CA Kya Hai | CA का Full Form व सीए कैसे बने की पूरी जानकारी।

CA Ka Full Form “चार्टर्ड अकाउंटेंट” होता है, जो कि एक professional course होता है। एक Chartered accountant का काम वित्त का प्रबंधन, जिसमें bank account को Manage करना, बजट, ऑडिटिंग, बिज़नेस स्ट्रैटेजी, और टैक्सेशन etc काम शामिल है। CA भारत में बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है, halaki इस पेशे में प्रवेश पाने से पहले CA Kya Hota Hai और Ca कैसे बने की पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। 

CA Kya Hai | CA का Full Form व सीए कैसे बने की पूरी जानकारी।

CA Kya Hai | CA का Full Form व सीए कैसे बने की पूरी जानकारी।

CA बनने के लिए आपको commerce विषय से पढ़ाई करना आवश्यक है। कॅामर्स वाले Student ज्यादातर सीए बनना चाहते हैं। क्योंकि कॉमर्स के students को शुरुआत से ही लेखांकन, बिज़नेस मैनेजमेंट, एवं Finance आदि के बारे में सिखाया जाता है। यदि आप भी commerce के छात्र है तो यहाॅं पर हम बात करेंगे कि CA Kya Hai (What Is CA In Hindi), सीए की तैयारी कैसे करें, और CA की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है, CA Meaning in Hindi, ऐसी और भी information के लिये पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़ें।

Chartered accountant या सीए बनने की राह कठिन है lekin इतनी भी नहीं की आप इसे नहीं पा सकते है। सीए बनने के लिए आपको graduate होना आवश्यक है। कई लोगों को CA Ka Matlab Kya Hota Hai इस बारे में pta नहीं होता। CA यानी कि एक प्रतिष्ठित degree course, जिसमें छात्रों को Account, Business और Tax की padhai करायी जाती हैं।

सीए यानी ‘अधिकारपत्र प्राप्त lekhakar’ जो कि ऑडिट अकाउंट का visleshan करता है और टैक्स से related काम करता है। जो लोग CA Details In Hindi पाना चाहते है उन्हें C.A Course Details In Hindi आगे pardan की गई है।

CA Full Form In Hindi

CA Ka Full Form या मतलब “Chartered Accountant” hota है जिसे हिंदी में “अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार” कहते है।

Chartered accountant या CA एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है jisme आपको Accounts और Finance के बारे में पढ़ाया जाता है। एक CA professional का मुख्य कार्य अपनी कंपनी या quality के फाइनेंस और acountant को मैनेज करना होता है।

CA Kya Hai

CA का काम वित्तीय लेखा-जोखा तैयार करना, वित्तीय सलाह देना, audit account का विश्लेषण करना और tex से संबंधित काम करना होता है। CA में आप बैंकिंग, टैक्स और acountant में नौकरी करके अच्छा career बना सकते हैं। CA Ka Matlab या सीए का full form Chartered Accountant होता है। सीए बनने के लिए आपको CA की degree हासिल करनी होगी।

Chartered Accountant Kya Hota Hai या CA क्या होता है (Chartered Accountant in Hindi) एवं C A Ka Full Form क्या होता है यह तो अब आप ache से समझे गए होंगे। आइये आगे jante है CA कैसे बने (How To Become CA) विस्तार में।

CA Course Details In Hindi

इसके लिए Aapko तीन तरह की परीक्षायें सीपीटी (CPT), आईपीसीसी (IPCC) और final exam पास करनी होगी। इन तीनों चरणों को पार करने वाले candidate को ही, CA के तौर पर किसी company में Appoint किया जाता है। Eske साथ ही ये भी जान लीजिए कि CA kitne साल का कोर्स है, CA का कोर्स pura करने में कम से कम 5 साल का time लग जाता है। सीए में फाउंडेशन, intermediate, आर्टिकलशिप और फिर फाइनल, ये सारे चरण होते है। CA Kitne Saal Ki Hai, Ca को पूरा करने में 4 से 5 साल लगते है।

कोर्स स्तर मापदंड
फुल फॉर्म चार्टर्ड एकाउंटेंट
योग्यता न्यूनतम 50-60% कुल अंकों के साथ 10+2
पाठ्यक्रमों के स्तर 3 स्तर
प्रवेश प्रक्रिया डायरेक्ट
परीक्षा प्रकार स्तर आधारित
औसत वार्षिक शुल्क 50,000 से 3,00,000 रूपये
जॉब प्रोफ़ाइल एकाउंटेंट्स, एकाउंटिंग मैनेजर, ऑडिटिंग एक्सपर्ट्स, टैक्सेशन एक्सपर्ट्स आदि।
औसत वार्षिक वेतन 5,00,000 से 25,00,000 लाख रुपये

CA Kaise Bane

अगर आप Apni 10th/12th या graduation पूरा होने के बाद CA कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए apko इन चरणों का palan करना होगा –

  • CA बनने के लिए sabse पहले आपको CA Foundation कोर्स के लिए registration करना होगा, जिसे आप 10वीं कक्षा pass करने के बाद कर sakte है, हालाँकि exam आप 12वीं कक्षा पास karne के बाद ही दे सकते है।
  • 10वीं की exam पास करते ही आप ICAI (इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया) में register कर सकते है और CPT (Common Proficiency Test) की prepration शुरू कर सकते है।
  • 12वीं की exam पास करते ही apko सीपीटी (CPT) की परीक्षा को पास करना होता है।
  • Exam पास करने के बाद aap आईपीसीसी (IPCC) के लिए रजिस्टर कर सकते है।
  • Aksar कई बार छात्र CPT की exam देने से चूक जाते है, पर कोई बात नहीं वे अपना graduation पूरा करने के बाद भी इस परीक्षा में samil हो सकते है।
  • Graduation degree धारक छात्र सीधे आईपीसीसी में प्रवेश कर सकते है। जिसके लिए graduation में कम से कम 55 persent अंक होने चाहिए।

इसी के साथ अब आप jan चुके होंगे कि 12वीं के बाद CA कैसे बने (How To Become CA After 12th)? Agar आप जानना चाहते है कि CA Banne Ke Liye Konsa Course Kare? तो आपको बता दे कि, CA बनने के लिए 12वीं के बाद आप commerce Stream चुन सकते है साथ ही आपको मैथ्स और accounts की अच्छी Information आपको रखनी होगी।

CA Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

यदि aapne pehle ही यह निश्चय कर लिया है कि आप Chartered accountant करेंगे, तो उसी को aage बढ़ाने के लिए apko अपनी 11वीं और 12वीं के लिए commerce stream का चयन Karna चाहिए। कॉमर्स या वाणिज्य से अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा successfully पूरा करने के बाद आप बी.कॉम करें। B.com की पढ़ाई करने से b.com के कई विषय सीए पाठ्यक्रम में samil हो जाएंगे और यह आपको पढ़ाई के लिए कोई अतिरिक्त practice किए बिना दोनों परीक्षाओं को पास करने में मदद करेगा।

CA का course कितने साल का होता है

CA Course Duration या CA कोर्स की minimum अवधि graduation के बाद 3 वर्ष की होती है, direct एंट्री स्कीम के माध्यम से। इसमें आप registration करने के 9 महीने बाद ही IPCC Exam दे sakte हैं। वहीं 12वीं कक्षा के बाद CPT रूट के माध्यम से CA (Chartered accountant) कोर्स की न्यूनतम अवधि 4.5-5 वर्ष है।

CA Banne Ke Age Limit

अगर आप janna चाहते है कि सीए बनने के लिए umer कितनी होनी चाहिए (Age Limit For CA), तो हम बता दे कि CA बनने के लिए age limit नहीं होती। 10वीं और 12वीं पास कर लेने से ही आप CA banne के लिए Eligible हो जाते है।

CA Ke Liye Qualification

यह कोर्स द institute of chartered accountant of India द्वारा चलाया जाता है। यह एक विशेषज्ञता सह प्रमाणन (Specialization Cum Certification) प्रकार का कार्यक्रम है, CA course के लिए abilities कुछ इस प्रकार है-

  • CA बनने के लिए candidates को न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ अपनी 10 + 2 exam पूरी करनी होती है।
  • Students का CA Course में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य है- CPT और IPCC
  • CA बनने के लिए कोई Age limit निर्धारित नहीं है।
  • किसी भी stream के स्टूडेंट CA कोर्स के लिए registration कर सकते है।

यदि आप यह प्रश्न khoj रहे है कि CA Ke Liye Konsi Degree Chahiye? तो हम bta दे कि, अगर आप CA बनना चाहते है तो आपके लिए B.Com की degree सबसे adhik फ़ायदेमंद रहेगी।

यहाँ aapne संक्षिप्त में जाना कि CA Kaise Bane Hindi Mein अब हम aapko विस्तार से बताते है CA Kya Kaam Karta Hai और सीए (CA) बनने के लिए jaruri चीज़े।

CA का क्या work होता है?

Chartered accountant ऐसे professional है जो अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में काम करते है। लेखाकर्म (Accountancy) और लेखा exam (Auditing) CA के दो सबसे Important कार्य है। इसके अलावा CA का काम वित्तीय लेखा-जोखा prepare करना, वित्तीय सलाह देना, और anya बातों की भी information भी रखते है। जैसे-

  • Accounts लिखना, Financial Statements तैयार करना।
  • व्यक्तियों / संगठनों के Financial Statements की समीक्षा करना।
  • Rules और विनियमों के आधार पर उनको निर्धारित करना।
  • Saral से लेकर जटिल वित्तीय विश्लेषण करना।
  • कराधान (Taxation) और अपने ग्राहकों को Tax संबंधी सलाह देना।
  • उत्पादन और process से जुड़ी लागतों को निर्धारित करना।
  • ये भी Chartered accountant के कार्य है।

ऐसे छात्रों के लिए CA एक Bahut ही अच्छा विकल्प हो सकता है जिनकी रूचि accounting में है। तथा जो छात्र Finance, Tax (ITR, TDS), Accounts विषयों में interest रखते है, उनके करियर option के रूप में भी CA काफी अच्छा विकल्प है।

Bahut कम लोगों को इस बारे में pta होता है कि CA Ka Kya Kaam Hota Hai? जो अब आप jan गए। अब baat आती है कि सीए की तैयारी के लिए apko क्या करना होगा या CA Ki Taiyari Kaise Kare?

CA की तैयारी कैसे करें

  • यदि आप Graduation के बाद CA की तैयारी कैसे करें? के बारे में जानना chahate है तो इसके लिए niche बताई गयी Process को फॉलो करें।
  • Graduation में 60% और B.Com या M.Com में 55% हासिल करने वाले Students, CPT दिए बिना सीधे intermediate या IPCC की परीक्षा में बैठ सकते है।
  • IPCC की exam अगर आप पास कर लेते है, तो aapko 3 साल का आर्टिकलशिप karna होगा और उसके बाद final exam pass करने बाद ही आप CA बन जाएंगे।
  • CA बनने के लिए आपको उच्च माध्यमिक exam (Higher Secondary Examination) या कोई समकक्ष exam पास करनी पड़ेगी, तभी आप parvesh परीक्षा में बैठ सकेंगे।

CA Banne Ke Liye Kya Kare

Chartered Accountant बनने की process चार चरणों में होती है। इनको पार करके ही आप ca बन सकते है। सीए फाउंडेशन कोर्स, CA Subjects एवं Exam Syllabus की पूरी Information होने से ही आप इस exam में Pass हो सकेंगे। CA Exam के चार चरण है:

  • Foundation Course Or CPT (Common Proficiency Test)
  • Intermediate Or IPCC (Integrated Professional Competence Course)
  • Articleship
  • Final Examination

#1: Syllabus For Foundation Course Or CPT (Common Proficiency Test)

सेशन – I:

इस सत्र में 2 khand होते है। ये 100 Marks का 2 घंटे की परीक्षा होती है।

  1. Section A: Fundamentals Of Accounting (60 Marks)
  2. Section B: Mercantile Laws (40 Marks)

सेशन – II:

इस सत्र में 2 khand होते है। ये 100 Marks का और 2 घंटे की exam होती है।

  1. Section C: General Economics (50 Marks)
  2. Section D: Quantitative Aptitude (50 Marks)

#2: Syllabus For Intermediate Or IPCC

CA बनने के लिए IPCC दूसरा चरण (Step) होता है।

ग्रुप 1:

  • Accounting – 100 Marks
  • Business Laws Ethics And Communication – 100 Marks
  • Cost Accounting And Financial Management – 100 Marks
  • Taxation – 100 Marks

ग्रुप 2:

  • Advance Accounting
  • Auditing And Assurance
  • Information Technology And Strategic Management

इन papers में आपको हर Subject में 40% पासिंग मार्क्स चाहिए और आपके कुल 50% marks होने चाहिए।

#3: Articleship

IPCC की exam पास करने के बाद आपको 3 साल की आर्टिकलशिप की practice traning के लिए आवेदन करना होता है, जैसे ही apke 3 साल की प्रेक्टिस ट्रेनिंग पूरी हो जाती है इसके 6 mahine के बाद आपको एक exam देनी होती है जो CA बनने के लिए last exam (Final Exam) होती है।

#4: Syllabus For Final Examination

इस last step को पार करने से ही आप CA बन जाएंगे।

ग्रुप I:

  1. Financial Reporting
  2. Strategic Financial Management
  3. Advanced Auditing And Professional Ethics
  4. Corporate And Allied Laws

ग्रुप II:

  1. Advanced Management Accounting
  2. Information Systems Control And Audit
  3. Direct Tax Laws
  4. Indirect Tax Laws

चलिए अब आपको CA Ki Fees Kitni Hoti Hai एवं इसके बाद करियर विकल्प क्या है इस बारे में बताते है।

CA Course Ki Fees Kitni Hoti Hai

एक ही Stream में अन्य सभी व्यावसायिक अध्ययनों की comparision में Chartered accountant या CA कोर्स की फीस बहुत कम है। पूरे CA course को पूरा होने में पांच साल लगते है। CA की fees कितनी होती है यह janne के लिए निचे दी गए टेबल देखे –

Complete CA Course Fees Details Fees
Foundation Course Registration Fee 9000/-
Foundation Course Examination Fee 1500/-
Intermediate Course Registration Fee 18,000/-
Intermediate Course Examination Fee 2700/-
Intermediate Course Orientation Program And Training Fee 14,000/-
CA Final Exam 22,000/-

CA Ki Salary Kitni Hoti Hai

एक फ्रेशर के रूप में CA की औसत salary 5 लाख से 7 लाख रुपये प्रति वर्ष होती है। इस according से, CA का 1 महीने का वेतन 40,000 ₹/ से लेकर 60,000 ₹/- तक हो sakta है। कुछ वर्षों के experience के साथ ही, उनकी क्षमता और skills के आधार पर, CA की salary में वृद्धि होती है। कुछ सालों में, CA Ki Salary badhkar 12 लाख से 25 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।

CA course के बाद Career Options

India में CA को एक बेहतरीन career option के रूप में देखा जाता है, इसलिए इस course को करने के बाद आपके पास कई Option खुल जाते है।

किसी भी Multinational company के finance, अकाउंट्स या टैक्स Department में जॉब कर सकते है।

आप Company के इन पदों पर work कर सकते हैं- account manager, फाइनेंस मैनेजर, चीफ इंटरनल ऑडिटर, financial कंट्रोलर, financial business analyst, फाइनेंस डायरेक्टर, chief accountant, आदि।

सरकारी नौकरी कर सकते है।

Job के साथ-साथ किसी भी college या प्राइवेट इंस्टिट्यूट में एक टीचर के तौर पर Students को पढ़ा सकते है।

Private sector में naukri कर सकते है। वर्तमान समय में Lagbhag सभी तरह के industry में CA की आवश्यकता होती है।

India के टॉप CA कॉलेजेस

  • श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स – दिल्ली
  • लोयोला कॉलेज – चेन्नई
  • संत जेवियर्स कॉलेज – मुंबई
  • नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स – महाराष्ट्र
  • हंसराज कॉलेज – दिल्ली
  • लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ विमेन – नई दिल्ली
  • हिंदू कॉलेज विश्वविद्यालय – नई दिल्ली
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज – चेन्नई
  • स्टेला मारी कॉलेज – चेन्नई

FAQs – Chartered accountant

Q. क्या CA की कोचिंग के लिए bina मैं CA बन सकता हूँ?

जी हाँ, CA बनने के लिए आपको इसकी tution या कोचिंग लेना ज़रूरी नहीं है। आप self study करके भी CA बन सकते है।

Q. क्या CA course के बाद Phd कर सकते है?

हाँ जी, आप CA course करने के बाद Phd कर सकते है। भारत में कुछ प्रतिष्ठित Organization, जैसे- IIT और IIM, ऐसी है जो CA कोर्स को post graduate degree की तरह मानती है।

Q. CA के financial कोर्स के exam कब होते है?

हर साल मई और November महीने में foundation course के एग्जाम होते है। 

निष्कर्ष।

उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। CA full form क्या होती है, CA का मतलब क्या होता है और CA किसे बोलते हैं, इस सब की जानकारी हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से पहुंचा दी हैं। 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो अपने फ्रेंड्स के पास सोशल मीडिया पर यह जानकारी जरुर शेयर करें ताकि वह भी इसके बारे में जान सकें अगर आपका इससे संबंधित कोई भी क्वेश्चन है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको रिप्लाई जरूर करेंगे और आपको पोस्ट कैसे लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

यह भी पढ़े।

Leave a Comment