अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त करें. how to get Amul parlour franchise

Amul company franchise

अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त करें

(Amul parlour franchise) 

अमूल भारत की प्रसिद्ध और सक्सेसफुल कंपनियों में से एक है यह कंपनी ऐसी है इसके द्वारा कई तरह के खाने पीने के product बाजार में बेचे जाते हैं और Amul products की मांग भी बाजार में बढ़ रही है अमूल कंपनी franchise की मदद से अपने उत्पादों को देश के सभी कोने तक पहुंचाने में लगी हुई है ताकि amul company के बने हुए प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।

अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी।

(Amul company franchise)

यह कंपनी भी और बड़ी कंपनियों की तरह अपनी फ्रेंचाइजी देकर अपने कारोबार को बढ़ाने में लगी हुई है आज के टाइम में कोई भी व्यक्ति अमूल कंपनी की franchise ले सकता है इसकी फ्रेंचाइजी लेने के भी कुछ नियम है जिनके आधार पर ही यह कंपनी अपनी फ्रेंचाइजी देती है।

फ्रेंचाइजी क्या होती है। 

(What is franchise)

फ्रेंचाइजी के अंतर्गत कोई भी कंपनी किसी भी व्यक्ति को अपना नाम इस्तेमाल करने की अनुमति दे देती है और उसके बदले में उससे पैसे लेती है और दुनिया भर में ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो ऐसे ही फ्रेंचाइजी देने का काम करती है और इसी तरह अमूल भी भारत के अंदर अपनी फ्रेंचाइजी देने का कार्य शुरू कर रही हो।

इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए।

अमूल कंपनी की जानकारी। 

(Amul company information)

इस कंपनी की शुरुआत गुजरात के अंदर हुई थी यह 1946 में त्रिभुवदास पटेल द्वारा स्थापित की गई थी। भारत में हुई सफेद क्रांति से भी यह कंपनी जुड़ी हुई है इस कंपनी ने बहुत कम समय में डेयरी के व्यापार में पहला स्थान प्राप्त कर लिया था आज अमूल कंपनी भारत के अंदर डेयरी और फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बेचती है।

अमूल कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले उत्पाद। 

(Products of amul company)

अमूल कंपनी द्वारा बहुत सारे प्रोडक्ट बाजार में बेचे जा रहे हैं जिनको लोग बहुत ज्यादा पसंद भी करते हैं जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है।

1) ब्रेड स्प्रेड

2) चीज

3) अमूल दूध

4) बेवरेजेज

5) आइसक्रीम

6) दही

7) पनीर

8) मिल्क पाउडर

9) घी

10) चॉकलेट

11) फ्रेश क्रीम

12) पाउच मिल्क इत्यादि

अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी क्यों ले। 

(Amul company franchise)

बाजार के अंदर और भी बहुत सारी कंपनी है जिनकी आप फ्रेंचाइजी ले सकते हैं लेकिन अमूल कंपनी यह कहती हैं कि अगर आप इसकी फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आप कम समय में ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं

इस कंपनी के हिसाब से आप हर महीने इस कंपनी के प्रोडक्ट बेच कर 500,000 से ₹1,000,000 तक की बिक्री भी कर सकते हैं लेकिन इस कंपनी ने यह भी साफ शब्दों में उल्लेख किया है की आप की बिक्री आपके द्वारा चुनाव की गई जगह पर निर्भर करती है।

अमूल कंपनी कहती है कि उनकी फ्रेंचाइजी लेने वाले इंसान को किसी भी रॉयल्टी का भुगतान नहीं करना होता और अमूल के साथ कोई राजस्व भी साझा नहीं करना होता, इसीलिए अगर आप अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको अधिक लाभ हो सकता है।

1) अमूल द्वारा दी जाने वाली फ्रेंचाइजी के प्रकार। 

(Franchise Types)

यह कंपनी दो तरह की फ्रेंचाइजी देती है आप इन दोनों फ्रेंचाइजी मैं से कोई भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।

फ्रेंचाइजी के नाम

अमूल फ्रीफेयरड आउटलेट या अमूल रेलवे पार्लर अमोल किओस्क- इस तरह की अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कंपनी द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं यह नियम स्थान और क्षेत्र से जुड़े हुए हैं नियमों के बारे में नीचे बताया गया है।

स्थान का चुनाव।

अगर किसी व्यक्ति को अमूल कंपनी के अनुसार फ्रीफेयरड आउटलेट अमोल रेलवे पार्लर अमूल किओस्क की फ्रेंचाइजी लेनी है तो उस व्यक्ति को ऐसे जगह मैं फ्रेंचाइजी की शुरुआत करनी पड़ेगी जहां पर लोगों की भीड़ भाड़ ज्यादा हो

इस कंपनी के नियम के अनुसार आप अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी को बाजार, स्कूल, स्टेशन, अस्पतालों के आसपास खोल सकते हैं

दुकान कितनी बड़ी होनी चाहिए।

इसको शुरू करने के लिए कम से कम 100 से 150 वर्कशीट दुकान की जरूरत पड़ती है अगर आप दुकान किराए पर लेना चाहते हैं तो इस बात को सुनिश्चित कर लें की उस दुकान का एरिया अमूल द्वारा निर्धारित एरिया के जितना हो

कितना निवेश करना पड़ता है।

अगर आपके पास अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए पर्याप्त राशि नहीं है तो अमूल कंपनी की ओर से दी जाने वाली फ्रेंचाइजी लेना एक अच्छा विकल्प है क्योंकि आप अमूल कंपनी द्वारा दी जाने वाली franchise केवल ₹200,000 के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं।

अमूल कंपनी द्वारा आप से ₹200,000 में से ₹25,000 गैर वापसी योग्य ब्रांड सुरक्षा के तौर पर लिए जाते हैं और इसके अलावा दुकान के लिए उपकरण खरीदने और रिनोवेशन कराने के लिए 175,000 का खर्चा आएगा इस हिसाब से फ्रेंचाइजी लेने में आपका ₹200,000 का खर्चा आ जाएगा।

एवरेज रिटर्न्स ऑन एमआरपी (MRP)

अमूल द्वारा बेचे जाने वाले अमोल उत्पादों पर अलग-अलग तरीके का एवरेज रिटर्न आन एमआरपी निर्धारित किया गया है अगर आप कोई पाउच मिल्क बेचेंगे तो आपको MRP पर एवरेज रिटर्न 2.5 परसेंट का मिलेगा और मिल्क प्रोडक्ट पर 10 परसेंट का और आइसक्रीम बेचने पर एवरेज रिटर्न 20 परसेंट का दिया जाएगा

2) अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर। 

(Amul icecream scooping parlour)

अमूल कंपनी द्वारा यह दूसरी तरह की फ्रेंचाइजी दी जाती है जिसको अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर कहते हैं आप यह पार्लर खोल कर आइसक्रीम बेच सकते हैं।

आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर क्या होता है

यह एक तरह की दुकान होती है जहां पर आप बहुत तरह की आइसक्रीम बेच सकते हो और इस तरह के पार्लर में जाकर कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद की कब या फिर कोन, आइसक्रीम ले सकता हैं। आइसक्रीम स्कोपिंग पार्लर में बर्गर, हॉट चॉकलेट ड्रिंक, कॉफी पिज्जाज, सैंडविच जैसी चीजें भी बेची जा सकती हैं।

जगह का चुनाव।

आप हमेशा उसी जगह का चुनाव करें जहां पर भीड़ भाड़ ज्यादा हो जैसे रेलवे स्टेशन, अस्पताल, स्कूल, market इत्यादि इन जगहों पर आप अपनी फ्रेंचाइजी खोल सकते हैं

इसके लिए दुकान कितनी बड़ी होनी चाहिए

अगर आप इसके लिए shop लेना चाहते हैं तो वह 300 वर्ग फीट की होनी चाहिए अगर आप दुकान किराए पर लेने जाते हैं तो वह भी इतनी ही होनी चाहिए इसके अलावा आप चाहे तो किसी खुली जगह पर भी यह पार्लर शुरू कर सकते हैं

निवेश कितना करना होगा।

आइसक्रीम का पार्लर खोलने के लिए आपको कम से कम 600,000 रुपए का इंतजाम करके चलना होगा जिसमें से अमूल कंपनी ₹50,000 non-refundable ब्रांड सिक्योरिटी के रूप में आप से लेती है और दुकान के लिए रिनोवेशन के लिए 400,000 और जरूरी उपकरणों के लिए 150,000 रुपए तक का खर्चा आ जाएगा इस तरह से आपका 600,000 का खर्चा आ जाएगा अपना स्कोपिंग पार्लर खोलने के लिए

एवरेज रिटर्न ऑन एमआरपी

अमूल कंपनी की ओर से ice cream scooping parlour खोलने पर आपको अमूल के ही प्रोडक्ट को बेचना होगा और अमूल कंपनी अलग-अलग प्रोडक्ट बेचने पर आपको कुछ प्रतिशत प्रॉफिट भी देगी।

फ्रीफेयरड आइसक्रीम बेचने पर आपको 20 परसेंट का एमआरपी रिटर्न मिलेगा अगर आप आइसक्रीम बेचने के अलावा अमूल कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले Products को अपने पार्लर में बेचते हैं तो उनके लिए आपको 10 परसेंट एमआरपी रिटर्न मिलेगा।

अगर आप बर्गर, हॉट चॉकलेट ड्रिंक, कॉफी, पिज्जाज जैसे सामान अमूल पार्लर में बेचते हैं तो इन सामानों पर आपको 50 परसेंट का मुनाफा मिलेगा इसलिए आपको ice-cream के साथ-साथ अमूल के और भी प्रोडक्ट अपनी दुकान में बेचने चाहिए जिससे आपको अधिक मुनाफा होगा।

एलोवेरा की खेती करके कैसे कमाए लाखों 

अमूल कंपनी की ओर से मदद। 

(Help from Amul company)

अगर आप बताई गई दो तरह की फ्रेंचाइजी में से कोई भी फ्रेंचाइजी लेते हो तो आपको अमूल कंपनी की तरफ से फ्रेंचाइजी लगाने में हर तरह की मदद की जाएगी जैसे उपकरण खरीदने में अमूल कंपनी आपकी सहायता कर सकती हैै, और अपनी Store का उद्घाटन करने में भी कंपनी आपकी मदद कर सकती है जिससे आपको फ्रेंचाइजी खोलने में किसी मुसीबत का सामना ना करना पड़े

फ्रेंचाइजी से जुड़ी कुछ बातें। 

(Important things for Franchise)

कंपनी के अनुसार रिनोवेशन करानी होगी- अमूल अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने में आप जिस दुकान का प्रयोग करोगे उस दुकान का रिनोवेशन आपको अमूल कंपनी द्वारा बताए गए नियम के हिसाब से करना होगा।

ब्रांड डिपाजिट का समय।

अमूल को आप जो पैसे आप ब्रांड डिपॉजिट के लिए देते हैं उन पैसों को कंपनी 1 वर्ष के लिए अपने पास रखेगी, अगर किसी कारणवश आप फ्रेंचाइजी को बंद कर देते हैं तो यह पैसा आपको एक साल बाद मिलेगा

अमोल के उत्पाद थोक डीलर से मिलेंगे।

अमूल कंपनी के प्रोडक्ट आपको कहीं जाकर लाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अमूल कंपनी के डीलर आपको प्रोडक्ट आपके दुकान पर आ कर ही देंगे इससे आपका समय भी बचेगा।

लोगों का चुनाव।

अमूल कंपनी फ्रेंचाइजी खोलते समय अगर आपको लगता है आपकी दुकान पर कारीगर को रखना चाहिए तो आप अपने हिसाब से कुछ लोगों को नौकरी पर रख सकते हैं आपको इन लोगों की तनखा अपने मुनाफे में से ही देनी होगी आप उतने ही आदमी रखे जितनी आपको जरूरत हो अन्यथा आप खुद भी सभी काम कर सकते हैं।

फ्रेंचाइजी का प्रमोशन। 

(Franchise promotion)

अमूल एक ऐसी कंपनी है जिस पर लोग विश्वास करते हैं, तो आपको अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी का कोई खास प्रमोशन नहीं करना पड़ता लोग खुद इसके बारे में बहुत कुछ जानते हैं।

अगर आप अपना पार्लर किसी जगह पर खोलते हैं तो आपको अपने पार्लर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने पड़ती है जिसमें आपका प्रमोशन करने में थोड़ा खर्चा आ जाता है हालांकि अमूल कंपनी लोकल में प्रमोशन करने के लिए भी आपकी मदद करती है।

फ्रेंचाइजी खोलने के लिए लोन। 

(Loan for Franchise)

अगर आप अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलना चाहते हैं और उसके लिए कितना खर्चा होता है इस सब की जानकारी आपको ऊपर दे दी गई है जिसकी मदद से आपको यह पता लग गया होगा कि अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने में कितनी लागत आती है

अगर आपके पास अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने के लिए पर्याप्त धन नहीं है तो उसके लिए आप किसी बैंक से लोन भी ले सकते हैं लोन किस तरह ले सकते हैं वो आप को बैंक से जानकारी लेनी होगी आप बैंक के नियमों के अनुसार लोन ले सकते हैं।

अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन कैसे करें।

अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको अमूल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जब आप अमूल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाओगे तो सबसे नीचे राइट साइड में आपको अमूल पार्लर का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।

जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा और उस पेज पर आपको अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने से संबंधित जानकारी पढ़ने को मिलेगी।

आपको पार्लर के पेज पर तीसरे नंबर पर online form का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा

उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा और उस पेज में आपको बताई गई सभी जानकारियों को भरना होगा

उन सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको उसी पेज पर ही नीचे की साइड सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा फिर आप उस पर क्लिक करके अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

आपका फॉर्म सबमिट होने के कुछ टाइम बाद आपके पास अमूल कंपनी की साइड से फोन आएगा और उस फोन के माध्यम से आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे दी जाएगी और आपको अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने के लिए परमिशन दे दी जाएगी।

तो यह थी कुछ Amul company franchise लेने से संबंधित जानकारी अमूल कंपनी भारत के अंदर सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है जिसको अब विश्व स्तर पर भी लोग जानने लगे हैं अगर आप अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपको इसमें अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है। तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी इसको सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल है तो है आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें।

Vegetable business: सब्जी का व्यापार कैसे शुरू करें।

vegetables business plan, सब्जियों का व्यापार कैसे शुरू करें


Vegetable business plan – अगर आप Vegetable business यानी सब्जियों का व्यापार करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है अगर आपके पास सब्जी उगाने के लिए किसी जगह या खेती का बंदोबस्त है तो यह Business आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है 

ऐसे में आप सब्जी का व्यापार शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास सब्जी उगाने के लिए खेती नहीं है तो भी आप सब्जियों का बिजनेस आराम से कर सकते हैं आप सब्जी की Dukan भी खोल सकते हैं।

अगर आप कोई naukari कर रहे हैं तो आप सब्जी का व्यापार नौकरी के साथ साथ भी कर सकते हैं अगर आप पूरी तरह इस व्यापार पर ही निर्भर होना चाहते हैं तो यह भी कर सकते हैं।

अगर आपको पेड़ लगाने में और पेड़ की देखभाल करने में बहुत रुचि है तो आप इस business में सफलता पा सकते हो क्योंकि सब्जी का व्यापार एक ऐसा व्यापार है ना तो इसमें ज्यादा लागत की जरूरत होती है और ना ज्यादा मेहनत करने की और साथ ही साथ आप इससे अच्छा खासा मुनाफा भी प्राप्त कर सकते हैं वह भी कम समय में।

आज हम इसी टॉपिक के ऊपर जानकारी लेकर आए हैं कि सब्जी का व्यापार कैसे शुरू करे। इसके बारे में पूरी जानकारी आपको नीचे दी गई है जिसको पढ़ कर आप अपनी Vegetables business शुरू कर पाएंगे।

इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी।

सब्जी का व्यापार कैसे शुरू करें 

(Vegetable business)

सब्जी की दुकान शुरू करने के लिए नीचे गए नियमों का पालन करें।

सब्जियों का उत्पादन करें या आयात करें- अगर आप सब्जियों का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास सबसे पहले सब्जियां होनी आवश्यक हैं जिसके लिए या तो आप खेती करके अपने खेतों में सब्जी उगा सकते हैं अगर आपके पास सब्जी उगाने के लिए खेती नहीं है तो आप किसानों के जरिए थोक दर में सब्जी खरीद सकते हैं।

सब्जियों का आयात, उत्पादन अधिक से अधिक करना होता है क्योंकि जितना आप सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा आयात निर्यात करेंगे आपका व्यापार उतना ही बढ़ता चला जाएगा और इससे होने वाला लाभ भी बहुत अच्छा मिलेगा।

जैसे ही आपके पास सब्जियों के आयात निर्यात और उत्पादन का प्रबंध होता है, उसके बाद सब्जियों का बिजनेस करने के लिए दूसरे स्टेप फॉलो करने होते हैं जैसे

सब्जी की बिक्री के लिए दुकान का इंतजाम। 

(Vegetable shop management)

कोई भी व्यापार करने करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है जगह  का चुनाव करना अगर आप सही जगह का चुनाव करेंगे तो आपका बिजनेस बहुत अच्छा चलने की संभावना बढ़ी जाती हैं

अगर आप सब्जी की बिक्री के लिए अच्छी दुकान का प्रबंध करेंगे तो आपकी दुकान बहुत अच्छी चलेगी आप अपनी दुकान ऐसी जगह पर लगाए जहां से लोगों का आना जाना बहुत ज्यादा हो, 

या फिर ज्यादा भीड़भाड़ वाला क्षेत्र हो अगर ऐसी जगह पर आप अपनी दुकान खोलेंगे तो आपका सब्जी का व्यापार बहुत अच्छा चलेगा आप की बिक्री भारी मात्रा में होगी और लाभ भी बहुत अच्छा मिलेगा। 

अगर आप सब्जियों की दुकान के लिए अच्छी जगह का प्रबंध नहीं कर पाते या ऐसी जगह पर अपनी दुकान खोल लेते हैं जहां पर ज्यादा भीड़भाड़ ना हो तो हो सकता है 

आपको अपने बिजनेस में नुकसान उठाना पड़ जाए। आप अपनी सब्जी की दुकान किसी बस स्टैंड के पास यह सब्जी मंडी या किसी कॉलोनी के अंदर भी खोल सकते हैं जहां लोग आप तक आसानी से पहुंच सके।

सब्जियों के बिजनेस के लिए मार्केटिंग। 

(Marketing for vegetables business)

सब्जियों का बिजनेस करने के लिए आपको इसकी मार्केटिंग करनी भी जरूरी होती है क्योंकि तभी लोगों को पता लगता है के आप इस तरह का व्यापार करते हैं 

अगर देखा जाए तो आप कोई भी व्यापार कर लीजिए उसके लिए आपको मार्केटिंग करने की आवश्यकता पड़ती ही है क्योंकि बिना मार्केटिंग के ग्राहक आपके बिजनेस के बारे में नई जान पाएंगे

अगर आप सब्जी का बिजनेस कर रहे हैं तो इसके लिए आप अपने लोकल में ही सब्जी की मार्केटिंग कर सकते हैं सब्जी की मार्केटिंग करने के लिए आपको अपनी सब्जी की दुकान का विज्ञापन करना होगा 

आप अपनी सब्जी का दुकान का विज्ञापन न्यूज़पेपर के द्वारा भी कर सकते हैं या किसी लोकल टीवी चैनल के द्वारा भी कर सकते हैं आप अपनी दुकान से संबंधित पोस्टर, बैनर छपवा कर मार्केट लगवा सकते हैं 

जिससे लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चल सके और लोग ज्यादा से ज्यादा आपके दुकान पर आ सके इससे आप की सब्जी भी बिकेगी और आपको लाभ भी बहुत अच्छा मिलेगा।

सब्जियों की कीमत सेट करें। 

(Vegetable prices)

आज का टाइम ऐसा हो गया है अगर आप कोई बिजनेस सफल करना चाहते हैं तो आपको अपने सामान की कीमत दूसरे के सामान से कम रखनी होगी तभी लोग आपके दुकान से सामान खरीद पाएंगे।

और सब्जी का बिजनेस तो ऐसा बिजनेस हैं इसमें लोग सब्जी की क्वालिटी और कीमत पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं आप हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाली सब्जी ही बेचे और उचित दाम के साथ बेचे। 

अगर आप सब्जी की कीमत कम करने के लिए खराब गुणवत्ता वाली सब्जी बेचोगे तो आपको इसमें नुकसान उठाना पड़ सकता है और जो कि गलत भी होता है इसलिए आप अच्छी गुणवत्ता वाली सब्जी उचित दाम पर ही बेचे।

सब्जी के व्यापार के लिए लाइसेंस। 

(License for Vegetable business)

अगर आप कोई Business करना चाहते हैं तो उसके लिए पंजीकरण जरूरी होता है अगर आप अपनी सब्जी का  बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको Licence बनवाने की जरूरत पड़ती है 

अगर आप चाहे तो अपना Vegetable business शुरू करने के कुछ महीनों बाद भी अपने बिजनेस का पंजीकरण करवा सकते हैं जब आपका बिजनेस अच्छा चलने लगे आपकी बिक्री अच्छी होने लगे उसके बाद आप अपना बिजनेस पंजीकृत करवा सकते हैं।

आपको अपनी vegetables business को पंजीकृत कराने के लिए किसी जान पहचान वाले वकील से मिलकर पंजीकरण करवाना होगा फिर आप सुरक्षित रूप से अपना सब्जियों का व्यापार चला सकते हैं

आशा करता हूं आपको यह जानकारी सब्जियों का व्यापार कैसे शुरू करें अच्छी लगी होगी अगर आप सब्जियों का व्यापार करने की सोच रहे हैं तो पहले पूरी प्लानिंग करें उसके बाद अपना सब्जी का व्यवसाय शुरू करें आपको सफलता जरूर मिलेगी अगर आपके मन में इस बिजनेस से संबंधित कोई सवाल है तो वह आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर भी शेयर करना ना भूले जिससे लोगों को भी सब्जी का व्यापार करने में मदद मिल सके।

यह भी पढ़ें। 

मेडिकल स्टोर कैसे खोलें, और प्रतिदिन हजारों में कैसे कमाये। 2022

मेडिकल स्टोर कैसे खोलें , फार्मेसिस्ट का कोर्स करके

आज का दौर कुछ ऐसा है जहां खानपान में मिलावट देखने को मिलती है जिसकी वजह से इंसान का स्वास्थ्य ज्यादा खराब रहता है बहुत से लोग तो ऐसे होते हैं, उनको यह नहीं पता होता कि उनके अंदर कौन सी बीमारी पल रही है 

आज के टाइम में सभी लोग किसी ना किसी रोग की दवाई खाते रहते हैं और यह सभी दवाई आपको पता है केवल मेडिकल स्टोर पर ही मिलती है 

अतः आप भी मेडिकल स्टोर खोलकर जन सेवा कर सकते हैं और इससे एक बहुत अच्छा लाभ भी कमा सकते हैं आज का यह लेख मेडिकल स्टोर के ऊपर ही लिखा गया है कि मेडिकल स्टोर कैसे खोलें अगर आप मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें।

डॉक्टर बनने केेेे लिए कौनसा कोर्स करे।

मेडिकल स्टोर क्या होता है। Medical store kaise khole

यह तो सबको ही पता है कि मेडिकल स्टोर क्या होता है लेकिन फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मेडिकल स्टोर वह दवा खाना होता है जहां पर बीमारी से संबंधित दवाई मरीज को दी जाती है, 

इसको मेडिकल स्टोर बोलते हैं, और बहुत से लोग बिना डॉक्टर के परामर्श के मेडिकल स्टोर पर जाकर अपनी बीमारी बताकर दवाई ले लेते हैं  मेडिकल स्टोर के जरिए हम थोक में दवाई को आराम से बेच सकते हैं लेकिन इसके लिए हम को लाइसेंस की जरूरत पड़ती है।

इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानिए।

मेडिकल स्टोर कैसे खोलें।

अगर आप मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास दो ऑप्शन होते हैं पहले ऑप्शन के जरिए आप बड़े स्तर पर मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं जिसमें आप किसी फार्मासिस्ट डिग्री होल्डर को हायर करके उसको आप अपने मेडिकल स्टोर पर रख सकते हैं

और दूसरा ऑप्शन यह है कि आप खुद एक फार्मासिस्ट का कोर्स करके अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।

अपने घर में या दुकान पर एटीएम मशीन लगवा कर कमाई करें।

फार्मेसी कोर्स और पंजीकरण।

अगर आप अपना छोटे स्तर पर एक मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको फार्मासिस्ट का कोर्स करना पड़ेगा फिर उसके बाद आपको लाइसेंस मिलेगा- 

फार्मासिस्ट कोर्स का विवरण।

डी फार्मा: फार्म करने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा पीसीएम या पीसीबी से पास करने के बाद उसको डी फार्मा का डिप्लोमा लेना होता है जो कि 2 वर्ष का होता है और यह 2 वर्ष का डिप्लोमा करने के बाद आपको किसी मेडिकल कॉलेज में 3 महीने के लिए ट्रेनिंग करनी पड़ती है।

एम फार्मा: एम फार्म करने के लिए स्टूडेंट को कंपटीशन का एग्जाम पास करना होता है उसके बाद आपका दाखला इसमें हो जाता है अगर कोई स्टूडेंट इस कोर्स को करना चाहता है तो उस छात्र को 12वीं कक्षा में पीसीएम सब्जेक्ट को चुनना होगा यह कोर्स 3 साल का होता है।

बी फार्म: इस कोर्स को करने के लिए भी छात्रों को कंपटीशन एग्जाम में खुद को प्रूफ करना होता है तभी आपका दाखिला इस कोर्स में होता है यह कोर्स 12वीं पास करने के बाद किया जाता है और इसकी समय अवधि 3 वर्षों की होती है।

फार्मा डी: इस कोर्स को करने के लिए भी छात्र को 12वीं के बाद पीसीएम सब्जेक्ट को लेना जरूरी होता है उसके बाद बी फार्मा के 2 वर्षों का कोर्स कंप्लीट करना होता है फिर फार्मा डी कोर्स करने में लगभग 4 वर्ष का समय लगता है यह कोर्स कुल मिलाकर 6 वर्षों का हो जाता है

पंजीकरण करें।

ऊपर बताए गए कोर्स में से कोई भी कोर्स करके आप एक फार्मासिस्ट तो बन सकते हैं लेकिन मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको फार्मासिस्ट को पंजीयन करवाना जरूरी होता है आप अपने राज्य के फार्मेसी काउंसलिंग मैं खुद को पंजीयन करवा सकते हैं।

ड्रग लाइसेंस या फार्मेसी लाइसेंस।

अगर आप अपने मेडिकल स्टोर छोटे या बड़े स्तर किसी भी स्तर से खोलना चाहते हैं तो दोनों ही स्थिति में आपको ड्रग लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है, आप अपने राज्य के औषधि मानक नियंत्रण विभाग से दो तरह के ड्रग लाइसेंस ले सकते हैं।

  1. थोक विक्रेता ड्रग लाइसेंस
  2. रिटेलर ड्रग लाइसेंस

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए जगह का चुनाव।

अगर आप अपने मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो आप अपनी मेडिकल स्टोर ऐसी जगह पर खोले जहां पर कोई अस्पताल या छोटे बड़े क्लिनिक हो या फिर आप ऐसी जगह पर खोलें जो बहुत ही ज्यादा भीड़भाड़ वाला है क्षेत्र हो ऐसी जगह पर अगर आप अपना मेडिकल स्टोर खोलेंगे तो वह बहुत अच्छा चलेगा।

मेडिकल स्टोर खोलने में लागत।

अगर आप मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको फार्मासिस्ट कोर्स करने और अपने मेडिकल स्टोर में दवाइयों का स्टॉक रखने के लिए टोटल 5 लाख से 6 लाख का खर्चा आ जाएगा इतने निवेश में आप छोटे स्तर पर मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं और उसको समय के साथ बड़ा भी बना सकते हैं।

मेडिकल स्टोर से होने वाला मुनाफा।

मेडिकल स्टोर का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जो 12 महीने चलता है इसकी डिमांड ना तो आज तक खत्म हुई है और ना कभी खत्म होगी, अगर आपका मेडिकल स्टोर अच्छा चलता है तो आप इससे महीने के 50,000 से ₹100,000 तक या उससे ज्यादा आराम से कमा सकते हैं।

मेडिकल स्टोर खोलने में रिस्क।

सामान्य तौर पर देखा जाए तो मेडिकल स्टोर के व्यवसाय में जोखिम देखने को नहीं मिलता बहुत कम केस ऐसे होते हैं जहां थोड़ा बहुत रिस्क देखने को मिलता है 

अगर आपका मेडिकल स्टोर अच्छा चलता है आप ग्राहक के मुताबिक बताई हुई दवाई उसे अवेलेबल कराते हैं तो इस बिजनेस में किसी प्रकार का रिस्क देखने को नहीं मिलेगा अगर किसी कारणवश आपके पास वह दवाई नहीं है जिसकी ग्राहक को आवश्यकता है

 तो आप वह दवाई उसको कहीं और से अवेलेबल करवा सकते हैं ऐसा करने से ग्राहक का आप पर ट्रस्ट भी बनेगा और आपका बिजनेस भी नीचे भी नही जाएगा।

दोस्तों ऐसी कुछ मेडिकल स्टोर कैसे खोलें इससे संबंधित जानकारी, अगर आप अपना मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो पूरी प्लानिंग के साथ और अच्छी जगह का चुनाव करके ही अपने मेडिकल स्टोर का व्यवसाय शुरू करें ग्राहक को अच्छी दवाई देकर ग्राहक का विश्वास जीते हैं तभी आप इससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसको सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे औरों की भी मदद हो सके।

यह भी पढ़ें। 

Atm full form kya hoti hai, अपने घर या दुकान पर एटीएम मशीन लगवाकर पैसे कैसे कमाए।

How to apply for ATM machine installation,

एटीएम की फुल फॉर्म क्या होती है।

(What is ATM full form)

सबसे पहले बात कर लेते हैं ATM इस full form के बारे में एटीएम शब्द कहना बहुत आसान है लेकिन बहुत कम ऐसे लोग हैं जो एटीएम की फुल फॉर्म नहीं जानते इसीलिए हम आपको बताने वाले हैं एटीएम की फुल फॉर्म क्या होती है।

ATM full form

A- Automated 
T- teller 
M- machine
(Automated teller machine)
एटीएम की फुल फॉर्म होती है (Automated teller machine)

अपने घर या दुकान पर एटीएम मशीन कैसे लगवाएं।

दोस्तों आज के टाइम में ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो अपने पास Cash नहीं रखते वे लोग ATM Card का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जहां चाहे वहां के ATM से पैसे निकाल सकते हैं 

क्योंकि एटीएम की सुविधा हर जगह उपलब्ध है जहां से आप 24 घंटे सातों दिन कभी भी पैसे निकाल सकते हैं अगर आप चाहते हैं आपके घर या खाली पड़ी दुकान में एटीएम लगवाना, तो आज के टाइम में भारत में कुछ ऐसी कंपनी है 

जो ATM Machine install का काार्य करती हैं जैसे- SBI ATM Machine apply और इत्यादि कंपनियों से संपर्क करके अपनी जगह पर ATM Machine लगवा कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं

एटीएम मशीन लगवाने के लिए जमीन। 

(Choose location for ATM machine install)

अगर आप ATM MACHINE लगवाना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ATM machine install करवाना होगा और इसके लिए कम से कम 50 से 80 स्क्वायर फुट जगह की जरूरत होती है 

यह ध्यान देने योग्य बात है अगर आप ATM लगाना चाहते हैं तो वह आप ग्राउंड लेवल पर ही लगवा सकते हैं ATM Machine लगवाने के लिए 50 से 80 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होगी जहां पर लोग आसानी से लाइन में खड़े हो सके।

एटीएम मशीन लगवाने के लिए एग्रीमेंट। 

(Agreement for ATM machine)

आप जहां पर एटीएम मशीन install करवाने वाले हैं वहां का सारा विवरण एक लीज एग्रीमेंट पर किया जाता है और जो यह लीज एग्रीमेंट है इस पर जमीन के मालिक का सारा विवरण होगा 

और इसके अंदर यह भी उल्लेख किया जाएगा कि एटीएम मशीन जमीन के मालिक को हर महीने कितना Rent चुकाएंगे आपको अपनी जगह के लीज एग्रीमेंट को 3 से 5 वर्ष के अंदर रिन्यू करवाना आवश्यक होता है अगर आप लीज एग्रीमेंट को Renew करवाओगे तो फिर से सारा विवरण नए रुप से बन जाएगा। ATM full form- Automated teller machine

एटीएम मशीन लगवाने के लिए जरूरी बातें। 

(Important things for ATM installation process)

अगर आप अपनी जमीन पर ATM Machine install करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो कुछ इस प्रकार हैं जैसे- 

  • जहां ATM MACHINE लग रही है वहां पर 24 घंटे बिजली की व्यवस्था होनी जरूरी है और आपको 1 किलो वाट बिजली का कनेक्शन लेना होगा।

  • आप जहां एटीएम मशीन लगवा रहे हैं वहां पर प्रतिदिन 100 से 120 एटीएम के transaction होनी जरूरी है तभी यह मापदंड मानक के अंतर्गत आएगा।

  • जहां आप ATM install करवा रहे हैं वहां की छत कंक्रीट की बनी हुई यानी कि पक्की होनी चाहिए

  • जहां पर आप एटीएम मशीन लगवाना चाहते हैं वहां पर 100 मीटर की रेंज के अंदर किसी दूसरे Bank का एटीएम मशीन नहीं होना चाहिए।

  • जहां एटीएम मशीन इंस्टॉल होने वाला है वहां पर साफ सफाई का ज्यादा ध्यान रखना होगा जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

  • जहां एटीएम मशीन लगवाने वाले हैं वहां पर लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए इसके लिए आपको NOC लेना आवश्यक है।

  • सुरक्षा को देखते हुए एटीएम मशीन के बहार एक रोलिंग का सटर होना बहुत जरूरी है

  • आप जहां पर ATM MACHINE INSTALL लगवाना चाहते हैं उस पूरे क्षेत्र के चारों ओर का वीडियो रिकॉर्डिंग आपको तैयार करना होगा और आवेदन के समय इसको भेजना होगा।

एटीएम मशीन लगवाने वाली कंपनियां। 

(ATM machine installation agency)

Suggest an ATM: एटीएम मशीन लगाने की तीन ऐसी बड़ी कंपनियां हैं जो ATM मशीन तो इंस्टॉल करने का पूरा काम अपनी जिम्मेदारी पर करती है और बैंक द्वारा ऑर्डर पाकर ATM INSTALL करने का काम पूरा करती है वह कुछ इस प्रकार है।

मुथूट एटीएम (Muthoot ATM)- यह एक ऐसी कंपनी है जो आज के समय में भारत की सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है यह कंपनी पूरे भारत देश में White label Atm install करने का कार्य करते हैं इस तरह की एटीएम मशीन में सभी तरह के एटीएम कार्ड के ट्रांजैक्शन बड़ी आसानी से पूरा हो जाता है जैसे Visa card,  Master card, Rupey Card इत्यादि।

टाटा इंडिकैश एटीएम (Tata indicash ATM)- आज के टाइम में इस कंपनी को RBI के द्वारा पूरे भारत देश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर 15,000 से भी ज्यादा एटीएम लगवाने का काम सौंपा गया है इस कंपनी के जरिए भी आप ATM MACHINE INSTALL करवा सकते हैं

इंडिया वन एटीएम (India one ATM)- यह तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है जो इंडिया वन एटीएम के नाम से है इस कंपनी के द्वारा भी भारत के अंदर एटीएम मशीन इंस्टॉल करने का कार्य पूरा किया जाता है।

एटीएम मशीन इंस्टॉल करवाने के लिए आवेदन कैसे करें।

(application for ATM machine install)

भारत देश के अंदर तीन सबसे बड़ी कंपनी एटीएम लगाने का काम करती हैं हमको उन कंपनी की website पर जाकर login करना होगा और लॉगइन करने के बाद वहां पर एटीएम मशीन इंस्टॉल करवाने के लिए Form submit करना होगा, चलिए जानते हैं कैसे

  • टाटा इंडिकैश एटीएम- अगर आप टाटा इंडिकैश एटीएम कंपनी के द्वारा एटीएम मशीन इंस्टॉल करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको *अधिकारिक वेबसाइट* पर विजिट करके आवेदन करना होगा

  • वह इंडिया एटीएम- अगर आप वन इंडिया एटीएम कंपनी का एटीएम लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस कंपनी की *वेबसाइट* पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

  • मुथूट एटीएम- अगर आप इस कंपनी का एटीएम इंस्टॉल करवाना चाहते हैं तो आपको इस कंपनी की *वेबसाइट* पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, 

अगर आप एटीएम मशीन इंस्टॉल करवाना चाहते हैं तो अपनी जमीन को किराए के रूप में देकर हमारे द्वारा बताई गई कंपनियों में से किसी एक कंपनी का चुनाव करके आप ATM MACHINE INSTALL करवा सकते हैं 

आप इन कंपनी की वेबसाइट पर जाएं वहां पर आपको आवेदन करने के लिए फॉर्म भरना पड़ेगा FORM के अंदर जो भी जानकारी पूछी जाएगी वह सभी आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर FILL करना होगा और कुछ जरूरी दस्तावेजों के फोटो सरलग्न भी करने होंगे और फिर आप फॉर्म भरने के बाद वह फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

एटीएम इंस्टॉल करवाने में लागत। 

(Investment in ATM installation)

आप Atm full form तो जान ही चुके हैं, अगर आप एटीएम मशीन इंस्टॉल करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आप को किसी भी तरह का निवेश (Investment) नहीं करना पड़ता लेकिन हमको उससे संबंधित बैंक में हर महीने मेंटेनेंस कैश होल्डिंग और होल्डिंग चार्ज के रूप में फीस देनी पड़ती है बस इसमें इतना ही खर्चा आता है इससे अलग इसमें किसी प्रकार का कोई खर्चा आप की ओर से नहीं कराया जाता

एटीएम मशीन लगवाने से कमाई। 

(Profits to ATM machine install)

अगर हम एटीएम मशीन इंस्टॉल करवा रहे हैं तो उससे हमें दो तरफ से मुनाफा (Profits) होता है पहले तो यह होता है कि हम अपनी Property को एटीएम के लिए Rent पर दे रहे हैं इसके लिए आप हर महीने fix इनकम रख सकते हैं 

और दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि जिस जगह पर ATM इंस्टॉल किया गया है वहां पर जितनी ज्यादा transaction होते हैं उन ट्रांजैक्शन के आधार पर आपको कमीशन भी दिया जाता है जिसमें आपको कुछ प्रतिशत का कमीशन प्रदान किया जाता है 

ऐसी कंपनी आपको हर महीने क्षेत्र के अनुसार आपको किराया प्रदान करती है अगर आप किसी ग्रामीण क्षेत्र से हैं वहां पर एटीएम इंस्टॉल करवाने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको 10,000 से ₹15,000 का Rent हर महीने दिया जाएगा अगर आप किसी शहरी एरिया से हैं तो वहां पर यह रेंट बढ़कर 25,000 से 30,000 हो जाता है।

ATM MACHINE INSTALL करवा कर आप महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं 

Atm full form  (Automated teller machine)

तो दोस्तों यह थी कुछ Apply for ATM Machine install करवाने के बारे में जानकारी अगर आपको या जानकारी अच्छी लगी है तो उसको सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मैं आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैंं

यह भी पढ़ें।

  1. ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस कैसे करें। 
  2. अपनी मिठाई की दुकान कैसे खोलें
  3. टिशू पेपर बनाने का कारोबार कैसे शुरू करें।
  4. पानीपुरी का बिजनेस शुरू करें कमाए लाखों।
  5. एलोवेरा की खेती करके से कमाई लाखों। 
  6. अपना खुद का निजी स्कूल कैसे खोलें।
  7. कुटीर उद्योग करके कमाए लाखों में जानिए कैसे।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस कैसे शुरू करें। How to start organic products Business in india

Organic products Business in india, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस

How to start Organic Products Business in india

आज के टाइम में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं और वह अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होते जा रहे हैं जिसके चलते लोग अपने स्वास्थ्य से संबंधित ऐसे Organic Products को ज्यादा वैल्यू देते हैं जिनका कोई भी साइड इफेक्टट (Side effects) नहीं है 

जिनके अंदर कोई भी केमिकल (chemical) मिला नहीं होता है अपने शरीर को हर तरह के नुकसान से बचाने के लिए ज्यादातर लोग ऑर्गेनिक प्रोडक्ट (Organic Products) का इस्तेमाल करते हैं जिसके वजह से ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है

इसी मांग को देखते हुए अगर आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का Business शुरू करोगे तो उसमें आपको अत्यधिक फायदा होने के बहुत मौके मिल जाएंगे अगर आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस। 

(Organic products Business)

आपको बता दें कि अभी के समय में ज्यादातर लोग केमिकल (chemical) के बने प्रोडक्ट का उपयोग कम करते हैं और बहुत सारे लोग तो ऐसे हैं जो केमिकल प्रोडक्ट को बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करते अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर लोग Organic Products की ओर आकर्षित हो जा रहे हैं 

क्योंकि ऑर्गेनिक प्रोडक्ट ऐसे होते हैं जिनमें किसी भी तरह का कोई केमिकल मिला हुआ नहीं होता एकदम प्रकृतिक (Natural) होते हैं इसलिए इनसे कोई भी साइड इफेक्ट होने की संभावना नहीं होती। या ना के बराबर होती है 

अगर देखा जाए तो chemical product organic products से सस्ते होते हैं लेकिन केमिकल प्रोडक्ट से इंसान के स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है जिसको देखते हुए केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना ही करें तो बेहतर है इसलिए ऑर्गेनिक प्रोडक्ट लोगों की पसंद बनता जा रहा है।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बिजनेस की सूची। 

(Organic product list)

हम आपको कुछ Organic Products के व्यवसाय यहां पर बताने जा रहे हैं जैसे

Organic किचन गार्डन बिजनेस

Organic फार्मिंग बिजनेस

Organic Juice stall Business

Organic स्नैप बार बिजनेस

Organic वेजिटेबल होलसेल बिजनेस

Organic सब्जी फार्मिंग बिजनेस

Organic fruits farming Business

Organic हेल्थ सप्लीमेंट बिजनेस

Organic बेबी फूड बिजनेस

Organic बॉडी एवं skin केयर प्रोडक्ट व्यवसाय

Organic डेहरी प्रोडक्ट्स बिजनेस

Organic Food store business plan

Organic आचार और जैन का व्यवसाय

Organic हैंड प्रेस अॉयल बिजनेस

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बिजनेस के लिए लाइसेंस। 

(License for Organic Products Business)

अगर आप Organic Products का बिजनेस करने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको ऑर्गेनिक ट्रेड एसोसिएशन से license और परमिट लेने की आवश्यकता होगी और इसके साथ-साथ आपको कुछ कानूनी कार्यवाही भी पूरी करनी पड़ेगी 

अगर आप चाहते हैं कि आपका Business बिना किसी अड़चन के अच्छा चले, किसी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े तो उसके लिए कानूनी कार्रवाई को अनदेखा न करिये।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के व्यवसाय में लागत। 

(Investment in Organic Products Business)

अगर आप Organic प्रोडक्ट का Business शुरू करना चाहते हैं तो वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप छोटे स्तर से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर बड़े स्तर से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं 

अगर आप छोटे स्तर से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप ₹50,000 से लेकर 100,000 तक के बजट (Investment) में यह बिजनेस बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं अगर आप यह बिजनेस बड़े स्तर से शुरू करना चाहते हैं एक Professional के रूप में यह बिजनेस करना चाहते हैं तो उसने आपका 1,000,000 से 1,500,000 लाख रुपए का बजट (Investment) आ जाएगा।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के बिजनेस के लिए जगह का चुनाव 

(Choose location for business)

अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है जगह (Location) का चुनाव करना अगर आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पर लोग आराम से पहुंच सके 

इस बात का भी खास ध्यान रखें कि आप अगर Organic Products का Business कर रहे हैं तो उस जगह पर दूसरा किसी और का ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस नहीं होना चाहिए क्योंकि यहां पर आपका Compitition बढ जाएगा 

इसलिए आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी की जहां पर आप अपना ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू कर रहे हैं वहां पर दूसरा ऐसा कोई बिजनेस ना हो, अगर आप ऐसी जगह का चुनाव करेंगे तो आपका बिजनेस एकदम अच्छा चलेगा।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के व्यवसाय के लिए स्टाफ। 

(Staff for organic products Business)

अगर आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका बिजनेस या आपका Store ठीक तरीके से व्यवस्थित होना चाहिए, 

अगर आपको लगता है कि आपको अपने बिजनेस में Staff रखने की जरूरत है तो इस बात का खास ध्यान रखें की शुरुआत में ज्यादा स्टाफ मत रखें, 

क्योंकि ज्यादा स्टाफ रखने से आपके स्टोर में ज्यादा भीड़ भाड़ बढ़ जाएगी और आपको हर महीने स्टाफ को ज्यादा सैलरी देनी पड़ेगी, शुरुआती दौर में आप अपने Store में एक या दो श्रमिक रख सकते हैं। 

और इस बात का भी खास ध्यान रखें कि आप जो Products sale कर रहे हैं यानी कि बेच रहे हैं, वह एकदम क्वालिटी (Quality) वाले होने चाहिए क्योंकि लोगों का विश्वास जीतने के लिए आपको अच्छे प्रोडक्ट को अपने स्टोर में रखने होंगे जिससे ग्राहक का आप पर विश्वास बनेगा और आपका बिजनेस अच्छा चलेगा आप अच्छी क्वालिटी वाले Products उचित दाम में ही बेचे।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के बिजनेस में बिक्री की कीमत। 

(Organic products prices)

जैसे हमने आपको बताया कि जो केमिकल के प्रोडक्ट होते हैं वह सस्ते होते हैं और जो Organic Products होते हैं वे थोड़ा किमती (costly) होते हैं यानी कि महंगे होते हैं अगर आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का Business शुरू कर रहे हैं 

तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके जो प्रोडक्ट है उनकी कीमत (Price) इतनी भी मत रखें कि ग्राहक आपके प्रोडक्ट लेने से पहले 10 बार सोचे, 

आप इसके लिए किसी दूसरे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के स्टोर पर जाएं और एक ग्राहक के रूप में सभी ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की कीमत जांच लें फिर उस हिसाब से आप अपने प्रोडक्ट की कीमत फाइनल करें, आप दूसरे लोगों के प्रोडक्ट के Prices से अपने प्रोडक्ट के price कुछ कम रखें जिससे ग्राहक आप की ओर आकर्षित हो, अगर आप अपने प्रोडक्ट के दाम दूसरे लोगों के प्रोडक्ट से ज्यादा रखेंगे तो ग्राहक आपके पास नहीं आएगा।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी बेचे। 

(Online sale Organic Product)

अगर आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आप अपने प्रोडक्ट Online भी बेज सकते हैं इसके लिए आप या तो अपनी कोई Website बना सकते हैं जिसके जरिए आप अपने Products sale कर सकें

या फिर आप E-commerce website की मदद से अपने प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचा सकते हैं इस प्रकार आप अपने Organics प्रोडक्ट की सेल को बढ़ा सकते हैं आप अपना बिजनेस ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं और बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के बिजनेस से लाभ।

(Profits in organic products Business)

अगर आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस कर रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल भी उठता होगा कि इसमें हम को कितना लाभ (Profits) मिल सकता है 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस Business से आपको हर महीने बहुत अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है इस बिजनेस में आपके द्वारा लगाई गई लागत (Investment) का 10% से 15% का मुनाफा (Profit) हर महीने हो सकता है

इस बिजनेस से होने वाली कमाई (Earning) इस बात के ऊपर भी निर्भर करती है कि आप अपना स्टोर कितने अच्छे तरीके से चला रहे हैं या कितने अच्छे तरीके से मैनेज कर रहे हैं।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के बिजनेस में जोखिम। 

(Risk in Organic Product Business)

अगर Organic Products के Business में जोखिम के बारे में देखा जाए तो इस बिजनेस में ज्यादा जोखिम नहीं होता क्योंकि जो ऑर्गेनिक प्रोडक्ट होते हैं उनके Side Effects नहीं होते, लोग इनको ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए अगर आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का व्यापार शुरू करते हैं तो इसमें आपको ज्यादा जोखिम उठाना नहीं पड़ेगा, आप अपने बिजनेस को अच्छे से प्लान करके शुरू कर सकते हैं।

तो दोस्तों यह थी कुछ Organic Products Business से संबंधित जानकारी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसको सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आप का कोई सवाल है तो वह आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें।

मिठाई की दुकान कैसे खोलें 2022 | Sweet Shop Business plan in Hindi

मिठाई की दुकान कैसे खोलें 2022 | Sweet Shop Business plan in Hindi
Besमिठाई की दुकान – भारत में सभी सीज़न में चलने वाला business है जिसकी मांग पूरे भारत में हमेशा से बनी रही है क्योकि मिठाई (Sweet) सबको खानी पसंद है कोई भी festival, शादी, Birthday, या किसी अन्य function पर मिठाई का ही प्रयोग किया है हम घर में भी हर रोज मिठाइयों का सेवन किया जाता है। mithaai shop business in hindi
मिठाई की दुकान का बिजनेस कैसे करें।

मिठाई की दुकान  कैसे खोले | How to start a sweet selling Business (sweet shop introduction)

आज भारत में हजारों लाखो लोग ऐसे है जो मिठाई का business करके लाखो रुपए कमा रहे है अगर आप भी मिठाई की दुकान के business plan की जानकारी लेकर इस बिज़नेस की शुभ शुरूआत करना चाहते है तो आपको इस लेख में इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है। कृपया ध्यानपूर्वक पढ़े।

हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा Business idea जो कम लागत के साथ शुरू हो सकता है और ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है अगर आप भी ऐसे बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं जिसमें कम लागत के साथ अच्छा मुनाफा कमाया जा सके।

तो इसके लिए आप मिठाई की दुकान खोल सकते हैं अगर आपको यह नहीं पता कि किस तरह से आप मिठाई की दुकान खोल सकते हैं किस किस चीज की जरूरत पड़ती है तो वह सब आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा कृपया सभी चीजें ध्यानपूर्वक पढ़ें।

मिठाई की दुकान का व्यवसाय कैसे शुरू करें | How to open a sweet shop in India

अगर आप मिठाई की दुकान खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह फैसला लेना होगा कि आप किस तरह की मिठाई अपनी दुकान पर रखना चाहते हैं या किस तरह की मिठाई आप बनाना चाहते हैं

अगर आप एक तरह की Mithai बनाना चाहते हैं तो यह आपको पहले ही डिसाइड करना होगा अगर आप अलग-अलग तरह के विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का Business करना चाहते हैं तो इसका फैसला भी आपको पहले ही करना पड़ेगा

सबसे पहले यह बात क्लियर करले की किस तरह से आपको अपना बिजनेस करना है एक मिठाई के साथ करना है या विभिन्न विभिन्न प्रकार की मिठाइयों के साथ करना है क्योंकि यह फैसला लेने के बाद ही आप आगे की रणनीति अच्छे से बना पाएंगे

और अगर आप चाहे तो किसी लोकप्रिय और प्रसिद्ध Sweet house की franchise भी ले सकते हैं या फिर आप अपने खुद का Sweet shop भी शुरू कर सकते हैं।

मिठाई की दुकान करने से पहले मार्केट की परख करें | how to increase sales in sweet shop

मिठाई की दुकान – अगर आप मिठाई का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले जरूरत पड़ेगी Market research करने की किसी भी व्यवसाय को करने से पहले अगर मार्केट की रिसर्च कर ली जाए तो बिजनेस करने में कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं होती।

इसीलिए आप जिस एरिया में अपनी मिठाई की दुकान खोलना चाहते हैं वहां पर आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि कितनी मिठाई की दुकान वहां पर मौजूद है और मिठाई की डिमांड कितनी है

इस तरह से आपको इस बात का ज्ञान हो जाएगा कि आपकी मिठाई की दुकान का Business उस एरिया के लिए बेहतर रहेगा या नहीं सामान्य तौर पर कहा जाए तो कोई भी बिजनेस ऐसी जगह पर करना चाहिए जहां पर उस तरह का दूसरा बिजनेस आसपास ना हो तो आप भी किसी ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पर मिठाई की दुकान पास में ना हो और मिठाई की ज्यादा मांग हो।

मिठाई की दुकान के लिए कच्चा माल | Raw materials for Sweet shop

अगर आप मिठाई की दुकान खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मिठाई बनाने के कच्चे माल (raw material) की जरूरत होगी जिसकी मदद से आप मिठाई बना सकते हैं जो आपको आपके एरिया के ही मार्केट से मिल जाएगा आप मिठाई बनाने का कच्चा माल यानी कि रो मटेरियल किसी wholesale की दुकान से आराम से ले सकते हैं वहां पर आपको कम पैसों में अच्छा सामान मिल जाएगा

मिठाई की दुकान में लगने वाले उपकरण | equipments for Sweet shop

मिठाई की दुकान कैसे खोले

how to start a sweet business from home – मिठाई की दुकान करने के लिए मिठाई बनाने वाले उपकरण (equipments) सबसे जरूरी होते हैं इनके बिना आप मिठाई की दुकान का बिजनेस नहीं कर सकते।

मिठाई की दुकान में लगने वाले उपकरण में आपको गैस चूल्हा, बड़े-बड़े कढ़ाई, कढ़ाई में चलने वाले चमचे, मिठाई रखने के लिए फ्रिज, पानी की टंकी इत्यादि सामान की जरूरत पड़ेगी और इससे अलग बहुत चीज हैं जिनके आपको जरूरत पड़ेगी आपको यह सब सामान खरीदने के लिए 50,000 रुपए से लेकर 100,000 तक की लागत (investment) आ जाएगी।

मिठाई की दुकान के लिए जगह का चुनाव

अगर आप अपनी मिठाई की दुकान का बिजनेस करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जरूरत पड़ती है एक अच्छी जगह (location) की एक ऐसी जगह की जहां पर लोगों की भीड़ भाड़ ज्यादा हो अगर आपकी मिठाई की दुकान किसी मार्केट के अंदर है तो यह बहुत अच्छी बात है

आपको अपनी मिठाई की दुकान के लिए ऐसी जगह का चुनाव करना है जहां पर लोग ज्यादा आते जाते हो और कोई मिठाई की दुकान भी आसपास में ना हो इसमें सबसे जरूरी होता है जगह का चुनाव करना अगर आप सही जगह का चुनाव नहीं करेंगे तो हो सकता है आपका बिजनेस नुकसान में चला जाए या शुरू होने से पहले आपका sweet shop Business बंद होने की कगार पर आ जाए तो इसके लिए सबसे जरूरी होता है जगह का चुनाव करना अगर आप सही से जगह का चुनाव करेंगे तो आपका बिजनेस एकदम अच्छे से चलेगा

मिठाई की दुकान के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन | licence required to open a sweet shop

अगर आपने अपने मिठाई की दुकान खोलने की पूरी प्लानिंग कर ली है तो फिर आपको जरूरत पड़ती है दुकान का Registration और license बनवाने की क्योंकि यह एक खाद्य पदार्थ है इसके लिए लाइसेंस बहुत ही जरूरी होता है

आप अपनी दुकान के लिए food license बनवा सकते हैं जो आपको एफएसएसएआई FSSAI के द्वारा दिया जाएगा और साथ ही साथ आपको GST Ragistration  भी करवाना पड़ेगा जो आप बहुत आसान के साथ करवा सकते हैं

अगर आप Sweet shop खोल रहे हैं तो उसके लिए Health license भी काफी महत्वपूर्ण होता है इसके लिए आपको अपनी दुकान के एरिया में नगर निगम में जाकर संपर्क करना होगा फिर मुंसिपल अधिकारी आपके दुकान का मुआवजा लेने आएंगे

और फिर आपके दुकान का अच्छी तरह निरीक्षन करेंगे अगर उनको आपकी दुकान में सब सही लगा तो उसके बाद वह आपको Health license दे देंगे।

मिठाई की दुकान के लिए कारीगर | Sweet shop workers

अगर आप अपने मिठाई की दुकान खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऐसे हलवाई Confectioner की जरूरत पड़ेगी जो मिठाई बनाने में निपुण हो, अगर आप मिठाई बनाने का काम जानते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है बस फिर आपको सहायता करने वाले (sweet shop workers) की जरूरत पड़ेगी

अगर आपको मिठाई बनाने का काम नहीं आता है तो उसके लिए आप एक या दो लोगों को अपनी दुकान पर रख सकते हैं और जैसे ही धीरे-धीरे आपका काम बढ़ेगा वैसे ही आप अपनी दुकान पर काम करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ा सकते हैं

अगर आप मिठाई का बिजनेस शुरू करते ही कई लोगों को अपने दुकान पर मिठाई का काम करने के लिए रखोगे तो उससे आपको कुछ फायदा नहीं होगा और ऊपर से हर महीने आपको उनको सैलरी भी देनी होगी तो आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप शुरू में एक या दो कारीगर को अपनी दुकान पर रखें

अगर आप स्वयं हलवाई का काम जानते हैं तो एक या दो हेल्पर अपने साथ रख सकते हैं अगर आप हलवाई का काम नहीं जानते तो आपको एक हलवाई की जरूरत पड़ेगी और उसके साथ एक या दो हेल्पर की जरूरत पड़ेगी जैसे-जैसे आप का काम बढ़ेगा वैसे-वैसे आप कारीगरों की संख्या बढ़ा सकते हैं।

मिठाई के लिए पैकेजिंग | Sweet packaging

मिठाई एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसको अधिकतर लोग बहुत पसंद करते हैं और तीज त्योहारों Festival पर तो इसकी मांग बहुत बढ़ जाती है इसलिए आपको अपनी मिठाई की दुकान पर पैकिंग करने का सामान जरूर रखना होगा ताकि जब ग्राहक आपसे मिठाई लेने के लिए आए तो आप उसको मिठाई पैक करके आराम से दे सके।

और आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपकी मिठाई की दुकान के अंदर सभी तरह की Packing के डिब्बे मौजूद होने चाहिए जैसे 1 किलो का डब्बा, आधी किलो का डब्बा, ढाई सौ ग्राम का डब्बा इत्यादि जिससे कि ग्राहक जितनी मिठाई आपसे मांगे आप मिठाई के हिसाब से डिब्बे का चुनाव करके उसको मिठाई भर कर दे सकें।

मिठाई की दुकान खोलने में लागत | sweet shop Business investment

मिठाई की दुकान खोलने के लिए आपको ₹100,000 से लेकर ₹200,000 तक का इंतजाम करके चलना होगा आपकी जानकारी के लिए यह भी बता देगी मिठाई के Business में आपको मिठाई बनाने वाले उपकरण (equipments), रजिस्ट्रेशन (Ragistration), लाइसेंस (license) और मिठाई बनाने के लिए कच्ची सामग्री (Raw materials) इत्यादि पर खर्चा करने की जरूरत होती है इसी प्रकार आप एक से दो लाख का इंतजाम करके चले।

मिठाई की दुकान से होने वाला लाभ | Profits in sweet shop Business (sweet shop business ideas)

अगर आप sweet shop खोलते हैं तो आपके मन में यह सवाल भी जरूर उठता है कि इससे हम को कितना लाभ Profits होगा तो आपको बता दें कि इस बिजनेस में त्योहारों के समय सबसे ज्यादा लाभ होता है,

क्योंकि त्योहारों (Festivals) में लोग मिठाई लेना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं इस बिजनेस से आप हर महीने 50,000 से ₹100,000 तक कमाई कर सकते हैं

और त्योहारों के दिनों में यह कमाई दुगनी हो जाती है तो यह बिजनेस बहुत अच्छा है इसमें अच्छा लाभ (profits) भी होता है और ज्यादा लागत (investment) भी नहीं लगानी पड़ती अगर आप चाहे तो यह बिजनेस कर सकते हैं

मिठाई की दुकान के बिजनेस की मार्केटिंग | Marketing for Sweet shop

एक अच्छी जगह पर दुकान खोलना ही काफी नहीं होता इसके लिए आपको अपनी दुकान की मार्केटिंग (Marketing) करने की भी जरूरत होती है आप अपनी दुकान की मार्केटिंग आपके आसपास के एरिया में अच्छे से करें

जिससे लोगों को पता चल सके कि इस दुकान पर मिठाई बनती है और यह दुकान यहां पर मौजूद है और साथ ही साथ आप अपने दुकान खोलने के पहले दिन लोगों को अपने दुकान पर आमंत्रित (invite) करें और उनको अपने द्वारा बनाई गई मिठाई टेस्ट भी कराए

अगर आपकी मिठाई स्वादिष्ट साफ-सुथरी होगी तो ग्राहक (customer) आपकी दुकान पर बार बार आएंगे तो सबसे जरूरी होता है अपनी दुकान के मार्केटिंग करना आप अपनी दुकान की मार्केटिंग अखबार के जरिए भी कर सकते हैं

आप अपनी sweet shop का विज्ञापन (advertisement) न्यूज़ पेपर (Newspaper) में छपवा सकते हैं जिससे आपके बिजनेस में ज्यादा फायदा होगा और आप अपनी मिठाई की दुकान के नाम से बैनर, पोस्टर वगैरह छपवा कर market में लगवा सकते हैं जिससे लोगों को आपके स्वीट शॉप के बारे में पता चलेगा और लोग ज्यादा से ज्यादा आपके दुकान पर आएंगे।

मिठाई की दुकान के बिजनेस में जोखिम | Risk in sweet shop Business

मिठाई का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसको आप पूरी planning के साथ करोगे तो आप इसमें कभी मार नहीं खाओगे आपको इसमें किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा

अगर आप मिठाई की दुकान खोलने से पहले अच्छे से market की जांच पड़ताल नहीं करोगे अच्छे से प्लानिंग करके नहीं चलोगे तो हो सकता है आपको इसमें जोखिम उठाना पड़े बस आपको अपना Business करने से पहले पूरी प्लानिंग करनी होगी (sweet shop business plan pdf)

फिर आप आसानी से अपना बिजनेस कर सकते हैं और यह sweet shop Business एक ऐसा बिजनेस है जो आपको 12 महीने बराबर मुनाफा (profits) देता है अगर आप चाहे तो स्वीट शॉप का बिजनेस अच्छी प्लानिंग के साथ करके अच्छे मुकाम पर ले जा सकते हैं बस शुरू में लोगों को अपनी ओर आकर्षित (Attractive) करने की जरूरत होती है उसके बाद खुद पे खुद लोग आपकी दुकान पर आएंगे।

Goverment Jobs

तो दोस्तों यह थी कुछ स्वीट शॉप (Sweet shop) के बिजनेस (Business) के बारे में जानकारी अगर आप यह बिजनेस करना चाहते हैं तो पूरी प्लानिंग के साथ आप यह बिजनेस कर सकते हैं इसमें आपको कम लागत (investment) में अच्छा मुनाफा (profits) हो जाता है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इसको सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स के पास जरूर शेयर करें जिससे उनको भी इस बिजनेस के बारे में जानकारी मिल सके।

मिठाई की दुकान के बिजनेस को सफल कैसे बनाये?

  • सबसे पहले आपको स्वीट शॉप की पूरी knowledge होनी चाहिए।
  • मिठाई की दुकान में बने आइटम को बनाना आना चाहिए।
  • सभी आइटम की मात्रा का ज्ञान होना अति आवश्यक है।
  • सफल मिठाई की दुकान के बिज़नेस के साथ संपर्क बनाये।
  • प्रोडक्ट को कैसे बेचना है इसका ज्ञान होना भी जरूरी है।
  • अपने बिज़नेस यानी की मिठाई की दुकान को सफल बनाने के लिए आपको advertisement (विज्ञापन) करना पड़ेगा।

FAQ – मिठाई की दुकान

Q : Mithai Sweet shop के लिए कौन से लाइसेंस की आवश्यकता होती है ?

Ans : एफएसएसएआई (FSSSAI).

Q : मिठाई की दुकान खोलने के लिए location का चुनाव कैसे करें ?

Ans : वह location चुनें जो भीड़भाड़ वाली हो.

Q : क्या sweet shop business शुरू करने के लिए काफी अधिक investment की आवश्यकता होती है ?

Ans : नहीं.

Q : मिठाई की दुकान पर mithai के अलावा और कौन-कौन सा saman रख सकते हैं ?

Ans : समोसे, ब्रेड पकोड़े jaise अनेकों प्रकार के स्नैक्स रख हैं.

Q : मिठाई की शॉप पर हलवाई रखते समय किस baat का ध्यान रखना चाहिए ?

Ans : अनुभवी और कुशल halwayi रखना चाहिए

निष्कर्ष।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी मिठाई की दुकान कैसे खोले | Sweet shop business आपको पसंद आई होगी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी।

यह भी पढ़ें।