आइए जानते हैं कैसे रखें अपने बॉडी फैट परसेंटेज को कंट्रोल

1. संतुलित आहार लें

वजन और बॉडी फैट परसेंटेज कंट्रोल करने का सबसे जरूरी और पहला कदम है संतुलित आहार लेना। कम कैलोरी का सेवन करने से आपकी बॉडी में अतिरिक्त फैट जमा नहीं होगा। वहीं एनर्जी के लिए बॉडी शरीर में मौजूद फैट का उपयोग करेगी, जिससे वजन कम होगा। इसलिए डाइट में फल, सब्जियां, साबुत अनाज, हल्का प्रोटीन आदि भरपूर मात्रा में शामिल करें।

यह भी पढ़े :हर महीने महिलाओं को मिलेंगे ₹1000! महिलाओं के हित में झारखंड राज्य की नई योजना, जानिए कैसे उठाएं लाभ

2. ओवरईटिंग से बचें

फिट और हेल्दी रहने का राज छिपा है आपके खाने के पोर्शन में। हमेशा भूख लगने पर ही खाना खाएं। जितनी भूख है, उससे थोड़ा कम खाएं, ओवरईटिंग से बचें। भोजन हमेशा धीरे-धीरे और चबाकर खाएं। इससे कम खाने पर भी आपको तृप्ति का एहसास होगा। छोटी प्लेट में खाना खाने से भी डाइट कंट्रोल होती है।

आइए जानते हैं कैसे रखें अपने बॉडी फैट परसेंटेज को कंट्रोल

3. रेगुलर एक्सरसाइज जरूरी

वजन कम करने और बॉडी फैट परसेंटेज घटाने के लिए आपका एक्टिव रहना बहुत जरूरी है। इसलिए अपनी दिनचर्या में एक्सरसाइज को जगह दें। दिन की शुरुआत एरोबिक, जॉगिंग, वॉकिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग या फिर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से करें। इससे आपकी कैलोरी बर्न होगी, मांसपेशियां मजबूत होगीं, मेटाबॉलिज्म दुरुस्त होगा और फैट लॉस भी होगा।

यह भी पढ़े : राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही खाद्य सुरक्षा योजना, जानिए कब हुई शुरुआत और फॉर्म भरने की प्रक्रिया

4. शरीर को रखें हाइड्रेट

वेट और बॉडी फैट परसेंटेज लॉस के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। इसलिए दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें। अक्सर लोग प्यास को भूख समझने की गलती कर बैठते हैं, लेकिन इसे लेकर आप सचेत रहें।

Leave a Comment