अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त करें. how to get Amul parlour franchise

Amul company franchise

अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त करें

(Amul parlour franchise) 

अमूल भारत की प्रसिद्ध और सक्सेसफुल कंपनियों में से एक है यह कंपनी ऐसी है इसके द्वारा कई तरह के खाने पीने के product बाजार में बेचे जाते हैं और Amul products की मांग भी बाजार में बढ़ रही है अमूल कंपनी franchise की मदद से अपने उत्पादों को देश के सभी कोने तक पहुंचाने में लगी हुई है ताकि amul company के बने हुए प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।

अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी।

(Amul company franchise)

यह कंपनी भी और बड़ी कंपनियों की तरह अपनी फ्रेंचाइजी देकर अपने कारोबार को बढ़ाने में लगी हुई है आज के टाइम में कोई भी व्यक्ति अमूल कंपनी की franchise ले सकता है इसकी फ्रेंचाइजी लेने के भी कुछ नियम है जिनके आधार पर ही यह कंपनी अपनी फ्रेंचाइजी देती है।

फ्रेंचाइजी क्या होती है। 

(What is franchise)

फ्रेंचाइजी के अंतर्गत कोई भी कंपनी किसी भी व्यक्ति को अपना नाम इस्तेमाल करने की अनुमति दे देती है और उसके बदले में उससे पैसे लेती है और दुनिया भर में ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो ऐसे ही फ्रेंचाइजी देने का काम करती है और इसी तरह अमूल भी भारत के अंदर अपनी फ्रेंचाइजी देने का कार्य शुरू कर रही हो।

इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए।

अमूल कंपनी की जानकारी। 

(Amul company information)

इस कंपनी की शुरुआत गुजरात के अंदर हुई थी यह 1946 में त्रिभुवदास पटेल द्वारा स्थापित की गई थी। भारत में हुई सफेद क्रांति से भी यह कंपनी जुड़ी हुई है इस कंपनी ने बहुत कम समय में डेयरी के व्यापार में पहला स्थान प्राप्त कर लिया था आज अमूल कंपनी भारत के अंदर डेयरी और फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बेचती है।

अमूल कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले उत्पाद। 

(Products of amul company)

अमूल कंपनी द्वारा बहुत सारे प्रोडक्ट बाजार में बेचे जा रहे हैं जिनको लोग बहुत ज्यादा पसंद भी करते हैं जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है।

1) ब्रेड स्प्रेड

2) चीज

3) अमूल दूध

4) बेवरेजेज

5) आइसक्रीम

6) दही

7) पनीर

8) मिल्क पाउडर

9) घी

10) चॉकलेट

11) फ्रेश क्रीम

12) पाउच मिल्क इत्यादि

अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी क्यों ले। 

(Amul company franchise)

बाजार के अंदर और भी बहुत सारी कंपनी है जिनकी आप फ्रेंचाइजी ले सकते हैं लेकिन अमूल कंपनी यह कहती हैं कि अगर आप इसकी फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आप कम समय में ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं

इस कंपनी के हिसाब से आप हर महीने इस कंपनी के प्रोडक्ट बेच कर 500,000 से ₹1,000,000 तक की बिक्री भी कर सकते हैं लेकिन इस कंपनी ने यह भी साफ शब्दों में उल्लेख किया है की आप की बिक्री आपके द्वारा चुनाव की गई जगह पर निर्भर करती है।

अमूल कंपनी कहती है कि उनकी फ्रेंचाइजी लेने वाले इंसान को किसी भी रॉयल्टी का भुगतान नहीं करना होता और अमूल के साथ कोई राजस्व भी साझा नहीं करना होता, इसीलिए अगर आप अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको अधिक लाभ हो सकता है।

1) अमूल द्वारा दी जाने वाली फ्रेंचाइजी के प्रकार। 

(Franchise Types)

यह कंपनी दो तरह की फ्रेंचाइजी देती है आप इन दोनों फ्रेंचाइजी मैं से कोई भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।

फ्रेंचाइजी के नाम

अमूल फ्रीफेयरड आउटलेट या अमूल रेलवे पार्लर अमोल किओस्क- इस तरह की अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कंपनी द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं यह नियम स्थान और क्षेत्र से जुड़े हुए हैं नियमों के बारे में नीचे बताया गया है।

स्थान का चुनाव।

अगर किसी व्यक्ति को अमूल कंपनी के अनुसार फ्रीफेयरड आउटलेट अमोल रेलवे पार्लर अमूल किओस्क की फ्रेंचाइजी लेनी है तो उस व्यक्ति को ऐसे जगह मैं फ्रेंचाइजी की शुरुआत करनी पड़ेगी जहां पर लोगों की भीड़ भाड़ ज्यादा हो

इस कंपनी के नियम के अनुसार आप अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी को बाजार, स्कूल, स्टेशन, अस्पतालों के आसपास खोल सकते हैं

दुकान कितनी बड़ी होनी चाहिए।

इसको शुरू करने के लिए कम से कम 100 से 150 वर्कशीट दुकान की जरूरत पड़ती है अगर आप दुकान किराए पर लेना चाहते हैं तो इस बात को सुनिश्चित कर लें की उस दुकान का एरिया अमूल द्वारा निर्धारित एरिया के जितना हो

कितना निवेश करना पड़ता है।

अगर आपके पास अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए पर्याप्त राशि नहीं है तो अमूल कंपनी की ओर से दी जाने वाली फ्रेंचाइजी लेना एक अच्छा विकल्प है क्योंकि आप अमूल कंपनी द्वारा दी जाने वाली franchise केवल ₹200,000 के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं।

अमूल कंपनी द्वारा आप से ₹200,000 में से ₹25,000 गैर वापसी योग्य ब्रांड सुरक्षा के तौर पर लिए जाते हैं और इसके अलावा दुकान के लिए उपकरण खरीदने और रिनोवेशन कराने के लिए 175,000 का खर्चा आएगा इस हिसाब से फ्रेंचाइजी लेने में आपका ₹200,000 का खर्चा आ जाएगा।

एवरेज रिटर्न्स ऑन एमआरपी (MRP)

अमूल द्वारा बेचे जाने वाले अमोल उत्पादों पर अलग-अलग तरीके का एवरेज रिटर्न आन एमआरपी निर्धारित किया गया है अगर आप कोई पाउच मिल्क बेचेंगे तो आपको MRP पर एवरेज रिटर्न 2.5 परसेंट का मिलेगा और मिल्क प्रोडक्ट पर 10 परसेंट का और आइसक्रीम बेचने पर एवरेज रिटर्न 20 परसेंट का दिया जाएगा

2) अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर। 

(Amul icecream scooping parlour)

अमूल कंपनी द्वारा यह दूसरी तरह की फ्रेंचाइजी दी जाती है जिसको अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर कहते हैं आप यह पार्लर खोल कर आइसक्रीम बेच सकते हैं।

आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर क्या होता है

यह एक तरह की दुकान होती है जहां पर आप बहुत तरह की आइसक्रीम बेच सकते हो और इस तरह के पार्लर में जाकर कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद की कब या फिर कोन, आइसक्रीम ले सकता हैं। आइसक्रीम स्कोपिंग पार्लर में बर्गर, हॉट चॉकलेट ड्रिंक, कॉफी पिज्जाज, सैंडविच जैसी चीजें भी बेची जा सकती हैं।

जगह का चुनाव।

आप हमेशा उसी जगह का चुनाव करें जहां पर भीड़ भाड़ ज्यादा हो जैसे रेलवे स्टेशन, अस्पताल, स्कूल, market इत्यादि इन जगहों पर आप अपनी फ्रेंचाइजी खोल सकते हैं

इसके लिए दुकान कितनी बड़ी होनी चाहिए

अगर आप इसके लिए shop लेना चाहते हैं तो वह 300 वर्ग फीट की होनी चाहिए अगर आप दुकान किराए पर लेने जाते हैं तो वह भी इतनी ही होनी चाहिए इसके अलावा आप चाहे तो किसी खुली जगह पर भी यह पार्लर शुरू कर सकते हैं

निवेश कितना करना होगा।

आइसक्रीम का पार्लर खोलने के लिए आपको कम से कम 600,000 रुपए का इंतजाम करके चलना होगा जिसमें से अमूल कंपनी ₹50,000 non-refundable ब्रांड सिक्योरिटी के रूप में आप से लेती है और दुकान के लिए रिनोवेशन के लिए 400,000 और जरूरी उपकरणों के लिए 150,000 रुपए तक का खर्चा आ जाएगा इस तरह से आपका 600,000 का खर्चा आ जाएगा अपना स्कोपिंग पार्लर खोलने के लिए

एवरेज रिटर्न ऑन एमआरपी

अमूल कंपनी की ओर से ice cream scooping parlour खोलने पर आपको अमूल के ही प्रोडक्ट को बेचना होगा और अमूल कंपनी अलग-अलग प्रोडक्ट बेचने पर आपको कुछ प्रतिशत प्रॉफिट भी देगी।

फ्रीफेयरड आइसक्रीम बेचने पर आपको 20 परसेंट का एमआरपी रिटर्न मिलेगा अगर आप आइसक्रीम बेचने के अलावा अमूल कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले Products को अपने पार्लर में बेचते हैं तो उनके लिए आपको 10 परसेंट एमआरपी रिटर्न मिलेगा।

अगर आप बर्गर, हॉट चॉकलेट ड्रिंक, कॉफी, पिज्जाज जैसे सामान अमूल पार्लर में बेचते हैं तो इन सामानों पर आपको 50 परसेंट का मुनाफा मिलेगा इसलिए आपको ice-cream के साथ-साथ अमूल के और भी प्रोडक्ट अपनी दुकान में बेचने चाहिए जिससे आपको अधिक मुनाफा होगा।

एलोवेरा की खेती करके कैसे कमाए लाखों 

अमूल कंपनी की ओर से मदद। 

(Help from Amul company)

अगर आप बताई गई दो तरह की फ्रेंचाइजी में से कोई भी फ्रेंचाइजी लेते हो तो आपको अमूल कंपनी की तरफ से फ्रेंचाइजी लगाने में हर तरह की मदद की जाएगी जैसे उपकरण खरीदने में अमूल कंपनी आपकी सहायता कर सकती हैै, और अपनी Store का उद्घाटन करने में भी कंपनी आपकी मदद कर सकती है जिससे आपको फ्रेंचाइजी खोलने में किसी मुसीबत का सामना ना करना पड़े

फ्रेंचाइजी से जुड़ी कुछ बातें। 

(Important things for Franchise)

कंपनी के अनुसार रिनोवेशन करानी होगी- अमूल अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने में आप जिस दुकान का प्रयोग करोगे उस दुकान का रिनोवेशन आपको अमूल कंपनी द्वारा बताए गए नियम के हिसाब से करना होगा।

ब्रांड डिपाजिट का समय।

अमूल को आप जो पैसे आप ब्रांड डिपॉजिट के लिए देते हैं उन पैसों को कंपनी 1 वर्ष के लिए अपने पास रखेगी, अगर किसी कारणवश आप फ्रेंचाइजी को बंद कर देते हैं तो यह पैसा आपको एक साल बाद मिलेगा

अमोल के उत्पाद थोक डीलर से मिलेंगे।

अमूल कंपनी के प्रोडक्ट आपको कहीं जाकर लाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अमूल कंपनी के डीलर आपको प्रोडक्ट आपके दुकान पर आ कर ही देंगे इससे आपका समय भी बचेगा।

लोगों का चुनाव।

अमूल कंपनी फ्रेंचाइजी खोलते समय अगर आपको लगता है आपकी दुकान पर कारीगर को रखना चाहिए तो आप अपने हिसाब से कुछ लोगों को नौकरी पर रख सकते हैं आपको इन लोगों की तनखा अपने मुनाफे में से ही देनी होगी आप उतने ही आदमी रखे जितनी आपको जरूरत हो अन्यथा आप खुद भी सभी काम कर सकते हैं।

फ्रेंचाइजी का प्रमोशन। 

(Franchise promotion)

अमूल एक ऐसी कंपनी है जिस पर लोग विश्वास करते हैं, तो आपको अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी का कोई खास प्रमोशन नहीं करना पड़ता लोग खुद इसके बारे में बहुत कुछ जानते हैं।

अगर आप अपना पार्लर किसी जगह पर खोलते हैं तो आपको अपने पार्लर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने पड़ती है जिसमें आपका प्रमोशन करने में थोड़ा खर्चा आ जाता है हालांकि अमूल कंपनी लोकल में प्रमोशन करने के लिए भी आपकी मदद करती है।

फ्रेंचाइजी खोलने के लिए लोन। 

(Loan for Franchise)

अगर आप अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलना चाहते हैं और उसके लिए कितना खर्चा होता है इस सब की जानकारी आपको ऊपर दे दी गई है जिसकी मदद से आपको यह पता लग गया होगा कि अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने में कितनी लागत आती है

अगर आपके पास अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने के लिए पर्याप्त धन नहीं है तो उसके लिए आप किसी बैंक से लोन भी ले सकते हैं लोन किस तरह ले सकते हैं वो आप को बैंक से जानकारी लेनी होगी आप बैंक के नियमों के अनुसार लोन ले सकते हैं।

अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन कैसे करें।

अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको अमूल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जब आप अमूल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाओगे तो सबसे नीचे राइट साइड में आपको अमूल पार्लर का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।

जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा और उस पेज पर आपको अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने से संबंधित जानकारी पढ़ने को मिलेगी।

आपको पार्लर के पेज पर तीसरे नंबर पर online form का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा

उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा और उस पेज में आपको बताई गई सभी जानकारियों को भरना होगा

उन सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको उसी पेज पर ही नीचे की साइड सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा फिर आप उस पर क्लिक करके अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

आपका फॉर्म सबमिट होने के कुछ टाइम बाद आपके पास अमूल कंपनी की साइड से फोन आएगा और उस फोन के माध्यम से आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे दी जाएगी और आपको अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने के लिए परमिशन दे दी जाएगी।

तो यह थी कुछ Amul company franchise लेने से संबंधित जानकारी अमूल कंपनी भारत के अंदर सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है जिसको अब विश्व स्तर पर भी लोग जानने लगे हैं अगर आप अमूल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपको इसमें अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है। तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी इसको सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल है तो है आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें।

Leave a Comment