कपड़े धोने का साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे 2022 | Detergent soap making business in hindi

कपड़े धोने के साबुन का business कैसे शुरू करे, डिटर्जेंट पाउडर मेकिंग मशीन (Detergent soap, soap making machine, business plan, detergent powder, raw material, soap business benefits and Investment)

कपड़े धोने का साबुन बनाने का व्यवसाय, detergent soap making business


कपड़े धोने के साबुन बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे। मटेरियल, लागत, मार्केटिंग

(How to Start Detergent Soap Making Business)

कपड़े धोने का साबुन बनाने का व्यवसाय –  साफ सफाई के लिए अभी के टाइम में कई अलग तरह के साधन का प्रचलन बढ़ा है. इनमे kuch नयी तो कुछ  चीज़ें पुरानी एक के बाद एक लोग इस्तमाल में लाते रहते हैं. 

अभी Market में कपड़ों के टाइप पर निर्भर करता हुआ कपड़े  wash करने का साबुन (soap) भी आने लगा है. जैसे सूती कपड़ों के लिए अलग साबुन और उन्हीं कपड़ों के लिए अलग साबुन इस्तेमाल में लाया जा रहा है 

अगर यह देखा जाए तो कपड़े बनाने का साबुन एक अच्छा व्यापार हो सकता है। अभी Market के अंदर बहुत से अलग-अलग प्रकार की कंपनियां कप

ड़े धोने के पाउडर साबुन बेच रही है आप चाहे तो आप भी कपड़े बनाने का साबुन बाजार में बेच सकते हैं 

आपको इससे अच्छा खासा मुनाफा मिल जाएगा आपको इस पोस्ट के अंदर साबुन बनाने से लेकर इसकी मार्केटिंग तक का सारा प्रोसेस विस्तार पूर्वक बताया जाएगा साबुन बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें आइए जानते हैं।

साबुन बनाने के लिए रॉ मैटेरियल। 

(Soap making raw material)

साबुन बनाने के लिए रो मटेरियल और उसकी कीमत के बारे में नीचे बताया गया है कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें।

एसिड घोल (Acid Slurry) : (रू 84 प्रति लीटर)

एओएस : (रू45 प्रति किलोग्राम)

सोडियम सिलिकेट : (रू33 प्रति किलोग्राम)

डोलोमाइट पाउडर: (रू3 प्रति किलोग्राम)

सोडा पाउडर : (रू 21 प्रति किलोग्राम)

रंग :(रू 6 प्रति किलोग्राम)

पॉलीमर : (रू58 प्रति किलोग्राम)

परफ्यूम : (रू600 प्रति किलोग्राम)

यह सब मटेरियल कहां से खरीदें आप साबुन बनाने का यह रो मटेरियल ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं नीचे ऑनलाइन सामान खरीदने का लिंक दिया गया है।

https://dir.indiamart.com/impcat/dolomite.htm


https://india.alibaba.com/

कपड़े धोने का साबुन बनाने के लिए मशीन 

(Detergent Soap Making Machine)

कपड़े धोने की साबुन को बनाने वाली मशीन को चलाना बहुत ही आसान है इस मशीन के विभिन्न प्रकार होते हैं जो आपको नीचे बताए गए हैं

मिक्सर मशीन : मिक्सर मशीन डोलोमाइट पाउडर,  एसिड घोल सोडा पाउडर , वगैरह को मिक्स करने का कार्य करती है

सोप मेकिंग डाई : यह मशीन साबुन को आकार देने में सक्षम हैं इसकी मदद से साबुन को आकार दिया जाता है

मशीन कहाँ से ख़रीदें : आप इस मशीन को ऑनलाइन जा कर भी खरीद सकते हैं। या अपनी नजदीकी शहर से मशीन ला सकते हैं।

कपड़े धोने के साबुन बनाने के व्यापार में लगने वाली लागत

(Detergent Soap Making Business Cost)

कपड़े धोने की साबुन बनाने के लिए मशीन वगैरह का सेटअप लगाकर कुल खर्चा 200000 से ढाई लाख रुपए का आ जाता है और यह मशीन ऑटोमेटिक होती है और लंबे समय तक चलती रहती है इस तरह से देखा जाए तो यहां पर लगने वाली लागत सुरक्षित ही रहती है अगर आप एक बार यह मशीन ले लेते हैं तो इससे आप लंबे समय तक कपड़े धोने के साबुन बना सकते हैं।

कपड़े धोने का साबुन बनाने का प्रोसेस

(Detergent Soap Making Process)

  • आपको कपड़े धोने का साबुन बनाने के लिए किसी प्रकार की एजुकेशन की जरूरत नहीं पड़ती ना किसी डिग्री की जरूरत पड़ती है और ना ही किसी डिप्लोमा की आवश्यकता होती है आपको जरूरत पड़ती है सिर्फ समझने की एक बार आप कपड़े धोने की साबुन बनाने की प्रक्रिया के बारे में जान लेते हैं तो आप बेहद आसानी से साबुन बनाना शुरू कर सकते हैं आइए जानते हैं कपड़े धोने का साबुन कैसे बनाया जाता है

  • शुरुआत में सबसे पहले आपको मिक्चर मशीन को चालू करना होता है यह मशीन ऊपर की ओर खुली हुई होती है इसमें आप अपनी आवश्यकता के अनुसार रो मटेरियल डाल सकते हैं जैसे डोलोमाइट पाउडर। वैसे देखा जाए तो आमतौर पर इस मशीन में आप 100 किलो डोलोमाइट डाल सकते हैं

  • और फिर आपको इसमें 3 किलो के करीब सोडा पाउडर डालना होता है अतः 100 किलो डोलोमाइट में 3 किलो पाउडर डाला जाता है

  • इसके बाद इनका मिश्रण होते हुए सोडा पाउडर और डोलोमाइट में लगभग 20 किलो एसिड घोल मिलाया जाता है और इसके बाद आपको इसमें 4 किलो एओएस डालना होता है एओएस साबुन में झाग बनाने का कार्य करता है अगर इसमें एओएस ना डालें तो साबुन से झाग नहीं आएंगे

  • इसके बाद इन सभी चीजों को मिक्स होने के लिए छोड़ दिया जाता है इनको मिक्स होने के लिए आधा घंटे का समय देना होता है

  • और इसके बाद इसमें सोडियम सिलीकेट डालने की जरूरत होती है आप इसमें 10 किलो सोडियम सिलीकेट मिला सकते हैं

  • अगर आप चाहते हैं आपके द्वारा बनाए गए मिश्रण रंग अथवा परफ्यूम देना चाहिए तो आप इसमें अपनी पसंद का रंग मिला सकते हैं अगर आप इसको सफेद रंग का बनाना चाहते हैं तो इसमें आपको किसी भी तरह का रंग मिलाने की आवश्यकता नहीं होती

  • इसके बाद आपको इसमें 5 किलो पॉलीमर मिलाना होता है इसने पॉलीमर ने मिलाया जाता है क्योंकि पॉलीमर मिलाने से हाथों में किसी प्रकार की जलन नहीं होती और शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता।

  • फिर आप इसमें सुगंध प्राप्ति के लिए परफ्यूम डाल सकते हैं आप इसमें कम से कम डेढ़ सौ मिली परफ्यूम डाल सकते हैं इससे आपके साबुन से अच्छी महक आएगी।

  • यह सब मिश्रण करने के बाद आपकी साबुन का रो मटेरियल गुथे हुए आटे की तरह हो जाता है जिसको अब पैकेजिंग के अनुसार आकार देने की आवश्यकता होती है

कपड़े धोने का साबुन का आकार और पैकेजिंग 

(Detergent Soap Packaging)

अगर आप कोई भी साबुन बना रहे हैं तो उसको विशेष आकर देने की आवश्यकता होती है और इसके लिए शॉप मेकिंग ड्राइ मशीन का इस्तेमाल किया जाता है यह एक ऐसे कंटेनर से लगा हुआ होता है जिसमें मिश्रा ने किया हुआ रो मटेरियल डाला जाता है और फिर यह मिश्रण साबुन के आकार में बाहर आ जाता है।

पैकेजिंग करने से पहले इन साबुन की कटिंग होती है और कटिंग करने के बाद साबुन पैकिंग के आकार में आ जाती है इसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने ब्रांड की पैकेजिंग में डाल सकते हैं और बाजार में सप्लाई कर सकते हैं या जिस कंपनी के लिए आप यह काम कर रहे हैं उस कंपनी का पैकेट आप इस्तेमाल कर सकते हैं

साबुन बनाने के व्यापार के लिए लाइसेंस

(Detergent Soap Making Business License)

किसी भी व्यापार को कानून के तहत चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है और आपको भी यह बिजनेस चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है आप अपने कार्यस्थान को किसी भी फॉर्म के अंतर्गत रजिस्टर करा सकते हैं और साथ में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से भी कंसेंट टू ऑपरेट’ कंसेंट टू ईस्टेब्लिश नामक लाइसेंस प्राप्त करने होते हैं और इसी के साथ आपको साबुन की क्वालिटी कंट्रोल तथा ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन भी कराना होता है और इन सभी के बावजूद आपको सरकार के रूल्स के अकॉर्डिंग एमएसएमई धआधार का पंजीकरण भी कराना होता है

कपड़े धोने का साबुन बनाने के बिजनेस के लिए जगह

(Detergent Soap Making Business Required Places)  

अगर आप यह व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती अगर आपके पास कम से कम डेढ़ सौ से 200 वर्ग फीट का स्थान है तो भी आप बड़े आराम से इस व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं आगे चलकर अगर आप बड़े पैमाने पर यह व्यापार करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अधिक स्थान की जरूरत पड़ेगी।

साबुन बनाने के व्यापार के लिए मार्केटिंग कैसे करे।

(Detergent Soap Making Business Marketing)

यह व्यवसाय करने के लिए इसमें मार्केटिंग किए खास जरूरत होती हैं इसमें आपको सबसे पहले ज्यादा से ज्यादा रिटेलर से संपर्क बनाना होता है और रिटेल के साथ-साथ आपको होलसेल में भी साबुन बेचना होता है यह आपकी मर्जी है। 

जबकि रिटेल में साबुन बेचने पर आपको ज्यादा मुनाफा होता है और साथ ही साथ आप अपने ब्रांड की मार्केटिंग करने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे बिल बुक और होल्डिंग और विजिटिंग कार्ड तथा बैनर बोर्ड वगैरह बनवा कर शहर में लगवा सकते हैं 

और आप चाहे तो अपने ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए न्यूज़ पेपर का सहारा ले सकते हैं आप न्यूज़पेपर में अपने बिजनेस के बारे में लोगों को बता सकते हैं और साथ ही साथ अगर आप ऑनलाइन प्रचार करना चाहते हैं 

तो यह भी है बहुत बेस्ट ऑप्शन होता है ज्यादा मुनाफा करने के लिए आप ऑनलाइन भी अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं आप किसी बड़ी वेबसाइट या बड़े प्लेटफार्म की मदद से अपने बिजनेस का प्रमोशन कर सकते हैं इससे आपको अधिक लाभ होगा।

यह भी पढ़े।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी कपड़े धोने का साबुन बनाने का बिजनेस आपको अच्छी लगी होगी अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो उसको ज्यादा ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी।

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये 2022 | Top 10 laghu udyog ideas

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये | 12 महीने चलने वाला बिजनेस | कौन सा धंधा करे | गांव में होने वाला बिजनेस | सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस | कम पैसों में अच्छा बिजनेस।

Kam paiso me acha business btaye | 12 mahine chalne wala business | konsa dhanda kare | gaon me hone wala business | business ideas in hindi

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये | 12 महीने चलने वाला बिजनेस | कौन सा धंधा करे | गांव में होने वाला बिजनेस | सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस | कम पैसों में अच्छा बिजनेस।  Kam paiso me acha business btaye | 12 mahine chalne wala business | konsa dhanda kare | gaon me hone wala business | business ideas in hindi

Laghu udyog small business ideas in hindi, laghu udyog ideas, laghu udyog aadhar, laghu udyog ki jankari, laghu udyog loan,

कम पैसों में अच्छा बिजनेस बताये 

भारत के अंदर काफी हद तक बेरोजगारी को कंट्रोल कर लिया गया है हर कोई अपना कार्य कर रहा है चाहे वह जॉब हो या कोई छोटा या बड़ा बिजनेस हो लेकिन फिर भी कुछ ऐसे भारतीय हैं जो बिजनेस की तलाश में है उनको समझ नहीं आ रहा है कि वह किस तरह का बिजनेस करें जिससे उनको अच्छी खासी कमाई भी हो सके और उनका अच्छे से जीवनयापन भी हो सके इसी को ध्यान में रखते हुए आज हमने आपको 10 ऐसे Laghu udyog कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये है। जिनसे आप घर बैठे छोटे स्तर से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आइए जानते हैं क्या है वह 10 ऐसे लघु उद्योग। उससे पहले जान लेते हैं सरकार द्वारा लघु उद्योग के लिए लोन योजना

Laghu udyog के लिए लोन योजना | कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये है।

(laghu udyog loan)

सरकार अलग-अलग उद्योगों के क्षेत्र में loan देने के लिए अलग-अलग loan pay करती है।

  • Small business के लिए सरकार 10 lakh रुपए से लेकर 2 karor रुपए तक loan  देती है।
  • मध्यम वर्गीय Business के लिए सरकार 25 lakh रुपए से लेकर 5 caror रुपए तक loan pay करती है।
  • वहीं पर सरकार बड़े व्यापार को start करने के लिए 10 Caror रुपए से लेकर 25 caror रुपए तक का loan प्रदान करती है।

भारत के प्रमुख लघु उद्योग के नाम (laghu udyog list)

1. ईट मेकिंग लघु उद्योग। 

(Bricks making business)

आप ईट बनाने का लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं अब तक बाजार के अंदर मिट्टी से बनी हुई ईट (Bricks) देखने को मिलती थी लेकिन आज के टाइम में सीमेंट की बनी हुई ईट की भी बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ गई है बहुत सी जगह पर सीमेंट से बनाई हुई ईट बिकने लगे हैं जो मशीनों द्वारा बनाई जाती हैं अगर आप भी ईट बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा laghu udyog साबित हो सकता है। ईट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें।

2. स्लिपर मेकिंग लघु उद्योग। 

(slipper Making business)

चप्पल बनाने का बिजनेस भी लघु उद्योग के अंदर आता है यह भी बहुत अच्छा चलने वाला बिजनेस है आज के टाइम में हर कोई अच्छी और क्वालिटी वाली चप्पल पहनना पसंद करता है यदि आप चप्पल बनाने का laghu udyog शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको अच्छा खासा मार्जन मिल सकता है आज के टाइम में लोगों की सोच कुछ ऐसी हो गई है वह अच्छा पहनना और अच्छा खाना पसंद करते हैं जिसमें अच्छे से अच्छे चप्पल जूते पहनना लोग पसंद करते हैं आप भी अपना चप्पल बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

3. गिलास बनाने का लघु उद्योग।

(Gilas making business)

आजकल हर जगह हर फंक्शन मैं शादी में पार्टी में या किसी भी फैमिली फंक्शन में खाने-पीने के आइटम भी देखने को मिलते हैं और ऐसी जगह पानी पीने के लिए डिस्पोजल गिलास का प्रयोग किया जाता है आप कागज, प्लास्टिक, थर्माकोल के गिलास बनाने का Laghu udyog शुरू कर सकते हैं हर तरह का गिलास बनाने के लिए अलग-अलग तरह की मशीन मार्केट में उपलब्ध है आप जिस तरह के गिलास बनाना चाहते हैं उस तरह की मशीन मार्केट से खरीद सकते हैं और अपना गिलास बनाने का लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं इसकी डिमांड कभी खत्म नहीं हुई है और ना कभी खत्म होगी तो यह भी आपके लिए एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है।

4. अगरबत्ती बनाने का लघु उद्योग।

(Agarbatti making business)

यह बिजनेस श्रद्धा से जुड़ा हुआ है। लोग पूजा पाठ करते टाइम अगरबत्ती धूप बत्ती का प्रयोग करते हैं सभी धार्मिक स्थलों पर अगरबत्ती का उपयोग किया जाता है और रूम के अंदर खुशबू के लिए अगरबत्ती जलाई जाती है। इसीलिए अगर आप अगरबत्ती बनाने का लघु उद्योग अपने घर से ही शुरु करते हैं तो इसमें भी आपको बहुत अच्छा मुनाफा मिल सकता है क्योंकि अगरबत्ती एक ऐसी चीज है जो हर रोज खत्म होती है और हर रोज लोगों को खरीदनी पड़ती है तो इसके डिमांड ना तो कभी खत्म हुई है और ना कभी खत्म होगी अगर आप अगरबत्ती बनाने का laghu udyog शुरू करना चाहते हैं तो है आपको अच्छा खासा मार्जन दे सकता है। अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें।

5. आटा चक्की का लघु उद्योग।

(Flour Mill business)

आप अपने घर के अंदर एक आटा चक्की लगाकर छोटे स्तर से आटा चक्की का लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं आप गेहूं के साथ साथ चना, मक्का, ज्वार, बाजरा और चावल की पिसाई करके अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकते हैं यह भी लघु उद्योग के अंदर आता है आप इसको अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं अपने घर के अंदर एक आटा चक्की लगा सकते हैं और अपना आटा चक्की का laghu udyog शुरू कर सकते हैं।

6. टिफिन बनाने का लघु उद्योग।

(Tiffin making business)

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हेल्दी खाना बहुत कम लोगों को नसीब होता है और कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जिनके ऊपर काम करने का बहुत ज्यादा परेशान होता है और उनको अपने खाना बनाने के लिए भी टाइम नहीं मिल पाता इसलिए वह लोग खाना खाने के लिए या तो किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं या फिर रोज का अपना टिफिन लगवा लेते है। अगर आपको भी खाना बनाना अच्छा लगता है तो आप भी टिफिन बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और जो कामकाजी लोग हैं जिनके पास खाना बनाने का टाइम नहीं है आप उनके पास टिफिन भेज कर महीने का चार्ज कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यह भी एक बहुत अच्छा laghu udyog हैं।

7. आलू चिप्स बनाने का लघु उद्योग।

(Aloo Chips making Business)

आज के टाइम में आलू चिप्स की बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ गई है छोटे और बड़े सभी लोग चिप्स खाने बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और मार्केट के अंदर भी अलग-अलग तरह के चिप्स मौजूद हैं अगर आप भी आलू चिप्स बनाने का Laghu udyog शुरू करते हैं तो आपके पास भी यह कमाई करने का एकमात्र जरिया बन सकता है आप स्वादिष्ट आलू चिप्स (Aloo chips) बना कर मार्केट में बेच सकते हैं और इन से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं यह भी एक बहुत अच्छा लघु उद्योग है जो बहुत से लोग कर रहे हैं और बहुत से लोग करने वाले हैं।

8. मसाला बनाने का लघु उद्योग। 

(Spices making business)

आज के टाइम में ज्यादातर लोग मसालों से बना खाना खाना बहुत पसंद करते हैं क्योंकि मसालो की खुशबू इंसान की भूख बढ़ा देती है अक्सर देखा गया है बाजार के मसालों में वह बात नहीं होती जो घर के बनाए हुए मसालों के अंदर होती है हर कोई घर के बने स्वादिष्ट और खुशबूदार मसाले को खरीदना चाहता है अगर आप भी मसाला बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है आप इससे बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं मसाला बनाने का laghu udyog आपको अच्छी कमाई दे सकता है।

9. आचार बनाने का लघु उद्योग।

(pickle making Business)

अचार का बिजनेस बहुत से लोग कर रहे हैं अगर आप भी अचार बनाने का लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं जिसमें आप मूली का अचार आम का अचार नींबू का अचार गाजर का अचार इत्यादि शामिल कर सकते हैं और इनको पैकिंग कर के मार्केट में भेज सकते हैं और इससे अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं लोगों को अचार खाने का बहुत ज्यादा शौक होता है वह खाने के साथ अचार लेना बहुत पसंद करते हैं यदि आप अचार बनाने का Laghu udyog शुरू करते हैं तो आपको बहुत अच्छा मुनाफा हो सकता है

10. मिठाई के डब्बे बनाने का लघु उद्योग।

(Sweets box making business)

बाजार के अंदर बहुत सारी अच्छी-अच्छी मिठाईयां उपलब्ध हैं और उन मिठाइयों को पैक करने के लिए गत्ते के डिब्बों की आवश्यकता होती है आप भी मिठाई के डब्बे बनाने का laghu udyog अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं और मिठाई के डिब्बों को मिठाई की दुकान पर सप्लाई कर सकते हैं और उनसे अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं और त्योहार के सीजन में तो आपका कारोबार बहुत अच्छा चलने वाला है क्योंकि त्योहारों के सीजन में मिठाईयां भरपूर बनाई जाती हैं जिनके लिए डिब्बों की बहुत आवश्यकता होती है और डिब्बों की ज्यादा डिमांड बढ जाती है अतः आप मिठाई के डिब्बे बनाने का लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष। 

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये | 10 laghu udyog आपको पसंद आई होगी।

तो यह थे 10 ऐसे laghu udyog जिनमें से आप कोई भी एक या दो लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं और घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगर आपको से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें।

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस 2022 | Most profitable business in India

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस | बिजनेस कौन सा अच्छा होता है | सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है | भारत में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है | गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस | सबसे ज्यादा फायदे वाला बिजनेस | फ्यूचर बिजनेस आइडिया | फेरी वाला बिजनेस

Sabse Acha Business konsa hai | sabse jyada kamai wala business | bharat me sabse acha business konsa hai | sabse jyada fayde wala business | gaon me sabse jyada chalne wala business

सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस, most profitable business ideas in hindi


सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस 2022 | Most profitable business in India

आजकल की युवा पीढ़ी कुछ ऐसे business ढूंढ रही है जिनमें उनको कम से कम लागत लगानी पड़े और उनसे अच्छा मुनाफा हासिल कर पाए।

अर्थात वह कुछ इस तरह का व्यापार शुरू करना चाहते हैं जिससे उनको बहुत जल्द पैसा आना शुरू हो जाए और कम लागत भी लगानी पड़े।

जो किसी के नीचे काम करना पसंद नहीं करते जो खुद के मालिक बनना चाहते हैं। खुद का Business खड़ा करना चाहते हैं।

अगर आप भी उनमें से एक हैं आप भी एक नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं कम लागत में और ज्यादा मुनाफे वाला अगर आप भी ऐसे Business ideas की तलाश कर रहे हैं तो समझ लीजिए आप की तलाश पूरी हो गई।

हम आज आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे बिजनेस जो बहुत ही profitable business हैं जो आपको अच्छा खासा मुनाफा भी दे सकते हैं यह बिजनेस सदाबहार बिजनेस कहलाते हैं 

यह हमेशा चलने वाले बिजनेस हैं और जिनकी डिमांड भी बहुत अच्छी है आइए जानते हैं क्या है वह प्रॉफिटेबल बिजनेस आईडियाज जो इंडिया में सबसे अच्छे बिजनेस और सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस के रूप में माने जाते हैं।

सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस |Most profitable business ideas in India

यहां पर आपको कुछ बिजनेस के बारे में बताया जा रहा है जो कि अपने आप में एक बहुत अच्छे बिजनेस हैं जिनमें आपको कम Investment करना पड़ता है। और अच्छी खासी कमाई हो जाती है तो आइए जानते हैं क्या है वह बिजनेस आइडिया। 

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस | बिजनेस कौन सा अच्छा होता है | सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है | भारत में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है | गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस | सबसे ज्यादा फायदे वाला बिजनेस | फ्यूचर बिजनेस आइडिया | फेरी वाला बिजनेस  Sabse Acha Business konsa hai | sabse jyada kamai wala business | bharat me sabse acha business konsa hai | sabse jyada fayde wala business | gaon me sabse jyada chalne wala business

रेस्टोरेंट का बिजनेस | start restaurant business

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रहना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है लोगो की आजकल की जीवन शैली बहुत तेजी से लग्जरी होती जा रही है और बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास खाना बनाने तक का टाइम नहीं है और हर किसी को आज के टाइम में स्वादिष्ट और स्वस्थ भोजन की जरूरत होती है 

इसलिए वो अच्छा साफ सुथरा स्वादिष्ट भोजन खाने के लिए अधिक पैसे खर्च करने के लिए भी नहीं हिचकीचाते। और इसी के चलते बाहर के restaurant में खाने की मांग बहुत बढ़ गई है ऐसे में अगर आप अपना रेस्टोरेंट खोलते हैं तो उसमें आपको बहुत फायदा होने के चांसेस हैं 

ऐसे मैं रेस्टोरेंट का बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है अगर आपको स्वस्थ और स्वादिष्ट भोजन बनाना आता है या आप भोजन खिलाना पसंद करते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए सबसे अच्छा है आप भी अपना एक रेस्टोरेंट खोल सकते हैं और अच्छा खासा Profit प्राप्त कर सकते हैं और इस व्यापार के अंदर आप कम से कम 25 से 30 परसेंट तक के मार्जन की उम्मीद कर सकते हैं 

अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं तो आप छोटे लेवल से भी अपना restaurant open कर सकते हैं और फिर धीरे-धीरे इस को आगे बढ़ा सकते हैं अगर आपको खाना बनाना नहीं आता और आप रेस्टोरेंट का बिजनेस करना चाहते हैं तो भी घबराने की कोई बात नहीं है 

आप रेस्टोरेंट में खाना बनाने वाले अच्छे कारीगरों (Helpers) को हायर कर सकते हैं जो स्वस्थ और स्वादिष्ट खाना बनाने में सक्षम हो इस तरीके से भी आप अपना रेस्टोरेंट चला सकते हैं। यह भी सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है

कैटरिंग का बिजनेस | start catering business

यह एक दूसरा बहुत ही लाभकारी अधिक कमाई वाला व्यवसाय है जिसको हम कैटरिंग बोलते हैं जो खाद्य उद्योग में से एक है दरअसल फैमिली फंक्शन में यह शादी है जन्मदिन पार्टी वगैरा में जहां गेस्ट को बुलाया जाता है खाने पर उस समय कैटरर की जरूरत होती है

क्योंकि कोई भी व्यक्ति इतने सारे आदमियों का खाना अकेले नहीं बना सकता इसलिए कैटरर को ऑर्डर देकर उनसे यह सर्विस ली जाती है, इसलिए इसकी मांग भी बहुत अधिक बढ़ती जा रही है अगर आप भी यह सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो फ्यूचर में इसकी मांग और ज्यादा बढ़ने के चांस है और आपकी इससे अच्छी खासी कमाई भी हो सकती है 

आपको इस सब के लिए कुछ कारीगरों की आवश्यकता होती हैं फिर आप अपना यह बिजनेस ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं इस बिजनेस में आपको 30 से 35 परसेंट मुनाफा होने के पूरे पूरे चांस होते हैं अतः आप यह बिजनेस करना चाहते हैं तो यह Business आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

नाश्ते की दुकान और रेडीमेड नमकीन | readymade Namkeen & Breakfast business

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में 100 में से 40 परसेंट महिलाएं ऐसी होती हैं जो कामकाजी होती हैं उनको इतना समय नहीं मिल पाता कि वह घर पर नाश्ता बना सके ऐसे में वह रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान मैं जाकर नाश्ता करने के लिए तैयार हो जाते हैं और नाश्ते के अनुसार उचित रुपए भी देते हैं

ऐसे में अगर आप अपनी एक रेडिमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान खोलना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प होगा आपके लिए आप इस बिजनेस को कम लागत में आसानी से शुरू कर सकते हैं और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं 

यह Business शुरू करने के लिए आपको एक अच्छे नाश्ता वगैरह बनाने वाले की जरूरत होती है और यह व्यापार करके आप 25 से 30 परसेंट का मार्जन आराम से निकाल सकते हैं यह भी आपके लिए सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस साबित हो सकता है अगर आप यह बिजनेस करना चाहते हैं तो आज से ही प्लानिंग शुरू कर दें।

रियल स्टेट डीलर | Start real estate business

यह तो आप सभी जानते हैं इंसान को दो चीजों की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है एक रहने की और दूसरी खाने की जिस तरह से लोग खाने को अवॉइड नहीं कर सकते उस तरह से लोग अच्छी जगह रहना भी अवॉइड नहीं कर सकते अगर ऐसे मे आप रियल स्टेट का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है 

वैसे आजकल रियल स्टेट थोड़ा डाउन चल रहा है लेकिन आने वाले टाइम में इसको सेक्टर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अवर इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ावा मिल सकता है अगर आप भी कम लागत में बिजनेस करने की सोच रहे हैं 

तो यह आपके लिए आइडियल हो सकता है इस व्यापार के अंदर आप हर एक डील पर 1 पर्सेंट कमीशन पा सकते हैं यदि आप अधिक मूल्य वाले प्रोजेक्ट को डील करते हैं तो एक परसेंट कमीशन पर आपको बहुत अच्छा मुनाफा हो सकता है अतः आप रियल स्टेट का ज्यादा कमाई वाला बिजनेस शुरू करके एक अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।

मनोरंजन पार्लर और खेल का व्यापार | Entertainment and Gaming business

आजकल हर इंसान रोजमर्रा की लाइफ की परेशानियों और उलझनों से तनाव भरी जिंदगी जी रहा है और लोग इस तनाव को दूर करने के लिए अलग-अलग तरीके अजमाते हैं और अपनी खुशी के लिए तनाव भरी जिंदगी से दूर होने के लिए पैसे खर्च करके मनोरंजन प्राप्त करना चाहते हैं 

अगर आप ऐसे में मनोरंजन और खेल का बिजनेस शुरू करते हैं तो उसमें बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। 

जैसे- बच्चों को गेम जोन में ले जाकर अच्छे-अच्छे Game खिलाना अच्छे से मनोरंजन कराना आप अलग-अलग तरह के गेम्स बच्चों को खिला सकते हैं 

आप अलग अलग तरह की Age के बच्चों को अलग अलग तरह की गेम प्रोवाइड कर सकते हैं और उनसे इसके बदले में अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं आप खेल का पार्लर शुरू कर सकते हैं जो कि आपको एक अच्छा मुनाफा दे सकता है और बच्चों को भी आज के टाइम में बच्चे और बड़े गेम्स सबसे ज्यादा खेलना पसंद करते है 

और आजकल बड़ी उम्र के लोग भी मनोरंजन करने से पीछे नहीं हटते अगर आप भी मनोरंजन और खेल पार्लर का बिजनेस न शुरू करना चाहते हैं तो यह सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस (Most profitable business) आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है इसमें आपको 25 से 30 परसेंट का मार्जन बड़े आसानी से प्राप्त हो सकता है।

FAQ’s

Q : सबसे ज्यादा profitable business क्या है ?

Ans : सबसे ज्यादा Profit वाले बिज़नेस रेस्तौरेंट एवं कैटरिंग business हैं.

Q : Starting के लिए कौन से business ideas सबसे अच्छे है ?

Ans : Starting के लिए सबसे अच्छे business ideas में कोई भी छोटे level वाले व्यवसाय हो सकते हैं.

Q : सबसे ज्यादा कमाई वाला business कौन सा है ?

Ans : सबसे ज्यादा profitable वाला business कैटरिंग का business है.

Q : low investment में शुरू किये जाने वाले व्यवसाय कौन से है ?

Ans : low investment में किये जाने वाले व्यवसाय अधिकतर service क्षेत्र के व्यवसाय होते हैं.

Q : किसी business को शुरू करके अधिक benefits कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?

Ans : किसी व्यवसाय को शुरू करके अधिक benefits प्राप्त करने के लिए आपको उनकी बेहतर तरीके से best planning  करनी आवश्यक है.

निष्कर्ष। 

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस | Most profitable business in india आपको पसंद आई होगी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं आपको ये जानकारी कैसी लगी।

यह भी पढे। 

सीमेंट की दुकान कैसे खोलें। how to start cement dealership business in Hindi

how to start Cement dealership business in hindi


Business plan: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने pm awas Yojana की शुरुआत की है तभी से सभी जगह पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और साथ ही साथ सड़कों का निर्माण भी हो रहा है 

ऑल कंस्ट्रक्शन के काम में सबसे अधिक जिसकी जरूरत होती है वह होता है Cement अगर ऐसे में कोई व्यक्ति cement dealership लेकर स्टोर खोलता है तो वह उसके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है 

वही जरूरी नहीं है कि आप इस बिजनेस को शहर में ही शुरू करें आप यह Business ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरू कर सकते हैं क्योंकि हर जगह निर्माण कार्य प्रगति पर है सीमेंट की डीलरशिप बहुत सी कंपनियां देते हैं 

आप किसी भी कंपनी से डीलरशिप लेकर अपना खुद का स्टोर खोल सकते हैं और बिजनेस कर सकते हैं हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की सीमेंट की डीलरशिप लेकर बिजनेस कैसे शुरू करें आइए जानते हैं।

सिमेंट स्टोर खोलने की शुरुआत।

(Cement dealership business)

हमारे देश में एक नहीं, दो नहीं बल्कि बहुत सारी Cement companies हैं, जो अपनी डीलरशिप देती हैं. सीमेंट dealership देने वाली कंपनी अपने according शर्तें लागू करती हैं. कोई Company सुरक्षा शुल्क के रूप में उम्मीदवारों से 5 lakh रूपये तक लेते हैं, तो कुछ 1 lakh रूपये लेते हैं. कुछ कंपनी यह भी चाहती हैं कि उनकी dealership लेने वाला व्यक्ति एक एंटिटी के तहत Register हो, तो कुछ ये कहती हैं कि उनका उम्मीदवार टैक्स registered हो. इसलिए आप cement dealership लेने से पहले सभी cement की कंपनियों की मांग के बारे में information हासिल कर लें. अतः कुल मिलकर इस business की शुरुआत करने के लिए आपको बेहतर research करने की आवश्यकता है.

सीमेंट की कंपनी या ब्रांड का चुनाव करना।

(Select cement company or brand)

जब आपने सीमेंटकी  कंपनियों के dealership के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ले। तो इसके बाद आता है कि आप किसी एक Cement company या Brand का चुनाव करें. 

जिसकी आप dealership लेना चाहते हैं, और अपनी Store business खोलना चाहते हैं. इसके अलावा डीलरशिप लेने से पहले ये भी देख लें कि आप जिस Area में अपनी स्टोर खोलने की सोच रहे हैं. 

वहां किस Company की सीमेंट की ज्यादा मांग है लोग ज्यादा कौन सा सीमेंट इस्तेमाल कर रहे हैं. उसके अनुसार किसी भी एक कंपनी का चुनाव करें और उसकी dealership लेकर खुद स्टोर खोलें.

सीमेंट की डीलरशिप देने वाली कंपनियां।

(Companies of dealership)

भारत में बहुत सारी कई ऐसी सीमेंट कंपनियां मौजूद हैं जो अपनी डीलरशिप लोगों को देकर आज के time में करोड़ों का Business कर रही हैं. यहाँ हमने कुछ Cement companies के नाम बताएं हैं, जिसकी डीलरशिप आप ले सकते हैं –

  • अंभुजा सीमेंट, (Ambuja Cement)
  • अल्ट्राटेक सीमेंट, (Ultra Tech cement)
  • बिरला सीमेंट, (Birla Cement)
  • एसीसी सीमेंट, (ACC Cement)
  • श्री सीमेंट, (Shree Cement)
  • डालमिया सीमेंट, (Dalmia cement)
  • इंडिया सीमेंट, (India Cement)
  • जे. के. सीमेंट आदि. (J.K Cement)

किस प्रकार के सीमेंट का चुनाव करे।

(How to select Cement catagory)

सीमेंट की जो कंपनियां होती है वह 2 तरह की सीमेंट की Dealership प्रदान करती हैं. एक White Cement और दूसरी grey colour की सीमेंट. हालाँकि दोनों का उपयोग construction कार्य में होता है. 

लेकिन ज्यादातर बिकने वाली सीमेंट की बात करें, तो grey colour की सीमेंट सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाई जाने के कारण ज्यादा बिकती है. आप चाहे तो दोनों तरह की सीमेंट की dealership ले सकते हैं. अतः आपको किस तरह की सीमेंट का business करना है आपको पहले इसका चुनाव कर लेना होगा. 

डीलरशिप सीमेंट कंपनी के नियमों की जानकारी।

(Rules of cement dealership companies)

आप जिस भी किसी सीमेंट कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए तैयार होते हैं, तो आप उस Cement company के सभी शर्तें एवं नियमों को अच्छी तरह से जान लें.

सीमेंट कंपनी हमेशा 2 तरह के dealers चाहती हैं, एक व्यक्तिगत रूप में dealership लेने वाले व्यक्ति और दुसरे किसी Unit के तौर पर dealership लेने वाले लोग होते हैं. दोनों तरह के डीलर्स के लिए अलग अलग protection शुल्क निर्धारित किया गया है. हालाँकि यह पूरी तरह से return हो जाता है.

जब आप कंपनी की डीलरशिप लेते हैं तब कंपनी आपको Dealership देने के लिए आपका आवेदन मांगती हैं जिसे आपको अपने कुछ documents जैसे bank statement,  tax return clip आदि अटैच करके उन्हें जमा करना होता है.

सभी rules का पालन करते हुए जब आप किसी cement company कि Dealership लेने  लगते हैं तो आप इसके बारे में भी information पहले ही हासिल कर लें कि वे companies हर बिक्री पर आपको कितने रूपये दे रही है.   

सीमेंट की डीलरशिप बिज़नेस में लगने वाली लागत

(investment in in cement dealership business)

cement dealership business में लागत की बात करें तो कंपनी द्वारा जो protection शुल्क लिया जाता है उसमे investment करना होता हैं.

हालाँकि ये बाद में वापस मिल जाते हैं. इसके अलावा dealership लेने वाले व्यक्ति को अपनी store खोलने के लिए, काम करने वाले श्रमिकों की salary के लिए, सीमेंट एवं अन्य helping सामान खरीदने के लिए आदि में कुछ investment की आवश्यकता पड़ती है. 

यह कितनी होगी business के आकार, लोकेशन आदि के according तय होता है. वैसे देखा जायें तो इस business  में कम से कम 7 से 10 lakh रूपये तक का investment करना पड़ सकता है. इतने पैसे की व्यवस्था करने के लिए चाहें तो बैंक से loan भी ले सकते हैं.   

सीमेंट की डीलरशिप बिज़नेस का इंफ्रास्ट्रक्चर

(Cement dealership Infrastructure)

cement dealership business के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए न्यूनतम 500 वर्ग फीट की जगह की जरूरत होती है. और जगह ऐसे क्षेत्र एवं सड़क के पास होनी चाहिये जहां पर बड़े माल ढ़ोने वाली गाड़ियाँ जैसे truck आदि का आसानी से आना जाना हो सकें.

सीमेंट की बिक्री।

Cement sales!

सारे काम कर पूरे कर लेने के बाद अब बारी आती हैं कि dealership लेने वाला व्यक्ति सीमेंट को कैसे और कहाँ बेचें. तो आपको बता दें कि Cement का use जहां पर construction का काम चल रहा होता हैं वहां पर पड़ती हैं. 

जैसे कि जहां पर कोई building, flat, home, bridge, flyover या अन्य कोई भी construction का काम हो रहा हो. ऐसे में जो लोग कहीं न कहीं से निर्माण कामों से जुड़े हुए हैं उनसे Contact करके आप सीमेंट की sales के लिए विकल्प खोज सकते हैं. इसके लिए विशेष रूप से builder, ठेकेदार, इंजिनियर, property dealer आदि से सम्पर्क करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.  

सीमेंट डीलरशिप बिज़नेस से कमाई।

(Benefits in Cement dealership business)

सीमेंट Store के business करने में आपकी कम से कम 10 lakh से 15 lakh रूपये तक की कमाई हो सकती है. इस बिज़नेस कि Market में डिमांड ज्यादा रहने के कारण यह आपको सबसे ज्यादा benefits भी दे सकता है.

इस तरीके से आप Cement company की dealership लेकर अपना खुद का business कर सकते हैं. किन्तु इस business को करने में एक चीज पर हमेशा focus रखना होगा कि आप अपनी store को विश्वसनीयता के साथ start करें, एवं अपने customers का विशवास जीतें तभी आपको अच्छा खासा benefits मिल सकता है.

FAQ


Q : सीमेंट डीलरशिप कैसे लें ? Cement dealership 

Ans : Dealership देने वाली सीमेंट कंपनियों की सभी शर्तों को मानने के बाद उनसे Contact करके डीलरशिप लें.


Q : Cement dealership लेने में कितनी investment लगेगी ?

Ans : कम से कम 7 lakh से 10 lakh रूपये की.


Q : Cement dealership business में लाभ (Benefits) कितना है ?

Ans : इसमें 10 lakh से 15 lakh लाख रूपये तक का लाभ (Benefits) है.


Q : सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए online आवेदन कैसे करें ?

Ans : डीलरशिप देने वाली cement company की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर.


Q : cement dealership business से लाभ क्या है ?

Ans : इसकी Market में मांग बहुत होती हैं तो इससे आपकि Earning अच्छी खासी हो सकती है.


Q : एक Cement की बोरी की cost क्या होती है ?

Ans : लगभग 400 रुपए से 600  रूपये तक.


Q : क्या Cement dealership लेने का बिज़नेस profits वाला है ?

Ans : जी हां, बिल्कुल. Yes

यह भी पढ़िए।

What is MSME udyog aadhar | आधार उद्योगों के लिए इसकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है

Msme क्या होती है और सभी उद्योगों के लिए इसकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है (हेल्पलाइन नंबर, योजना, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, फुल फॉर्म)

What is MSME and udyog aadhar registration process detail in Hindi 

(types, udyog aadhar, login, loan amount, msme loan, packages, definition, aadhar udyog update, official portal)

what is MSME - And its registration process in Business

भारत सरकार के मध्यम और लघु उद्योग आधार मंत्रालय के अनुसार एमएसएमई business के लिए महत्वपूर्ण नियम बनाए गए हैं हमारे देश में मौजूद है जो भी छोटे और मध्यम udyog aadhar के rules हैं और कानून हैं तथा जरूरत पड़ने पर नए कानून बनाने के लिए यह मंत्रालय सर्वोच्च संस्था है, 

हर देश की financial मजबूती, छोटे बड़े व्यापार करने वाले संगठनों को उनके व्यापार में परेशानी का सामना ना करना पड़े इसी बात को ध्यान में रखते हुए उनको एमएसएमई आसानी से पंजीकरण कराने की service प्रदान करती है।

एम एस एम ई invest करने के लिए एक छोटे आकार की संस्था है जिसमें सभी तरह के एक कुशल और कुशल व्यापारी हो सकते हैं जो किसी भी बेरोजगार को रोजगार देखकर भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में एक अच्छा योगदान देते हैं, 

जैसे निर्यात के क्षेत्र में योगदान, कच्चा माल तथा निर्माण क्षेत्र को बढ़ाना, बुनियादी सामग्री की खपत द्वारा बड़े उद्योगों को अपने समर्थन प्रदान करते हैं, भारत सरकार इसके लिए सब्सिडी भी देती है एमएसएमईडी अधिनियम 2006 के अनुसार पंजीकृत कंपनियों और व्यापारो के माध्यम से और योजनाओं को बढ़ाने के लिए सब्सिडी दी जाती है।

इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका। 

भारत के अंदर एमएसएमई का महत्व। 

(Importance of MSME udyog aadhar)

45 परसेंट हिस्सा एमएसएमई का भारत की कुल अर्थव्यवस्था का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष निर्यात में है राज्य Government या केंद्रीय और बैंकिंग एमएसएमई अधिनियम के अनुसार लाभ प्राप्त करने के लिए msme का पंजीकरण कराना आवश्यक है

इसी तहत व्यापार के अंदर आपको ब्याज की कम दर, उत्पाद रेट में छूट, सब्सिडी योजना कर एवं अन्य बहुत तरह के लाभ available होंगे, यह एक वैकल्पिक udyog aadhar Registration है, छूट पाने के लिए आपको उद्योग आधार पंजीकरण कराना जरूरी है 

किसी भी तरह के व्यापार के लिए आप एम एस एम ई का प्रमाण ले सकते हैं।

एमएसएमई के प्रकार। 

(Types of MSME udyog)

एमएसएमई माध्यम, छोटे और सूक्ष्म इन तीनों प्रकार के उद्योगों में से किसी भी enterprise के अंतर्गत आता है किसी भी अर्थव्यवस्था की रीढ़ msme udyog aadhar होती है यह सभी को आर्थिक विकास और सामान विकास को बढ़ाने के लिए एक इंजन के जैसे काम करती है

एमएसएमई को व्यापार के अंदर लगने वाले बड़े छोटे मशीनरी संयंत्र की खरीदारी में invest की गई पूंजी के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है, माध्यम सूक्ष्म और लघु उद्योग अधिनियम 2006 केवल उन उद्योगों पर ही लागू होता है जो विनिर्माण एरिया में कार्य करते हैं और सर्विस क्षेत्र की कंपनियों के लिए उपकरण का investment कर रहे हैं इन सेवा क्षेत्र में कार्य कर रहे तीनों कैटेगरी के MSME aadhar udyog का उल्लेख निम्नलिखित है।

माइक्रो या सूक्ष्म udyog aadhar: सूक्ष्म udyog सबसे छोटी संस्था है. इस विनिर्माण Business के अंतर्गत संयंत्र और machinery में कम से कम 1 crore तक का investment कर सकते है जिसका turnover 5 करोड़ होना चाहिए

लघु उद्योग : इसके अंतर्गत छोटे विनिर्माण Business के लिए संयत्र और मशीनरी में 10 निवेश कर सकते है, जिसका turnover कम से कम 50 crore होना चाहिए.

मध्यम उद्योग : माध्यम विनिर्माण उद्योग के लिए संयत्र और machinery में 20 करोड़ का investment कर सकते है जिसका टर्नओवर कम से कम 100 करोड़ होना चाहिए.  

MSME में udyog aadhar का registration होने से मिलने वाले लाभ 

(Profit of MSME udyog aadhar Registration Certificate)

बैंको से लाभ : सभी Banks और अन्य वित्तीय संस्थान MSME को पहचानते है इसलिए Apko अपने व्यवसाय के लिए ऋण स्वीकृति कम ब्याज दर पर आसानी से उपलब्ध हो सकती है. msme को दी गयी ऋण पर interest की दर सामान्य व्यापार की ब्याज दर की तुलना में 1-1.5 percentage कम होते है.

राज्य सरकार द्वारा छूट : अधिकतर राज्य उन लोगों को इलेक्ट्रिसिटी, कर और औद्योगिक subsidy प्रदान करती है, जिन्होंने अपने Business को एमएसएमईडी अधिनियम के अंतर्गत Registered किया है. उन्हें राज्य द्वारा special रूप से बिक्री कर में छूट मिलती है.

कर लाभ : Business के आधार पर msme में पंजीकृत होने के बाद एक्साईज छूट योजना का profit ले सकते है, व्यवसाय के प्रारंभिक year में कुछ प्रत्यक्ष करों से भी छूट मिलती है, Government के द्वारा व्यवसाय को स्थापित करने में व्यापारियों को कई प्रकार की subsidy भी प्रदान की जाती है, जिससे उन्हें Profit की प्राप्ति होती है. 

केंद्र और राज्य की Government से अनुमोदन : एमएसएमई में Registered व्यवसाय को Government licence और प्रमाणीकरण जल्द और आसानी से मिल जाते है. कई ऐसी Government निविदाएं या tander है जो कि भारत में लघु व्यवसाय की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए अर्थात केवल msme के लिए ही खुली है.

msme registration में लगने वाले आवश्यक documents 

(MSME Registration Requirements Document)

Pan card की प्रतिलिपि या ज़ेरॉक्स, Aadhar card, pasport, driving licence इत्यादि इनमे से कोई एक पहचान प्रमाणपत्र के रूप में आपके पास available होने आवश्यक है.

pasport आकार की तस्वीर

अन्य दस्तावेज (Other Documents)

अगर आप rent की संपत्ति पर उद्योग करते है तो rent समझौता का दस्तावेज

स्वामित्व वाली property के लिए सौदे का दस्तावेज़ या सम्पत्ति का दस्तावेज़

affidavit अर्थात शपथपत्र

घोषणा दस्तावेज

NOC

साक्षी के रूप में दो व्यक्ति 

एमएसएमई में Registered का तरीका 

(Process of udyog aadhar MSME Registration in hindi)

एमएसएमई में registration आप ऑफ़ लाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से कर सकते है

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 

(MSME udyog aadhar Registration Offline)

सबसे पहले जिस department के लिए आप Business शुरू कर रहे है, उसके साथ एक आवेदन पत्र में जो आपकी बुनियादी information है उसे भरे, उसके बाद संबंधित दस्तावेज के साथ msme ऑफिस में Registered. करा लें.

application और documents को जमा करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सारे दस्तावेज को Certified करा ले, उसके बाद आवेदन को जमा कर दे, आप application को जिस भी जिले में अपना कारोबार शुरू कर रहे है वहां के डिस्ट्रिक्ट udyog केंद्र में जाकर जमा कर सकते है.

udyog aadhar: इसके बाद department के द्वारा, आपके आवेदन को आपके दस्तावेज़ के साथ msme register  के पास फाइल किया जायेगा, फिर विशेषज्ञ उसका सत्यापन करेंगे. सत्यापन के बाद application स्वीकृत हो जाने के बाद आपको msme प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा और आपको courier और इमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा. 

ऑनलाइन Registration 

(MSME udyog aadhar Registration Online)

offline registration के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किये गए portal या लिंक 

http://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx 

पर जाकर दिए गए निर्देश के अनुसार Aadhar sankhya, मालिक का नाम इत्यादि को भरने के बाद आवेदन जमा कर दे.

उसके बाद आपके registration number  या email पर एक OTP अर्थात unique number आएगा, जिसे apko आवेदन में डालना होगा और नीचे दिए गए कैप्चा को application में डालकर इसे जमा कर दें।

जब आप msme Business शुरू करते है तब आपको एक last registration के लिए आवेदन करना होता है, जिसके बाद आपको अंतिम msme udyog aadhar certificate दिया जाता है. उत्पादन शुरू होने के बाद आप स्थायी certificate के लिए आवेदन कर सकते है.  

दोस्तों यह थी कुछ MSME से संबंधित जानकारी और इसका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपनी जानकारी में सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

यह भी पढ़ें।

पेन बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें। How to start Pen making business

Pen making Business, pen making machine price

पेन एक ऐसी चीज है जो हर जगह काम आती है हर घर में हर ऑफिस में हर दफ्तर में हर जगह आपको पेन देखने को मिलेगा। कलम हमारी जिंदगी का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और खास तौर से (ball pen) का इस्तेमाल तो ज्यादा किया जाता है, 

व्यक्ति बॉल पेन को बहुत ज्यादा पसंद भी करते हैं इसकी खास बात यह है कि इसकी स्याही जल्दी ही सूख जाती है। अगर आप भी पेन बनाने का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो यह व्यापार आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं आप बॉल पेन उद्योग अपने घर से बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं।

इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए जानिए।

पेन बनाने के लिए जरूरी सामग्री। 

(Raw materials pen)

अगर आप ball pen बनाना चाहते हैं तो उसके लिए निम्नलिखित सामग्री की जरूरत पड़ती है।

  • बैरल- बैरल Pen के उस हिस्से को बोला जाता है जिसके अंदर स्याही भरी जाती है यह आपको मार्केट में कम लागत में मिल जाता है लगभग ₹140 में आपको इसके 250 पीस मिल जाते हैं।

  • एडॉप्टर- बैरल और  टिप के बीच के हिस्से को एडॉप्टर कहा जाता है जिसके आपको ₹05 की लागत में 144 पीस मिल जाते हैं

  • टिप- पेन के जिस हिस्से से स्याही बाहर आती है उस हिस्से को टिप बोला जाता है जिसके आपको लगभग 30 से 35 रुपए की लागत में 144 पीस मिल जाते हैं।

  • ढक्कन- ढक्कन वह होता है जिसकी मदद से हम पेन को ढकते हैं जिसको हम कैप बोलते हैं इसके आपको ₹25 की लागत में 100 पीस मिल जाते हैं।

  • स्याही- यह तो आपको पता ही होगा कि स्याही क्या होती है यह पेन का मुख्य हिस्सा होती है यह आपको 120 रुपया से लेकर ₹400 प्रति लीटर के हिसाब से मिल जाते हैं।

पेन बनाने की सामग्री कहां से खरीदें। 

(Buy pen making Raw materials)

आप चाहे तो पेन बनाने की सामग्री किसी बड़े होलसेल मार्केट से भी ले सकते हैं या आप चाहे तो यह सामग्री ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं आप यह सामग्री नीचे दिए गए लिंक के द्वारा ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं।

बैरल के लिए https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=pen+barrel&source=autosuggest वेबसाईट पर जायें.


स्याही के लिए https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=ink+ पर जायें.


एडाप्टर के लिए https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=pen+adapter वेबसाईट पर जायें.


ढ़क्कन के लिए https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=pen+caps&source=autosuggest पर जायें.


टिप के लिए https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=pen+tip वेबसाईट पर जायें.

पेन कैसे बनते हैं। 

(Pen making work)

पेन बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान होती है, नीचे पेन बनाने की प्रक्रिया के बारे में उल्लेख किया गया है।

  • आप सबसे पहले बैरल को पंचिंग (Machine) में लगाते हैं, इस मशीन के अंदर पहले से ही एडाप्टर लगे हुए होते हैं, आप बैरल को एडाप्टर देखते हुए सही जगह पर लगाकर पंच करते हैं तो बैरल के अंदर एडाप्टर सेट हो जाता है।

  • जब एडाप्टर सेट हो जाता है उसके बाद बैरल के अंदर श्याही (Ink) भरने की जरूरत होती है आपको स्याही भरने के लिए इंक सीलिंग मशीन की जरूरत होती है, स्याही भरते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें की पेन के अंदर अधिक स्याही ने भरे वरना यह पेन से बाहर आ सकती है जिससे पेन खराब हो सकता है।

  • यह सब करने के बाद आपको बैरल के ऊपरी छेद पर हाथ लगा कर रखना होगा फिर उसके बाद उसको टिप फिक्सिंग Machine में लगाना होगा इस मशीन की मदद से इंक भरे बैरल में टिप लगाया जाता है फिर यह बैरल पेन में बदल जाता है।

  • फिर इस पेन को सेंट्रीफ्यूगिग मशीन के अंदर डाला जाता है जिससे इसके अंदर की फालतू हवा बाहर निकल जाती है।

  • यह सब करने के बाद आपका पेन बनकर लिखने के लिए तैयार हो जाता है इसी प्रकार आप मशीनों द्वारा पेन को अधिक संख्या में बना सकते हैं और अपने ब्रांड के नाम का पेन मार्केट में उतार सकते हैं।

पेन बनाने की मशीन।

(Pen making machine)

अगर आप जानना चाहते हैं कि पेन बनाने की मशीन कैसी होती है तो इसके लिए हमने आपको सभी मशीन एक चित्र के द्वारा दर्शाई हैं नीचे दिए गए चित्र मैं आप (Pen making machine) को देख सकते हैं या इंटरनेट पर ऑनलाइन जाकर सर्च कर सकते हैं पेन बनाने की मशीन के बारे में वहां पर आपको मशीन से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगे।

pen making machine

पेन बनाने की मशीन की कीमत। 

(Pen making machine price)

अगर बात की Pen making machine price के बारे में, तो अगर आप मैनुअल मशीन खरीदना चाहते हैं तो वह आपको 15,000 से 20,000 रुपए की लागत में मिल जाएगी, 

अगर आप Automatic pen making machine लेना चाहते हैं तो ऑटोमेटिक मशीन की कीमत लगभग 250,000 से शुरु होती है और इससे ऊपर जितना आपका बजट हो आप उसके अनुसार ऑटोमेटिक मशीन खरीद सकते हैं

पेन के व्यापार की मार्केटिंग। 

(Marketing of Pen making Business)

आज के समय मार्केट के अंदर बहुत सारी कंपनी के पेन मौजूद है हर छोटी बड़ी कंपनी पेन बनाकर मार्केट में बेच रही है अतः आपको भी अपने पेन के व्यापार की मार्केटिंग करनी होगी आपको भी अपने ब्रांड को मार्केट में पहुंचाना होगा 

मार्केट अच्छी क्वालिटी वाले Pen को ही ज्यादा वैल्यू देती है आपको पेन बनाते समय पेन में डालने वाली स्याही को अच्छी क्वालिटी का लेना होगा और साथ ही साथ अपने Pen की टिप की क्वालिटी भी अच्छी लेनी होगी 

ताकि आपके पेन की लिखावट बहुत अच्छी हो सके और लोगों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आ सके। आपको अच्छी क्वालिटी का पेन बनाकर, मार्केट में अपने पेन के बिजनेस का प्रमोशन करना होगा 

लोगों को बताना होगा कि आपके पास इस ब्रांड का अच्छा पेन मौजूद है इसके लिए आप अपने व्यापार से संबंधित विज्ञापन न्यूज़ पेपर में भी छपवा सकते हैं 

और साथ ही साथ अपने व्यापार से संबंधित बैनर, पोस्टर वगैरह छपवा कर मार्केट में लगवा सकते हैं जिससे लोगों को आपके ब्रांड के बारे में पता चलेगा और लोग ज्यादा से ज्यादा आपके पेन को लेने के इच्छुक होंगे।

पेन की पैकेजिंग। (Packaging)

आपको अपने Pen की पैकिंग पर भी ज्यादा ध्यान देना होगा आपको पैकिंग करने के लिए ऐसे पैकेट तैयार करने होंगे जो देखने में एकदम आकर्षित लगे और लोगों को बहुत लुभाये, 

और आपको एक पैकेट के अंदर 5 पेन रखने होंगे और एक पैकेट के साथ एक पेन फ्री रखना होगा जिससे ग्राहक उस एक पेन के लिए पूरा पैकेट खरीदने के लिए तैयार हो जाएगा। वैसे देखा जाए तो आमतौर पर पेन को बेचने के लिए 5 या 10 पेन का कोंबो बनाकर पैकेट में रखा जाता है आप चाहे तो इनको खुला भी बेच सकते हैं। 

पेन के व्यापार के लिए रजिस्ट्रेशन। 

(Registration for pen making Business)

जब आप अपने पेन बनाने का व्यापार शुरू करोगे तो उसके कुछ टाइम बाद जब आपका व्यापार अच्छा चलने लगेगा तो फिर आप अपने व्यापार का पंजीकरण करा सकते हैं। आप अपने व्यापार का पंजीकरण LLP, OPC या pvt Ltd के अंतर्गत भी करा सकते हैं।

आपको अपने ही लोकल अथॉरिटी से ट्रेड license लेने की जरूरत होती है आपके व्यापार के नाम का बैंक करंट अकाउंट और पैन कार्ड भी होना जरूरी है। 

बॉल पेन का आविष्कार किसने किया। 

(Ball pen Invention)

आधुनिक पेन की शुरुआत फाउंटेन पेन के अविष्कार द्वारा हुई थी पेट्राचे पोएनरु को इसका श्रेय जाता हैै लेकिन आज के समय में बॉल पेन के अविष्कार को वैल्यू दी जाती है बॉल पेन के अविष्कार का श्रेय दो महान व्यक्तियों को जाता है जिनका नाम है John J. Loud (जॉन जैकब लाउड) और László Bíró  बॉल पेन बनाने का ज्यादा श्रेय जॉन जैकब लाउड को जाता है। 

बॉल पेन का आविष्कार कब हुआ। 

(Ball pen Invention Date)

पहले बात कर लेते हैं फाउंटेन पेन का आविष्कार कब हुआ फाउंटेन पेन का आविष्कार 25 मई 1857 मे हुआ था। और बॉल पेन का आविष्कार जॉन जैकब लाउड ने 1888 मे किया था।

तो दोस्तों यह थी कुछ पेन बनाने के संबंध में जानकारी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसको सोशल मीडिया पर है अपने दोस्तों अपने रिश्तेदारों के पास ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे उनको भी इस बिजनेस के बारे में ज्ञान मिल सके।

यह भी पढ़ें।