एटीएम की फुल फॉर्म क्या होती है।
(What is ATM full form)
ATM full form
अपने घर या दुकान पर एटीएम मशीन कैसे लगवाएं।
दोस्तों आज के टाइम में ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो अपने पास Cash नहीं रखते वे लोग ATM Card का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जहां चाहे वहां के ATM से पैसे निकाल सकते हैं
क्योंकि एटीएम की सुविधा हर जगह उपलब्ध है जहां से आप 24 घंटे सातों दिन कभी भी पैसे निकाल सकते हैं अगर आप चाहते हैं आपके घर या खाली पड़ी दुकान में एटीएम लगवाना, तो आज के टाइम में भारत में कुछ ऐसी कंपनी है
जो ATM Machine install का काार्य करती हैं जैसे- SBI ATM Machine apply और इत्यादि कंपनियों से संपर्क करके अपनी जगह पर ATM Machine लगवा कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं
एटीएम मशीन लगवाने के लिए जमीन।
(Choose location for ATM machine install)
अगर आप ATM MACHINE लगवाना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ATM machine install करवाना होगा और इसके लिए कम से कम 50 से 80 स्क्वायर फुट जगह की जरूरत होती है
यह ध्यान देने योग्य बात है अगर आप ATM लगाना चाहते हैं तो वह आप ग्राउंड लेवल पर ही लगवा सकते हैं ATM Machine लगवाने के लिए 50 से 80 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होगी जहां पर लोग आसानी से लाइन में खड़े हो सके।
एटीएम मशीन लगवाने के लिए एग्रीमेंट।
(Agreement for ATM machine)
आप जहां पर एटीएम मशीन install करवाने वाले हैं वहां का सारा विवरण एक लीज एग्रीमेंट पर किया जाता है और जो यह लीज एग्रीमेंट है इस पर जमीन के मालिक का सारा विवरण होगा
और इसके अंदर यह भी उल्लेख किया जाएगा कि एटीएम मशीन जमीन के मालिक को हर महीने कितना Rent चुकाएंगे आपको अपनी जगह के लीज एग्रीमेंट को 3 से 5 वर्ष के अंदर रिन्यू करवाना आवश्यक होता है अगर आप लीज एग्रीमेंट को Renew करवाओगे तो फिर से सारा विवरण नए रुप से बन जाएगा। ATM full form- Automated teller machine
- इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए जानिए।
एटीएम मशीन लगवाने के लिए जरूरी बातें।
(Important things for ATM installation process)
अगर आप अपनी जमीन पर ATM Machine install करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो कुछ इस प्रकार हैं जैसे-
- जहां ATM MACHINE लग रही है वहां पर 24 घंटे बिजली की व्यवस्था होनी जरूरी है और आपको 1 किलो वाट बिजली का कनेक्शन लेना होगा।
- आप जहां एटीएम मशीन लगवा रहे हैं वहां पर प्रतिदिन 100 से 120 एटीएम के transaction होनी जरूरी है तभी यह मापदंड मानक के अंतर्गत आएगा।
- जहां आप ATM install करवा रहे हैं वहां की छत कंक्रीट की बनी हुई यानी कि पक्की होनी चाहिए
- जहां पर आप एटीएम मशीन लगवाना चाहते हैं वहां पर 100 मीटर की रेंज के अंदर किसी दूसरे Bank का एटीएम मशीन नहीं होना चाहिए।
- जहां एटीएम मशीन इंस्टॉल होने वाला है वहां पर साफ सफाई का ज्यादा ध्यान रखना होगा जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
- जहां एटीएम मशीन लगवाने वाले हैं वहां पर लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए इसके लिए आपको NOC लेना आवश्यक है।
- सुरक्षा को देखते हुए एटीएम मशीन के बहार एक रोलिंग का सटर होना बहुत जरूरी है
- आप जहां पर ATM MACHINE INSTALL लगवाना चाहते हैं उस पूरे क्षेत्र के चारों ओर का वीडियो रिकॉर्डिंग आपको तैयार करना होगा और आवेदन के समय इसको भेजना होगा।
एटीएम मशीन लगवाने वाली कंपनियां।
(ATM machine installation agency)
Suggest an ATM: एटीएम मशीन लगाने की तीन ऐसी बड़ी कंपनियां हैं जो ATM मशीन तो इंस्टॉल करने का पूरा काम अपनी जिम्मेदारी पर करती है और बैंक द्वारा ऑर्डर पाकर ATM INSTALL करने का काम पूरा करती है वह कुछ इस प्रकार है।
मुथूट एटीएम (Muthoot ATM)- यह एक ऐसी कंपनी है जो आज के समय में भारत की सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है यह कंपनी पूरे भारत देश में White label Atm install करने का कार्य करते हैं इस तरह की एटीएम मशीन में सभी तरह के एटीएम कार्ड के ट्रांजैक्शन बड़ी आसानी से पूरा हो जाता है जैसे Visa card, Master card, Rupey Card इत्यादि।
टाटा इंडिकैश एटीएम (Tata indicash ATM)- आज के टाइम में इस कंपनी को RBI के द्वारा पूरे भारत देश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर 15,000 से भी ज्यादा एटीएम लगवाने का काम सौंपा गया है इस कंपनी के जरिए भी आप ATM MACHINE INSTALL करवा सकते हैं
इंडिया वन एटीएम (India one ATM)- यह तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है जो इंडिया वन एटीएम के नाम से है इस कंपनी के द्वारा भी भारत के अंदर एटीएम मशीन इंस्टॉल करने का कार्य पूरा किया जाता है।
एटीएम मशीन इंस्टॉल करवाने के लिए आवेदन कैसे करें।
(application for ATM machine install)
भारत देश के अंदर तीन सबसे बड़ी कंपनी एटीएम लगाने का काम करती हैं हमको उन कंपनी की website पर जाकर login करना होगा और लॉगइन करने के बाद वहां पर एटीएम मशीन इंस्टॉल करवाने के लिए Form submit करना होगा, चलिए जानते हैं कैसे
- टाटा इंडिकैश एटीएम- अगर आप टाटा इंडिकैश एटीएम कंपनी के द्वारा एटीएम मशीन इंस्टॉल करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको *अधिकारिक वेबसाइट* पर विजिट करके आवेदन करना होगा
- वह इंडिया एटीएम- अगर आप वन इंडिया एटीएम कंपनी का एटीएम लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस कंपनी की *वेबसाइट* पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- मुथूट एटीएम- अगर आप इस कंपनी का एटीएम इंस्टॉल करवाना चाहते हैं तो आपको इस कंपनी की *वेबसाइट* पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा,
अगर आप एटीएम मशीन इंस्टॉल करवाना चाहते हैं तो अपनी जमीन को किराए के रूप में देकर हमारे द्वारा बताई गई कंपनियों में से किसी एक कंपनी का चुनाव करके आप ATM MACHINE INSTALL करवा सकते हैं
आप इन कंपनी की वेबसाइट पर जाएं वहां पर आपको आवेदन करने के लिए फॉर्म भरना पड़ेगा FORM के अंदर जो भी जानकारी पूछी जाएगी वह सभी आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर FILL करना होगा और कुछ जरूरी दस्तावेजों के फोटो सरलग्न भी करने होंगे और फिर आप फॉर्म भरने के बाद वह फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
एटीएम इंस्टॉल करवाने में लागत।
(Investment in ATM installation)
आप Atm full form तो जान ही चुके हैं, अगर आप एटीएम मशीन इंस्टॉल करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आप को किसी भी तरह का निवेश (Investment) नहीं करना पड़ता लेकिन हमको उससे संबंधित बैंक में हर महीने मेंटेनेंस कैश होल्डिंग और होल्डिंग चार्ज के रूप में फीस देनी पड़ती है बस इसमें इतना ही खर्चा आता है इससे अलग इसमें किसी प्रकार का कोई खर्चा आप की ओर से नहीं कराया जाता
एटीएम मशीन लगवाने से कमाई।
(Profits to ATM machine install)
अगर हम एटीएम मशीन इंस्टॉल करवा रहे हैं तो उससे हमें दो तरफ से मुनाफा (Profits) होता है पहले तो यह होता है कि हम अपनी Property को एटीएम के लिए Rent पर दे रहे हैं इसके लिए आप हर महीने fix इनकम रख सकते हैं
और दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि जिस जगह पर ATM इंस्टॉल किया गया है वहां पर जितनी ज्यादा transaction होते हैं उन ट्रांजैक्शन के आधार पर आपको कमीशन भी दिया जाता है जिसमें आपको कुछ प्रतिशत का कमीशन प्रदान किया जाता है
ऐसी कंपनी आपको हर महीने क्षेत्र के अनुसार आपको किराया प्रदान करती है अगर आप किसी ग्रामीण क्षेत्र से हैं वहां पर एटीएम इंस्टॉल करवाने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको 10,000 से ₹15,000 का Rent हर महीने दिया जाएगा अगर आप किसी शहरी एरिया से हैं तो वहां पर यह रेंट बढ़कर 25,000 से 30,000 हो जाता है।
ATM MACHINE INSTALL करवा कर आप महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
Atm full form (Automated teller machine)
तो दोस्तों यह थी कुछ Apply for ATM Machine install करवाने के बारे में जानकारी अगर आपको या जानकारी अच्छी लगी है तो उसको सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मैं आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैंं
यह भी पढ़ें।
- ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस कैसे करें।
- अपनी मिठाई की दुकान कैसे खोलें
- टिशू पेपर बनाने का कारोबार कैसे शुरू करें।
- पानीपुरी का बिजनेस शुरू करें कमाए लाखों।
- एलोवेरा की खेती करके से कमाई लाखों।
- अपना खुद का निजी स्कूल कैसे खोलें।
- कुटीर उद्योग करके कमाए लाखों में जानिए कैसे।