अगरबत्ती बिजनेस। (Agarbatti business)
भारत सरकार ने Make in India को प्रमोट करने के लिए सभी बैंकों को नए उद्योगों के लिए आपको आसानी से loan देने के निर्देश दिए हैं आप भी इस अवसर का लाभ उठाकर एक ऐसे उद्योग को शुरू कर सकते हैं जो कम लागत में और आसानी से किया जा सकता है और आपको आपके पैसे की रिटर्न वैल्यू भी अच्छी दे सकता है Agarbatti निर्माण ऐसे ही एक business है जिसके बारे में आज पूरी जानकारी हम आप तक पहुंचाएंगे दोस्तों व्यवसाय की सफलता के लिए जरूरी है उसकी विस्तार पूर्वक जानकारी और सही प्लानिंग।
अगरबत्ती की डिमांड। (Demand of agarbatti)
Agarbatti की मांग पूरे साल रहती है और त्यौहारों के मौसम पर इसकी मांग बढ़ जाती है अगरबत्ती का उपयोग ना ही केवल धार्मिक अनुष्ठान बल्कि बहुत लोग इसको रूम फ्रेशनर की तरह भी इस्तेमाल करते हैं अगर भारत के पारंपरिक उद्योगों की बात करें तो अगरबत्ती निर्माण उनमें से एक है इस उद्योग को लगाने में आपको बहुत बड़ी रकम निवेश नहीं करनी है और साथ ही यह उद्योग आसानी से और कम जगह में शुरू हो सकता है
निम्न जानकारी।
- सबसे पहले आपको इसमें लगने वाली लागत का निर्धारण करना होगा फिर इसके बाद सही प्लानिंग करनी होगी जो अपने बजट के अनुसार हो।
- आपको इसकी Market के बारे में भी जानकारी कट्टा करने की जरूरत है ताकि आप आने वाले टाइम में सभी जानकारियों से पहले ही मुहैया हो सको।
- Agarbatti व्यवसाय करने के लिए स्थान का निर्धारण करें और अपने व्यवसाय को क्रिया से करने के लिए समय का निर्धारण भी करें और उसको समय के अनुसार पूरा करने की कोशिश करें
- Agarbatti business के लिए मटेरियल कहां से खरीदें उसकी पैकिंग अन्य सभी चीजों को कैसे करें इस सब की प्लानिंग पहले से ही तैयार करके रखते हैं।
अगरबत्ती बिजनेस के लिए रो मटेरियल यानी कि कच्चा माल कहां से खरीदें।
आपको Agarbatti बनाने की सामग्री पूरे भारत के अंदर कहीं भी बड़ी आसानी से प्राप्त हो सकती है। या आप अपने गांव या शहर के अनुसार विभिन्न विभिन्न वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन सामग्री खरीद सकते हैं हम नीचे आपको कुछ लिंक दे रहे हैं आप उनके जरिए अगरबत्ती मैं लगने वाले रो मटेरियल मिलने के स्थान का पता लगा सकते हैं
लिंक को कॉपी करें और गूगल में जाकर पेस्ट करके सर्च करें।
https://dir.indiamart.com/kolkata/agarbatti-raw-material.html,
https://www.tradeindia.com/suppliers/agarbatti-raw-material.html,
http://www.panthimachinery.com/ready-made-agarbatti-raw-material.html