Google pay से पैसे कैसे कमाए | संपूर्ण जानकारी

अगर आपके पास Smartphone है तो आपने Google pay का नाम तो जरूर सुना होगा क्या आप यह भी जानते हैं कि Google pay से पैसे कैसे कमाए आज हम इस पोस्ट के अंदर बात करेंगे कि Google pay से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

आज UPI transaction का समय आ गया है और बहुत से लोग घर पर बैठे-बैठे अपने smartphone की सहायता से बहुत से प्रकार के लेनदेन करते रहते हैं जैसे कि electricity Bill payment, money transfer, mobile recharge इत्यादि जो google है पहले से ही अपने UPI money transfer के लिए Android app को launch कर चुका है और बहुत से लोग ऐसे हैं जो money transfer करने के लिए Google pay app का इस्तेमाल करते हैं

Google pay इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा safe और एकदम आसान है और यह सभी प्रकार के bank का समर्थन करता है इसलिए आज हमने सोचा कि क्यों ना आप लोगों को Google pay से पैसे कैसे कमाए इस विषय में जानकारी दी जाए आइए शुरू करते हैं Google pay से पैसे कैसे कमाए इस बारे में।

Google pay क्या है | Google pay से पैसे कैसे कमाए

Google pay se paise kaise kamaye

जो गूगल पर है मैं एक mobile payment app होता है जो कि google के द्वारा ही लांच किया गया है और यह भारत के rastiyta निगम द्वारा विकसित UPI पर ही आधारित है और Google pay को जी पर के नाम से भी जाना जाता है जो Google pay हैं उसको UPI money transfer के लिए ही लांच किया गया है जिसका पहला app था वह googletez था लेकिन बाद में आकर इसका नाम बदलकर Google pay रख दिया गया है इस mobile app की मदद से अपने mobile का इस्तेमाल करके कहीं पर भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं इसमें आपको सिर्फ amount बढ़ना होता है और आप भुगतान करने के लिए ए बटन पर क्लिक कर सकते हैं यह बहुत ही आसान होता है

Google pay use करके हम online money transfer तो कर ही सकते हैं लेकिन हर एक money transfer के लिए हमको rewards भी प्राप्त होते रहते हैं

Google pay में खाता खोलने के लिए जरूरी चीजें।

अगर आप Google pay के अंदर अपना account बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी

1. सबसे पहले आपके पास एक bank account होना चाहिए

2. जो आपका mobile number है वह आपके bank account से link होना चाहिए।

3. और आपके पास debit card अथवा ATM CARD होना चाहिए।

यह सभी चीजें लगती हैं Google pay में Account बनाने के लिए आइए अब जानते हैं कि Google pay से पैसे कैसे कमाए

Google pay से पैसे कैसे कमाए।

आइए अब जान लेते हैं कि Google pay से पैसे कमाने का तरीका क्या है यहां पर कुछ स्टेप दिए गए हैं आप उन स्टाफ को फॉलो करके Google pay से पैसा कमा सकते हैं।

1. Install और verify करें Google pay app

अगर आप Google pay से पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के अंदर गूगल पर ऐप को इंस्टॉल करना होगा

2. Verify Kare

अब आपका अपने फोन के अंदर है app को install करने के बाद google पर app को open करना होगा और इसमें अपने bank account से लिंक फोन नंबर को दर्ज करना होगा फिर फिर आप अपने contact location sms के लिए allow करें

फिर यह आपकी email id का पता लगा लेगा फिर आपको continue पर click करना होगा फिर आपके फोन के अंदर एक otp आएगा फिर आप उस otp को डाल कर अपने Google pay को verify कर सकते हैं और आपको यह ध्यान देना होगा कि यह otp सीमित समय के लिए वैध होता है

3. Set screen lock

इसके बाद आपको screen lock चुनने का विकल्प दिखाई देगा या आप अपने self se भी बना सकते हैं फिर आपको continue पर क्लिक करना होगा फिर आपका अपने Google pay का screen lock किया pin सेट करना होगा

अब आपका Google pay account बनकर तैयार हो जाएगा अब इसके अंदर आपको अपने bank account को link करना होगा ताकि आप पैसों का लेनदेन कर सकें

4. Bank account add करें

अब इसके अंदर आपको अपने bank account link करना होगा इसके लिए नीचे स्टेप बताए गए हैं उनको फॉलो करें

  • App को open करने के बाद आप शुरू के स्टाफ को पूरा करें उसके बाद अपने screen के top में आप अपने नाम के ऊपर click करें
  • फिर आपको दूसरे page पर अपने add bank account पर click करना होगा
  • अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे जिसमें से आपको अपने bank का नाम चुनना होगा
  • अपने bank का नाम चुनने के बाद आपको एक पॉपअप विंडो दिखाई देगा फिर आपको उस पर allowed Tap करना होगा
  • उसके बाद आपको एक और पॉपअप विंडो दिखाई देगा आपको उस पर Ok क्लिक करना होगा
  • फिर आपके पास एक verification sms आएगा फिर आप अपने mobile number verify हो जाएगा
  • Verify होने के बाद आपके सामने एक नया भेजा जाएगा अब आपको new bank account को link करने के लिए अपने cardit card, dabit card की समाप्ति तिथि को तथा Atm card, dabit card के आखिरी के 6 अंक दर्ज करने होंगे
  • फिर आपको तीर पर left  कोने पर tap करना होगा फिर आप से mobile पर एक otp भेजा जाएगा
  • यहां पर आपको अपना atm pin डालना होगा और आखरी में सही चिन्ह पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहां पर आपको अपना UPI pin को set करना होगा
  • अब आपको एक text message प्राप्त होगा जिसमें है पुष्टि की जाएगी कि आपका pin set हो चुका है।
  • यह सब पूरा हो जाने के बाद अब आप अपने account को इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. अब ₹1 send कर के cashback कमाए

ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद अगर आप मनी ट्रांसफर करते हो तो आपको ₹21 का कैशबैक मिलेगा

  • अगर आप किसी को ₹1 भेजते हो तो आपको ₹5 का cashback मिलेगा और यह पैसे आपके bank account में transfer कर दिए जाएंगे ऐसा करने के लिए आप नीचे दिए गए step को भी फॉलो कर सकते हैं
  • आपको transaction करने के लिए new payment button पर क्लिक करना होगा
  • जब आप new payment पर click करो उसके बाद आपको QR code तथा UPI Id के option पर क्लिक करना होगा और UPI का चुनाव करना होगा
  • अब आपको उस व्यक्ति की UPI ID दर्ज करनी होगी जिसे आप payment करना चाहते हैं
  • अब अपना upi payment करना होगा उसके बाद आप cash भेज सकते हैं
  • और payment देने के तुरंत बाद आपको ₹21 का cashback मिल जाएगा
  • आपकी Transaction होने के बाद आपको एक मैसेज भी प्राप्त होगा।

6. Refferal link को share करें

अगर आपके द्वारा शेयर किए गए refferal link से कोई Google pay Account बनाता है तो उस व्यक्ति के ट्रांजैक्शन से आपको ₹101 का cashback प्राप्त होगा इसके लिए स्टेप नीचे दिए गए हैं।

  • अपने Google pay app को खोलें और राइट साइड में प्रोफाइल पिक्चर आइकन पर क्लिक करें
  • अब आपको invite And earn section में invite पर क्लिक करना होगा
  • अब यहां से आप refferal link को whatsapp तथा Facebook पर शेयर कर सकते हैं और invite करके पैसा कमा सकते हैं

Google pay से पैसा कैसे कमाते हैं

नीचे दिए गए स्टैप्रों को फॉलो करके आप हर महीने Google pay से ₹9000 तक कमा सकते हैं

अपने friend को Google pay पर invite करें

अगर आप Google pay से किसी को invite करते हैं और यदि आपके द्वारा share किए गए link से कोई व्यक्ति Google pay को download करता है तो उस व्यक्ति के गूगल पर को ज्वाइन करने के बाद आपको उसके Transaction पर ₹101 मिलेंगे

और जो यह Offer है यह Google pay के माध्यम से समय-समय पर बदलते रहता है आप जितनी जल्दी हो सके इसका लाभ उठा सकते हैं आपको Google pay account ओपन करना होगा और इस कैन को नीचे scroll करके offer के ऊपर click करना होगा आपको यहां पर बहुत सारे offer देखने को मिल जाएंगे

50 रुपए का भुगतान करें और पाएं एक scratch card वह भी upto 1000 तक

इस offer के तहत अगर आप किसी को 150 रुपए की transaction करते हैं तो उसके बाद आपको एक scratch card मिलेगा जिसके अंदर आपको ₹1000 तक के Reward मिल सकते हैं और ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप 1 हफ्ते के अंदर पांच scratch card ही जीत सकते हैं

पाय 150 या उससे ज्यादा pay करके

अगर आप किसी friend को 150 pay करते हो या उससे ज्यादा pay करते हो तो payment भेजते ही आपके पास एक scratch card आ जाएगा जिसके अंदर आप ₹1000 तक का Cash जीत सकते हो और इस scratch card का इस्तेमाल आप एक हफ्ते में 5 बार ही कर सकते हो

और यह करने के लिए आपको offer section के अंदर जाना होगा और उसके अंदर जाकर offer पर क्लिक करना होगा और फिर आप को start payment पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपको pay करना होगा ध्यान देने योग्य बात यह है कि जो आपके भुगतान राशि होगी वह 150 से ज्यादा होगी

Lucky friend scratch card  जो कि worth rate एक लाख तक होता है

ऊपर बताए गए तरीकों के अनुसार आप इस offer का लाभ उठा सकते हैं आप ₹100000 तक का भी scratch card जीत सकते हैं और यह जो price है वह Friday को किसी एक lucky user को मिलता है

अगर आप इस offer का लाभ उठाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ₹500 से ज्यादा की धनराशि transfer करनी होगी

Monthly bill pay करें Google pay के जरिए

Google pay app use करके आप bank में लेनदेन भी कर सकते हैं और इससे आप mobile recharge, तथा Electric bill भी pay कर सकते हैं और water bill भी पर कर सकते हैं

अगर आप इस तरह की transaction करते हैं तो आपको Scratch card प्राप्त होते हैं जिसमें आप ₹100000 तक का इनाम जीत सकते हैं

Google pay से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण कार्य

यहां पर हम आपको बताएंगे गूगल पर से संबंधित जुड़े कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में अगर आप Google pay कैसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तब

Google pay balance कैसे चेक करें।

अगर आप अपने गूगल पर के अंदर बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए इस टाइप का पालन करें

  • सबसे पहले अपना Google pay account खोलें
  • फिर आपको नीचे scroll करना होगा और चेक account balance पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपका अपना UPI PIN को दर्ज करना होगा फिर आपके सामने जो आपके खाते हैं Balance है वह प्रदर्शित कर दिया जाएगा

अपना Google pay UPI recet कैसे करें

अगर आप किसी कारण वश अपनी upi pin को भूल गए हैं तो आप उसके लिए एक नया pin बना सकते हैं जो आपको याद रहे इसके लिए आपको अपने Dabit card की जरूरत पड़ेगी और नया upi pin बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको अपने Google pay account को खोलना होगा
  • और ऊपर Left साइड में आपको अपने photo पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको payment method पर click करना होगा
  • फिर आपको forgotten upi pin पर click करना होगा
  • अब आपको अपने dabit card के आखिरी के 6 अंक तथा expiry date दर्ज करनी होगी
  • अब आपको एक नया upi pin बनाना होगा
  • अब आपको एक sms प्राप्त होगा आप sms का otp दर्ज करें
  • अपना Google pay  upi pin कैसे बदलें।
Join telegram

निष्कर्ष।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी Google pay से पैसे कैसे कमाए | how to earn money from Google Pay आप तो अच्छी लगी होगी अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो उसको ज्यादा ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी अगर इससे संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे बस ऐसे ही अपना प्यार हो सहयोग बना कर दो हम किसी तरह की जानकारी यहां पर लेकर आते रहते हैं

यह भी पढ़े।

Leave a Comment