक लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है।

चूंकि ये पेशेवर संपत्ति खरीदने की प्रक्रिया में खरीदारों और विक्रेताओं के बीच joint के रूप में कार्य करते हैं, इसलिए इनकी बहुत मांग है।

इस पेशे में डिग्री की आवश्यकता नहीं है और इच्छुक छात्रों को केवल एक मान्यता प्राप्त संस्थान से Certificate कोर्स पूरा करने और एक रियल एस्टेट ब्रोकर के रूप में अभ्यास करने के लिए license प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।

2. फ्रीलांस फोटोग्राफर 

(Digital photography job)

आजकल, Digital photography नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है और हर कोई आकर्षक तस्वीरें खींच सकता है।

यह कुछ लोगों के लिए सिर्फ एक शौक है और वे इस शौक को अपना पेशा बना सकते हैं और अच्छी Earning कर सकते हैं।

हालांकि, यह एक ऐसा पेशा है जिसमें ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बहुत अधिक यात्रा की आवश्यकता होती है, इसे अभ्यास करने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है।

3. बढ़ई का बिजनेस।

(carpenter business)

भारत में इन दिनों बढ़ई (carpenter) की बहुत मांग है। पहले लोग अपने घरों के लिए टेबल-कुर्सी बनाने के लिए बढ़ई की मदद मंगा करते थे।

लेकिन, आजकल उनमें से ज्यादातर अपने घरों में लकड़ी का पूरा काम करवाने के लिए (interior designing companies) की मदद लेते हैं।

इसलिए, भारत में इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनियों के बीच बढ़ई की मांग काफी बढ़ गई है। साथ ही, बढ़ई एक से अधिक ग्राहकों के लिए काम कर सकते हैं और वे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

डिग्री के बिना, इस पेशे में रुचि रखने वाले लोग शुरू करने के लिए एक तकनीकी कॉलेज में education ले सकते हैं।

4. बिक्री प्रतिनिधि 

(Sales representative business)

बेचना वास्तव में एक कला है।  जो लोग अच्छी तरह से बोलने की क्षमता रखते हैं और दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं, उन्हें बिक्री प्रतिनिधि (Sales representative) के रूप में नियुक्त होने के लिए डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है।

5. पर्सनल ट्रेनर की जॉब।

(personal trainer job)

आजकल, अधिक से अधिक लोग अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में चिंतित हैं।  इसलिए इन दिनों (Fitness expert) और पर्सनल ट्रेनर की काफी डिमांड है।

इस क्षेत्र में उपयुक्त प्रशिक्षण (appropriate training) वाले लोग फिटनेस ट्रेनर बन सकते हैं और या तो अपना फिटनेस जिम स्थापित कर सकते हैं या दूसरों के लिए काम कर सकते हैं।

6. मॉडलिंग 

(modeling job)

अच्छी personality वाले लोग मॉडलिंग को अपना पेशा चुन सकते हैं।  इस पेशे में एक अच्छे लुक (Look) और कुछ acting skills की आवश्यकता होती है और मॉडलिंग को एक पेशे के रूप में अपनाने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है।

हालाँकि, सही अवसर खोजने में कुछ शुरुआती संघर्ष करना होगा, एक बार जब कोई व्यक्ति सफल हो जाता है, तो वह एक अच्छी रकम कमा सकता है।

इस पेशे मे कोई निश्चित सैलरी नहीं है और मॉडलों को contract के आधार पर पेमेंट किया जाता है।

7. इवेंट मैनेजर 

(Event Manager job)

कॉर्पोरेट फर्म और यहां तक ​​कि Personal family भी किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करती हैं जिसके पास अपने Organisation को सफल तरीके से Managed करने के लिए उपयुक्त skills होती है।

आजकल, शादियों को भव्य तरीके से मनाया जाता है और एक Event Manager होने के नाते किसी भी इवेंट को मेनेज करने में मदद मिलती है, और इस पेशे में विभिन्न समारोहों और कार्यक्रमों की योजना बनानी होती है, और उन्हें अंजाम देना होता है।

यह contract के आधार पर creative मानसिकता वाले लोगों को ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करती है।

8. पंजीकृत नर्स 

(registered nurse job)

नर्स के रूप में अभ्यास करने के लिए किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है।  वैसे तो भारत में नर्सिंग में B.S.C नाम की एक डिग्री है, लेकिन इसमे मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं।

Appropriate Certificate Course लेने के बाद, व्यक्तियों को अभ्यास करने के लिए भारतीय नर्सिंग परिषद से लाइसेंस प्राप्त करना होता है।

इस योग्यता वाले लोग अस्पतालों और क्लीनिकों में नौकरी पा सकते हैं और जिस स्थान पर उन्हें रोजगार मिलता है, उसके आधार पर अच्छी कमाई कर सकते हैं।  उनके पास Government jobs मे भी अच्छे अवसर हैं।

9. मेकअप आर्टिस्ट 

(makeup artist)

मेकअप आर्टिस्ट (makeup artist) के रूप में अभ्यास करने के लिए, केवल कुछ common skills और experience की आवश्यकता होती है। ये लोग शुरू में कुशल मेकअप आर्टिस्ट के अधीन काम कर सकते हैं और अनुभव से सीख सकते हैं और उन्हें किसी कॉलेज की डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है।

10. मीडिया और संचार उपकरण कार्यकर्ता: 

(media and communication equipment worker)

इस पद के लिए, व्यक्तियों को ऑडियो, विजुअल और डिजिटल उपकरणों को स्थापित, संचालित और मॉनिटर करना होता है।

इस क्षेत्र में शैक्षणिक योग्यता से ज्यादा अनुभव मायने रखता है और लोग अच्छी कमाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन जोब। 

(online jobs)

High salary क्षमता के अलावा अन्य फायदो के कारण ऑनलाइन नौकरियां (online jobs) तेजी से लोकप्रियता प्राप्त कर रही हैं।  वैसे तो internet job को समझने और शुरू करने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन अगर आप मेहनत करते हैं तो इससे आप बेहतर इनकम कर सकते हैं।

हमने यहां कई ऑनलाइन नौकरियों को Step by step दिशा निर्देशों के साथ Listed किया है।  अगर आप online income कमाना चाहते हैं निचे दिए गए  लिंक पर क्लिक करे।

ऊपर आपको offline jobs और Online Jobs के बारे में बताया गया है आप अपनी पसंदीदा जॉब चुन सकते हैं, और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं, एक अच्छा करियर बना सकते हैं अच्छी इनकम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें।

  1. सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस।
  2. सिमेन्ट की दुकान कैसे खोलें।
  3. Top 10 Part Jobs – ऑफलाइन एंड ऑनलाइन
  4. What is MSME | उद्योगों के लिए इसकी रजिस्ट्रेशन
  5. पेन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें।
  6. अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी कैसे लें।