UPI Full Form in Hindi “यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस” है जिसके माध्यम से आप किसी भी bank account के बीच मनी Transfer कर सकते है। इसका matlab है कि आप किसी व्यक्ति, व्यापारी या mall में kharidari करने, बिलों का भुगतान करने या पैसे भेज या prapt कर सकते है एवं जल्दी payment के लिए QR कोड Scan कर सकते है। Persent में अधिकतर Smartphone यूजर को UPI ID Kya Hai पता होगा, लेकिन अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं, kyuki आज इस लेख में हम apko UPI Kya Hota Hai, UPI Meaning in Hindi एवं इस बारे पूरी जानकारी vistar से देंगे।
Modi sarkar के कार्यकाल में हमारे देश में bahut सारे बदलाव हुए है, जो janta के लाभ के लिए kiye गए थे। इनमें से एक सुविधा है जो बहुत ही upyogi सिद्ध हुई है और वो है – Online Payment की suvidha या जिसे हम डिजिटल पेमेंट भी कहते है। इस सेवा को शुरू करने के piche का उद्देश्य देश में डिजिटल क्रांति लाना था। Notbandi के बाद से ही Online Payment का चलन kafi बढ़ गया है। UPI के madhiyam से हम घर बैठे ही पैसों के Transactions assani से कर सकते है, वो भी बिलकुल surakshit तरीके से।
बहुत से लोगों के पास smartphone और internet तो होता है परन्तु उन्हें उसकी suvdiha और upyogita के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं होती, jinme से एक सुविधा UPI है। यदि आपको UPI Kya Hai (What Is UPI ID In Hindi) और eska का उपयोग हम किस ParkAR करते है यह नहीं पता तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको UPI Id Kya Hota Hai, upi full form और UPI Pin Kya Hota Hai आदि जानकारी प्रदान करेंगे, बस इस article को पूरा अवश्य पढ़े।
UPI Full Form in Hindi | UPI ID क्या है व यह कैसे Work करती है।
UPI का मतलब या UPI Ka Full Form – “Unified Payments Interface” है जिसे hindi में “एकीकृत भुगतान interface” के नाम से जाना जाता है। यह एक digital banking सिस्टम है जिसके madhiyam से ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन से paiso का transaction किया जा सकता है। Halaki Google Pay, PhonePe या Patym आदि पर बैंकिंग अकाउंट जोड़ने के लिए jaruri है कि आपकी बैंक UPI से पैसों का transaction करने की सुविधा देता हो।
UPI ID Kya Hai
UPI Id Ka Matlab “एकीकृत bhugtan इंटरफ़ेस (Unified Payment Interface)” होता है। UPI online payment system का एक नया Tarika है, जो भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) एवं भारतीय राष्ट्रीय bhugtan निगम (NPCI) द्वारा जनता की सुविधा के लिए shuru किया गया है। यह एक ऐसा application है, जो आपको Mobile के माध्यम से, दो bank accounts के बीच में पैसे transfer करने में मदद करता है। UPI एक प्रकार की नई digital technology है, जो कि वर्तमान समय में mehtvapurn भूमिका निभा रही है।
यूपीआई (UPI) अपने उपयोगकर्ताओं को एक ही mobile app के माध्यम से कई bansk के accounts को Link करने की suvidha देती है। बैंक खाते की तरह UPI ID भी हर vyakti के लिए अलग-अलग (Unique) होती है। जिसके madhiyam हम सुरक्षित तरीके से व saralta पूर्वक फण्ड transfer कर सकते है।
लोग अक्सर Puchte रहते है कि upi id क्या होती है (UPI ID Kya Hoti Hai Hindi) या UPI ID Kise Kahate Hain, इसलिए हमने सोंचा क्यों न आपको इसकी information प्रदान की जाये है तो इसी के साथ अब आप upi id का मतलब (UPI Id Meaning in Hindi) एवं UPI Id Kya Hoti Hai इसके बारे में jan गए होंगे।
UPI Ki Jankari Hindi Me
जब आप अपने upi id की प्रोफाइल खोलेंगें, तब आपको yourname@bankname इस प्रकार option दिखेगा, उसे UPI ID कहते है। UPI ID आपकी खुद की personal Id होती है, jiske द्वारा हम दुसरे की ID पर पैसे transfer कर सकते है। PhonePe, Google Pay, Paytm, Amazon Pay आदि कई ऐप है, jinki मदद से UPI का estemal किया जा सकता है। इनमें से किसी भी ऐप को आपको अपने bank से जोड़ना पड़ेगा और उसमे अपने ATM details देने के बाद ही आप अपना UPI अकाउंट estemal कर सकते है।
UPI ID Ka Matlab Kya Hota Hai यह janne के बाद, चलिए अब आगे jante है कि UPI Pin Kya Hai व यह कैसे काम करता है।
UPI Pin Kya Hota Hai
Upi pin का मतलब या UPI PIN Full फॉर्म ‘यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस पर्सनल identification नंबर (UPI PIN)’ होता है। यह यूपीआई application पर registration के समय उपयोगकर्ताओं द्वारा स्वयं set की गई 4 या 6 अंकों की एक संख्या है। किसी भी प्रकार के online transaction को पूरा करने के लिए यहीं UPI PIN dalni होती है, जिसके बाद ही आपका transaction Complete होता है.
UPI PIN users द्वारा लेनदेन की पुष्टि (Confirmation) की अनुमति देता है, esiliye हमारी आपसे यही salah है कि धोखाधड़ी की Possibility से बचने के लिए इसे किसी के साथ बिलकुल भी share न करें।
Upi pin क्या होता है या UPI Number Kya Hota Hai एवं इसकी users क्या है यह तो अब आप samjh गए होंगे। चलिए अब आगे जानते है कि यह kaise काम करता है व UPI आईडी कैसे बनाये।
UPI कैसे work करता है?
यूपीआई (UPI) की seva का उपयोग करने के लिए, सबसे पहले आपको एक vertual पेमेंट एड्रेस (Virtual Payment Address) या VPA banna पड़ेगा और उस VPA को अपने बैंक के खाते से link करना पड़ेगा। अब आपको पैसे ट्रान्सफर करते वक़्त सिर्फ उस vyakti का UPI ID डालना होगा, जिसे आप पैसे भेजना चाहते है। और jitne पैसों का आप Transaction करना चाहते है। बस itna सा काम, और UPI Pin डालने के बाद आपके पैसे आपके account से दूसरे के अकाउंट में Transfer हो जायेंगे, वो भी कुछ Seconds में। UPI avkash के दिन भी काम करता है।
UPI ID Kaise Banaye
यदि आप Upi id कैसे बनाएं इस बारे में जानना चाहते है तो UPI ID बनाने के लिए Apko इन चरणों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले तो apko BHIM App या अन्य किसी Digital payment ऐप को download करना होगा।
- उसके बाद ऐप में apko UPI का option दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको ‘Link With Your Bank Account’ का option मिलेगा।
- फिर आपको अपनी bank select करनी होगी, और उसके बाद आपको रजिस्टर्ड mobile number डालना होगा, जो बैंक से Link हो।
- उसके बाद Apke सामने ‘Verify Your Mobile Number’ का ऑप्शन ayega। फिर यहाँ पर उस सिम को select करना होगा, जिससे आपका bank account link है।
- अब आपके registered mobile number पर SMS आएगा, वो आटोमेटिक UPI को Send हो जाएगा और आपका number Verify हो जाएगा।
- Number verify होते ही आपकी UPI ID (VPA) Create यानि बन जाएगी।
- फिर आपको bank details डालनी होगी और PIN Generate करना होगा।
अपना UPI आईडी ढूंढना
- Google pay app पर अपना UPI ID खोजने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –
- Sabse पहले अपना Google Pay ऐप खोलें।
- इसके बाद सबसे top पर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें।
- फिर Bank Account वाले option पर टैप करें।
- इसके बाद अपने उस bank account को चुने जिसका आप UPI आईडी देखना चाहते है।
- आपको “UPI ID” करके option में पहले से जुड़ा UPI आईडी दिखेगा।
UPI की विशेषताएं
- UPI हमें दिन में कभी भी, कहीं भी, और किसी को भी Paise transfer करने की अनुमति देता है।
- हमें किसी भी payment को करने के लिए अपने सभी डिटेल्स देने की jarurat नहीं है। इससे kafi समय बचता है और पैसों के लेन-देन बहुत jaldi हो जाते है।
- UPI में transaction limit 1 लाख प्रति माह है, जो अन्य मोबाइल वॉलेट के mukable बहुत ज़्यादा है।
- इसके द्वारा आप पैसे mangne की request भी कर सकते है।
Best UPI Apps कौन से है?
भारत में UPI banking system की सुविधा प्रदान करने वाले कई Application मौजूद है उनकी list आपको निचे दी गयी है –
- Google Pay
- Paytm App
- BHIM UPI App
- PhonePe
- Amazon Pay
- Airtel Payments Bank Apps
FAQs – UPI ID
Q. अपना UPI number कैसे पता करें?
सबसे पहले अपने Google Pay App को khole, फिर सबसे ऊपर दायीं ओर दी गयी profile पर क्लिक करें। इसके बैंक अकाउंट पर click करें, फिर उस bank account पर क्लिक करें जिसका आप UPI ID देखना चाहते है।
Q. UPI का Matlab क्या होता है?
UPI का मतलब होता है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस, जो कि एक banking system है। इसके द्वारा हम किसी को भी online पैसे भेज एवं prapt कर सकते है।
Q. क्या मेरी UPI Id देना सुरक्षित है?
जी हाँ, UPI लेन-देन करने का एक surakshit तरीका है। आप इस बात की chinta किए बिना कि कोई आपके bank details का गलत estemal कर रहा है अपनी UPI ID भेज सकते है।
Q. क्या मैं अपनी UPI Id बदल सकता हूँ?
जब आप अपने banking details का उपयोग करके Google Pay पर खाता बनाते है तो यह automatically आपके लिए UPI ID generate कर देता है। हालांकि UPI ID बदलने के लिए आपको अपने mobile Banking app में जाना होगा और पुरानी UPI ID डिलीट करके नई ID टाइप करके बनानी होगी।
निष्कर्ष।
उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। UPI full form क्या होती है, UPI का मतलब क्या होता है और UPI किसे बोलते हैं, इस सब की जानकारी हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से पहुंचा दी हैं।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो अपने फ्रेंड्स के पास सोशल मीडिया पर यह जानकारी जरुर शेयर करें ताकि वह भी इसके बारे में जान सकें अगर आपका इससे संबंधित कोई भी क्वेश्चन है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको रिप्लाई जरूर करेंगे और आपको पोस्ट कैसे लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।